Aadhar Card se Samagra id Nikalna : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Samagra id अगर आपके पास होगा तभी आपको मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा निकाली जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
समग्र आईडी ऑनलाइन निकालने के कई विकल्प होते हैं, लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आपको आधार कार्ड नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें की प्रक्रिया बताने वाला हूं.
आप घर बैठे बड़ी आसानी से आधार कार्ड से समग्र आईडी नंबर निकाल सकते हैं उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें? (Highlight)
आर्टिकल का नाम | Aadhar Card Se Samagra ID Kaise Nikale |
राज्य | मध्य प्रदेश |
विभाग | Social Welfare Department Madhya Pradesh |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | ऑनलाइन चेक और डाउनलोड की सुविधा देना |
ऑफिशियल पोर्टल | http://samagra.gov.in/ |
समग्र आईडी देखने की प्रक्रिया क्या है?
आधार नंबर के अलावा ऐसे कई तरीके हैं, जिससे आप परिवार के सदस्य का समग्र आईडी आनलाइन चेक कर सकते हैं. जैसे :
- आधार नंबर से फैमिली आईडी कैसे निकाले?
- आधार कार्ड से समग्र ID कैसे निकालते हैं
- मोबाइल से समग्र आईडी कैसे निकाले?
- नाम से समग्र आईडी कैसे देखें?
ऊपर दिए गए इन तरीकों में से किसी भी तरीके से मध्य प्रदेश का रहने वाला कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन समग्र आईडी निकाल सकता है. लेकिन अगर आप आधार कार्ड नंबर से समग्र आईडी निकालने की सोच रहे हैं, तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आपका आधार कार्ड नंबर समग्र आईडी से लिंक होना चाहिए.
अगर आपका आधार कार्ड नंबर समग्र आईडी से लिंक होगा, तभी आप परिवार सदस्य आईडी या परिवार के सदस्य का आईडी आधार कार्ड नंबर से निकाल सकते हैं. आगे आर्टिकल में हम पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे.
आधार कार्ड नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें/खोजें?
मध्य प्रदेश के वे नागरिक जो अपने आधार कार्ड नंबर से समग्र आईडी देखना चाहते हैं, उन्हें नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा.
Step1 : समग्र पोर्टल पर जाएं.
ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले एमपी समग्र आईडी पोर्टल की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Step2 : समग्र आईडी जानें प्रोफाइल देखें के अंतर्गत “आधार कार्ड से” पर क्लिक करें.
यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “आधार कार्ड से” पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇
Step3 : Aadhar No, Age, Name की जानकारी भरें.
यहां पर आपको Aadhar No., Age Group, First Two letters of Your Name, कैप्चा कोड भरने के बाद देखें पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस 👇
Step4 : समग्र परिवार डैशबोर्ड की जानकारी देखे.
यहां पर आपके सामने आपका समग्र परिवार डैशबोर्ड खुल जाएगा. जहां पर आप अपना समग्र परिवार आईडी, जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत, ग्राम वार्ड, परिवार के सदस्य आदि जानकारी देख सकते हैं. इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी आसानी से आधार कार्ड से समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.
Samgra ID dekhen Aadhar card number se के लिए दस्तावेज
अगर मध्य प्रदेश का रहने वाला कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आधार से समग्र चेक और डाउनलोड करना चाहता है, तो उसके पास नीचे दी गई निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए. तभी वह घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन समग्र आईडी देख सकता है.
- आधार कार्ड नंबर
- आवेदक के नाम का पहला अक्षर
- आवेदक का आयु सीमा
FAQs
1. आधार से समग्र आईडी कैसे पता करें?
2. परिवार आईडी क्या है?
3. आधार से समग्र देखने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
इसे भी पढ़ें 👇
समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें |
नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें |
समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले |
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Unnamed Road
Aman malviya