दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर स्थित हैI मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की कई विशेषताएं हैं, यहीं पर प्रेतराज सरकार और भैरव बाबा की प्रतिमा भी हैI जो भक्तजन ऊपरी प्रेत बाधाओं से परेशान रहते हैं, वे मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जाते हैंI अगर आप भी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैI
लेकिन आपको मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता नहीं पता है, तो आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ना चाहिएI क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Mehandipur Balaji Jane Ka Rasta पूरा विस्तार से बताने वाला हूंI कि आप कैसे बस अथवा ट्रेन द्वारा मेहंदीपुर बालाजी धाम जा सकते हैंI इसके अलावा मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचने के बाद आपके रुकने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था, आदि के बारे में बताने वाला हूंI
खाटू श्याम दर्शन टिकट बुकिंग कैसे करें |
खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता |
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर का संपूर्ण इतिहास |
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं |
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता
राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर अगर आप जाना चाहते हैं, तो आप यहां 3 तरीके से जा सकते हैंI बस द्वारा, ट्रेन द्वारा, हवाई जहाज द्वारा
बस द्वारा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता
अगर आप बस द्वारा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे है, तो आपको अपने Near Bus Station पर जाना होगाI वहां से मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान का टिकट कटाना होगाI वह बस आपको लाकर Mehandipur Balaji धाम उतार देगीI अगर आपके नजदीकी बस स्टेशन से बस सीधे मेहंदीपुर बालाजी ना जाती होI तो आपको अपने नजदीकी बस स्टेशन से दौसा जिले के लिए टिकट लेना होगाI
दौसा जिला राजस्थान बस स्टेशन पर आने के बाद आपको दूसरी बस पकड़नी होगी, जिन श्रद्धालुओं का घर मेहंदीपुर बालाजी धाम से कुछ घंटों की दूरी पर है, उन्हें बस द्वारा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाना चाहिएI क्योंकि वे बड़े आराम से 3-4 घंटे में बस द्वारा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा सकते हैंI
मेहंदीपुर बालाजी जाने का ट्रेन का रास्ता
अगर आप ट्रेन द्वारा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैं, तो प्रत्येक शहरों से मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए अलग-अलग ट्रेन चलती हैI मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने के लिए सबसे नजदीकी Railway station Bandikui हैI जब आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने के लिए Tiket कटाते हैंI तो आपको Bandikui Railway Station Rajasthan के लिए टिकट कटाना चाहिएI
बांदीकुई रेलवे स्टेशन से Mehandipur Balaji Mandir Ki Duri 34 किलोमीटर हैI बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद जब आप स्टेशन से बाहर निकलते हैं, तो आपको वहीं पर मेहंदीपुर बालाजी धाम जाने के लिए टेंपो, बस आदि मिल जाता हैI जो आपको ₹50 प्रति व्यक्ति किराया लेकर लगभग आधे घंटे में मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचा देता हैI
हवाई जहाज द्वारा Mehandipur Balaji Jane Ka Rasta
अगर आप हवाई जहाज द्वारा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैं, तो आपको मेहदीपुर बालाजी धाम से सबसे नजदीकी हवाई अड्डा “जयपुर हवाई अड्डा” के लिए टिकट कटाना होगाI Jaipur International Airport पहुंचने के बाद जब आप बाहर आएंगे, तो आपको टैक्सी मिल जाएगी, जिससे आप Mehandipur Balaji Mandir आ सकते हैंI
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास ठहरने की व्यवस्था
जब आप मेहंदीपुर बालाजी मंदिर धाम पहुंच जाते हैं, तो आपको किसी Hotal में कमरा किराए पर लेकर रुकना पड़ता हैI किराए का कमरा लेने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि किराए पर कमरा देने वाले लोग रास्ते में ही चिल्लाते रहते हैंI किराए पर कमरा लेने के लिए आपको पहले जाकर किराए का कमरा देख लेना चाहिएI कमरे में लाइट पंखे की व्यवस्था कैसी हैI
कमरे में साफ सफाई की व्यवस्था कैसी हैI कमरे में नहाने और धोने के लिए पानी की व्यवस्था कैसी हैI इसके अलावा कमरे का एक रात का किराया कितना हैI आदि जानकारी पाने के बाद अगर आपको सही लगे तो आपको Room Rent पर ले लेना चाहिएI इसके अलावा अगर आपको कमरा पसंद नहीं आता है तो वहां पर दूसरे होटल में जाकर कमरा देख सकते हैंI कमरा में ठहरने के लिए होटल मालिकों के अपनी अलग अलग नियम होते हैंI
कुछ होटल मालिकों के अनुसार एक रात के लिए सामान्य कमरे का किराया 500 से 600 वसूल लेते हैंI उस कमरे में चाहे जितने लोग ठहरेI जबकि कुछ होटल मालिक एक कमरे में 4 लोग से ज्यादा रुकने नहीं देते हैंI अगर आप एसी रूम वाले अच्छी क्वालिटी का कमरा देखते हैं, तो आपको एक रात का एक कमरे का किराया 1000 रुपए से 1500 रुपए देना पड़ सकता हैI
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास खाने की व्यवस्था
Mehandipur Balaji Mandir Dham धाम पहुंचने के बाद आपको खाने की व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैI क्योंकि आप जानते हैं मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु भोजन में लहसुन प्याज नहीं खाते हैंI और इसी बात का ध्यान रखते हुए मेहंदीपुर बालाजी धाम के आसपास सभी होटलों और छोटे ढाबों पर आपको बिना लहसुन प्याज का भोजन मिल जाएगाI
यानी आप यहां पर बेझिझक किसी भी होटल अथवा ढाबे पर भोजन कर सकते हैंI अगर हम भोजन की बात करें तो यहां पर ऐसे बहुत से होटल हैं, जहां पर आपको 60 रुपए में भरपेट भोजन कराया जाता हैI भोजन में आपको दो प्रकार की सब्जी, दाल, रोटी, सलाद, अचार आदि मिलता हैI
Mehandipur Balaji Jane Ka Rasta (FAQ)
1. मेहंदीपुर बालाजी जाने के लिए कौन से स्टेशन पर उतरना पड़ता है?
2. दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी कितने घंटे का रास्ता है?
3. जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी कितने किलोमीटर है?
4. मेहंदीपुर बालाजी के लिए बस कहां से मिलेगी?
5. दिल्ली से बालाजी का किराया कितना है?
6. दौसा से मेहंदीपुर बालाजी कितने किलोमीटर है?
7. बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी कितनी है?
8. लखनऊ से मेहंदीपुर बालाजी कितने किलोमीटर है?
9. आगरा से मेहंदीपुर बालाजी कितने किलोमीटर है?
10. दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी कितनी है?
11. इंदौर से मेहंदीपुर बालाजी कितने किलोमीटर है?
12. मेहंदीपुर बालाजी नियरेस्ट रेलवे स्टेशन कौन सा है?
13. लखनऊ से बालाजी जाने के लिए कौन सी ट्रेन है?
19716 – जयपुर एक्सप्रेस (Jaipur Express)
14. भरतपुर से बालाजी की दूरी कितनी है?
15. कानपुर से बालाजी कितने किलोमीटर है?
16. कानपुर से बालाजी जाने के लिए कौन सी ट्रेन हैं?
17. मथुरा से मेहंदीपुर बालाजी कितने किलोमीटर है?
18. ग्वालियर से मेहंदीपुर बालाजी कितने किलोमीटर है?
19. मेहंदीपुर बालाजी से खाटू श्याम की दूरी कितनी है?
20. बांदीकुई रेलवे स्टेशन से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी कितनी है?
21. मेहंदीपुर बालाजी से आने के बाद क्या क्या नहीं खाना चाहिए?
22. मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद घर क्यों नहीं ले जाते?
नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
काला पानी की सजा क्या हैं? और इतिहास की पूरी जानकारी |
पैतृक/पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कैसे करें |
रबी की फसल की कटाई, बुवाई |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।