समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें?I आसान तरीका समझें.

दोस्तों अगर आपने कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश पोर्टल पर जाकर e-kyc किया है, तो यह आर्टिकल आपको अवश्य पढ़ना चाहिएI क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, Samagra ID E-KYC Status Check Kaise Kare. अगर आप समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी कर चुके हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आधार e-kyc का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका e-kyc पूरा हो गया है या नहींI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समग्र आईडी e-kyc स्थिति चेक करने के बाद आप निम्नलिखित जानकारी पता कर सकते हैंI जैसे : समग्र में आधार जुड़ा हुआ है या नहीं, समग्र आईडी में मोबाइल नंबर जुड़ा है या नहीं, बैंक खाते में आधार लिंक है या नहीं, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सक्रिय है या नहीं, समग्र आईडी में फोटो अपडेट है या नहींI इन सभी की जानकारी आप समग्र आईडी e-kyc Status Check करके पता कर सकते हैंI

समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे सुधारे
समग्र परिवार आईडी कैसे निकाले
मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालें
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें

समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस चेक (Highlight)

आर्टिकल का नामसमग्र पोर्टल पर ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें?
लाभार्थी मध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यई केवाईसी स्टेटस चेक करने की सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट Click here
हेल्पलाइन नंबर0755-2700800
samagra.support@mp.gov.in

समग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें?

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आपके पास परिवार सदस्य आईडी है, और आपने समग्र पोर्टल पर कुछ दिन पहले ईकेवाईसी कर चुके हैंI तो नीचे बताए गये प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैंI

Step1 : समग्र पोर्टल पर जाएं.

समग्र ई-केवाईसी स्थिति चेक करने के लिए आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया समग्र पोर्टल पर जाना होगाI

Step2 : ई-केवाईसी स्थिति जानें पर क्लिक करें.

समग्र पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको स्क्रोल डाउन करते हुए थोड़ा नीचे आना हैI जहां पर आप को “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” का विकल्प दिखाई देगाI जिसके अंतर्गत आपको चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने “ई-केवाईसी स्थिति जानें” पर क्लिक कर देना हैI

Step3 : समग्र आईडी दर्ज करें.

आपने परिवार के जिस सदस्य का समग्र आईडी का ई केवाईसी किया हैI उस सदस्य का समग्र आईडी यहां पर डालना है, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “खोजें” पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : Samagra ID E-KYC Status Check करें.

क्लिक करते ही आपके सामने समग्र आईडी केवाईसी स्टेटस खुल जाएगाI जहां पर आपके सामने 5 ऑप्शन दिखाई देगाI

  • समग्र में आधार की स्थिति
  • समग्र में मोबाइल नंबर की उपलब्धता
  • बैंक खाते में आधार की स्थिति
  • डीवीडी सक्रिय की स्थिति
  • समग्र में फोटो की उपलब्धता

यदि इन पांचो ऑप्शन में ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार हां (Yes) लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, तो आपका समग्र आईडी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका हैI आपको फिर से समग्र आईडी ईकेवाईसी करने की जरूरत नहीं हैI

तो दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से समग्र आईडी e-kyc स्थिति चेक कर सकते हैंI

समग्र आईडी ई-केवाईसी हेतु प्रश्नोत्तर

1. समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप समग्र पोर्टल पर जाकर समग्र आईडी ईकेवाईसी कर चुके हैंI तो केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए आपको समग्र आईडी की आवश्यकता पड़ती हैंI

2. समग्र आईडी ई-केवाईसी स्टेटस के अंतर्गत क्या जानकारी चेक कर सकते हैं?

समग्र आईडी ईकेवाईसी के अंतर्गत आप निम्नलिखित जानकारी चेक कर सकते हैंI जैसे : समग्र आईडी से आधार लिंक है या नहीं, समग्र आईडी से मोबाइल नंबर जुड़ा है या नहीं, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर चालू है या नहीं, समग्र आईडी में फोटो अपडेट है या नहींI

3. समग्र आईडी आधार से लिंक है कि नहीं कैसे चेक करें?

समग्र आईडी आधार से लिंक है कि नहीं यह चेक करने के लिए समग्र ई केवाईसी स्टेटस चेक कर सकते हैंI Samagra id E-KYC Status में आधार लिंक की जानकारी मौजूद होती हैI

समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें
घर बैठे समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment