दोस्तों जब आप ने यूनियन बैंक में अकाउंट खुलवाया होगा, तो आपको बैंक पासबुक, चेक बुक के साथ एक एटीएम कार्ड मिला होगा। लेकिन अगर आपका एटीएम खो गया है या टूट गया है तो आप दोबारा से नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं- Union Bank Ka ATM Form Kaise Bhare.
अगर आप यूनियन बैंक का नया डेबिट कार्ड लेने के लिए बैंक ब्रांच में जाते हैं। तो बैंक कर्मचारी द्वारा आपको एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसे बैंक कर्मचारियों के पास जमा करना पड़ता है। जमा करने के लगभग कुछ दिनों बाद आप का एटीएम कार्ड बन जाता है।
इस आर्टिकल को पढ़कर Union Bank Debit Card Form भरने की प्रक्रिया, फार्म के साथ लगने वाला दस्तावेज, फॉर्म भरते समय सावधानियां आदि की जानकारी पा सकते हैं।
एटीएम फार्म के साथ लगने वाला दस्तावेज
अगर आप नया यूनियन बैंक एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन फार्म भर रहे हैं, तो इसके साथ निम्नलिखित दस्तावेज लगाना पड़ता है।
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें?
अगर आप यूनियन बैंक ब्रांच में जाकर नया एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं। तो नीचे बताई गई प्रक्रिया के हिसाब से भर सकते हैं। यह एप्लीकेशन फार्म दो पेज का होता है। जिसमें ऊपरी पेज और निचले पेज में सभी जानकारी भरना पड़ता है।
- Branch Name : यहां पर अपने बैंक ब्रांच का नाम भरना है।
- Date of Application : यहां पर फार्म भरने की तारीख लिखना है। यानि जिस दिन फार्म जमा करते हैं।
- Name (Person to whom card is to be issued)
- Mr./Mrs./Ms : यहां पर अपना पूरा नाम भरें।
- Date of Birth : यहां पर जन्मतिथि भरना है।
- Father’s/Spouse Name : यहां पर अपने पिता का नाम या (पति/पत्नी) का नाम भरना है।
- Name Desired on Debit Card : यहां पर अपना नाम भरें, जो नाम एटीएम कार्ड पर छपवाना चाहते हैं।
- Address (O) : यहां पर अपना पूरा पता लिखें, जिस पते पर अपना एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं।
- Pin : यहां पर उस एरिया का पिन कोड डालें, जिस पते पर अपना एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं।
- Address (R) : यहां पर आपको वही पता लिख देना है, जो आपने Address (O) में लिखा है।
- Pin : यहां पर पिन कोड लिखना है।
- Tel. No. (R) : अगर टेलीविजन नंबर हैं तो लिख दें।
- Tel. No. (O) : अगर टेलीफोन नंबर हैं तो लिख दें।
- Mobile No : यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें, जो बैंक अकाउंट से लिंक हो।
- e-mail ID : यहां पर अपना ईमेल आईडी लिख देना है।
Details of Primary Account Number
- I would like to recieve my card and PIN Maller at
- Residential Address : इसी आप्शन पर सही का टिक लगा देना है।
- Office Address : इसे खाली छोड़ देना है।
- Will collect personally form the Branch : इसे खाली छोड़ देना है।
Nomination details
- Name of the Nominee : यहां पर अपने नामिनी का नाम डालें। आपके न रहने पर नामिनी आपके खाता से पैसा निकाल सकता है। यहां पर माता, पिता, भाई, बहन, पत्नी का नाम डाल सकते हैं।
- Relationship : नामिनी से आपका क्या रिश्ता है, उसके बारे में लिखें।
- If nominee is minor Date of Birth : अगर आपने अपने बैंक अकाउंट का नामिनी किसी बच्चे को बनाया हैं, तो यहां पर बच्चे की जन्मतिथि लिखें।
- Name of the Guardian : अगर आपने अपने बैंक अकाउंट का नामिनी किसी बच्चे को बनाया हैं, तो यहां पर बच्चे के पिता का नाम लिखना है।
इस तरह से आप Union Bank ATM Application Form का पहला पेज भर लेते हैं। अब पेज को पलटकर नीचे दी गई जानकारी को भरना है।
- Date : यहां पर आज की तारीख डालें।
- Signature of First Applicant : यहां पर अपना हस्ताक्षर करें या अंगूठा लगाएं।
- Place : स्थान का नाम डालें।
- Signature of Second Applicant (in case of joint Account) : अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट हैं, तो दूसरे व्यक्ति को यहां पर अपना हस्ताक्षर करना है।
इसमें सभी जानकारी सही सही भर देना है। FOR BRANCH USE ONLY के नीचे आपको कोई भी जानकारी नहीं भरना है। इसे भरने का काम बैंक कर्मचारी का होता हैं।
Union Bank ATM Form भरते समय सावधानियां
- अगर आप एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे हैं, तो आप को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- एप्लिकेशन फार्म को एक भाषा में भरना चाहिए, कभी भी दो भाषाओं का उपयोग न करें।
- एप्लिकेशन फार्म भरते समय एक कलर के पेन का उपयोग करना चाहिए।
- एप्लिकेशन फार्म में सही जानकारी भरना चाहिए, ज्यादा कट-पिट नहीं होना चाहिए।
- एप्लिकेशन फार्म के साथ सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न करके बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।