दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि अपने पीएफ अकाउंट में बैंक खाता नंबर कैसे जोड़े? अगर आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से PF Account Se Bank Account Link करना चाहते हैंI या पीएफ में बैंक खाता नंबर चेंज करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गये सभी जानकारी को विस्तार से पढ़ना होगाI PF Me Account Number Kaise Jode. इसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया हैI
पीएफ अकाउंट से बैंक खाता जोड़ना बहुत जरूरी हैI अगर आपके पीएफ अकाउंट से बैंक अकाउंट नंबर जुड़ा है, तो आप कभी भी इमरजेंसी के वक्त पैसा निकाल सकते हैंI इसलिए अगर आपको पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की जरूरत नहीं है, फिर भी पीएफ से बैंक अकाउंट लिंक करके रखना चाहिएI
इसे भी पढ़ें 👇
उमंग एप से पीएफ कैसे निकालें |
नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें |
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें |
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें |
पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें |
पीएफ में अकाउंट नंबर कैसे जोड़े?
Step1 : गूगल पर सर्च करें – EPFO
पीएफ अकाउंट में बैंक खाता नंबर जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है-EPFO
Step2 : Employees Provident Fund Organisation पर क्लिक करें.
यहां पर आपको epfindia.gov.in के अंतर्गत Employees Provident Fund Organisation पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step3 : For Employees पर क्लिक करें.
यहां पर Services के अंतर्गत आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “For Employees” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step4 : Member UAN/Online Service पर क्लिक करें.
यहां पर SERVICES के अंतर्गत आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) के विकल्प पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step5 : UAN Login करें.
यहां पर UAN Number, Password, Captcha Code भरकर Sign In पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करने के बाद होम पेज पर “Profile Information” का ऑप्शन दिखाई देगाI आपको Profile Information के Edit पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step6 : Bank आप्शन पर क्लिक करें.
यहां पर आपको केवाईसी करने की जरूरत होती है, आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, जिनमें से आपको बैंक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step7 : Save पर क्लिक करें.
पीएफ अकाउंट में बैंक खाता जोड़ने के लिए यहां पर BANK Details के अंतर्गत Bank Holder Name, Bank Account Number, Confirm Bank Account Number, Bank IFSC तथा I Agree भरने के बाद “save” बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step8 : OTP वेरिफाई करें.
SAVE बटन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, OTP भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI जब आपके पीएफ अकाउंट से बैंक अकाउंट जोड़ दिया जाता हैI तो इसकी जानकारी हमें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर sms द्वारा भेज दी जाती हैI
Step9 : पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट जोड़े.
इस प्रकार आप इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आनलाइन पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट लिंक/चेंज कर सकते हैंI
पीएफ में बैंक खाता कैसे चेंज करें?
Step1. पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट नंबर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है-EPFO
Step2. यहां पर आपको epfindia.gov.in के अंतर्गत Employees Provident Fund Organisation पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step3. यहां पर Services के अंतर्गत आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “For Employees” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step4. यहां पर SERVICES के अंतर्गत आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) के विकल्प पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step5. यहां पर UAN Number, Password, Captcha Code भरकर Sign In पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करने के बाद होम पेज पर “Profile Information” का ऑप्शन दिखाई देगाI आपको Profile Information के Edit पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step6. यहां पर आप Bank, PAN, Passport की मदद से केवाईसी अपडेट कर सकते हैंI इसके अलावा पहले से किया गया केवाईसी डीटेल्स भी दिखाई देगीI
- Currently Active KYC (वर्तमान में एक्टिव केवाईसी)
- KYC Pending for Approval (अप्रूव के लिए पेंडिग केवाईसी)
- KYC History (Approved/Rejected/Invalidated) (पूर्व में किया गया केवाईसी हिस्ट्री)
Step7. यदि पहले ही पीएफ अकाउंट से जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट को हटाकर नया बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते हैंI तो आपको Bank, PAN, Passport के ऑप्शन में से Bank के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
Step8. पीएफ अकाउंट में बैंक खाता बदलने/चेंज करने के लिएयहां पर BANK Details संबंधित जानकारी भरना होगाI Name as per Bank Account : आपने पहले से एक बार बैंक अकाउंट को पीएफ अकाउंट से जोड़ चुके हैं, इसलिए यहां पर पहले से आपका नाम लिखा हुआ दिखाई देगाI
- Bank Account Number : PF Account Me Bank Account Change करने के लिए यहां पर नया बैंक अकाउंट नंबर डालना होगाI
- Confirm Bank Account Number : पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट बदलने करने के लिए यहां पर पुनः नया वाला बैंक अकाउंट नंबर डालना होगाI
- Bank IFSC : पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट चेंज करने के लिए जो नया बैंक अकाउंट जोड़ना चाहते हैं| उस बैंक अकाउंट का IFSC Code यहां पर डालना होगाI
- Verify IFSC : आईएफएससी कोड को वेरीफाई करने के लिए Verify IFSC पर क्लिक करना होगा| वेरीफाई होते ही बैंक का नाम, बैंक ब्रांच का नाम दिखाई देने लगेगाI
Step9. SAVE बटन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, OTP भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना हैI जब आप के PF Account Me Bank Account Update हो जाता हैI तो इसकी जानकारी हमें रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेज दी जाती हैI
Step10. इस प्रकार आप इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन पीएफ अकाउंट में बैंक खाता बदल/चेंज कर सकते हैंI
PF Me Bank Account Add/Change करने के लिए जरूरी चीजें
अगर आप पीएफ में बैंक खाता जोड़ना चाहते हैं या फिर पीएफ में बैंक अकाउंट नंबर बदलना चाहते हैंI तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती हैI जो इस प्रकार है-
- यूएएन नंबर (UAN Number) : पीएफ में अकाउंट नंबर जोड़ने या बदलने के लिए UAN Portal पर लॉगइन करने की जरूरत पड़ती हैI और लॉगिन करने के लिए UAN नंबर की जरूरत पड़ती हैI यूएएन नंबर 12 अंकों का एक नंबर होता है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले एक्टिव करना जरूरी होता हैI
- ईपीएफओ पासवर्ड (EPFO Password) : यूएएन नंबर एक्टिव करते समय आपने जो पासवर्ड बनाया हैI यूएएन पोर्टल पर लॉगइन करते समय उसी पासवर्ड की जरूरत पड़ती हैI
- बैंक पासबुक : PF Me Bank Account Add या Update करने के लिए UAN नंबर, पासवर्ड के साथ-साथ बैंक पासबुक की जरूरत पड़ती हैI ताकि आप बैंक पासबुक से सही जानकारी देखकर सही-सही Bank Details को भरेंI
पीएफ में बैंक खाता जोड़ने/चेंज करने के लिए अप्रुवल कौन देता है?
जब आप यूएएन पोर्टल पर Login करने के बाद इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके पीएफ में बैंक खाता जोड़ते अथवा बदलते हैंI तो आपके जोड़ने मात्र से ही आपके पीएफ में बैंक खाता जोड़ नहीं जाता हैंI बल्कि EPFO द्वारा पहले आपके बैंक अकाउंट नंबर को आपके बैंक द्वारा सत्यापित करवाया जाता हैI बैंक द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद आपके पीएफ में बैंक अकाउंट ऐड कर दिया जाता हैI
दूसरी तरफ कंपनी का एचआर विभाग, Employer पीएफ पोर्टल पर जाकर डिजिटल सिगनेचर (Digital Signature) के माध्यम से आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स को अपडेट कर देता हैI सामान्यतः यह प्रक्रिया होने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लग जाता हैI
PF Me Account Number Kaise Jode. (FAQ)
1. पीएफ में बैंक अकाउंट लिंक कैसे करें?
2. मैं अपने ईपीएफ खाते से पैसे कैसे निकाल सकता हूं?
3. पीएफ में बैंक खाता जोड़ने/चेंज करने की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?
4. ईपीएफ में बैंक विवरण अपडेट करने में कितना समय लगेगा?
इसे भी पढ़ें 👇
पोस्टल कोड (पिन कोड नंबर) क्या होता हैं |
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम |
तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें |
पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें |
गांव में बकरी पालन कैसे करें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Company Bank account verify nahi kar Raha hai to ese me kya kare
Company bank account verify nhi
Kar raha hai kya kre
Ok