दोस्तों अगर आप भी अपने आसपास के मोहल्ले में गंदगी, कूड़े, नालियों के गंदे पानी के भराव या जमाव की समस्याओं से परेशान हैं। तो इसके लिए आप अपने क्षेत्र के नगर निगम को शिकायत पत्र लिख सकते हैं और अपनी समस्या को नगर निगम अधिकारी तक पहुंचा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं, कि सफाई के लिए Nager Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe.
अपने गली मोहल्ले में गंदगी को दूर करने के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र लिखने की प्रक्रिया क्या है। नगर निगम अधिकारी को एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान देना चाहिए। इन सभी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे नगर निगम अधिकारी को अपना शिकायत पत्र लिखकर भेज सकते हैं और अपने समस्याओं का निदान जल्द से जल्द पा सकते हैं।
Nager Nigam Ko Shikayat Patra Kaise Likhe. (Highlight)
कार्यालय का नाम | नगर निगम |
बिषय | नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र |
शिकायत कर्ता का नाम | xxxx कुमार गुप्ता |
नगर का वार्ड नंबर | सुइथाकलां, 046 |
मोबाइल नंबर | xxxxxxxx58 |
नगर निगम को शिकायत पत्र लिखते समय महत्वपूर्ण बातें
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि अगर आपके मोहल्ले में गंदगी फैली हुई है, नगर निगम कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया जाता है, नालियां टूटी हुई है जिससे नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है। जगह-जगह जलभराव हो गया है, तो इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप अपने नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र लिख सकते हैं।
नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान देना चाहिए। जो इस प्रकार है-
- शिकायत पत्र लिखते समय आपको उस अधिकारी को संबोधित करते हुए पत्र लिखना चाहिए, जिस अधिकारी के लिए आप शिकायत पत्र लिख रहे हैं।
- शिकायत पत्र लिखते समय आप जिस समस्याओं की शिकायत करना चाहते हैं, उसके विषय में अवश्य लिखना चाहिए।
- अधिकारी को शिकायत पत्र लिखते समय शिकायत पत्र में विनम्रता का भाव होना चाहिए। अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारी से प्रार्थना की गई होनी चाहिए।
- शिकायत पत्र लिखने के बाद अंत में अधिकारी को आभार प्रकट करना चाहिए और अंत में धन्यवाद अवश्य लिखना चाहिए।
- शिकायत पत्र लिखने के बाद अंत में आपको एप्लीकेशन लिखने वाले दिन की तारीख, अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता, अवश्य लिखना चाहिए।
अपने आसपास जलभराव की समस्या की शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र लिखें?
दोस्तों यदि आप अपने मोहल्ले में जलभराव की समस्याओं को लेकर परेशान हैं। जैसे : मोहल्ले में नाली टूट गई है नाली का पानी सड़क पर आता है जिससे गंदगी फैलती है। या नाली में कचरा ज्यादा फंसा होने के कारण नाली का पानी ठीक से बहता नहीं है, जगह जगह रुका हुआ है। इन सभी समस्याओं के लिए आप नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र लिख सकते हैं। जलभराव की समस्या के लिए नगर निगम अधिकारी को शिकायत पत्र इस प्रकार लिखें।
सेवा में
श्रीमान नगर प्रबंधक
(यहां अपना पता लिखें)
बिषय : मोहल्ले में जलभराव की समस्या से संबंधित शिकायत पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) हैं। मैं नगर निगम वार्ड संख्या (यहां पर अपना नगर निगम वार्ड संख्या लिखें) का रहने वाला हूं। महोदय श्रीमान जी मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं, कि मैं जिस मोहल्ले में रहता हूं। उस मोहल्ले की लगभग सभी नालियां कचड़े से भर चुकी हैं, जिसके कारण मोहल्ले का पानी नाली से बह नहीं पाता है।
नाली जाम होने के कारण नाली का पानी सड़क पर आ जाता है, जिससे आम जनता को चलने में परेशानी होती है। जगह-जगह सड़क पर पानी इकट्ठा हो गया है, जिससे गंदगी फैली हुई है। जलभराव हो जाने के कारण मोहल्ले में कई प्रकार की बीमारियां होने की आशंका है।
अतः महोदय मेरा आपसे सविनय निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस समस्या पर ध्यान दें। और मेरे मोहल्ले में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम कर्मचारियों को भेजें। महोदय इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम : अपना नाम लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें
पता : अपना एड्रेस लिखें
हस्ताक्षर : अपना हस्ताक्षर करें
मोहल्ले की सफाई के लिए नगर पालिका को पत्र कैसे लिखें?
सेवा में
श्रीमान नगर प्रबंधक
(यहां पर अपना पता डालें)
विषय : मोहल्ले की सफाई से संबंधित शिकायत पत्र
महोदय
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) हैं। मैं नगर निगम वार्ड नंबर (यहां पर अपना नगर निगम वार्ड संख्या लिखें) का निवासी हू। महोदय मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे मोहल्ले में काफी समय से गली, सड़क और नाली की सफाई नहीं हुई है। जिससे जगह जगह पर कूड़ा फैला हुआ है, जिसके कारण मोहल्ले में बीमारियां फैल रही हैं।
अतः महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि आप इस समस्या को समाधान करें और जल्द से जल्द मेरे मोहल्ले की सफाई करवाने की कृपा करें। ताकि मोहल्ले के लोग स्वास्थ्य जीवन व्यतीत कर सकें। महोदय इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक : DD/MM/YYYY
आपका विश्वासी
नाम : अपना नाम लिखें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें
पता : अपना एड्रेस लिखें
हस्ताक्षर : अपना हस्ताक्षर करें
नगर निगम को शिकायत पत्र in English
To,
mr city manager
Municipal Corporation, Varanasi
(Enter your address here)
Subject : Complaint letter related to the cleanliness of the locality
Sir
I humbly state that my name is (insert your name here). I am a resident of Municipal Corporation Ward No. (Enter your Municipal Corporation Ward Number here). Sir, I want to inform you that the street, road and drain have not been cleaned in my locality for a long time. Due to which garbage is spread everywhere, due to which diseases are spreading in the locality.
Therefore, sir, I humbly request you to solve this problem and please get my locality cleaned as soon as possible. So that the people of the locality can lead a healthy life. Sir, I will always be grateful to you for this. Thank you!
Date : DD/MM/YYYY
Yours faithfully
Name : Enter your name
Mobile Number : Enter your mobile number
Address : Enter your address
Signature : Put your signature
नगर निगम को शिकायत पत्र in Hindi (FAQ)
1. मैं नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखूं?
2. शिकायत पत्र लिखते समय सबसे पहले क्या लिखा जाता है?
3. जल निकासी समस्या के बारे में आप नगर निगम आयुक्त को पत्र कैसे लिखते हैं?
4. अपने मोहल्ले की बदहाली के बारे में आप नगर निगम आयुक्त को पत्र कैसे लिखते हैं?
5. आपके मोहल्ले में अत्यधिक गंदगी फैलती है तो आप किस को पत्र लिखेंगे कैसे?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।