स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? : हिन्दी & English में

School Leaving Application Hindi : जब कोई विद्यार्थी एक स्कूल से दूसरे स्कूल या शहर की तरफ रुख करते हैं, तो उन्हें अपने स्कूल से नाम कटवा कर स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त करना पड़ता है। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं, कि स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? विद्यार्थी को अपने विद्यालय से नाम कटवाने स्कूल छोड़ने के लिए और कहीं किसी अन्य वजह भी हो सकता है। जैसे : पिताजी का कहीं दूसरी जगह ट्रांसफर होना, शिक्षा के लिए किसी दूसरे विद्यालय में एडमिशन कराना, बोर्डिंग स्कूल में एडमिशन कराना इत्यादि।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छात्र या छात्रा को मौजूदा ऐसे नाम कटवाने के लिए प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन प्रार्थना पत्र प्रदान कर अपना स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र कैसे लिखते हैं यह बहुत विद्यार्थियों को मालूम नहीं होता है।

इसलिए आज के आर्टिकल में हम अपने लेख द्वारा साझा किये है, कि स्कूल से नाम कटवाने के लिए विद्यार्थी को प्रार्थना पत्र एप्लीकेशन कैसे लिखें? School living certificate application. स्कूल से नाम कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र एप्लीकेशन को हिंदी में साझा किया है। विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार सभी फॉर्मेट को चुनकर अपना नाम विद्यालय से कटवाने के लिए प्रधानाध्यापक को एप्लीकेशन या प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं।

स्कूल छोड़ने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

सेवा में,

प्रधानाध्यापक/प्रिंसिपल
गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, जौनपुर

विषय : स्कूल से नाम कटवाने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

आपसे विनम्र निवेदन है कि मैं इस स्कूल में पिछले 9 साल से पढ़ाई कर रहा हूं। अभी मैं 9 वीं क्लास में साइंस वर्ग से पढ़ रहा हूं। मेरे पिताजी अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। उनका ट्रांसफर दूसरे जिले में कर दिया गया है। इसलिए मेरे पूरे परिवार को दूसरे जिले में उनके साथ शिफ्ट होना पड़ रहा है।

अतः आप से आग्रह है कि मेरे द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को स्वीकार करें और मुझे स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट प्रदान करें। ताकि वहां मैं दूसरे विद्यालय में एडमिशन ले सकूं, इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : सौरभ कटरिया
क्लास : 9th
रोल नंबर : 20
पता :
दिनांक :

स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन in English

To,

Headmaster/Principal
Gandhi Memorial Inter College Samodhpur, Jaunpur

Subject : Application letter for removal of name from school

Sir,

It is a humble request to you that I have been studying in this school for the last 9 years. Presently I am studying in 9th class from Science stream. My father works as a teacher. He has been transferred to another district. That’s why my entire family has to shift with him to another district.

Therefore, you are requested to accept the application given by me and grant me the School Leaving Certificate. So that I can take admission in another school there, I will always be grateful to you for this. Thank you!

your obedient disciple
Name : Saurabh Kataria
Class : 9th
Roll Number : 20
Address :
Date :

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान रखें?

अगर आप स्कूल से बच्चे का नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन लिख रहे हैं। तो आपको विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • अगर आप इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं, तो एप्लीकेशन हमेशा अंग्रेजी भाषा में लिखना चाहिए।
  • अगर आप हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं, तो हमेशा हिंदी भाषा में एप्लीकेशन लिखना चाहिए।
  • एप्लिकेशन लिखते समय अपना नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम और पता सही सही लिखना चाहिए।
  • एप्लिकेशन लिखते समय सही कारण बताना चाहिए, यानि आप क्यों स्कूल से नाम कटवाना चाहते हैं। ताकि प्रधानाचार्य आपकी समस्या को अच्छे से समझ सकें।

School Leaving Application Hindi (FAQ)

1. मैं स्कूल छोड़ने के लिए अपने प्रधानाध्यापक को एप्लीकेशन में प्रार्थना पत्र कैसे लिखूं?

अपने प्रधानाध्यापक को एप्लीकेशन में प्रार्थना पत्र लिखने के लिए किसी सादे साफ-सुथरे पेज पर लिखकर जमा कर सकते हैं। हमने इस पोस्ट में हिंदी में प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है इसकी जानकारी साझा किया हुआ है। इसे देखकर स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. आप अपना नाम बदलने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

पत्र का विषय है ” नाम परिवर्तन अनुरोध पत्र हेतु” पत्र लिखते समय अभिवादन किया जाता है। जैसे : महोदय, महोदया जी, आदरणीय प्रधानाध्यापक जी। फिर एप्लीकेशन का मुख्य भाग लिखा जाता है। जिसमें आपका पुराना नाम और नया नाम अपडेट करने का अनुरोध सम्मिलित होता है। धन्यवाद प्रत्याशा/ धन्यवाद अग्रिम।

3. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र को हिंदी में क्या बोलते हैं?

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट यानि विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र

4. मैं 10वीं के बाद स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र कैसे लिख सकता हूं?

अगर आप 10वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं, और किसी कारण बस स्कूल छोड़ना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से आप स्कूल छोड़ने के लिए एप्लीकेशन पत्र लिख सकते हैं।

5. स्कूल छोड़ने के कारण के लिए आपको क्या लिखना चाहिए?

अन्य कारण में बीमारी, दूसरे विद्यालय में दाखिला न होना, नौकरी से कहीं दूसरी जगह भाग जाना, किसी जुर्म में वयस्क रूप से दोष सिद्धि या मृत्यु शामिल हो सकते हैं। किसी दूसरे विद्यालय में जाने का पूरा कारण का विस्तार, ज्यादातर एक बेहतर स्कूल में जाना होता है। पिता की ड्यूटी दूसरे शहर या जिले में ट्रांसफर हो, माता-पिता इस स्कूल से संतुष्ट न होना इत्यादि।

इसे भी पढ़ें 👇

बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
पैतृक/पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कैसे करें? 2024
MMID क्या होता हैं? क्यों जरूरी होता हैं
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
5 मिनट में चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें?
कुटीर उद्योग क्या होता है, कुटीर उद्योग के प्रकार, कैसे शुरू करें
जमानत क्या है? जमानत के प्रकार, जमानत कैसे ली जाती है
खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
इंद्रधनुष कैसे और क्यों बनता है?। इंद्रधनुष के रंग और दिशा, रोचक बातें
गांव में बकरी पालन कैसे करें, लागत और कमाई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment