कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा देश के किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान रथ मोबाइल एप लांच किया गया है. जैसा कि आप जानते हैं कोरोनावायरस के दौरान पूरे देश में लाकडाउन लगा हुआ था, जिससे किसान अपनी फसल को अच्छे दामों पर बेच नहीं पा रहे थे.
लेकिन अब सरकार द्वारा शुरू किया गया किसान रथ मोबाइल ऐप के माध्यम से देश के सभी किसान अपनी फसल को ऑनलाइन बेच सकते हैं, इसके अलावा व्यापारी भी इस मोबाइल ऐप के जरिए अच्छी से अच्छी फसलों का ब्यौरा भी देख सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में मैं आपको किसान रथ मोबाइल एप के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूं.
किसान रथ मोबाइल एप क्या है?
जैसा कि आप जानते हैं हमारे देश में जब कोरोनावायरस महामारी फैली थी, उस समय सरकार के द्वारा पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. लॉकडाउन लगने के बाद इसका प्रभाव सबसे ज्यादा आम नागरिकों पर पड़ी, उनका कमाना खाना मुश्किल हो गया. लाकडाउन लगने के कारण किसान भाई भी परेशान हो गए, खेतों से पैदा हुई फसल बाजार में बिक नहीं पाते थे. उनकी फसलें नुकसान हो जाती थी, या फिर लॉकडाउन के कारण फसलों की बहुत कम कीमत मिलती थी.
किसान भाइयों की इसी परेशानी को देखते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसान रथ योजना ऐप लांच किया गया था. इस मोबाइल ऐप को किसान भाई गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. और इसमें बिल्कुल मुफ्त में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. किसान रथ योजना मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान भाई अपनी फसल ऑनलाइन भेज सकते हैं. जिन व्यापारियों को फसल की जरूरत है वह किसान रथ मोबाइल एप पर अच्छी से अच्छी फसल का ब्यौरा प्राप्त कर सकते हैं. इस प्रकार से देखा जाए किसान रथ किसानों और व्यापारियों के लिए बहुत ही लाभकारी मोबाइल ऐप है.
Kisan Rath Mobile App Download (Highlight)
आर्टिकल का नाम | किसान मोबाइल रथ ऐप डाउनलोड कैसे करें |
शुरुआत | कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा शुरू किया गया |
लाभार्थी | देश के सभी किसान और व्यापारी |
उद्देश्य | फसल की खरीदी और बिक्री को आसान करना |
Kisan Rath Mobile App Download Kaise Kare.
- किसान रथ मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा. वहां पर सर्च करना है-Kisan Rath 👇
- यहां पर आपको Install बटन पर क्लिक करके Mobile App Download कर लेना है.
किसान रथ मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जो भी किसान भाई और व्यापारी ऐप पर आनलाइन रजिस्टेशन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दी गई निम्नलिखित बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा. तभी आप आनलाइन किसान रथ मोबाइल ऐप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको App Download करना है, इसके बाद जब ऐप ओपन करेंगे, तो आपके सामने इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा. 👇
- यहां पर आपको English, Hindi, Gujarati, Marathi, Punjabi, Tamil, Kannad, Telegu भाषाएं दिखाई देगी, जिनमें से आपको अपनी भाषा चुन लेना है.
- इसके बाद आपके सामने Farmer, Trader, Service Provider का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर आप एक किसान हैं तो आपको Farmer के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇
- यहां पर किसान भाई को अपना Mobile Number तथा Password डालकर SIGN IN पर क्लिक कर देना है. लेकिन अगर आप किसान रथ मोबाइल एप पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको नीचे दिखाई दे रहे Register पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇
- यहां पर किसान भाई को सभी जानकारी भर देनी है, सबसे पहले किसान भाई को अपना नाम तथा मोबाइल नंबर भरने के बाद Generate OTP पर क्लिक कर देना है.
- क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे आप को OTP बॉक्स में भर देना है.
- इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा Rural (ग्रामीण), Urban (शहरी) इन में से किसी एक ऑप्शन को चुन लेना है. चलिए हम ग्रामीण को चुनते हैं.
- इसके बाद किसान भाई को State, District, Block/Tehsil, Village आदि जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है. इस प्रकार किसान भाई का पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.
किसान रथ मोबाइल ऐप का लाभ
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा शुरू किया गया किसान रथ ऐप से भारत के नागरिकों को निम्नलिखित लाभ होगा. जो इस प्रकार है 👇
- यहां पर 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों के 20,000 से अधिक ट्रैक्टर रजिस्टर्ड है. जिससे ट्रांसपोर्टरों के साथ-साथ किसान भाइयों का फायदा होगा.
- किसान भाई खेती के लिए अन्य जरूरत की मशीनरी भी कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
- यहां पर किसान भाई अपने फसल का सभी ब्यौरा देख सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप पर परिवहन सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जिसके माध्यम से किसान भाई अपनी फसल को ट्रक और किराए के वाहन द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा सकते हैं.
- इसके अलावा कारोबारियों को अपने क्षेत्र में फसल की बिक्री के लिए उपलब्ध कृषि उपज का पता चल जाएगा, और वह बड़ी आसानी से ट्रक की व्यवस्था करके किसान भाई के खेत में भेज सकते है. और वहां से फसल सीधे अपनी गोदाम पर ला सकते हैं.
- इसके अलावा किसान रथ मोबाइल एप पर किसान द्वारा दर्ज ढुलाई के माल की मात्रा ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों को स्पष्ट दिखाई देगा.
- इसके अलावा इस पोर्टल पर ट्रांसपोर्टर भी सामान की ढुलाई के लिए अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
- मोबाइल ऐप द्वारा किसानों और व्यापारियों दोनों के लिए फसल की खरीदी और बिक्री करना आसान होगा.
- कारोबारी के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति को इस पोर्टल पर अपने कंपनी का नाम, अपना नाम, मोबाइल नंबर, कंपनी का पता आदि जानकारी के द्वारा रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- यहां ऐप पूरे भारत के लिए चालू किया गया है. इसलिए पूरे देश में रहने वाले किसान और व्यापारी इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं.
किसान रथ ऐप का उद्देश्य
करोना कॉल के दौरान जब लॉकडाउन हुआ था, तब किसान भाइयों को अपनी फसल बेचने में काफी परेशानी होती थी. जिससे उनके सामने पैसों की तंगी आ गई और उनका फसल नुकसान होने लगा. किसान की फसल को नुकसान से बचाने के लिए और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस ऐप को लांच किया था.
जिसका उद्देश्य था किसान ऑनलाइन अपनी फसल को बेच सकते थे, तथा व्यापारी ऑनलाइन इस पोर्टल पर आकर फसल खरीद सकते थे. इसके अलावा इस पोर्टल पर ट्रांसपोर्ट की सुविधाएं भी उपलब्ध थी, जिससे फसल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा सके.
किसान रथ मोबाइल एप पर उपलब्ध भाषाएं
दोस्तों आपको यह जानकर खुशी होगी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा लांच किया गया किसान रथ मोबाइल एप पर निम्नलिखित भाषाओं की सुविधा दी गई है. भारत में रहने वाले किसान और व्यापारी अपनी सुविधा अनुसार अलग-अलग भाषाओं का यूज कर सकते हैं. पोर्टल पर मौजूद भाषाएं 👇
- इंग्लिश (English)
- हिंदी (Hindi)
- गुजराती (Gujrati)
- मराठी (Marathi)
- पंजाबी (Punjabi)
- तमिल (Tamil)
- कन्नड़ (Kannad)
- तेलुगू (Telegu)
FAQ
1. किसान रथ योजना क्या है?
2. किसान रथ मोबाइल एप्प पर अपनी फसल का पंजीकरण कैसे करें?
3. अपने मोबाइल में किसान रथ ऐप डाउनलोड कैसे करें?.
इसे भी पढ़ें 👇
किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें |
मेरा राशन ऐप डाउनलोड कैसे करें |
पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें |
सभी राज्यों की महिला हेल्पलाइन नंबर यहां से देखें |
मोबाइल से नरेगा जाॅब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।