SBI मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?I SBI Mini Statement – SMS से, मिस्ड काल से

State Bank of India अपने ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट की ट्रांजैक्शन की जानकारी के लिए SBI Mini Statement Check करने की सेवा प्रदान करता हैI अगर किसी व्यक्ति का एसबीआई बैंक में अकाउंट है, तो वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट की Last 3 बार का SBI Transaction History SMS के माध्यम से जान सकता हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके लिए उसे Bank Branch अथवा ATM मशीन पर जाने की जरूरत नहीं हैI वह अपने मोबाइल फोन से मिस कॉल सर्विस, एसबीआई एसएमएस बैंकिंग, एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकता हैI

चलिए आगे हम इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानते हैं, SBI मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिनी स्टेटमेंट चेक करने के कितने तरीके हैंI 

एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन कैसे लें
एसबीआई (SBI) बैंक का चेक कैसे भरें
 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
SBI Bank Account Balance Kaise Check Kare

Table of Contents

एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें?

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है, और आपके बैंक खाता से आपका मोबाइल नंबर लिंक हैI तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित माध्यम से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैंI

मिस्ड कॉल के द्वारा एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

अगर आप मिस कॉल के द्वारा SBI Mini Statement Check करना चाहते हैं तो आपको SBI Bank में Register Mobile Number से 09223866666 पर मिस्ड कॉल करना होगाI घंटी जाते ही आपका फोन कट जाएगा, और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगाI जिसमें आपके बैंक खाता की SBI Mini Statement का विवरण दिया गया होगाI

Mini Statement SBI SMS

एसएमएस के द्वारा एसबीआई मिनी स्टेटमेंट निकालना बहुत ही आसान हैI इसके लिए आपको अपने एसबीआई बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसबीआई स्टेटमेंट नंबर 09223866666 पर केवल MSTMT लिख कर भेज देना हैI इसके कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आ जाएगा| इसमें आपके बैंक खाता की 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी दी गई होगीI

मोबाइल बैंकिंग द्वारा एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें?

एसबीआई बैंक ने अपने खाता धारकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए Mobile Application भी लांच की हैI जिसका नाम है YONOI इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंI इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से Login हो जाना हैI

लॉगइन होने के बाद आपको खाते के विवरण पर जाना है, जहां से आप बड़ी आसानी से अपने SBI Mini Statement Dekh सकते हैंI आपके बैंक खाता से होने वाली ट्रांजैक्शन की विवरण देख सकते हैंI

एसबीआई नेट बैंकिंग द्वारा SBI Mini Statement Kaise Dekhe

जिस प्रकार खाताधारक एंड्राइड मोबाइल में YONO एप्लीकेशन से User ID और Possword लॉगिन करके अपना SBI Mini Statement Check कर सकता हैI उसी प्रकार एसबीआई Net banking portal पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से आपको लॉगिन हो जाना हैI

लागिन होने के बाद आपको वहां पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको Account Details के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके बैंक खाता की ट्रांजैक्शन विवरण की जानकारी दिखाई देने लगेगीI

एटीएम मशीन द्वारा SBI Mini Statement Check Kaise Kare

इसके लिए आपको नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन पर चले जाना है, और वहां पर सबसे पहले अपने ATM Card एटीएम मशीन में डालना है और अपना 4 अंक का पासवर्ड डालना हैI इसके बाद आपको डिस्प्ले पर कई ऑप्शन दिखाई देगेI

जैसे- Mini Statement, Balance Enquiry, आदि। जिनमें से आपको मिनी स्टेटमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना हैI जिसके बाद एटीएम डिस्प्ले पर आपको अपने बैंक खाते की SBI Mini Statement की पूरी जानकारी दिखाई देने लगती हैI इसके साथ साथ एक स्लीप भी आपको मिल जाती है, जिस पर आपके बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट की जानकारी दी होती हैI

टोल फ्री नंबर द्वारा Sbi बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया हुआ हैI एसबीआई टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का SBI Mini Statement Nikal सकते हैंI टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एसबीआई मिनी स्टेटमेंट पता करने की प्रक्रिया-

  • व्यक्ति को सबसे पहले अपने एसबीआई बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से एसबीआई टोल फ्री नंबर : 1800-11-1109 पर कॉल करना होगाI
  • कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके बारे में बैंक संबंधित डिटेल्स पूछी जाएगीI
  • बैंक संबंधी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद आप कस्टमर केयर अधिकारी से अपने बैंक अकाउंट संबंधित मिनी स्टेटमेंट की जानकारी पूछ सकते हैंI इस प्रकार आप आसानी से Toll Free Number से एसबीआई मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैंI

पासबुक द्वारा SBI Mini Statement Kaise Nikale.

अगर आप चाहें तो पासबुक की मदद से भी एसबीआई मिनी स्टेटमेंट चेक (SBI Mini Statement Check) कर सकते हैंI इसके लिए नागरिक को अपना Passbook लेकर एसबीआई बैंक ब्रांच में जाना होगाI

बैंक कर्मचारी को अपना पासबुक देकर अपडेट कराना होगा| एसबीआई बैंक पासबुक अपडेट होने के बाद आप उसमें सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी यानी SBI Bank Statement की जानकारी देख सकते हैंI

एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करने का फायदा

एसबीआई बैंक के द्वारा शुरू की गई SBI Mini Statement Service से खाता धारकों को निम्नलिखित फायदे होते हैंI जो इस प्रकार है-

  • State Bank of India Mini Statement के द्वारा खाता धारक बड़ी आसानी से घर बैठे अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI
  • अपने बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करने के लिए खाताधारकों को बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैI
  • जहां पहले एसबीआई बैंक (SBI Bank) अपने खाताधारकों को 5 ट्रांजैक्शन की मिनी स्टेटमेंट देता थाI वहीं अब SBI Mobile Banking के माध्यमों से 10 ट्रांजैक्शन की Mini Statement की जानकारी देता हैI
  • SBI Mini Statement Online Check करने के लिए आप लैपटॉप अथवा मोबाइल का यूज कर सकते हैंI
  • अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है, तो भी आप SMS के द्वारा एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैंI
  • एसबीआई मिनी स्टेटमेंट नंबर सर्विस शुरू होने से अब खाताधारकों को बैंक शाखा में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैI और ना ही लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत है, जिससे खाताधारकों के समय की बचत होती हैI
  • SBI mini statement Dekhna बेहद एक सरल तरीका है, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बिना पढ़े लिखे लोग भी आसान भाषा में समझ जाते हैंI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का संक्षिप्त विवरण

State Bank of India के उदय के पीछे की कहानी बहुत ही रोचक हैI अंग्रेजों के शासनकाल में ही भारत में बैंकों की शुरुआत हो गई थीI उस समय 1806 में इस बैंक का नाम बैंक ऑफ कोलकाता था| इसके बाद 1921 में बैंक ऑफ़ बंगाल, बैंक ऑफ़ मद्रास, बैंक ऑफ मुंबई,

तीनों का एक साथ विलय होने पर एक नए बैंक की शुरुआत हुई, जिसका नाम रखा गया इंपीरियल बैंकI इसके बाद 1 जुलाई 1955 को तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरु जी द्वारा इस बैंक का नाम बदलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रख दिया गया थाI 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अन्य सेवाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों को बहुत ही महत्वपूर्ण आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाती हैI जो इस प्रकार है-

  • एसबीआई म्युचुअल फंड
  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
  • एसबीआई कार्ड और पेमेंट सर्विस
  • एसबीआई कैपिटल मार्केट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अन्य सहयोगी बैंकों की सूची

  • स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की विदेशी बैंकों की सूची

वर्तमान समय में एसबीआई बैंक की 13 अन्य देशों में इंटरनेशनल शाखाएं फैली हुई हैI जो इस प्रकार हैं-

  • एसबीआई साउथ अफ्रीका
  • एसबीआई यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
  • एसबीआई यूनाइटेड किंगडम
  • एसबीआई साउथ कोरिया
  • एसबीआई श्री लंका
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेपाल
  • एसबीआई मारीशस
  • एसबीआई कनाडा बैंक
  • एसबीआई बाॅस्टवाना
  • एसबीआई बांग्लादेश
  • एसबीआई बहरीन
  • एसबीआई ऑस्ट्रेलिया 

एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले (FAQ)

1. SBI Mobile Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ उठाने के लिए अगर आप Registration करना चाहते हैं, तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से <MBSREG> लिखकर 9223440000 पर SMS भेज देना हैI

2. एसबीआई मिस कॉल / SMS सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में है और आप मिस कॉल और s.m.s. सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैंI तो इसके लिए आपको REG <space> Account Number लिखकर 09223488888 पर भेज देना हैI

3. एसबीआई मिनी स्टेटमेंट का नंबर क्या है?

अगर आप अपने SBI Mini Statement Check करना चाहते हैं तो आपको 09223866666 पर MSTMT लिखकर भेज देना हैI

4. स्टेट बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?

State Bank of India balance check number : 18001234

5. स्टेट बैंक के कस्टमर केयर से बात कैसे करें?

टोल फ्री नंबर : 1800-11-1109
मोबाइल नंबर : 9449112211
टोल नंबर : 8026599990

6. एसबीआई का कस्टमर केयर नंबर कौन सा है?

SBI Costomer care Number : 1800-425-3800

7. एसबीआई बैंक में शिकायत कैसे करें?

अगर आपको SBI Bank से किसी प्रकार की कोई शिकायत है, तो आप नीचे दिए गए नंबर पर सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक कभी भी शिकायत कर सकते हैंI

8. sbi का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें?

एसबीआई का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के कई तरीके हैं-मिस कॉल द्वारा, एसएमएस बैंकिंग द्वारा, एसबीआई नेट बैंकिंग द्वारा, एसबीआई एटीएम द्वारा, योनो एसबीआई एप द्वारा आदिI इन सभी तरीकों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई हैंI
किस्तों पर बाइक कैसे लें
पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment