RGHS Me Name Add Kaise Kare : दोस्तों राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना शुरू किया गया है। जिसे अंग्रेजी में RGHS यानि Rajasthan Government Health Scheme कहते हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी कर्मचारी, विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री तथा पेंशन भोगियों के लिए अलग-अलग नियमों और चिकित्सा बीमा की नियमों के माध्यम से निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
RGHS यानि Rajasthan Government Health Scheme के अन्तर्गत OPD Treatment से लेकर IPD तथा डे-केयर सेवाओं के लिए कई कैशलेस चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएग। राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी को RGHS Me Name Add करवाना होगा। आरजीएचएस में नाम जुड़वाने के बाद ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इसीलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको आरजीएचएस में पंजीकरण की प्रक्रिया विस्तार से बताने वाला हूं। आप घर बैठे बड़ी आसानी से आरजीएचएस में नाम जोड़ सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान गवर्नमेंट स्वास्थ्य स्कीम का लाभ, उद्देश्य, आरजीएचएस में नाम ऐड करने के लिए दस्तावेज, RGHS Me Name Jodne के लिए पात्रता आदि के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं?
आरजीएचएस क्या है?
RGHS का Full Form : Rajasthan Government Health Scheme होता हैं। जिसे राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, सरकारी कर्मचारी तथा पेंशनभागियों को चिकित्सा बीमा की नीतियों के आधार पर निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आरजीएचएस के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी सरकारी अस्पताल तथा निजी अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा लाभ उठा सकते हैं। लाभार्थी का जो भी चिकित्सा खर्च आएगा, उसे राजस्थान सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अगर लाभार्थी गंभीर रूप से बीमार है, तो वह ऐसे अस्पताल में भी अपना इलाज करवा सकता है जो सरकार द्वारा अप्रुव्ड नहीं है। ऐसे अस्पतालों का खर्च भी राजस्थान सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा।
RGHS योजना के लाभ
- राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को कुछ नियमों के तहत सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, सार्वजनिक अस्पताल में चिकित्सा सुविधा का लाभ निशुल्क दिया जाएगा।
- राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को अस्पताल में इलाज के दौरान आने वाले कुल खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
- आरजीएचएस में नाम जुड़वाने वाले लाभार्थी 1 साल में ₹500000 तक का मुफ्त इलाज किसी भी सरकारी, गैर सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।
- इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी किसी गंभीर बीमारी की स्थिति में ऐसे अस्पताल में अपना इलाज करवाता है, जो सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है। तब भी सरकार द्वारा अस्पताल का कुल बिल भुगतान किया जाएगा।
- इलाज के दौरान अस्पताल में भर्ती रहने पर लाभार्थी व्यक्ति को खर्च सहित अन्य प्रकार के इलाज के खर्च की सुविधा भी दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी राज मेडिक्लेम योजना के इंडोर तथा डेकेयर चिकित्सा का लाभ भी उठा सकते हैं।
- राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के अंतर्गत डे केयर प्रक्रिया, यूनानी चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत उपचार, आउटडोर उपचार जांच और चिकित्सा उपस्थिति, होम्योपैथी और आयुर्वेद को भी शामिल किया गया है।
RGHS में नाम कैसे जोड़े?
अगर आप सरकारी कर्मचारी, विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री तथा पेंशन भोगियों में से किसी भी पेशे से आते है। तो आप राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। आरजीएचएस में नाम ऐड करने के लिए नीचे दिए गए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-
Step1 : आरजीएचएस पोर्टल पर जाएं.
RGHS Me Name Jodne के लिए सबसे पहले व्यक्ति को राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
Step2 : rghs.rajasthan.gov.in login पर क्लिक करें.
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर स्क्रोल डाउन करते हुए थोड़ा नीचे आना है। जहां पर आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार SSO login का ऑप्शन दिखाई देगा। तीर के सामने SSO Login पर क्लिक कर देना है।
Step3 : SSOID तथा Password डालें.
SSO Login पर क्लिक करते ही आपके सामने एसएसओ आईडी लॉगइन पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको एसएसओ आईडी तथा पासवर्ड डालना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Login” पर क्लिक कर देना है।
Step4 : RAJASTHAN GOVERNMENT HEALTH SCHEME पर क्लिक करें.
एसएसओ आईडी लॉगिन करने के बाद आपके सामने कई ऐप दिखाई देंगे। आप को नीचे दिखाई दे रहे हैं चित्र के अनुसार तीर के सामने “RAJASTHAN GOVERNMENT HEALTH SCHEME” पर क्लिक कर देना है। अगर नहीं दिखाई दे रहा है, तो सर्च बार में सर्च कर सकते हैं।
Step5 : Beneficiary Registration पर क्लिक करें.
RAJASTHAN GOVERNMENT HEALTH SCHEME पर क्लिक करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगा। आपको तीर के सामने “Beneficiary Registration” पर क्लिक कर देना है।
Step6 : एक आप्शन को चुनें.
यहां पर आपको चित्र के अनुसार तीन ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो आपको SAB Employees (Serving) पर क्लिक कर देना है। अगर आप पेंशनभोगी हैं, तो आपको Pensioners/SAB Pensioners/AIS Pensioners/Family Pensioners पर क्लिक कर देना है। अगर आप मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक हैं, तो आपको Ex-MLA (Pensioners/Family Pensioners पर क्लिक कर देना है।
नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार अगर आपके पास Janaadhar ID/Janaadhar Enrollment ID हैं, तो Yes पर क्लिक कर देना है। अन्यथा No पर क्लिक कर देना है।
Step7 : CONTINUE पर क्लिक करें.
यहां पर आपको अपना Janaadhar ID/Janaadhar Enrollment ID डालना है। इसके बाद CONTINUE पर क्लिक कर देना है।
Step8 : RGHS Me Name Add करें.
CONTINUE पर क्लिक करते ही आपके सामने आरजीएचएस एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता है। जिसमें पूछी गई सभी जानकारी भरकर दस्तावेज संलग्न कर देना है। इसके बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से आरजीएचएस में नाम जोड़ सकते हैं। इसके बाद RGHS कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंI राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में नाम जोड़ने के लिए आपको सरकारी दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
आरजीएचएस में नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज
दोस्तों अगर आप आरजीएचएस में नाम ऐड करना चाहते हैं। तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आयु प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल आईडी (Email ID)
RGHS Me Name Add करने के लिए पात्रता
इसकी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। अब हम जानते हैं कि अगर आप राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में अपना नाम पंजीकृत करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए।
- आरजीएचएस में नाम जुड़वाने के लिए व्यक्ति का राजस्थान का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
- राजस्थान विधानसभा का पूर्व सदस्य
- पेंशनरों / परिवार पेंशनर
- बोर्ड के कर्मचारी तथा निगम के कर्मचारी
- स्वायत्त निकाय कर्मचारी
- मंत्री और पूर्व मंत्री तथा विधायक और पूर्व विधायक
- सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी
- सेवारत आईएएस अधिकारी
आरजीएचएस में कौन-कौन सी बीमारियां शामिल है?
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ योजना के अंतर्गत नीचे दिए गए निर्णय बीमारियों को कवर किया जाएगा। यदि आपका नाम RGHS में जुड़ा हुआ हैं, तो आप भी निम्न संबंधित बीमारी होने पर निशुल्क इलाज करवा सकते हैं।
- तीव्र रोधगलन
- तीव्र स्वसन संकट
- संवहनी सर्जरी
- कैंसर
- मल्टीपल स्क्लेरोसिस
- गुर्दे, फेफड़े, अग्नाशय, हृदय या यकृत, अस्थि मज्जा, जैसे अंगों का प्रत्यारोपण
- गुर्दे की गुर्दे की विफलता
- वितरण
- फट एपेंडिसाइटिस
- ट्यूबल गर्भावस्था और संबंधित
- स्वाइन फ्लू
- एक तीव्र न्यूमोनाइटिस
- कोरोनरी आर्टरी सर्जरी
- 24 घंटे से अधिक समय तक मूत्र का तीव्र प्रतिधारण
- आघात
- मस्तिष्कावरण शोथ
- हाजकिन का रोग
- दुर्घटनाओं
- डेंगू बुखार
- अग्नाशयशोथ आदिI
RGHS में नाम जोड़ने संबंधित प्रश्नोंत्तर
1. मैं अपने आरजीएचएस कार्ड में ऑनलाइन सदस्य कैसे जोड़ सकता हूं?
2. RGHS कार्ड कौन बना सकता है?
3. RGHS कार्ड की लिमिट कितनी है?
4. RGHS कार्ड का उपयोग कैसे करें?
5. क्या आरजीएचएस राजस्थान के बाहर लागू हैं?
इसे भी पढ़ें 👇
राजस्थान विकलांग प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें |
राजस्थान रोडवेज बस हेल्पलाइन नंबर |
राजस्थान शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन कैसे चेक/डाउनलोड करें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।