पंजाब नेशनल में खाता कैसे खोलें | पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन | पंजाब नेशनल बैंक जीरो खाता | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole | पंजाब नेशनल बैंक खाता चेक करना है | ऑनलाइन खाता कैसे खोलें PNB | PNB Online Account Opening TCRN Number | पंजाब नेशनल बैंक का फार्म कैसे भरें | PNB Account Opening Form
दोस्तों आज के इस बदलती डिजिटल दुनिया में पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा देती जा रही है,जिसका फायदा आप कभी भी कहीं भी रहकर उठा सकते हैं, आज के समय में आप बड़ी आसानी से घर बैठे PNB Bank Account में खाता भी खोल सकते हैं, तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं कि पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole
Contents
- 1 PNB बैंक में कितने प्रकार का Account Open कर सकते है?
- 2 पीएनबी बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें
- 3 पीएनबी बैंक अकाउंट Minimum Average Balance
- 4 पीएनबी बैंक के अकाउंट चार्जेस
- 5 PNB Bank Saveing Account में मिलने वाली सुविधा
- 6 Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole संबंधित हेल्पलाइन नंबर
- 7 इसे भी पढ़ें
- 8 निष्कर्ष
PNB बैंक में कितने प्रकार का Account Open कर सकते है?
- PNB Pension Savings Account
- PNB Pension Sweep Scheme
- New Salary Saving Products etc.
- PNB Rakshak Scheme
- Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA)
- PNB Vidyarthi Savings Fund Account
- PNB Junior SF Account
पीएनबी बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें
1.दोस्तों अगर आप भी घर बैठे आनलाइन पंजाब नेशनल बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें|
2.सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र पर जाना है, और वहां पर सर्च करना है- PNB Online Saving Account
3.इसके बाद आपको PNB Online Account Opening Portal पर क्लिक करना है।
4.इसके बाद आपको दिखाई दे रहे इस तीर पर क्लिक करना है।
5.इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी, जैसे-Select State, Select City, Select Branch, Account Type, Customer Name, Customer Mobile No, Customer Email ID आदि ये सभी जानकारी भरने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें।
6.Submit बटन पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है, और आपके ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर पर एक TCRN नंबर का मैसेज चला जाता है,
7.उस TCRN NO को इस बाक्स में भर दें, इसके बाद Sumbit बटन पर क्लिक कर देना है, आपके सामने नया फार्म खुल जाएगा,
8.यहां पर सलेक्ट कर ले आप किस तरीके का अकाउंट खोलना चाहते हैं, इसके बाद इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भर देना है।
9.और इसके साथ अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगा दें। फिर Save&Procssed पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके सामने नया नया पेज खुल जाएगा।
10.यहां पर आप अपने नोमिनी का नाम भर दें, नोमिनी से रिलेशनशिप क्या हैं, नोमिनी का एड्रेस, इसके साथ साथ पूछी गई अन्य जानकारी भरकर Save & Proseed पर क्लिक कर देना है।
11.इसके बाद आपके सामने पीएनबी बैंक में आनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने का Successful मैसेज आ जाता है।
12.इस प्रकार घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक आनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोलें की प्रकिया पूरी हो जाती है,और आपके मोबाइल नंबर पर एक TCRN No. भेज दिया जाता है।
13.अब आपको अपना अकाउंट नंबर एक्टीवेट कराने के लिए KYC कराना है।
14.KYC कराने के लिए आपको अपना वह सभी वर्जिनल दस्तावेजों को लेकर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जाना है,
15.जिन दस्तावेजों की फोटोकॉपी आपने PNB Bank Online Open Saving Account के समय लगाया था।आपने जिस शाखा का चयन किया हैं, उस शाखा में 7 दिन के अंदर पहुंच जाना है।
16.बैंक की तरफ से आपकी KYC पूरा होते ही आपको बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक भी दिया जाता है।
17.अगर आपने ऑनलाइन फार्म भरते समय इंटरनेट बैंकिंग के लिए भी अप्लाई किया है, तो आपको username और Password भी दे दिया जाएगा।
आनलाइन पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के लिए पात्रता
- खाता खुलवाने वाले व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
- खाता खुलवाने वाले की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- खाता खुलवाने के लिए उसके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए।
पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज
- पहचान पत्र के लिए-आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड (इनमें से कोई एक चाहिए)
- स्थाई पता के लिए- आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / बिजली बिल (इनमें से कोई एक चाहिए)
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
PNB Video KYC Online Open Account के लिए दस्तावेज
दोस्तों अगर आप पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में ना जाकर घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से Online PNB Bank Account Open करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए|
- व्यवसायिक गतिविधि का प्रमाण अपलोड करने के लिए
- नीले या काले पेन से हस्ताक्षर किए गए श्वेत पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है)
- मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक है)
- ईमेल आईडी
- स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन
पीएनबी बैंक अकाउंट Minimum Average Balance
अगर हम पंजाब नेशनल बैंक में मिनिमम एवरेज बैलेंस की बात करें, तो अन्य बैंकों की तुलना में पीएनबी में कम Minimum Balance Limit है| 3 महीनों के एवरेज और लोकेशन पर PNB Minimum Average Balance निर्भर करता है|
- Rural 500 Rs.
- Semi Urban 1000 Rs.
- Urban 2000 Rs.
- Metropolitan 2000 Rs.
पीएनबी बैंक के अकाउंट चार्जेस
जहां पर आपको पीएनबी मैं बैंक खाता खोलने पर कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है| वहीं पर कुछ PNB Bank Account Charges भी है जो इस प्रकार हैं|
- अगर पीएनबी खाता धारक मिनिमम क्वाटरली एवरेज बैलेंस पूरा नहीं कर पाता है, तो Bank Location के अनुसार खाताधारक पर ₹25 से लेकर ₹250 तक चार्ज लग सकता है|
- Debit Transaction हर महीने 50 से ज्यादा होने पर एक ट्रांजैक्शन पर ₹5 देना पड़ेगा|
- इसके अलावा अगर आप पीएनबी बैंक चार्जेस के बारे में और जानकारी पाना चाहते हैं| तो आप PNB Bank Charges List 2022 पर क्लिक करके पा सकते हैं|
PNB Bank Saveing Account में मिलने वाली सुविधा
- अगर आप अपने बचत खाता में 50 लाख रुपए तक रखते हैं, तो आपको बैंक की तरफ से 3% का सालाना ब्याज मिलेगा।
- अगर आप अपने PNB Saving Account में 50 लाख रुपए से ज्यादा रखते हैं, तो आपको 3.25% का सलाना ब्याज मिलेगा।
- पंजाब नेशनल बैंक से 25000 से 15 लाख रुपए के बीच पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- अगर आप PNB Saving Account Open करते हैं, तो आपको सेविंग अकाउंट पर 3.25% से 3.80% तक ब्याज मिलती है|
- आप महीने के 50 लेन देन Debit Transaction के माध्यम से कर सकते हैं|
- पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलने पर आपको Internet Banking Service Free दी जाती है| इसके अलावा 20 पेज का चेक फ्री दिया जाता है|
- पीएनबी बैंक में खाता खोलने पर आप रोजाना अधिकतम ₹100000 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं|
- पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जाकर स्लिप भर कर आप चाहे जितना पैसा निकाल सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है|
Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole संबंधित हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको PNB Bank Account Online Open करते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है| तो आप दिए गए PNB Helpline Number 1800-103-2222 पर संपर्क कर सकते हैं|
इसे भी पढ़ें
किसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें
घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने PNB Bank Online Saving Account Kaise Open Kare, PNB Bank Saveing Account में मिलने वाली सुविधा, पंजाब नेशनल बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज, इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानने का प्रयास किया है, अगर यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आए तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताइएगा।
Nagla kulwana
BASAUTH
Sa
Chirgaon
Manohar ka pura, Andori
Gohad, bhind
Plessh my new acunt
RAMESH
शालीमार बाग हैदरपुर 238a
बंजारा वाली गली मकान नंबर 238a
Hasanpur Jarailia, Aligarh, Uttar Pradesh – 202137
Srinagar sohanag Salempur Deoria Uttar Pradesh
Srinagar sohanag Salempur Deoria Uttar Pradesh
50000
Amit Kumar yadav
Tulsi Devi my sivig a/C
Pls my new account open
Thank you
Thanks
My new AC opan