[2024] प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप एंड्राइड फोन चलाते हैं, तो आपको प्ले स्टोर का नाम मालूम होगा. मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का रहना कितना जरूरी होता है. गूगल प्ले स्टोर एक ऐसा ऐप है, जो लगभग सभी के मोबाइल फोन में Install हुआ रहता है. और यदि किसी वजह से आपके मोबाइल फोन में Google Play Store App नहीं है, तो आप इस आर्टिकल को Play Store Download Kaise Kare जान सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल को पढ़कर आप गूगल प्ले स्टोर अपडेट कर सकते हैं. जैसा कि हमने बताया आज के समय में लगभग सभी मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर इंस्टॉल रहता है. लेकिन बहुत लोगों के मोबाइल में किसी कारण बस गूगल प्ले स्टोर ऐप काम नहीं करता है या किसी कारणवश डिलीट हो जाता है. ऐसी स्थिति में आपको दोबारा से Play Store Download APK करना पड़ता ह.

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे गूगल प्ले स्टोर क्या है, प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें? प्ले स्टोर पर अकाउंट कैसे बनाएं? प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें? प्ले स्टोर का वर्जन कैसे पता करें? आदि सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढिएगा.

Table of Contents

प्ले स्टोर एप्स क्या होता है?

अगर देखा जाए आज के समय में सभी एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर ऐप पहले से Install होता है, नया मोबाइल फोन खरीदने के बाद इंस्टॉल होने के कारण दोबारा से गूगल प्ले स्टोर ऐप इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन अगर किसी कारण बस गलती से प्ले स्टोर डिलीट हो जाता है, तो ऐसे में मोबाइल फोन यूजर्स के लिए किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए परेशानी काफी बढ़ जाती है.

इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं, कि अपने Android phone में प्ले स्टोर अपडेट डाउनलोड/प्ले स्टोर चालू कैसे करें? किसी भी एंड्राइड फोन के लिए प्ले स्टोर बहुत महत्वपूर्ण होता हैं, क्योंकि प्ले स्टोर की मदद से आप अनेक प्रकार के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे : गेम खेलने के लिए Gameing App, शिक्षा के लिए Education App, Social Media App, मनोरंजन के लिए Entertainment App, नौकरी की तैयारी के लिए Jobs App, रेलवे संबंधित जानकारी के लिए Railway App आदि. यानी प्ले स्टोर की मदद से आप किसी भी क्षेत्र से संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन पूरी तरह से सिक्योर होता है, जो अपने मोबाइल यूजर्स के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं करती है. प्ले स्टोर को Google Play Store के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि प्ले स्टोर एप गूगल के द्वारा प्रोवाइड कराए जाने वाली एक सुविधा है. जहां पर आप को Free App के साथ-साथ Paid App भी मिल जाते हैं, आप अपनी सुविधा अनुसार फ्री अथवा पेड ऐप का उपयोग कर सकते हैं.

पूरी दुनिया में एंड्रॉयड यूजर्स सबसे ज्यादा होने के कारण गूगल प्ले स्टोर की जरूरत हर किसी को पड़ती है, इसलिए अगर आप भी अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक पढ़ना चाहिए. क्योंकि यहां पर आपको प्ले स्टोर ऐप इंस्टॉल करने का सरल और सही तरीका बताया जाएगा, जिसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर एप डाउनलोड कर सकते हैं.

प्ले स्टोर डाउनलोड एप इंस्टॉल फॉर एंड्राइड

जैसा कि हमने ऊपर आर्टिकल में बताया कि वर्तमान समय में किसी भी एंड्रॉयड फोन में Google Play Store पहले से इंस्टॉल किया गया होता है. लेकिन अगर किसी कारणवश प्ले स्टोर एप्लीकेशन डिलीट हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके प्ले स्टोर इनस्टॉल कर सकते हैं.

Step1 : Google पर सर्च करें-Play Store Apk Download

एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Google Chrome पर जाना होगा. वहां पर सर्च करना है : Play Store Apk Download

Step2 : Google Play Store APK for Android Download पर क्लिक करें.

जब आप गूगल पर Play Store APK Download सर्च करेंगे, वहां पर आपको बहुत सी वेबसाइट दिखाई देगी. लेकिन आपको इस प्रकार 👇 की एक वेबसाइट दिखाई देगी.

Step3 : Download APK पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे तीर के सामने “Google Play Store APK for Android Download” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇

Step4 : ऐप ओपन तथा Allow करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Download APK” पर क्लिक कर देना है. क्लिक करते ही गूगल प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड हो जाती हैं. डाउनलोड होने के बाद जब आप इसे open करते हैं, तो आपसे कुछ परमिशन मांगा जाता है, जिसे Allow कर देना है.

Step5 :  Allow Form This Source को Enable करें.

इसके बाद आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर Unknown Apps पर क्लिक करके Allow Form This Source को Enable कर देना है. Enable करते ही गूगल प्ले स्टोर एपीके फाइल आपके एंड्राइड फोन में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगी.

Step6 : Email Id से Login करें.

Install होने के बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप आपके मोबाइल के स्क्रीन पर दिखाई देने लगती है, Google Play App पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले आपको ईमेल आईडी को डालकर इसे लाॅगिन कर देना है.

Step7 : किसी भी मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें.

लॉगइन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद गूगल प्ले स्टोर आपके एंड्राइड फोन में सही तरीके से चालू हो जाता है. यानी अब आप प्ले स्टोर की मदद से अपने एंड्रॉयड फोन में किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर को अपडेट कैसे करें?

जितना ही जरूरी गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना होता है, उतना ही जरूरी प्ले स्टोर अपडेट डाउनलोड करना भी होता है. क्योंकि समय-समय पर गूगल द्वारा प्ले स्टोर ऐप में अन्य प्रकार की सुविधाएं लांच की जाती है, या प्ले स्टोर ऐप को और भी ज्यादा Secure बनाने के लिए गूगल द्वारा कई प्रकार की अपडेट आती रहती है.

इसके लिए समय-समय पर प्ले स्टोर ऐप को अपडेट करना बहुत जरूरी होता है. ताकि गूगल द्वारा प्ले स्टोर ऐप में शुरू की गई सेवाओं का लाभ आपको सही तरीके से मिल सके.

Step1 : Play Store App ओपन करें.

गूगल प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंडॉयड फोन में प्ले स्टोर ऐप ओपन करना होगा. जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2 : चित्र पर क्लिक करें.

दिखाई दे रहे चित्र के हिसाब से जब आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करते हैं, तो आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Logo” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇

Step3 : Setting – Network Preferences पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Settings” पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आप को “Network preferences” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇

Step4 : App Download Preference पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “App download preference” पर क्लिक कर देना है. तो आपके सामने तीन ऑप्शन १.Over any network २.Over Wi-Fi only ३.Ask me every time जिसमें से आपको १.Over any network पर क्लिक करके “DONE” पर क्लिक कर देना है.

Step5 :  Play Store App Update करें.

इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से प्ले स्टोर अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा Wi-Fi और मोबाइल डाटा की मदद से आपका गूगल प्ले स्टोर ऐप अपडेट होता रहेगा.

गूगल प्ले स्टोर अकाउंट कैसे बनाएं?

  • गूगल प्ले स्टोर अकाउंट बनाने के लिए आपके मोबाइल में सभी एप्लीकेशन की तरह Play Store का भी एप्लीकेशन दिखाई देगा. प्ले स्टोर के एप्लीकेशन पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने के बाद Add a Google Account का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है.
  • अगर आपके पास पहले से कोई ईमेल आईडी है, तो Exit पर क्लिक करें अन्यथा New Select के आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको पासवर्ड डालने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपना पासवर्ड डालकर Next बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद Ok पर क्लिक करें, फिर Payment Details Enter के विकल्प को भी Skip कर देना है.
  • इसके बाद मैसेज को Accept करें, बस आपका Google Play Store Account ओपन हो जाता है. इस प्रकार बड़ी आसानी से ईमेल आईडी की मदद से गूगल प्ले स्टोर अकाउंट बना सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर वर्जन कैसे पता करें?

Step1 : Play Store App ओपन करें.

आपके एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर किस वर्जन का डाउनलोड है, इसका पता करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना पड़ेगा.

Step2 : चित्र के अनुसार LOGO पर क्लिक करें.

दिखाई दे रहे चित्र के हिसाब से जब आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करते हैं, तो आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Logo” पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको “Settings” के आप्शन पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇

Step3 : About पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “About” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇

Step4 : Play Store Version देखें.

यहां पर आपको गूगल प्ले स्टोर से जुड़ी सभी जानकारी जैसे : Open source licenses, Play Store Version, Play Protect certification आदि की जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा यहां से भी “Update Play Store” पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर ऐप अपडेट कर सकते हैं.

प्ले स्टोर इनेबल कैसे करें?

जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर एप इंस्टॉल किया हुआ आता है. लेकिन अगर किसी कारण बस आपके एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर एप्लीकेशन Disable हो चुका है, तो आप बड़ी आसानी से प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड किए बगैर गूगल प्ले स्टोर ऐप को इनेबल कर सकते हैं. इनेबल करने के बाद आपके Mobile Screen पर दिखाई देने लगती है.

  • Disable हो चुके प्ले स्टोर को Enable करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के सेटिंग में जाना होगा. जहां पर आप को “Application manager” का आप्शन दिखाई देगा.
  • एप्लीकेशन मैनेजर पर क्लिक करने के बाद वहां पर सभी ऐप दिखाई देगा, यहां पर आपको Play Store App पर क्लिक करके Disable बटन को Enable कर देना है.
  • क्लिक करते ही प्ले स्टोर एप आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगती हैंI इस प्रकार से आप बिना डाउनलोड किए प्ले स्टोर ऐप इनेबल कर सकते हैं.

Play Store App Download करना सुरक्षित हैं कि नहीं?

दोस्तों अगर आपके मन में प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करना सुरक्षित है या नहीं, ऐसे सवाल आ रहे है. तो आपको बता देना चाहता हूं, कि प्ले स्टोर ऐप पूरी तरह से सुरक्षित होता है. यहां पर Android Mobile Users के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं की जाती है.

लेकिन हां किसी आधिकारिक या विश्वनीय वेबसाइट से हमें ऐप करनी चाहिए. क्योंकि आज के समय में बहुत से हैकर्स प्ले स्टोर ऐप को मॉडिफाई करके उपलब्ध कराते हैं, इनकी बारीकियों को मोबाइल यूजर्स समझ नहीं पाते और प्ले स्टोर ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर देते हैं. जिसके परिणाम स्वरूप वे हैकर्स के शिकार बन जाते हैं.

प्ले स्टोर डाउनलोड करने का फायदा

  • एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करने का फायदा यही है कि आप प्ले स्टोर से अन्य उपयोगी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके अलावा अगर आपके मोबाइल में प्ले स्टोर डाउनलोड होगा, तभी आप किसी भी मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर ऐप की मदद से अपडेट कर सकते हैंI नहीं तो अपडेट करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
  • गूगल प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करने का फायदा यही है, कि आप यहां पर कोई भी एप्लीकेशन जैसे : गेमिंग, इंटरटेनमेंट, एजुकेशन, नौकरी, कहानियां, किसी भी प्रकार का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे पता करें डाउनलोड किया हुआ ऐप सुरक्षित है या नहीं

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जाने वाला सभी ऐप लगभग 100% सुरक्षित होता है। लेकिन किसी वेबसाइट द्वारा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप सुरक्षित है या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं दिया जा सकता है. इसलिए अगर आप किसी वेबसाइट द्वारा कोई APK App Download कर रहे हैं. तो नीचे दिए गए तरीकों से यह पता कर सकते हैं कि यह APK App सुरक्षित है या नहीं. क्योंकि अगर APK एप सुरक्षित नहीं होगा, तो वह आपके मोबाइल डाटा को हैक कर सकता है.

  • APK एप सुरक्षित है या नहीं यह चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर सर्च करना है.- Virus Total
  • Virus Total वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद यहां पर आप तीन तरीके File, Url, Search के माध्यम से पता कर सकते हैं। कि आपने अपने मोबाइल फोन में जो मोबाइल ऐप डाउनलोड किया है, वह सुरक्षित है या नहीं.
  • इसके लिए अगर आपके पास APK का फाइल है, तो आपको Choose File पर क्लिक करके फाइल अपलोड करना होगा. अपलोड करने के कुछ समय बाद आपको “No Security Vendors Flagged this File as Malicious” लिखा हुआ दिखाई देगा। जिसका मतलब है आपका APK App सुरक्षित है.
  • अगर आपके पास APK का URL है, तो आपको Search or Scan a URL पर क्लिक करके URL अपलोड करना होगा. अपलोड करने के कुछ समय बाद आपको “No Security Vendors Flagged this File as Malicious” लिखा हुआ दिखाई देगा. जिसका मतलब है आपका APK App सुरक्षित है.
  • इसके अलावा आप URL, IP Address, Domain के माध्यम से भी APK App के बारे में पता कर सकते हैं। कि APK App सुरक्षित है या नहीं.

FAQs

1. प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें 2024?

एप डाउनलोड करने की पूरी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है, जिसे आप पढ़कर गूगल क्रोम की मदद से गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं.

2. क्या गूगल प्ले स्टोर फ्री डाउनलोड है?

जी हां, किसी भी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है. लेकिन हां अगर आप गूगल प्ले स्टोर से किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो वहां पर फ्री ऐप और Paid App भी उपलब्ध होते हैं.

3. मेरे फोन में प्ले स्टोर क्यों नहीं है?/मेरा गूगल प्ले स्टोर क्यों बंद हो गया है?

अधिकांश करके सभी एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर ऐप मौजूद होता है, लेकिन अगर आपके मोबाइल स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर दिखाई नहीं दे रहा है. तो आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़कर फिर से प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं.

4. जियो मोबाइल में प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड किया जाता है?

जिओ मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको जिओ मोबाइल के ब्राउजर पर गूगल प्ले स्टोर सर्च करना है. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर की ऑफिशियल वेबसाइट GooglePlayStore.com पर जाकर जियो फोन में प्ले स्टोर इनस्टॉल कर सकते हैं.

5. गूगल प्ले स्टोर कब लांच किया गया था?

22 अक्टूबर 2008 को Google Play Store लांच किया गया था.

6. प्ले स्टोर का नया वर्जन कैसे डाउनलोड करें?

प्ले स्टोर का नया वर्जन डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है. जिसे पढ़ने के बाद आप डाउनलोड कर सकते हैं.

7. प्ले स्टोर कैसे करें अपडेट?

गूगल प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करेंI प्ले स्टोर ओपन करें>>प्ले स्टोर में ऊपर बाई की तरफ Logo पर क्लिक करें>>सेटिंग पर क्लिक करें>>Auto Update Apps पर क्लिक करें.

8. माय प्ले स्टोर ऐप कहां पर है?

अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर आने के बाद आपको सभी ऐप दिखाई देंगे. यहीं पर ही आपको प्ले स्टोर ऐप भी दिखाई देगाI अगर प्ले स्टोर दिखाई नहीं दे रहा है, तो इस आर्टिकल में प्रक्रिया बताया गया है.

9. मैं प्ले स्टोर के बिना अपने प्ले स्टोर को कैसे अपडेट कर सकता हूं?

प्ले स्टोर के बिना प्ले स्टोर अपडेट करने के लिए निम्न प्रक्रिया फॉलो करें. Phone Setting>>App & Notification>>See All Apps>>Google Play Services>>App Details Store 

इसे भी पढ़ें 👇

संदेश ऐप डाउनलोड कैसे करें
पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
आबादी की जमीन अपने नाम कैसे करवाएं
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment