Samagra ID me Mobile Number Kaise Jode : जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा समग्र पोर्टल शुरू किया गया हैI जहां पर मध्य प्रदेश के रहने वाले परिवार तथा परिवार के सदस्य ऑनलाइन समग्र आईडी बना सकते हैंI
जिन परिवारों के पास परिवार समग्र आईडी होगा, उन्हें ही मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगाI आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
क्योंकि Samagra ID me Mobile Number Link करना बहुत ही जरूरी होता हैI अगर आप के समग्र आईडी से आपका मोबाइल नंबर लिंक है, तभी आप मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकाल सकते हैंI
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें? (Highlight)
आर्टिकल का नाम | MP Samgra ID mi Mobile Number Online Kaise Jode. |
पोर्टल का नाम | समग्र पोर्टल |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | समग्र आईडी में नया मोबाइल नंबर जोड़ने/अपडेट करने की सुविधा |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
Samagra ID mi Mobile Number Link Kaise Kare.
मध्य प्रदेश के रहने वाले जो भी नागरिक समग्र आईडी में नया मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं, यह पुराना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैंI वे बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन या कंप्यूटर की मदद से Samagra ID me Mobile Number Jode सकते हैंI
लेकिन अगर आपको Online Samagra ID me Mobile Number Link Kaise Kare, यह समझ में नहीं आ रहाI तो आप अपने क्षेत्र के तहसील या ब्लॉक पर जाकर समग्र परिवार आईडी में अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैंI और यदि आप ऑफलाइन माध्यम से समग्र परिवार आई डी में New Mobile Number जुड़वाते हैं, तो इसके लिए आपको CSC केंद्र पर कुछ शुल्क भी देना पड़ता हैI
घर बैठे Samagra ID me Mobile Number Link करने की प्रक्रिया आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप दिया गया हैI जिसे पढ़कर आप बड़े आसानी से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से समग्र परिवार आईडी में मोबाइल नंबर Jode सकते हैंI
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
Step1 : गूगल पर सर्च करें – SPR
Samagra ID me Mobile Number Jorne के लिए आपको सबसे गूगल क्रोम पर जाना है, वहां पर सर्च करना है- SPR 👇
Step2 : SPR – Samagra Portal पर क्लिक करें.
यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने SPR – Samagra Portal पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Login पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step3 : User Name, Password से Login करें.
यहां पर आपको User Name, Password, कैप्चा कोड भरकर Login पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
यहां पर आपको दायीं तरफ ऊपर दिखाई दे रहे तीर के सामने क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step4 : सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन पर क्लिक करें.
यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “सदस्य पंजीयन उपप्रबंधन” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
Step5 : Member Profile के अंतर्गत Mobile Number पर क्लिक करें.
यहां पर आपको Member Profile पर जाने के बाद पहले नंबर पर दिखाई दे रहे “Mobile Number” पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस 👇
Step6 : पोर्टल परिवार सदस्य आईडी पर क्लिक करें.
यहां पर आपको “पोर्टल परिवार सदस्य आईडी” भर देना है, फिर सर्च पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस 👇
Step7 : Update Mobile Number पर क्लिक करें.
यहां पर सदस्य का प्रोफाइल खुल जाएगा, इसके बाद यहां पर आपको Mobile Number भरकर “Update Mobile Number” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आप के सामने Mobile Number Successful Update का मैसेज आ जाएगाI
इसके बाद 24-48 घंटे में समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जुड़ जायेगाI इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से ऑनलाइन समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं अथवा Samagra ID me Mobile Number Update कर सकते हैंI
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जोड़ने का फायदा
अगर आपका मोबाइल नंबर समग्र आईडी से जुड़ा है, तो आप कई फायदे उठा सकते हैं। क्योंकि समग्र आईडी से जुड़ा किसी भी कार्य के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है। उनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं, जब मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- परिवार को पंजीकृत करने के लिए
- सदस्य पंजीकृत करने के लिए
- समग्र परिवार कार्ड प्रिंट करने के लिए
- समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करने के लिए
- आधार डी लिंक अनुरोध करने के लिए
- e-KYC और भूमि लिंक करने के लिए
- ई-केवाईसी और डीबीटी की स्थिति जानने के लिए
- अपनी प्रोफाइल अपडेट करने के लिए
- डुप्लीकेट सदस्य की पहचान करने के लिए
- डूप्लीकेट परिवार की पहचान करने के लिए
समग्र आईडी मोबाइल नंबर अपडेट प्रश्नोत्तर
1. समग्र आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
2. Samagra ID me Mobile Number Jodne की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
3. समग्र आईडी से मोबाइल नंबर लिंक करने का फायदा क्या है?
4. समग्र आईडी पर मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें |
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें |
घर बैठे समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें |
समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े |
समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Vo to hame bhi hame pata he bhai lekin adhikarik web site is pr koi hastshkep nahi kr sakta
where to get log in & password ? is there any registration link