कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शहद और अन्य मधु उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए मधु क्रांति पोर्टल (Madhu Kranti Portal) और हनी कॉर्नर की शुरुआत की है। मधु क्रांति पोर्टल के माध्यम से आप शहर की गुणवत्ता और मिलावट की जांच भी कर सकते हैं।
ITI का Full Form क्या है |
स्वयं सहायता समूह क्या हैं, पूरी जानकारी पायें |
आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं |
अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें |
मधुक्रांति पोर्टल क्या हैं?
राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के अंतर्गत मधु क्रांति पोर्टल की शुरूआत की गई है। मधु क्रांति पोर्टल और हनी कॉर्नर की शुरुआत के लिए नेशनल बी बोर्ड और इंडियन बैंक के बीच समझौता भी हुआ है।
ऐसा माना जाता है कि मधु क्रांति पोर्टल की शुरूआत से भारतीय किसानों की आय में वृद्धि होगी और बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा, कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अपने पूरे देश में मधु क्रांति होनी चाहिए।
मधु क्रांति पोर्टल का लाभ
मधु क्रांति पोर्टल का लाभ ज्यादा करके उन किसान भाइयों को मिलेगा। जो मधुमक्खी उत्पादन करते हैं। जिनकी जीविका ही मधुमक्खी उत्पादन से चलती है। ऐसे में अब ये किसान भाई मधुमक्खी पोर्टल के माध्यम से अपने शहद को बड़ी आसानी से बेच सकते हैं। या उन्हें मधुमक्खी पालन से संबंधित कोई जानकारी हासिल करना हुआ। तो वे मधु क्रांति पोर्टल से बड़ी आसानी से वह जानकारी हासिल कर सकते हैं।
मधु क्रांति पोर्टल का उद्देश्य
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में वे किसान जो मधुमक्खी उत्पादन करते हैं, उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वे शहद को सही दाम में बेच नहीं पाते हैं। जिसके चलते उनका नुकसान होता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मधु क्रांति पोर्टल की शुरूआत की गई है। मधु क्रांति पोर्टल के माध्यम से अब मधुमक्खी उत्पादन करने वाले किसान बड़े आसानी से अपने शहर को सही दाम में बेच सकते हैं, और उन्हें मधु क्रांति पोर्टल में अन्य प्रकार की सुविधाएं भी मिल जाएगी।
मधु क्रांति पोर्टल आनलाइन रजिस्ट्रेशन
मधु क्रांति पोर्टल में आनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी गई है। मधु क्रांति पोर्टल में मधुमक्खी पालन करने वाले किसान तथा इन कार्यों से जुड़े अन्य लोग अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके बाद सरकार मधु क्रांति पोर्टल का अध्ययन करेगा। फिर उसी के अनुसार अपनी योजनाएं लाएगा, जो मधुमक्खी पालन करने वाले किसान तथा उनसे जुड़े अन्य लोगों को लाभ मिले।
1.मधु क्रांति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले Madhu Kranti Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा

2.Madhu Kranti Portal Per Registration करने के लिए आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Online Registration” पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करने के बाद आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे- Individual Beekeeper, Firm, Society, Company आपको अपने हिसाब से किसी एक आप्शन को चुन लेना हैI चलिए हम Individual Beekeeper पर क्लिक करते हैंI
3.क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल जाएगाI जहां पर आप अपने मधुमक्खी पालन संबंधित सभी जानकारी डालकर मधु क्रांति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंI
ग्रामीण इलाकों में 1.20 लाख टन शहद का उत्पादन
मधुमक्खी पालन के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में हर वर्ष 1.20 लाख शहद का उत्पादन किया जाता है जिसमें से लगभग 50% शहद का निर्यात किया जाता है। इसलिए मधु क्रांति पोर्टल की शुरूआत हो जाने से अब ग्रामीण इलाकों में शहद उत्पादन में वृद्धि होगी। और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब किसानों के लिए आय का एक जरिया भी बन जाएगा।
मधुमक्खी पालन के लिए सरकार से मिलने वाला अनुदान
उद्यान विभाग के द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालन करने वाले किसान को 40 से 50% तक का अनुदान दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को चयन किया जाता है और फिर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।
मधुमक्खी पालन से संबंधित हेल्पलाइन नंबर
राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड, बी विंग, दूसरी मंजिल, जनपथ भवन, जनपथ रोड, नई दिल्लीPhone 📞 — (011) 23325265
समावेशी इंटरनेट सूचकांक |
करणी माता जी मंदिर बीकानेर राजस्थान |
डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या होता हैं |
मंकीपाॅक्स वायरस क्या हैं |

इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
ओनलाइन रजिस्ट्रेशन कैैसे होगा
Munesh kumar
respected sir,pl.support me launching a beekeeping project in rural area of haryana state.