Apuni Sarkar Portal Me Registration Kaise Kare : आपणि सरकार पोर्टल की शुरुआत 17 नवंबर 2021 में की गई थीI जिसे आईटीडीए तथा एनआईसी के सहयोग से तैयार किया गया थाI उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की समस्या का समाधान करने के लिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई थीI
अपणि सरकार पोर्टल की मदद से उत्तराखंड के नागरिक सरकारी सेवाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैंI इस पोर्टल पर अब नागरिक प्रमुख सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं तथा दस्तावेजों में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैंI
इस पोर्टल की मदद से उत्तराखंड के नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन स्थिति चेक कर सकते हैं, इसके अलावा संबंधित प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैंI अब नागरिकों को जरूरी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगीI अब उत्तराखंड कि सभी नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन अपणि सरकार पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं जिसमें 243 सेवाएं मौजूद हैI
उत्तराखंड के जो भी नागरिक आपणि सरकार पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं उस पर मौजूद सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैंI उन्हें सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और आज के आर्टिकल में मैं अपणि सरकार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया विस्तार से बताया हूंI
उत्तराखंड रोडवेज बस हेल्पलाइन नंबर |
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े |
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड |
भूलेख उत्तराखंड I भू नक्शा/भू अभिलेख, खसरा खतौनी |
उत्तराखंड बकरी पालन योजना |
अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड क्या है?
उत्तराखंड सरकार के द्वारा उत्तराखंड राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए अपणि सरकार पोर्टल (E-Service Portal) की शुरुआत की गई हैI इस पोर्टल की मदद से उत्तराखंड राज्य के नागरिकों को सभी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगाI Uttarakhand Apni Sarkar Portal के माध्यम से प्रदेश का नागरिक अपना कोई भी Certificate Online Download कर सकता है, आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकता हैI
अपणि सरकार पोर्टल द्वारा नागरिकों को 243 सेवाओं का लाभ दिया जाएगाI इस पोर्टल के शुरू होने से अब कोई भी व्यक्ति अपना जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य विभागों की 243 सेवाओं का लाभ घर बैठे बड़ी आसानी से उठा सकता हैI
UK Apuni Sarkar Portal पर 243 सेवाओं का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को Apuni Sarkar Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगाI रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इसके अलावा ई सर्विस उत्तराखंड से संबंधित अन्य जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई हैI
Uttarakhand E-Services Registration (Highlight)
आर्टिकल का नाम | उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल पर पंजीकृत कैसे करें? |
पोर्टल का नाम | Apuni Sarkar Portal |
राज्य | उत्तराखंड |
लाभार्थी | उत्तराखंड राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना |
ऑफिशियल वेबसाइट | eservices.uk.gov.in |
उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल का लाभ और विशेषताएं
उत्तराखंड नागरिकों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया Apuni Sarkar Portal के माध्यम से नागरिकों को निम्नलिखित लाभ होगाI इस पोर्टल का निम्नलिखित लाभ और विशेषताएं हैं| जो इस प्रकार हैं 👇
- अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड पर नागरिकों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकेंगेI
- इस पोर्टल के शुरू होने से अब उत्तराखंड के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगेI
- उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल शुरू होने से अब राज्य के नागरिकों को ऑफलाइन फार्म भरने की ना तो जरूरत पड़ेगी, और ना ही सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगेI
- अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड के शुरू होने से अब ऑनलाइन प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया तथा आवेदन की स्थिति ट्रैक करने की प्रक्रिया बड़ी आसानी से घर बैठे कर सकते हैंI
- अपणि सरकार पोर्टल शुरू होने से अब उत्तराखंड के नागरिकों और सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच पारदर्शिता स्थापित हो सकेगीI
- Uttarakhand Apuni Sarkar Portal Per Registration केवल उत्तराखंड के रहने वाले नागरिक ही कर सकते हैंI और इस पोर्टल का लाभ, इस पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ केवल उत्तराखंड के नागरिक ही उठा सकते हैंI
- किसी प्रकार के दस्तावेज में कोई गड़बड़ी या डुप्लीकेट का शंका होने पर आप इस पोर्टल के माध्यम से उस दस्तावेज की जांच कर सकते हैंI
उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
उत्तराखंड राज्य के जो भी नागरिक आपणि सरकार पोर्टल पर पंजीकृत करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके घर बैठे Online Uttarakhand Apuni Sarkar Portal Per Registration कर सकते हैंI क्योंकि जिन व्यक्तियों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा, वही व्यक्ति इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI उत्तराखंड अपनी सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है👇
- उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले इस पोर्टल की Official Website पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇
- आपणि सरकार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Sign up here” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
- New Registration के अंतर्गत आपको सभी जानकारी जैसे : Email ID, First Name, Mobile Number, District, Address of Applicant, Gender, Last Name, Date of Birth, Tehsil, Language आदि जानकारी भरने के बाद “Submit” पर क्लिक कर देना हैI
- इस प्रकार आप बड़ी आसानी से UK Apuni Sarkar Portal Me Registration कर सकते हैं| रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक User ID और Password मिल जाता हैI
eservices.uk.gov.in Login कैसे करें?
Apni Sarkar Portal Uttarakhand पर CITIZEN, CSC, EDC और OFFICER इस पोर्टल में लॉगइन कर सकते हैं| लॉगिन करने की प्रक्रिया एक-एक करके विस्तार से समझते हैंI
उत्तराखंड नागरिक इस पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
- Uttarakhand Apuni Sarkar Per Login करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैI इसके लिए आपको अपने सरकार पोर्टल के होम पेज पर आ जाना हैI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇
- उत्तराखंड के आम नागरिक Citizen Login के अंतर्गत User ID तथा Password डालकर तथा कैप्चा कोड भरकर “Sign In” पर क्लिक करेंI इसके अलावा CSC/EDC/OFFICER वाले व्यक्ति भी उत्तराखंड अपनी सरकार पोर्टल (E District UK) पर Login कर सकते हैंI
- अगर किसी कारण बस आप अपणि सरकार पोर्टल पर लॉगिन पासवर्ड भूल जाते हैंI तो ऐसी स्थिति में Sign In के ठीक नीचे “Forgot Password” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
- यहां पर आपको Email or Phone भरकर के “Next” बटन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड ईमेल या फोन नंबर पर एक OTP भेजा जाएगाI ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप पुनः नया पासवर्ड बना सकते हैंI
CSC द्वारा अपणि सरकार पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें?
- सीएससी द्वारा Apuni Sarkar Portal Uttarakhand पर लॉगइन करने के लिए आपको इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
- Official Website पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “CSC” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद “Sign in With CSC” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
- यहां पर आपको Username or Email, Password तथा Captcha भरकर “SIGN IN” कर सकते हैंI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से सीएससी द्वारा अपणि सरकार पोर्टल पर लॉगइन कर सकते हैंI
EDC द्वारा Apuni Sarkar Portal Per Login Kaise Kare.
- ईडीसी द्वारा आपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड पर लॉगइन करने के लिए आपको पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “EDC” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद Email ID or Mobile Number तथा Password, Captcha डालकर “Sign In” पर क्लिक हो जाना हैI
OFFICER द्वारा अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- Apni Sarkar Portal Uttarakhand पर आफिसर द्वारा लॉगिन करने के लिए सबसे पहले इस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “OFFICER” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद Email ID or Mobile Number तथा Password, Captcha भरकर “Sign In” पर क्लिक कर देना हैI
अपणि सरकार ऐप डाउनलोड कैसे करें?
- Apuni Sarkar App Download करने के लिए आपको उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगI
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Apuni Sarkar App” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद “Download Form Play Store” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇
- यहां पर आपको Install बटन पर क्लिक करके Apuni Sarkar Uttarakhand App Download कर सकते हैंI ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अगर आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “Apuni Sarkar Uttarakhand” सर्च करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैंI
अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड पर उपलब्ध सेवाओं की सूची
उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया Apuni Sarkar Portal पर विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैंI जो इस प्रकार से है👇
1.राजस्व विभाग
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र (ठेकेदारी)
- चरित्र प्रमाण पत्र (सामान्य)
अपणि सरकार पोर्टल रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जब इंडिया में कोरोना संक्रमण फैला हुआ था, उस समय नागरिकों को जरूरी सेवाएं आसानी से नहीं मिल पा रही थीI जिन कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी और उनके महत्वपूर्ण कार्य रुक जा रहे थेI इसके अलावा जरूरी कार्यों के लिए सरकारी विभागों में आने जाने में काफी परेशानी हो रही थीI
इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा Apuni Sarkar Portal लांच किया गया, इस पोर्टल पर अब राज्य के रहने वाले नागरिक 243 ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI इस पोर्टल की मदद से अब उत्तराखंड नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से किसी प्रमाण पत्र के लिए Online Apply कर सकते हैं, Apply Status Check कर सकते हैंI
जहां पहले नागरिकों को ऑफलाइन आवेदन फार्म भरने में काफी परेशानी होती थी, या दस्तावेज में एक गलती होने के कारण उन्हें बार-बार दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थेI लेकिन अब Uttarakhand Apuni Sarkar Portal लांच होने से इन चीजों से छुटकारा मिल जाएगाI
इसके अलावा दस्तावेज बनवाने के लिए उसमें सुधार करने के लिए कभी-कभी संबंधित कर्मचारी को ज्यादा पैसे देने पड़ते थेI लेकिन अब पोर्टल लांच हो जाने से आम नागरिक घर बैठे ऑनलाइन अपने जरूरी दस्तावेज बनवा सकते हैं, इसके लिए उन्हें सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगीI
अपणि सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (FAQ)
1. उत्तराखंड अपनी सरकार पोर्टल क्या है?
2. अपणि सरकार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
3. Uttarakhand Apuni Sarkar Portal Per Registration कौन कर सकता है?
4. उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल पर कितनी ऑनलाइन सेवाएं जोड़ी गई है?
5. अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड ऐप डाउनलोड कैसे करें?
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।