समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें?I नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज

Online Samagra ID me Name Kaise Jode : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा समग्र पोर्टल शुरू किया गया हैI जहां पर परिवार के सभी सदस्य अपना समग्र आईडी बनवा सकते हैंI अगर आपके मन में सवाल है कि Samagra id me name kaise add kare, Samagra id me wife ka naam kaise jode, समग्र आईडी में बच्चे का नाम कैसे जोड़े? आदि इन सभी का सवाल आर्टिकल में बताया गया है। ‌

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब भी परिवार में किसी बच्चे का जन्म होता है, तो परिवार की यह जिम्मेदारी बनती है कि Samagra Family id में उस बच्चे का नाम भी जोड़ दिया जाएI आज के आर्टिकल में मैं यही आप लोगों को विस्तार से बताने वाला हूं, कि घर बैठे परिवार के किसी भी सदस्य का ऑनलाइन समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े?

इसे भी पढ़ें 👇

किसी के नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें
समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले
समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें
समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें

Table of Contents

समग्र आईडी में नाम जोड़ना है? (Highlight)

आर्टिकल का नामसमग्र आईडी में परिवार के सदस्य का नाम कैसे जोड़े?
विभागसमग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्य प्रदेश सरकार
नाम जोड़ने की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
ऑफिशियल वेबसाइटक्लिक करें
जोड़ने का माध्यमसमग्र परिवार आईडी द्वारा तथा e-kyc द्वारा

समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े?

Family Member Ka Name Samagra Portal Per Jorne के लिए बहुत ही आसान तरीका बताया गया है। परिवार समग्र आईडी में नए सदस्य का नाम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से जोड़ सकते हैंI परिवार के जिन सदस्यों का नाम पहले से समग्र पोर्टल पर पंजीकृत है, इसके अलावा Parivar Samagra ID परिवार के जिस मुखिया के नाम पर बना हैI

वे बड़े आसानी से परिवार में किसी नए सदस्य का नाम Samagra Parivar ID me Jode सकते हैंI चलिए आगे हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि परिवार समग्र आईडी में नया नाम कितने तरीके से जोड़ सकते हैंI 

  • समग्र पोर्टल से नाम कैसे जोड़े?
  • e-KYC के माध्यम से नाम कैसे जोड़े?
  • ऑफलाइन तरीके से नाम कैसे जोड़े?

समग्र पोर्टल से समग्र आईडी में नाम जोड़ना Online.

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लांच किया गया समग्र पोर्टल के द्वारा आप बड़ी आसानी से Online Samagra ID me Name Jor सकते हैंI

Step1 : समग्र पोर्टल पर जाएं.

परिवार के किसी नए सदस्य का नाम समग्र आईडी में जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको समग्र ID पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा 👇

Step2 : परिवार को पंजीकृत करें पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “परिवार को पंजीकृत करें” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : स्थाई पता भरें.

स्थाई पता : यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे जिला, स्थानीय निकाय, पंचायत/जोन, गांव/वार्ड, कॉलोनी, मकान नंबर, जाति, धर्म आदि भर देना हैI

Step4 : परिवार के मुखिया की जानकारी भरें.

परिवार के मुखिया की जानकारी : यहां पर आपको परिवार के मुखिया की सभी जानकारी भर देना हैI जैसे प्रथम नाम (in english), अंतिम नाम (in english), प्रथम नाम (हिंदी), अंतिम नाम (हिंदी), जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी आदिI

Step5 : दस्तावेज अपलोड करें.

अपलोड दस्तावेज : यहां पर आपको एक दस्तावेज की फोटो कॉपी अपलोड करनी हैI (दसवीं कक्षा की अंकसूची/आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र/राशन कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/शासकीय परिचय पत्र/सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र/मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी नि:शक्तता का प्रमाण पत्र) इनमें से कोई एक दस्तावेज अपलोड करनी हैI

Step6 : सदस्य जोडें पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको “सदस्य जोड़े” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step7 : Family Member Details भरें.

यहां पर आपको Family Members Details सही सही भर देना हैI इसके बाद Add Member in Family पर क्लिक कर देना है| इसके बाद दस्तावेज अपलोड कर देनी हैI

Step8 : Request ID नोट करें.

इसके बाद आपको एक Request id मिल जाती है, जिसके माध्यम से आप चेक कर सकते हैं, कि परिवार समग्र आईडी में आपका नाम जुड़ा या नहीं जुड़ा हैI इस प्रकार आप घर बैठे केवल अपने मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से ऑनलाइन परिवार समग्र आईडी में नाम जोड़ सकते हैंI

e-KYC के माध्यम से Samagra Pariwar ID me name kaise jode.

Step1 : mp samagra portal पर जाएं.

ईकेवाईसी के द्वारा किसी नये सदस्य का नाम परिवार समग्र आईडी में जोड़ने के लिए आपको samagra.gov.in mp पर जाना होगाI

Step2 : “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें” पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : “परिवार विवरण प्राप्त करें” पर क्लिक करें.

यहां पर आपको समग्र आईडी तथा कैप्चा कोड भरकर परिवार विवरण प्राप्त करें पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने Family Members Details खुल जाएगाI

Step4 : सदस्य जोडे पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको सदस्य जोड़े पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5 : Add Member in Family पर क्लिक करें.

यहां पर आपको Family Members Details सही सही भर देना हैI इसके बाद Add Member in Family पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद दस्तावेज अपलोड कर देनी हैI

Step6 : Request ID नोट करें.

इसके बाद आपको एक Request id मिल जाती है, जिसके माध्यम से आप चेक कर सकते हैं, कि परिवार समग्र आईडी में आपका नाम जुड़ा या नहीं जुड़ा हैI इस प्रकार आप घर बैठे केवल अपने मोबाइल फोन से समग्र आईडी में परिवार के किसी सदस्य का नाम या अपनी पत्नी का नाम या अपने बच्चों का नाम जोड़ सकते हैं। ‌

ऑफलाइन तरीके से समग्र पोर्टल पर नया नाम कैसे जोड़े?

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के रोजगार सहायक या नगरपालिका कार्यालय में जाना होगाI
  • वहां से “समग्र परिवार आई डी में नया नाम जोड़ने हेतु आवेदन पत्र” लेना होगाI
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर कर इसके अलावा समग्र आईडी में जिस नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, उसकी सभी जानकारी सही-सही भर देना हैI
  • इसके साथ ही इस आवेदन फार्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न कर देना है, इसके बाद इस आवेदन फार्म को ले जाकर अपने क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में जमा कर देना हैI
  • नगर पालिका कार्यालय के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, आवेदन फार्म सही पाए जाने पर आपकी समग्र परिवार आई डी में नया सदस्य का नाम जोड़ दिया जाता हैI

नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज

अगर आप समग्र आईडी में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़न चाहते हैं, तो आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिएI

  • दसवीं कक्षा की अंकसूची
  • आधार कार्ड
  • मतदाता परिचय पत्र्
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • शासकीय परिचय पत्र
  • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई द्वारा जारी परिचय पत्र
  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी नि:शक्तता का प्रमाण पत्र

समग्र पोर्टल पर नाम जोड़ने के लिए पात्रता

मध्य प्रदेश के रहने वाले जिन परिवारों एवं परिवार के सदस्यों का समग्र पोर्टल पर पंजीयन किया गया हैI किसी कारण बस परिवार आईडी से सदस्य का नाम कट गया है, तो वह समग्र पोर्टल में नाम जोड़ सकता हैI इसके अलावा परिवार में नए सदस्य के आगमन होने पर जैसे बच्चा का जन्म होने पर, घर में बहू आने पर तो Family Samagra ID के आधार पर नए सदस्य का नाम समग्र आईडी में जोड़ सकते हैंI 

समग्र में नाम जोड़ने का लाभ

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं, और आपका नाम Samagra ID से जुड़ा हुआ हैI तो आपको विभिन्न योजनाओं का लाभ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगाI जो इस प्रकार है-

  • हितग्राही सत्यापन एवं योजना के फार्म दोबारा भरने की जरूरत नहीं पड़ेगीI
  • समग्र पोर्टल से ही व्यक्ति का नाम, जन्म तारीख, माता पिता का नाम, एड्रेस का सत्यापन आसानी से हो जाएगाI
  • कालेज में दाखिला लेते समय भी समग्र आईडी की जरूरत पड़ती हैंI
  • बच्चे का किसी स्कूल में दाखिला करवाते समय भी मुख्य दस्तावेज के रूप में समग्र आईडी की जरूरत पड़ती हैंI
  • कालेज में छात्रवृत्ति पाने के लिए भी समग्र आईडी की जरूरत पड़ती हैं, इसलिए समग्र पोर्टल में नाम जुड़ा हुआ होना चाहिएI
  • इसके अलावा मध्य प्रदेश द्वारा जारी सरकारी योजनाओं और सरकारी सेवाओं का लाभ पाने के लिए भी Samagra ID Ke Jarurat पड़ती हैंI

परिवार समग्र आईडी में नाम जोड़ने का उद्देश्य

जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार जिन व्यक्तियों के पास समग्र आईडी होगा, उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगाI इसलिए किसी भी परिवार के लिए समग्र आईडी में अपना तथा अपने परिवार का नाम जुड़वाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना ही उद्देश्य होता हैI

समग्र आईडी हेल्पलाइन नंबर

अगर आपका नाम समग्र आईडी से कट गया है, या समग्र आईडी में परिवार के नए सदस्य का नाम जुड़वाना चाहते हैंI इसके अलावा समग्र आईडी से जुड़े हुए किसी भी समस्या अथवा शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर : 0755-2700800 या ईमेल आईडी : samagra.support@mp.gov.in पर संपर्क कर सकते हैंI

समग्र आईडी में नाम जोड़ने हेतु प्रश्नोत्तर

1. Samagra ID me Name Kaise Jode.

ऑनलाइन समग्र परिवार आईडी में नाम जोड़ना है, कैसे जोड़े? इसके लिए दो तरीके हैंI दोनों तरीके इस आर्टिकल में ऊपर विस्तार से बताया गया है, जिसे आप पढ़ सकते हैंI

2. समग्र आईडी में नाम जोड़ना है, की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

परिवार की किसी नए सदस्य का नाम Samagra ID me Jorne की ऑफिशियल वेबसाइट : http://samagra.gov.in/

3. समग्र आईडी बनवाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

समग्र आईडी बनाने अथवा समग्र पोर्टल में नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड/दसवीं की मार्कशीट/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट/विकलांग होने की दशा में विकलांगता प्रमाण पत्र दस्तावेज लगता हैI

4. समग्र आईडी हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Samagra id Helpline Number : 0755-2700800

5. मैं समग्र आईडी में परिवार के सदस्य को कैसे जोड़ सकता हूं?

समग्र आईडी में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया हैI जिसे पढ़कर आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Samagra ID me New Name Add कर सकते हैंI

6. समग्र आईडी में नाम कितने दिन में जुड़ जाता है?

आवेदन करने के पश्चात 2 से 3 दिन के अंदर समग्र आईडी में नाम जोड़ दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें 👇

आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें
समग्र आईडी से नाम कैसे हटाए
समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे सुधारें
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें
समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें?I नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज”

Leave a Comment