उमंग एप से पीएफ कैसे निकालें?-पीएफ निकालने का उद्देश्य

ऐसे कई भारतीय कर्मचारी हैं, जिनका प्रोविडेंट फंड में खाता है और वे अपना पीएफ का पैसा निकालना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि उमंग एप सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा ऐप है, जहां से आप आसानी से अपना पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं कि Umang App Se PF Kaise Nikale. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस लेख के माध्यम से हम चरण दर चरण प्रक्रिया द्वारा समझेंगे कि उमंग एप से पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें? साथ ही हम उन आवश्यक शर्तों के बारे में भी जानेंगे जो उमंग एप से पैसे निकालते समय जरूरी होते हैं। तो आइए इस लेख को शुरू करें।

पीएफ में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें
पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें
नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें

उमंग एप क्या है?

उमंग एप से पीएफ निकालने की प्रक्रिया जानने से पहले आइए उमंग एप के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। उमंग एप का फुल Form – Unified Mobile Application For new age governance है। यह भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक बहुमुखी मोबाइल एप्लीकेशन है। इसका उद्देश्य नागरिकों को एक ही मंच पर विभिन्न सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक आसान पहुंच प्रदान करना है।

उमंग एप कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है जिसमें PF Withdrawal, Income Tax Filing, Aadhar Card Services और बहुत कुछ शामिल है। तो अगर आप पीएफ से संबंधित कोई भी जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप उमंग ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

उमंग एप से PF कब निकाला जा सकता है?

आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि हम अपने भविष्य निधि खाते से PF का पैसा कब निकाल सकते हैं। तो जब आपकी नौकरी छूट गई हो और उसे 1 महीने बीत गए हो, तो आप अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। 1 महीने बाद आप अपने PF Account के पैसे में से केवल 75% तक का ही पैसा निकाल सकेंगे।

लेकिन अगर आपकी नौकरी छूटे 2 महीने से ऊपर हो जाता है, तो आप अपने पीएफ अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा कोरोनावायरस महामारी जैसी गंभीर बीमारी की स्थिति में भी ₹100000 तक मेडिकल एडवांस निकालने की सुविधा शुरू कर दी है| इसके अलावा सरकार द्वारा अन्य प्रकार की जरूरतों के समय पीएफ निकालने की शर्तें और सीमा इस प्रकार है|

S. No.पीएफ निकालने का उद्देश्यकितना पीएफ निकाल सकते हैं?  
1.54 वर्ष की उम्र पूरी होने पर रिटायरमेंट के पहले (54 वर्ष की उम्र पूरी होने पर रिटायरमेंट या अपनी इच्छा से सेवानिवृत्त होने के 1 साल के भीतर) पीएफ अकाउंट में जमा हुई कुल धनराशि का 90% पैसा निकाल सकते हैं| 
2.अपनी सुविधा के लिए विकलांग कर्मचारियों को उपकरण खरीदने के लिए (लेकिन दूसरी बार 3 साल के पहले नहीं)अधिकतम 6 महीने की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं| 
3.बेटा या बेटी के हाई स्कूल पास करने के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए (लेकिन नौकरी के 7 साल पूरे होने के बाद)पीएफ अकाउंट में जमा हुआ कुल धनराशि का 50% पैसा निकाल सकते हैं|
4.अपनी शादी या भाई/बहन, बेटा/बेटी की शादी के लिए (लेकिन नौकरी के 7 साल पूरा होने के बाद)पीएफ अकाउंट में जमा हुआ कुल धनराशि का 50% पैसा निकाल सकते हैं| 
5.खुद के लिए या परिवार के किसी सदस्य के इलाज के लिए (किसी भी समय पैसा निकाल सकते हैं) अधिकतम 6 महीने की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं| 
6.अगर कंपनी 6 महीने से बंद है, कर्मचारी को कोई मुआवजा नहीं मिला और वह बेरोजगार है (किसी भी समय पैसा निकाल सकते हैं) पीएफ अकाउंट में जमा हुआ कुल धनराशि (100%) निकाल सकते हैं| 
7.कंपनी द्वारा कर्मचारी को नौकरी से निकाले जाने पर और कोर्ट में मुकदमा होने पर (किसी भी समय पैसा निकाल सकते हैं)पीएफ अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से का जमा हुआ कुल धनराशि का 50% पैसा निकाल सकते हैं| 
8.अगर कर्मचारी को 2 महीने से अधिक समय तक सैलरी ना मिली हो (हड़ताल को छोड़कर किसी अन्य कारण से)पीएफ अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से का जमा हुआ कुल धनराशि निकाल सकते हैं| 
9.कंपनी के 15 दिन से अधिक समय तक बंद रहने पर (लॉकडाउन या बंदी के कारण)पीएफ अकाउंट में कर्मचारी के हिस्से का जमा हुआ कुल धनराशि निकाल सकते हैं| 
10.होम लोन की किस्त चुकाने के लिए (लेकिन नौकरी के 10 साल पूरा होने के बाद) पीएफ अकाउंट से अधिकतम 36 साल की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं| 
11.घर या फ्लैट में मेंटेनेंस या विस्तार के लिए (घर का मेंटेनेंस होने के 10 साल बाद)  पीएफ अकाउंट से अधिकतम 12 साल की सैलरी (Basic Wages and DA) के बराबर पैसा निकाल सकते हैं| 
12.घर या फ्लैट में मेंटेनेंस या विस्तार के लिए (लेकिन घर के निर्माण होने के 5 साल बाद)पीएफ अकाउंट से अधिकतम 12 साल की सैलरी (Basic Wages and DA) के बराबर पैसा निकाल सकते हैं| 
13.घर, फ्लैट, जमीन की खरीददारी अथवा निर्माण के लिए (लेकिन नौकरी के 5 साल पूरा होने के बाद) घर या फ्लैट के निर्माण के लिए – पीएफ अकाउंट से अधिकतम 36 साल की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं|
14.जमीन खरीदने के लिएपीएफ अकाउंट से अधिकतम 24 साल की सैलरी के बराबर पैसा निकाल सकते हैं|  

उमंग एप से पीएफ कैसे निकाले?

तो आइए अब हम उमंग ऐप द्वारा पीएफ के पैसे निकालने की प्रक्रिया को समझते हैं।

Step1. उमंग एप डाउनलोड करें.

उमंग एप से PF का पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Umang App Download करना होगा।

आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step2. उमंग एप में रजिस्ट्रेशन करें.

App Download हो जाने के बाद अब आपको App में Registration करना होगा।

उमंग एप के होम पेज पर ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार Register/Login का आप्शन दिखाई देगा| जिस पर क्लिक कर देना है| इसके लिए आपके पास आधार कार्ड से Registered मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।

यहां पर आप को Aadhar Card Se Link Mobile Number डालना है| इसके बाद I Agree पर टिक करके “Register” पर क्लिक कर देना है| इसके बाद ओटीपी वेरीफाई कर लेना है|

Enter your MPIN तथा confirm MPIN में 4 अंकों का MPIN चुन लेना है| इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना है|

Step3. EPFO में लॉगिन करें.

एक बार जब आप Umang App Register कर लेते हैं, तो आपको होम पेज पर आ जाना है।

होम पेज में ही सर्च बार में आपको EPFO लिखकर सर्च करना है। आपके सामने EPFO (Social Security & Pensioners) का विकल्प आ जाएगा, जिस पर आप क्लिक करेंगे।

क्लिक करने के बाद अब आपको EPFO में Login करना होगा। इसके लिए आप Login के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

अब आपको अपना UAN Number Fill करना है और Get OTP पर क्लिक करना है।

क्लिक करने के बाद आपका UAN Number जिस भी मोबाइल नंबर से लिंक होगा, उस पर एक OTP आएगा जिसे आप Verify करेंगे। Verify होते ही आपका EPFO में Login हो चुका है।

Step4. पीएफ का पैसा Claim करें.

  • EPFO लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने कई सारे Option दिख रहे होंगे, जिसमें से आपको Raise Claim के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यदि आप Claim करने से पहले उमंग पीएफ पासबुक चेक करना चाहते हैं| तो आप View Passbook के विकल्प पर क्लिक करेंगे और आप आसानी से समझ जाएंगे कि उमंग से पीएफ कैसे चेक करें?
  • Raise Claim पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका PF Details खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपका UAN Number, Employee number, Mobile Number इत्यादि सभी चीजें लिखी हुई दिखाई देंगी।
  • इसके साथ ही आपको आपका KYC Details भी यहां पर दिख जाएगा। जैसे आपका आधार नंबर, पैन नंबर, Bank Name इत्यादि।

Step5. अपने PF Account की KYC पूरी करें.

  • अब आपको उसी पेज पर KYC Details भी दिखाई दे रही होंगी और साथ ही कई अन्य भी Details दिखाई दे रही होंगी। जिससे आपको चेक करना है और पूरा भरना है।
  • अब आपको पीएफ पैसे निकालने के लिए यहां पर अपना बैंक अकाउंट नंबर भी लिखना होगा। हालांकि या अगर पहले से दिया हुआ है, तो आपको वापस से लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  • अकाउंट संबंधित Details देखने के बाद अब आप Next पर क्लिक करेंगे। यहां पर आपकी सर्विस Details खुलकर आ जाएंगी। जहां पर आपका Member ID, Employee Provident Fund में खाता खुलवाने की तारीख इत्यादि सभी चीजें दी हुई होंगी। अगर यह सब जानकारी सही है, तो अब आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करते ही अब आपको अपना Address Details से यहां पर पूरी तरह से भरना होगा। ध्यान रहे कि आप के आधार कार्ड में जो भी आपका Address Details दिया हुआ है वहीं आप भरे। और उसके बाद Next पर क्लिक करेंगे।

Step6. Claim Form भरे.

  • Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने PF Claim Form खुलकर आ जाएगा। जहां पर आपको एक Select का Option दिखेगा। यहां पर आपको form-19 और Form 32 दो Option दिखाई देंगे।
  • इसमें से अगर आप PF का पुरा Claim प्राप्त करना चाहते हैं तो आप form-19 Select करेंगे। और अगर आप केवल Advance प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Form 32 Option को Select करके आगे बढ़ेंगे।
  • Form 19 को सिलेक्ट करने के बाद आपके Screen पर एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि अगर आपने 5 साल से कम JOb किया है और आपका Withdrawal Amount ₹50000 से ज्यादा है, तो आपको 15g Form भरने की जरूरत पड़ेगी। 
  • लेकिन अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और आपने 5 साल से कम जॉब किया है और PF Withdrawal Amount ₹50000 से ऊपर है, तो आप Form 15H भी भरेंगे। 
  • यह Form इसलिए भरा जाता है ताकि सरकार द्वारा आपका TDS ना काटा जाए। वरना आप जितने भी अमाउंट के लिए Claim करेंगे, उसमें से कुछ % का TDS कट के आपके बैंक में राशि भेजी जाती है।
  • तब यहां पर आपको OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।
  • अब उसी पेज में थोड़ा सा नीचे आने पर आपको Click to Upload का Option दिखाई देगा, जहां पर आपको चेक का Image Upload करना है जिसमें बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code साफ-साफ दिख रहा हो। अगर आपके पास चेक नहीं है, तो आप अपने बैंक का पासबुक भी Submit कर सकते हैं जिसमें बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code साफ-साफ दिख रहा हो।
  • Passbook Upload करने के बाद अब आपके सामने फिर से एक Form टाइप का विकल्प दिख रहा होगा। जिसमें आपको 50G या 15H का Form सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। तो अगर आप 15 G या 15H Form को Upload करने की Criteria को पूरा करते हैं तो आप इनमें से एक Form का चुनाव करेंगे और उस Form को भर कर Upload करेंगे।
  • यदि आप 15g या 15h Form को Upload करने की Criteria में नहीं आते हैं, तो आपको इसे Upload नहीं करना है और आगे बढ़ जाना है। 
  • अब नीचे आप Check Box पर क्लिक करेंगे और Get Aadhar OTP पर क्लिक करेंगे।
  • अब आपके आधार कार्ड Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिससे आप Verify करेंगे।
  • तब इस तरह से हमारा Claim Submit हो चुका है और यहां पर आपको एक Tracking ID भी दिया जाएगा| जिसके माध्यम से आप अपना PF Claim Track कर सकते हैं।
  • तो इस तरह से अभी आपका पीएफ का पैसा निकालने के लिए Claim किया जा चुका है। और पहले आपकी सभी Details को Verify किया जाएगा और उसके बाद आपके Claim किए गए पैसे को Approval मिलेगा।
  • Approval मिलने के कुछ दिन बाद ही आपके खाते में PF का पैसा भेज दिया जाता है। तो इस तरह से आप उमंग एप से PF का पूरा पैसा निकाल सकते हैं। 

पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें

हम आपको बता दें कि आपका पीएफ का पैसा तभी निकल पाएगा, जब आप नीचे दिए गए शर्तों को पूरा करते हो।

  • आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आपका UAN नंबर और आधार कार्ड नंबर एक दूसरे से लिंक होना चाहिए।
  • आपके मोबाइल में उमंग ऐप आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

उमंग एप से पीएफ का पैसा निकाले? (FAQ)

1. उमंग में ईपीएफ पासबुक कैसे चेक करें?

उमंग पीएफ पासबुक चेक करने के लिए आपको उमंग ऐप में EPFO के विकल्प पर जाना है और uan नंबर से उसमें लॉगइन करना है। उसके बाद पासबुक पर क्लिक करना है और आप EPFO Passbook चेक कर पाएंगे।

2. मैं अपनी पूरी पीएफ राशि कैसे निकाल सकता हूं?

आप उमंग ऐप द्वारा अपनी पूरी पीएफ राशि निकाल सकते हैं। पूरी पीएफ राशि के लिए Claim करने की प्रक्रिया हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई है।

3. उमंग एप से पीएफ कैसे निकालते हैं?

उमंग एप्लीकेशन से PF निकालने के लिए आपको रेस Claim वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सभी आवश्यक जानकारियां भरनी होंगी। और कुछ इस प्रकार से आप उमंग ऐप द्वारा ही पीएफ पैसा निकालने के लिए Claim कर सकते हैं। इस लेख में हमने इस विषय पर पूरी जानकारी दी हैI
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें
आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
गौतम अडानी का जीवन परिचय
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment