बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें?I खाता खोलने के लिए दस्तावेज

प्रधानमंत्री जनधन खाता आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी बैंक में खो सकते हैं और प्रधानमंत्री जनधन खाता योजना का लाभ उठा सकते हैंI तो चलिए दोस्तों आज हम जान लेते हैं जनधन खाता क्या हैI और बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें? Bank of Baroda Online Jan Dhan Khata Kaise Khole.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक कैसे भरें
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

प्रधानमंत्री जनधन खाता क्या है?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2014 में की थीI इस योजना के अंतर्गत देश में रहने वाले गरीब, श्रमिक मजदूर बैंक में, पोस्ट ऑफिस में, या किसी राष्ट्रीय कृत बैंक में अपना जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैंI

अगर आप जनधन खाता खुलवाते समय अपना आधार कार्ड लिंक कर देते हैं तो 6 महीने बाद आपको रुपे किसान कार्ड के अंतर्गत ₹100000 दुर्घटना बीमा कवर तथा ₹5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा और डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगीI तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जन धन खाता खोल सकते हैं।

BOB Zero Balance Account Open Kaise Kare. (Highlight) 

आर्टिकल का नाम  बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें?
Bank NameBank of Baroda
A/C Opening TypeBOB Zero Balance Account
AC Type Saving Account
BOB Official WebsiteClick here

जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई Bank of Baroda

Step1 : सर्च करें – Bank of Baroda

सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और सर्च करना है Bank of Baroda या आपको BOB Bank की आफिशियल बेबसाइट पर जाना होगाI

Step2 : Bank of Baroda पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको Bank of Baroda पर क्लिक करना हैंI

Step3 : Need Based Accounts पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको Need Based Accounts पर क्लिक करना हैI

Step4 : Apply Now पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको दिये गये तीर के सामने Apply Now पर क्लिक करना हैI

इस फार्म में आप अपना Name, Email ID, Mobile Number, State, City, Branch, Verification Code भर दें इसके बाद Sumbit बटन पर क्लिक करेंI

Step5 : बैंक कर्मचारी संपर्क करेगा.

  • यहां पर आपको बैंक आफ बडौदा में खाता खुलवाने के लिए धन्यवाद कहा जाता है और साथ में यह भी बताया जाता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा का कोई कर्मचारी जल्दी ही तुम से संपर्क करेगा और खाता खुलवाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगाI
  • अगर आपका घर शहरी क्षेत्र में है तो जाहिर सी बात है वहां पर डोर स्टेप सुविधाएं होगीI
  • सबसे पहले BOB बैंक कर्मचारी आपके पास फोन करेगा और यह जान लेगा कि आप घर पर कब रहोगे उसके बाद वह आपके घर पर आएगाI
  • वह आपका आधार कार्ड तथा पिन कार्ड ओरिजिनल देखने के बाद उसका कॉपी मागेगा तथा आप का दो फोटो भी लेगाI
  • इसके बाद उसी समय वह आपका बैंक आफ बड़ौदा में आनलाइन जन धन खाता खोल देगाI
  • इसके बाद आपको Welcome Kit के द्वारा Mobile Banking, Net Banking, Passbook, Cheque दे दिया जाता हैI
  • अगर आप शहरी क्षेत्रों से संबंध रखते हैं तो आपको दो हफ्ते के अंदर डाक के जरिए आपके पते पर एक एटीएम कार्ड भी भेज दिया जाता हैI
  • दोस्तों इस प्रकार आप की प्रधानमंत्री जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैI

जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई SBI के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • या आवेदक का पहचान पत्र
  • या आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • या आवेदक का पेन कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट और नरेगा कार्ड
  • जन धन खाता ऑनलाइन बैलेंस चेक कैसे करें

जन धन खाता का बैलेंस कैसे चेक करें?

दोस्तों अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अपने जन धन खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है, तो आप को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 8468 00 1111 पर मिस्काल करना होगा, मिस्काल करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आयेगा। जिसमें आपके जन धन खाता में मौजूद पैसा दिखाई देगाI

प्रधानमंत्री जन धन योजना हेल्पलाइन नंबर

PMJDY Helpline Number – 1800 102 77 88

जन धन खाता ऑनलाइन अप्लाई Bank of Baroda का लाभ

  • पीएम जन धन योजना के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक जीरो बैलेंस पर अपना बैंक खाता खुलवा सकता है।
  • 18 साल से कम उम्र के बालक बालिका भी अपना जन धन खाता खुलवा सकते हैं।
  • जन धन खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है।
  • जन धन खाता खुलवाने वाला व्यक्ति बिना किसी दस्तावेज के बैंक से 10 हज़ार रुपए लोन ले सकता हैं।
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना में आने वाला लाभ जन धन खाताधारक को सीधे तौर पर मिलेगा।
  • 5000 रूपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य के खाते में प्रदान की जाएगी।
  • जन धन खाता आप किसी भी बैंक आफ बड़ौदा की शाखा पर या उसके फ्रेंचाइजी शाखा पर खुलवा सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन कैसे लें
एसबीआई (SBI) बैंक का चेक कैसे भरें
यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
किस्तों पर बाइक कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

4 thoughts on “बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें?I खाता खोलने के लिए दस्तावेज”

Leave a Comment