BDO Ko Application Kaise Likhe : नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया बताने वाला हूं। आज के समय में ऐसे बहुत सी समस्या होती हैं, जब हमें खंड विकास अधिकारी से शिकायत करने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके गांव में कोई समस्या है, या अपने से जुड़ी समस्या के लिए बीडीओ से सीधे तौर पर या एप्लीकेशन द्वारा लिखित शिकायत कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में जान सकते हैं कि खंड विकास अधिकारी कौन होता है। किन किन समस्या की शिकायत कर सकते हैं। एप्लिकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि जानकारी इस लेख में आपको मिलेगा।
खंड विकास अधिकारी कौन होता है?
आप देख सकते हैं कि भारत में कुल 28 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश है। प्रत्येक राज्य में कई जिले हैं और प्रत्येक जिले में कई ब्लाक है। इस ब्लाक का एक अधिकारी होता हैं जिसे खंड विकास अधिकारी कहते हैं। इस बीडीओ (BDO) ब्लॉक डेवलपमेंट आफिसर कहते हैं।
ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी के पास अपनी खंड विकास की सभी योजनाओं को लागू करना क्षेत्र के विकास पर कार्य करना मुख्य कार्य होता हैं। बिना खंड विकास अधिकारी के कोई भी विकास का कार्य नहीं होती है, क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान इन्हीं के पास होता है।
बीडीओ (BDO) ऑफिसर के कार्य
खंड विकास में योजनाओं से जुड़े सभी कार्य का संचालन खंड विकास अधिकारी द्वारा किया जाता है। इसके अलावा क्षेत्र में नाली सड़क बनाने की अनुमति बीडीओ अधिकारी द्वारा किया जाता है।
खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
अगर आप भी किसी समस्या को लेकर खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं, तो नीचे दी गई एप्लीकेशन प्रारुप को पढ़े। इसी के आधार पर आप अपनी समस्याओं के लिए प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं। यहां पर कुछ अलग-अलग समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका बताया गया है।
ग्राम सड़क बनवाने के लिए BDO Ke Pass Application in Hindi
सेवा में,
खंड विकास अधिकारी (B.D.O.)
यहां पर अपने ब्लॉक का पूरा पता लिखना है।
बिषय : ग्राम सड़क बनवाने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
हम लोग ग्राम-सुइथाकला, पोस्ट-सुइथाकला, ब्लाक-सुइथाकला, जिला-जौनपुर (यहां पर अपना पता लिखें) का निवासी हैं। महोदय हम आपका ध्यान अपने गांव में टूटी हुई सड़कों की ओर आकर्षित करवाना चाहते हैं। गांव की सभी सड़कें पिछ्ले कुछ सालों से टूटी है, जगह जगह पर गड्डे हो गये है। जिसके कारण आये दिन कुछ न कुछ दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
हम लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान को सड़क बनवाने के लिए बोला, लेकिन उन्होंने एक न सुनी। और कहां कि अभी बजट पास नहीं हो रहा है, इसके लिए पैसा नहीं है। गांव की सड़कें इतनी खराब हो गई है, कि गांव के बच्चे पैदल स्कूल जाते हैं। इसलिए महोदय अगर आप पैसा पास कर देंगे, तो हमारे गांव में सड़क बन जायेंगी।
अतः आपसे सविनय निवेदन यह है कि हमारे गांव की सड़क बनवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक :
भावदीय
समस्त ग्रामवासी
(यहां पर कम से कम 20-25 ग्रामवासियों का नाम और हस्ताक्षर करना है)
मनरेगा कार्य में घोटाले हेतु खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
प्रखण्ड विकास अधिकारी महोदय.
(अपने ब्लॉक का नाम और पता लिखना है)
बिषय : मनरेगा कार्य में घोटाले के संबंध में BDO को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं चन्दन कुमार (अपने ब्लांक गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं। श्रीमान हमारे पंचायत में मनरेगा कार्य के नाम पर लाखों रुपए की घोटाला की गई है। कुछ ऐसे लोगों से मजदूरी कराया दर्शाया गया है जों पिछले दो साल से काम पर आते ही नहीं है। जबकि कुछ मजदूरों को बिना काम के पैसे दिए जाते हैं। इसके अलावा मनरेगा काम भी केवल कागजों पर ही दिखाया गया है।
इसके अलावा पंचायत में मिटटीकरण का कार्य अधूरा रह गया है। परंतु पूरी धनराशि निकाल ली गयी है। इस तरह के ऐसे कई कार्य है, जो अधूरे हैं। लेकिन कागजों पर पूर्ण कर राशि निकाल लिया गया है।
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएं। धन्यवाद!
दिनांक :
भावदीय
नाम – चंदन कुमार
पता – अपना पता लिखें
हस्ताक्षर : अपना हस्ताक्षर करें, (इसके अलावा गांव के और लोगों के नाम और हस्ताक्षर करवाए)
तालाब का निर्माण हेतु बीडीओ अधिकारी को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
श्रीमान प्रखंड विकास अधिकारी,
(अपने ब्लॉक का नाम पता लिखें)
बिषय : तालाब का निर्माण हेतु एप्लीकेशन
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं सूरज कुमार आपके क्षेत्र के (अपने ग्राम पंचायत का पता लिखें) का निवासी हूं। श्री मान हमारे गांव के आसपास एक भी तालाब नहीं है, जिसमें गाव का गंदा पानी और बरसात का पानी इकट्ठा हो सकें। हम लोगों के खेतों में ही पानी जमा रहता है, बरसात के मौसम में गांव में जगह जगह पानी हो जाता है।
अतः महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि हमारे गांव के आसपास तालाब खुदवाने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद!
दिनांक :
भावदीय
नाम : सूरज कुमार
पता : अपना पूरा पता लिखें
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।