संदेश ऐप डाउनलोड कैसे करें?I Sandes App Download Kaise Kare.

Sandes App Download Kaise Kare : अगर आप एक एंड्राइड फोन यूजर है, तो आप Messaging Application जरूर इस्तेमाल करते होंगे, मैसेजिंग एप्लीकेशन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला WhatsApp हैI लेकिन जनवरी 2021 में व्हाट्सएप Privacy Policy के कारण व्हाट्सएप यूजर्स कहीं ना कहीं परेशान थेI क्योंकि उनकी पॉलिसी लीक हो रही थीI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए भारत सरकार ने अपने भारतवासियों की प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए एनआईसी (National Informatics Center) के साथ मिलकर एक स्वदेशी मैसेजिंग एप “Sandes (संदेश)” लांच किया हैI संदेश ऐप को आप व्हाट्सएप की तरह यूज कर सकते हैं, इसमें किसी प्रकार का कोई प्राइवेसी पॉलिसी का खतरा नहीं हैI

मनरेगा पशु शेड योजना
किसान रथ मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें
मेरा राशन ऐप डाउनलोड कैसे करें
इंडियन आर्मी सैलरी स्लिप कैसे निकाले

संदेश ऐप क्या हैं?

भारत सरकार द्वारा Made in India के तहत एक स्वदेशी इंस्टेंट मैसेजिंग एप बनाया गया है, जिसका नाम है Sandes App| संदेश ऐप का पूरा नाम Government Instant Messaging System (GIMS) हैंI संदेश ऐप को भारत का रहने वाला कोई भी कर्मचारी अथवा पब्लिक यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी भारत के रहने वाली सभी भारतवासी संदेश एप्लीकेशन को यूज कर सकते हैंI

संदेश एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपके पास Mobile Number अथवा Email I’d होनी चाहिएI जिस प्रकार से व्हाट्सएप में आपको Typing, Voice Typing, Video Calling, Photo Sharing, Video Sharing, फाइल ट्रांसफर आदि की सुविधा मिलती हैI उसी प्रकार से संदेश ऐप में भी WhatsApp की तरह सभी सुविधाएं मौजूद होती हैंI

क्योंकि भारत में जो भी विदेशी कंपनियां हैं, जैसे : फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्रूकॉलर आदि ऐसी बहुत सी विदेशी मोबाइल एप्लीकेशन हैI जिस पर समय-समय पर प्राइवेसी पॉलिसी उल्लंघन करने का आरोप लगता आया हैI

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार अपने नागरिकों की सुविधाओं के लिए Sandes Mobile App लांच किया हैI ताकि भारत का हर एक नागरिक संदेश ऐप यूज कर सकें और उन्हें किसी प्रकार की कोई प्राइवेसी पॉलिसी का खतरा ना होI

संदेश एप्लीकेशन ऐप डाउनलोड कैसे करें?

भारत सरकार द्वारा लांच किया गया मैसेजिंग संदेश ऐप iOS, Android, Web के लिए लांच किया गया हैI अगर आप एंड्रॉयड फोन में संदेश एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैंI लेकिन अगर आपको iOS और Web के लिए संदेश GIMS App Download करना है, तो आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगाI

मोबाइल से Sandes App Download Kaise Kare.

1.अगर आप एंड्रॉयड फोन में संदेश ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है-Sandes

2.यहां पर आपको Install पर क्लिक करके Sandes app APK Download कर लेना हैI

आफिशियल वेबसाइट द्वारा संदेश एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें?

1.अगर आप ios, Web के लिए GIMS App Download करना है, तो आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना है, वहां पर सर्च करना हैI – Sandes

2.गूगल क्रोम पर आपको इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा, यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “SANDES Portal” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

3.अगर आप मोबाइल के लिए संदेश मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “SIGN IN – SANDES OTP पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

4.यहां पर आपको अपना Email/Mobile नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैI

5.क्लिक करते ही आपके Email/Mobile नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने संदेश मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगाI जिस पर क्लिक करके संदेश एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैंI

6.इसी प्रकार से अगर आप Web के लिए Sandes app APK Download करना चाहते हैंI तो आपको SANDES WEB पर क्लिक करना होगाI इस प्रकार से 👇

7.इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आपको अपना Email/Mobile नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना हैI

8.क्लिक करते ही आपके Email/Mobile नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने संदेश ऐप डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगाI जिस पर क्लिक करके लैपटाप या पीसी में डाउनलोड कर सकते हैंI

संदेश ऐप डाउनलोड करने के बाद आगे की प्रक्रिया

1.जब आप अपने मोबाइल फोन में संदेश मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं, तो उसे ओपन करने के बाद Deny और Allow का आप्शन दिखाई देगाI आपको Allow पर क्लिक कर देना है| इसके बाद आपके सामने “Mobile Number” का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

2.मोबाइल नंबर भरने के बाद I Agree पर क्लिक करे, इसके बाद Get OTP पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP जायेगी, जिसे वेरिफाई कर लेना हैI इसके बाद नया इंटरफेस 👇

3.यहां पर सबसे ऊपर पेंसिल आइकन पर क्लिक करके आपको अपना एक फोटो लगा देनी हैI इसके बाद Full Name, Gender भरने के बाद Next पर क्लिक कर देना हैI

4.बस आपका Sandes App Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैI इसके बाद आप संदेश ऐप को व्हाट्सएप की तरह से यूज कर सकते हैंI

Sandes Mobile App Download करने का लाभ और विशेषताएं

  • संदेश मोबाइल ऐप डाउनलोड करने का सबसे पहला फायदा यही है, कि यह ऐप भारतीय हैI जिसे भारत सरकार ने लांच किया हैI
  • अन्य मोबाइल एप्लीकेशन की तरह संदेश ऐप में यूजर्स की प्राइवेसी पॉलिसी लीक होने का खतरा नहीं हैI
  • संदेश एप्लीकेशन में इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन की तरह सभी फीचर मौजूद होंगेI
  • संदेश एप्लीकेशन को अपनी सुविधानुसार Android, ios, Web में डाउनलोड कर सकती हैंI
  • संदेश मोबाइल ऐप पर Email ID या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन अकाउंट बना सकते हैI
  • संदेश मोबाइल ऐप को भारत सरकार ने एनआईसी (NIC) के द्वारा मिलकर बनाया हैI इसलिए इस ऐप से यूजर्स को कोई नुक़सान नहीं होगाI

ऑनलाइन संदेश मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड (FAQ)

1. संदेश ऐप डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

संदेश एप्लिकेशन डाउनलोड करने की official website : https://www.sandes.gov.in/

2. गूगल प्ले स्टोर से संदेश ऐप कैसे डाउनलोड करें?

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play store पर संदेश ऐप उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया हैI

3. संदेश ऐप का क्या उपयोग है?

संदेश ऐप एक प्रकार से मैसेजिंग एप्लीकेशन हैI जिस तरह से आप व्हाट्सएप से चैटिंग, वीडियो कॉलिंग और फाइल शेयर कर सकते हैं| उसी प्रकार से संदेश ऐप को भी व्हाट्सएप की तरह यूज कर सकते हैंI

4. अगर व्हाट्सएप था तो संदेश ऐप क्यों लांच किया गया?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं व्हाट्सएप एक विदेशी कंपनी है, जिस पर कई बार यूजर्स की प्राइवेसी पॉलिसी लीकेज करने का आरोप लग चुका हैI इसीलिए भारत सरकार ने अपने देश के नागरिकों के लिए संदेश ऐप लांच किया हैI यह पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए हर एक भारतीय नागरिक को इस स्वदेशी इंडियन संदेश ऐप (GIMS App) को डाउनलोड करना चाहिएI

5. संदेश ऐप किस देश द्वारा बनाया गया है?

संदेश ऐप को भारत सरकार द्वारा बनाया गया हैI

मधु क्रांति पोर्टल क्या हैं
इंद्रधनुष कैसे और क्यों बनता है? इंद्रधनुष के रंग और दिशा
मंकीपाॅक्स वायरस क्या हैं
नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment