मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें?I Mobile Number se Samagra ID Nikale.

जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा ही समग्र पोर्टल शुरू किया गया हैI इस पोर्टल के माध्यम से आप समग्र आईडी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI अगर आपके पास Madhya Pradesh Samagra ID होगा, तभी आप मध्य प्रदेश सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैंI

अगर आपने अपना समग्र आईडी बनवा लिया है तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे, कि मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें. इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे बड़ी आसानी से केवल अपने मोबाइल फोन से Samagra ID Online Check कर सकते हैं, उसे Download कर सकते हैंI

नाम से समग्र आईडी कैसे निकालें
समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें

एमपी समग्र आईडी क्या हैं? 

मध्य प्रदेश सरकार राज्य में रहने वाले श्रमिक, वृद्धजन, कन्याओं, विधवा औरत, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित करती रहती है, लेकिन अब सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास Samagra ID का होना अति आवश्यक हैI

मध्य प्रदेश के जिन नागरिकों का समग्र आईडी बना होगा, उन्हें ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्राथमिकता दी जाएगीI इसलिए जितना जल्दी हो सके Family Samagra ID, Family Member ID बनवा लेना चाहिएI और अगर आपका समग्र आईडी बन गया हैI

तो आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Mobile Number Se Samagra ID Online Check Kaise Kare. आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन केवल मोबाइल नंबर की मदद से परिवार के किसी भी सदस्य का समग्र आईडी देख सकते हैंI

Mobile Number se Samagra ID Kaise Nikale (Highlight)

आर्टिकल का नाममोबाइल नंबर से सदस्य का समग्र आईडी निकालें
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल मध्य प्रदेश
राज्यमध्य प्रदेश
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य समग्र आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ देना
ऑफिसियल वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र आईडी नाम देखें मोबाइल नंबर से

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जो Samagra ID बनाई जाती है, वह दो प्रकार की होती हैI परिवार आईडी जो 8 अंकों की होती है, परिवार सदस्य आईडी जो 9 अंकों की होती हैI

अगर आपका मोबाइल नंबर Samagra Portal पर रजिस्टर है, तो आप मोबाइल नंबर से अपना Samagra ID Nikal सकते हैंI किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन समग्र आईडी निकालने के लिए तीन चीजों की जरूरत पड़ती हैI 

  • आवेदक के नाम का पहला दो अक्षर
  • आवेदक का आयु सीमा
  • आवेदक का समग्र पोर्टल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

इन तीनों डिटेल्स को भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर खोजे पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आवेदक के Pariwar Ka Samagra ID Details खुल जाती हैI इसके अलावा अगर आप चाहे तो मोबाइल नंबर से भी अपना समग्र आईडी निकाल या खोज सकते हैं, Mobile Number Se Samagra ID Kaise Khoje, इसकी जानकारी आगे इस आर्टिकल में दी गई हैI

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे निकाले?

Step1 : समग्र आईडी पोर्टल पर जाएं?

दोस्तों अगर आप घर बैठे Online Mobile Number se Samagra ID Nikalna चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाना होगाI

Step2 : “मोबाइल नंबर से” आप्शन पर क्लिक करें?

इसके बाद आपको यहां दिखाई दे रहे तीर के सामने “मोबाइल नंबर से” क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : सदस्य का मोबाइल नंबर, आयु वर्ग, नाम का पहला दो अक्षर डालें?

यहां पर आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम का पहला दो अक्षर और कैप्चा कोड भरकर देखें पर क्लिक कर देंI नया इंटरफेस 👇

Step4 : समग्र परिवार डैशबोर्ड देखें?

यहां पर आपको समग्र परिवार डैशबोर्ड दिखाई देगाI इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से केवल अपने MP Samgra ID by Mobile Number से निकाल सकते हैI

Samgra ID by Mobile Number का लाभ

इसका निम्नलिखित लाभ हैं, जो इस प्रकार हैंI

  • आप अपने घर से कभी भी किसी भी वक्त Mobile se Samagra ID Nikal सकते हैंI
  • मोबाइल नंबर की मदद से समग्र आईडी निकालने के लिए आपको सदस्य समग्र आईडी की जरूरत नहीं पड़ती हैI
  • Mobile Number se Samgra Id Nikalne के लिए परिवार समग्र आईडी की जरूरत भी नहीं पड़ती हैI
  • आपको समग्र आईडी निकालने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैंI
  • अगर आप समग्र आईडी केवल मोबाइल नंबर की मदद से निकालना चाहते हैं। तो आपको तीन चीज की जरूरत होती है, सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम का पहला दो अक्षर, बसI
  • बड़ी आसानी से आप घर बैठे Mobile se Samagra ID Download भी कर सकते हैंI
  • Mobile se Samagra ID Online Check और Download करने से आपके पैसे की बचत होगीI

समग्र आईडी हेतु हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको समग्र आईडी निकालने में कोई परेशानी हो रही हैI या समग्र आईडी से जुड़ी हुई अन्य जानकारी पाना चाहते हैंI तो आपको समग्र आईडी की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद “संपर्क” पर क्लिक करना होगाI जहां पर आप दिए गए एड्रेस, हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी से संपर्क कर सकते हैंI

Mr. Abhijeet Agarwal, IAS
Mission Director (Directorate Of Social Justice)

  • Email ID : md.samagra@mp.gov.in
  • पता : स्टेट आई.टी. सेंटर, 47-ए, अरेरा हिल्स, भोपाल – 460211, मध्य प्रदेश
  • Helpline No. : 0755-2700800
  • Email ID : samagra.support@mp.gov.in

समग्र आईडी संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. Mobile Number se Samagra ID Kaise Nikale?

समग्र आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने Mobile Number se Samgra ID Khoje सकते हैं, उसे डाउनलोड कर सकते हैंI

2. सदस्य समग्र आईडी कितने अंकों की होती है?

सदस्य समग्र आईडी में कुल 9 अंक होते हैंI

3. परिवार समग्र आईडी कितने अंकों की होती है?

परिवार समग्र आईडी में कुल 8 अंक होते हैंI

4. समग्र आईडी का लाभ कौन कौन उठा सकता है?

समग्र आईडी का लाभ केवल मध्यप्रदेश के नागरिक उठा सकते हैंI

5. समग्र आईडी बनवाने का क्या लाभ है?

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आपने अपना समग्र आईडी बनवाना हैI तो मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा जारी योजनाएं, सरकारी नौकरी, स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, छात्रवृत्ति, खाद्य संबंधित सेवाएं आदि का लाभ उठा सकते हैंI

6. मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें हेल्पलाइन नंबर

समग्र आईडी संबंधित अगर आपको कोई शिकायत है और आप शिकायत दर्ज करना चाहते हैंI तो दिए Helpline Number 0755-255-8391 / 0755-4945-858 पर संपर्क कर सकते हैंI

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Mobile se Samgra ID Nikale. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैंI साथ में Samagra ID Helpline Number भी बताया है, जहां से आप समग्र आईं डी संबंधित जानकारी और शिकायत कर सकते हैंI

इसके अलावा अगर आपको Mobile Number se Samgra ID Kaise Khojen इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैंI

आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे निकाले
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें
मध्य प्रदेश पशुपालन लोन योजना
मध्य प्रदेश वाहन का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें

1 thought on “मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें?I Mobile Number se Samagra ID Nikale.”

Leave a Reply