पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, घर बैठे ऑनलाइन PF Account Me Mobile Number Kaise Jode/Change Kare. अगर आपके पीएफ अकाउंट में नया मोबाइल नंबर जोड़ना है या पीएफ अकाउंट में जुड़े हुए मोबाइल नंबर को बदल कर दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ना है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। तथा PF Me Mobile Number Change कर सकते हैं।

पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े या बदलें?

  • अगर आपके पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ना है, अपने पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलना है। तो आप निम्न तरीकों से पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ अथवा बदल सकते हैं।
  • UAN Portal द्वारा ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/बदलें?ऑफिस में एप्लीकेशन देकर पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़/बदलवा सकते हैं?
  • बिना पासवर्ड के पीएफ अकाउंट का मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें?

UAN Portal द्वारा ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/बदलें?

  • यूएएन पोर्टल द्वारा EPF Account Me Mobile Number Jodne के लिए अथवा मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले Google Chrome पर जाना है। वहां पर सर्च करना है- UAN EPFO
  • गूगल पर सर्च करने के बाद इस चित्र में दिखाई दे रहे अनुसार “UAN – Employees Provident Fund” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • यहां पर आपको UAN Number, Password, कैप्चा कोड भरकर “SUMBIT” बटन पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • Login करने के बाद Manage के आप्शन पर क्लिक कर देगा हैं। इसके बाद Manage आप्शन के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “CONTACT DETAILS” पर क्लिक कर देना है। आपके सामने Mobile Number और Email ID बदलने का विकल्प दिखाई देगा। तो यहां पर आपको मोबाइल नंबर बदलने के विकल्प पर क्लिक करना है। नया इंटरफेस👇
  • अगर आपका मोबाइल नंबर पहले से जुड़ा हुआ है, तो यहां पर Registered Mobile No दिखाई देगा। आपको पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलना है, तो इसके लिए Change Mobile No. पर क्लिक करें। इसके बाद New Mobile No तथा Re-enter New Mobile No भरने के बाद “Get Authorization Pin” पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, जिसे Enter PIN number के सामने डाल देना है। इसके बाद “save changes” के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज हो जाता है, इसी प्रक्रिया से आप पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ भी सकते हैं। PF Account Me Mobile Number Update होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Contacts Details Updated Successfully का मैसेज आ जाता है।

ऑफिस में एप्लीकेशन देकर पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़/बदल सकते हैं?

अगर आपको Online PF Account Me Mobile Number Jodne, ऑनलाइन पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने में कोई परेशानी आ रही है। तो आप ऑफिस में एप्लीकेशन दे कर भी पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़/बदल सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को सबसे पहले पीएफ कार्यालय में जाकर HR Department से संपर्क करना होगा।

एचआर डिपार्टमेंट से आपको एक Application Form मिल जाएगा। पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए अथवा पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने से संबंधित उस एप्लीकेशन में सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद एचआर डिपार्टमेंट में जमा कर देना है।

इसके बाद कंपनी या नियुक्ता द्वारा उस एप्लीकेशन फार्म को क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय (Regional EPFO Office) में भेज दिया जाता है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद आपके पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ अथवा बदल दिया जाता है। जिसकी जानकारी आपको मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से मिल जायेगी।

बिना पासवर्ड के पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें?

  • अगर आपने बहुत पहले यूएएन अकाउंट बनाया था, लेकिन वर्तमान समय में आप UAN Login Password भूल गए हैं। तो भी आप बिना पासवर्ड के पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। तथा बिना पासवर्ड के पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। इसके लिए गूगल क्रोम पर सर्च करना है- UAN EPFO
  • गूगल पर सर्च करने के बाद इस चित्र में दिखाई दे रहे अनुसार “UAN – Employees Provident Fund” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • आपको पासवर्ड पता नहीं है, इसलिए आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के अनुसार “Forgot Password” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • यहां पर आपको Enter UAN Number तथा Enter Captcha Code भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • अगर आपके पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर पहले से जुड़ा हुआ है तो यहां पर मोबाइल का पहला और लास्ट का 2-2 अंक दिखाई देगा। इसके अलावा Do You Wish to send OTP on the above Mobile Number यानि इस मोबाइल नंबर पर OTP मंगाना चाहते हैं। अगर हां तो Yes पर क्लिक कर देना है यदि UAN पंजीकृत मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं, तो दिखाई दे रहे तीर के सामने “No” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • यहां पर आपको अपना Name, Date of Birth, Gender भरने के बाद दिखाई दे रहे तीर के सामने “Verify” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • यहां पर कैप्चा कोड भर देना है, इसके बाद Aadhar Card नंबर भरकर चेक बाक्स में सही का टिक लगाये, इसके बाद दिखाई दे रहे तीर के सामने “Verify” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • यहां पर आपके आधार कार्ड नंबर का पहला और आखिरी का 2-2 अंक दिखाई देता है। इसके अलावा आप के Aadhar Card Se Link Mobile Number दिखाई देता है। इसके बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Get OTP” पर क्लिक कर देना है।
  • Get OTP पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। जिसे वेरीफाई कर लेना है। वेरीफाई करते हैं आपके पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज हो जाता है। इसके अलावा UAN Password क आप्शन दिखाई देगा, जहां से आप नया UAN Password बना सकते हैं।

PF Account Me Mobile Number Kaise Jode/Change Kare. (FAQ)

1. मैं मोबाइल में UAN नंबर कैसे रजिस्टर कर सकता हूं?

इस आर्टिकल में पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया, PF Account Me Mobile Number Update करने की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई गई है। जिस प्रक्रिया को फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन पीएफ अकाउंट से मोबाइल नंबर जोड़ या चेंज कर सकते हैं।

2. पीएफ का टोल फ्री नंबर क्या है?

PF Toll Free Number : 7738299899 

इसे भी पढ़ें 👇

पीएफ में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें
नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें
पैतृक/पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कैसे करें
नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखें
बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें?”

Leave a Comment