एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें 2023 | Name Se Samagra ID Kaise Nikale | नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें?

samagra.gov.in login | मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें | समग्र आईडी निकालना है परिवार आईडी से | मोबाइल नंबर से आईडी कैसे निकाले | Samagra ID Kaise Nikale I परिवार समग्र आईडी मोबाइल नंबर से सर्च करें | परिवार की समग्र आईडी मोबाइल से कैसे देखें

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले| अगर समग्र पोर्टल पर आपका नाम जुड़ा हुआ है, तो आप नाम से अपना तथा परिवार के किसी अन्य सदस्य का Samagra ID Nikal सकते हैं, अथवा डाउनलोड कर सकते हैं|

समग्र आईडी एक ऐसा आईडी है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य द्वारा निकाली जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के नागरिक उठा सकते हैं| मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Samagra Portal भी लांच किया गया है, जिस पर उम्मीदवार अपने नाम से Samagra ID Online Check कर सकते हैं|

मध्यप्रदेश के जिन नागरिकों का मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर रजिस्टर है, वे बड़ी आसानी से समग्र आईडी निकाल सकते हैं| ऑनलाइन समग्र आईडी निकालने की कई तरीके हैं- जैसे : आधार कार्ड नंबर से, परिवार समग्र आईडी से, नाम से, मोबाइल नंबर से, इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके आप भी घर बैठे ऑनलाइन समग्र आईडी निकाल सकते हैं|

इसे भी पढ़ें

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी निकालेंसमग्र परिवार आईडी कैसे निकाले
समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़ेसमग्र आईडी ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें

Table of Contents

Samagra ID क्या होता हैं?| Samagra id MP

समग्र आईडी क्या है : जिस प्रकार भारत के हर नागरिकों के पास Aadhar Card रहना अनिवार्य है, उसी प्रकार से Madhya Pradesh के सभी नागरिकों के पास समग्र आईडी रहना अनिवार्य है| क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाने के लिए नागरिकों के पास समग्र आईडी होना चाहिए| समग्र आईडी दो प्रकार की होती है- परिवार समग्र आईडी (Family Samagra ID), सदस्य समग्र आईडी (Member Samagra ID)

किसी एक परिवार के लिए जब समग्र आईडी दी जाती है, तो वह परिवार समग्र आईडी कहलाती है और यह आईडी 8 अंकों की होती है| वहीं पर जब परिवार के किसी एक सदस्य को समग्र आईडी दी जाती है तो वह सदस्य समग्र आईडी कहलाती है जो कि 9 अंकों की होती है|

समग्र आईडी देखें नाम से (Highlight)

आर्टिकल का नामएमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें
राज्यमध्य प्रदेश
विभागसमाज कल्याण विभाग
पोर्टल का नाम एमपी समग्र पोर्टल (Samagra ID Portal MP Online)
लाभ आनलाइन समग्र आईडी चेक और डाउनलोड करने की सुविधा
उद्देश्य समग्र आईडी आनलाइन उपलब्ध कराना
समग्र आईडी निकालने की प्रक्रियाऑनलाइन समग्र आईडी नंबर सर्च करें?
आफिशियल बेबसाईटsamagra.gov.in

SAMAGRA ID ऐसे पता करें?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा SAMAGRA Portal लांच किया गया है, इस पोर्टल की मदद से मध्य प्रदेश का रहने वाला कोई भी नागरिक Online Samagra ID Check कर सकता है| समग्र पोर्टल पर जिन उम्मीदवारों ने समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है| वे अपने Name Se Samagra ID Online Nikal सकते हैं|

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ लेने, प्रमाण पत्र बनवाने, नौकरी के लिए फार्म भरते समय समग्र आईडी की जरूरत होती है, समग्र आईडी 9 अंकों की होती है| घर बैठे Mobile Phone Se Samagra ID Kaise Dekhe. समग्र आईडी कितने तरीके से निकाल सकते हैं, इसके विषय में आगे विस्तार से जानते हैं| 

समग्र आईडी देखें नाम से 2023

अगर आप अपने नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें, जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा|

Step1 : समग्र आईडी पोर्टल पर जाएं.

सबसे पहले आपको समग्र आई डी खोजने के लिए इस की ऑफिशियल वेबसाइट (Samagra ID Gov.in) पर जाना होगा| नया इंटरफेस 👇

Step2 : “समग्र परिवार एंव सदस्य आईडी जाने” पर क्लिक करें.

दिखाई दे रहे तीर के सामने “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जाने” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

Step3 :  “अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीकृत हैं तो आप यहां क्लिक कर सदस्य के मोबाइल नंबर से समग्र आईडी जान सकते हैं” पर क्लिक करें?

यहां पर आपको 4 नंबर पर क्लिक कर देना हैं| इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा| जहां पर आप सदस्य के मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम का पहला दो अक्षर की जानकारी भरकर समग्र आईडी नाम से सर्च कर सकते हैं| इसके अलावा हमने नीचे परिवार आईडी से, मोबाइल नंबर से, सदस्य आईडी देखें नाम से की प्रक्रिया भी बताई हुई है|

परिवार आईडी से समग्र परिवार आईडी कैसे देखें?

Step1 : समग्र आईडी की बेबसाइट पर जाएं.

परिवार आईडी से अपना समग्र आईडी निकालने के लिए आपको समग्र आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|

Step2 : “परिवार आईडी से” पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “परिवार आईडी से” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

यहां पर अपने परिवार का समग्र आईडी डाल के तथा कैप्चा कोड भरकर “देखें” पर क्लिक करें, इसके बाद आप अपना समग्र आईडी देख सकते हैं|

परिवार सदस्य आईडी से अपना Samagra ID Kaise Nikale.

Step1 : समग्र आईडी पोर्टल पर जाएं.

परिवार सदस्य आईडी से अपना समग्र आईडी खोजने आपको समग्र आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|

Step2 : “परिवार सदस्य आईडी से” पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “परिवार सदस्य आईडी से” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

यहां पर आपको अपने परिवार के सदस्य का समग्र आईडी और कैप्चा कोड भरकर “देखें” पर क्लिक करके Samagra ID by Name चेक और डाउनलोड कर सकते हैं|

मोबाइल नंबर से अपना समग्र आईडी कैसे चेक करें?

Step1 : समग्र की आफिशियल बेबसाइट पर जाएं.

अगर आप मोबाइल नंबर या जियो फोन से समग्र आईडी कैसे निकाले जानना चाहते हैं, तो आपको Samagra ID ki Official Website पर जाना होगा|

Step2 : “मोबाइल नंबर से” पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “मोबाइल नंबर से” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

यहां पर आपको सदस्य का मोबाइल नंबर, सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम का पहला दो अक्षर भर देना है, तथा कैप्चा कोड भरने के बाद “देखें” पर क्लिक करके अपना समग्र संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है| तथा समग्र आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|

सदस्य आईडी से जानकारी देखें?

Step1 : समग्र पोर्टल पर जाएं.

सदस्य आईडी से अगर आप सदस्य की जानकारी, परिवार की जानकारी, परिवार के सदस्यों की सूची, ऑनलाइन देखना चाहते हैं| तो आपको समग्र आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|

Step2 : “सदस्य आईडी से जानकारी देखें” पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “सदस्य आईडी से जानकारी देखें” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

यहां पर आप समग्र सदस्य आईडी डाल कर तथा कैप्चा कोड भरकर सदस्य की जानकारी, परिवार की जानकारी, समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची, ऑनलाइन चेक और Download कर सकते हैं|

समग्र आईडी नंबर के लाभ | समग्र आईडी नंबर MP

Samagra ID name se kaise Nikale : क्या आप जानते हैं समग्र आईडी से मध्य प्रदेश के नागरिकों को क्या-क्या लाभ मिलता है, चलिए नीचे हम आपको बताते हैं कि अगर आप मध्य प्रदेश के नागरिक हैं तो आपको समग्र आईडी से मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं| क्योंकि समग्र आईडी की जरूरत हर जगह पड़ती हैं|

  • मध्य प्रदेश राज्य से संबंधित किसी प्रकार की दस्तावेज बनवाने के लिए समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है|
  • सरकारी नौकरी के लिए भरा जाने वाला Application Form के लिए भी mp समग्र आईडी नंबर की जरूरत पड़ती है|
  • मध्यप्रदेश के वे नागरिक जो अपना बीपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है|
  • Madhya Pradesh Government के द्वारा निकाली जा रही योजनाओं का लाभ पाने के लिए भी समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है|
  • समग्र पोर्टल पर आप बड़ी आसानी से अपने नाम से समग्र आईडी सर्च सकते हैं|
  • मध्य प्रदेश नागरिकों के लिए समग्र आईडी एक प्रकार से दस्तावेज होता है|
  • समग्र Portal पर समग्र आईडी नाम से चेक करने का फायदा यह है, कि आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं|
  • घर बैठे आप बड़ी आसानी से समग्र पोर्टल पर Samagra ID Kaise Nikale और उससे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

Samagra ID कैसे पता करें का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए समग्र पोर्टल लांच की है| इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक MP Samagra ID Online Check कर सकते हैं, Samagra ID Online Download कर सकते हैं|

अब उन्हें किसी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है| एमपी समग्र पोर्टल लांच शुरू होने से समग्र आईडी से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिक प्राप्त कर सकते हैं|

समग्र आईडी 2023 संबंधित हेल्पलाइन नंबर

समग्र आईडी संबंधित अगर आपको किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करना है तो आप दिए गए Samagra ID Helpline Number 755-255-8391 पर संपर्क कर सकते हैं| पता : सामाजिक न्याय संचालनालय 1250, Tulsi Nager 1250, तुलसी नगर भोपाल (मध्य प्रदेश), फैक्स – 2552665

Samagra ID Kaise Nikale 2023 (FAQ)

1.ऑनलाइन समग्र आईडी चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

समग्र आईडी नाम द्वारा प्राप्त करने के लिए Samagra id Website : http://samagra.gov.in/

2.समग्र आईडी बनवाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आपको समग्र आईडी की आवश्यकता हैं, तो आप मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लांच की गई समग्र पोर्टल पर जाकर Samagra ID Online Registration कर सकते हैं|

3.समग्र आईडी हेल्पलाइन नंबर क्या है?

समग्र आईडी से संबंधित अगर आपको किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप समग्र आईडी की हेल्पलाइन नंबर 755-255-8391 पर संपर्क कर सकते हैं|

4.समग्र आईडी बनवाने के लिए कौन से Documents की आवश्यकता होती है?

अगर आप एमपी Samagra ID बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए| जैसे : मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पैन कार्ड आधार कार्ड आदि|

5.[2023] समग्र आईडी कैसे निकाले जीयो फोन से

Samagra ID Jio Phone से आप बड़ी आसानी से निकाल सकते हैं, निकालने की प्रक्रिया बिल्कुल ऊपर बताई गई आर्टिकल के हिसाब से ही है|

6.समग्र पोर्टल पर परिवार के सदस्यों की सूची कैसे देखें?

परिवार के सदस्यों की सूची देखने के लिए MP Samagra Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिवार के सदस्यों की सूची पर क्लिक करके देख सकते हैं|

7.समग्र आईडी कितने अंकों की होती है?

Samagra ID 9 अंकों की होती हैं| 

8.कंप्यूटर में समग्र आईडी कैसे निकाले?

कंप्यूटर या मोबाइल से समग्र आईडी प्राप्त करने की जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से Samagra ID कैसे पता करें? यह जान सकते है| 

9.किस पोर्टल पर समग्र आईडी ऑनलाइन पता कर सकते हैं?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समग्र पोर्टल लांच किया गया है, समग्र पोर्टल की मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से नाम से समग्र आईडी देख सकते हैं| 

10.समग्र आईडी से क्या-क्या लाभ प्राप्त होते हैं?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी समग्र आईडी पोर्टल पर जिस व्यक्ति का समग्र आईडी रजिस्टर होगा| उसे राज्य सरकार द्वारा सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी, बीपीएल राशन कार्ड आदि का लाभ दिया जाएगा| इसलिए अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं, तो आपको समग्र आईडी बनवाना बहुत ही जरूरी है| 

नाम से समग्र आईडी कैसे निकाले? – विडीयो देखें?

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Samagra ID Kaise Nikale 2023, इसके विषय में कई तरीके बताए हैं| जैसे परिवार समग्र आईडी से समग्र आईडी चेक, मोबाइल नंबर से समग्र आईडी देखना, परिवार सदस्य आईडी से समग्र आईडी चेक करना|

इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपना समग्र आईडी देख सकते हैं| और अगर आपको समग्र आईडी से संबंधित कोई और जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप दिए गए Helpline Number से संपर्क कर सकते हैं|

इसे भी पढ़ें

समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे सुधारे
समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़ें
ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट कैसे देखें
समग्र आईडी में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
आधार कार्ड से समग्र आईडी कैसे देखें
घर बैठे समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारें
लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म कैसे भरें
मध्य प्रदेश विवाह रजिस्ट्रेशन कैसे करें
लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र कैसे देखें
लाडली बहना योजना आवेदन की स्थिति चेक कैसे करें

20 thoughts on “एमपी समग्र आईडी नाम से सर्च करें 2023 | Name Se Samagra ID Kaise Nikale | नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें?”

Leave a Reply