समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें?| Samagra ID E-KYC Status Check Kaise Kare.

दोस्तों अगर आपने कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश पोर्टल पर जाकर e-kyc किया है, तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़ना चाहिए| क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, Samagra ID E-KYC Status Check Kaise Kare. अगर आप समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी कर चुके हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आधार e-kyc का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका e-kyc पूरा हो गया है या नहीं|

समग्र आईडी e-kyc स्थिति चेक करने के बाद आप निम्नलिखित जानकारी पता कर सकते हैं| जैसे : समग्र में आधार जुड़ा हुआ है या नहीं, समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जुड़ा है या नहीं, बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सक्रिय है या नहीं, समग्र आईडी में फोटो अपडेट है या नहीं| इन सभी की जानकारी आप समग्र आईडी e-kyc Status Check करके पता कर सकते हैं|

इसे भी पढ़ें

समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे सुधारेमोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें
समग्र परिवार आईडी कैसे निकालेसमग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें

Samagra ID E-KYC Status Check (Highlight)

आर्टिकल का नामसमग्र पोर्टल पर ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें?
लाभार्थी मध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यई केवाईसी स्टेटस चेक करने की सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट Click here
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800
samagra.support@mp.gov.in

समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें?| Samagra ID E-KYC Status Check Kaise Kare.

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आपके पास परिवार सदस्य आईडी है, और आपने समग्र पोर्टल पर कुछ दिन पहले ईकेवाईसी कर चुके हैं| तो नीचे बताए गये प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैं|

Step1 : समग्र पोर्टल पर जाएं.

Samagra ID E-KYC Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया समग्र पोर्टल पर जाना होगा|

Step2 : ई-केवाईसी स्थिति जानें पर क्लिक करें.

समग्र पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करते हुए थोड़ा नीचे आना है| जहां पर आप को “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” का विकल्प दिखाई देगा| जिसके अंतर्गत आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने “ई-केवाईसी स्थिति जानें” पर क्लिक कर देना है|

Step3 : समग्र आईडी दर्ज करें.

आपने परिवार के जिस सदस्य का समग्र आईडी का ई केवाईसी किया है| यानी जिस समग्र आईडी का ई केवाईसी स्टेटस चेक करना चाहते हैं| उस सदस्य का समग्र आईडी यहां पर डालना है, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “खोजें” पर क्लिक कर देना है|

Step4 : Samagra ID E-KYC Status Check करें.

क्लिक करते ही आपके सामने समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस खुल जाएगा| जहां पर आपके सामने 5 ऑप्शन दिखाई देगा|

  • समग्र में आधार की स्थिति (Samagra Aadhar e-kyc Status)
  • समग्र में मोबाइल नंबर की उपलब्धता (Samagra Mobile Linking Status)
  • बैंक खाते में आधार की स्थिति (Bank Account & Aadhar Linking Status)
  • डीवीडी सक्रिय की स्थिति (DBT Enable Status)
  • समग्र में फोटो की उपलब्धता (Samagra ID Photo Update Status)

यदि इन पांचो ऑप्शन में ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार हां (Yes) लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, तो आपका Samagra ID ekyc सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है| आपको फिर से समग्र आईडी ईकेवाईसी करने की जरूरत नहीं है|

तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से समग्र आईडी e-kyc स्थिति चेक कर सकते हैं|

Samagra ID E-KYC Status Check. (FAQ)

1. समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप समग्र पोर्टल पर जाकर समग्र आईडी ईकेवाईसी कर चुके हैं| तो समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको समग्र आईडी की आवश्यकता पड़ती है| 

2. Samagra ID E-KYC Status Check करने की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समग्र पोर्टल – samagra.gov.in लांच किया गया है| जिसकी मदद से आप समग्र आईडी e-kyc कर सकते हैं, तथा ई केवाईसी स्टेटस भी चेक कर सकते हैं| 

3. समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस के अंतर्गत क्या जानकारी चेक कर सकते हैं?

समग्र आईडी ईकेवाईसी के अंतर्गत आप निम्नलिखित जानकारी चेक कर सकते हैं| जैसे : समग्र आईडी से आधार लिंक है या नहीं, समग्र आईडी से मोबाइल नंबर जुड़ा है या नहीं, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर चालू है या नहीं, समग्र आईडी में फोटो अपडेट है या नहीं|

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से Samagra ID E-KYC Status Check कर सकते हैं| समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास उस सदस्य का समग्र आईडी होना चाहिए, जिस सदस्य का आपने पहले समग्र आईडी e-kyc कर चुके हैं| इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं| 

समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें? (Video)

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पूरे विस्तार से समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया बताई हुई है| लेकिन अगर आप चाहे तो Samagra ID E-KYC Status Check करने से संबंधित यह वीडियो देख सकते हैं| 

इसे भी पढ़ें

समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें
घर बैठे समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें
एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें
संबल योजना में नाम कैसे देखें
संबल योजना 2.0 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें
मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सूची

Leave a Reply