राजस्थान रोड टैक्स ऑनलाइन चेक कैसे करें?I Rajasthan Road Tax Online Check

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको Rajasthan Road Tax Online Check करने की प्रक्रिया बताने वाला हूंI अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और आप अपनी वाहन या किसी अन्य Gadi Ka Road Tax Details Check चेक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढिएगाI

राजस्थान सरकार द्वारा गाड़ी के मालिक से रोड टैक्स वसूला जाता हैI बड़ी गाड़ी के लिए ज्यादा रोड टैक्स जबकि छोटी गाड़ी के लिए कम राशि का रोड टैक्स देना पड़ता हैI इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Rajasthan Road Tax For Commercial Vehicle Online चेक कर सकते हैंI

राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
रोड एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें 
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
 भारत सड़क सुरक्षा नियम

राजस्थान रोड टैक्स क्या होता है?

रोड टैक्स या मोटर व्हीकल टैक्स एक प्रकार का टैक्स होता है, जो प्रत्येक राज्य द्वारा अपने राज्य में सभी मोटर वाहनों पर लगाया जाता है जहां से वाहन खरीदा गया थाI इसलिए प्रत्येक वाहन मालिकों की यह जिम्मेदारी होती है, कि वाहन खरीदने के बाद Road Tax Payment अवश्य करेंI

वाहन मालिकों से रोड टैक्स वसूलने के बाद उन धनराशि से सड़क निर्माण, सड़क रखरखाव आदि कार्यों को किया जाता हैI प्रत्येक राज्य की तरह राजस्थान सरकार भी अपने राज्य के वाहन मालिकों से रोड टैक्स वसूल करती हैI इसलिए अगर आपके पास बड़ी गाड़ी या छोटी गाड़ी है तो इस आर्टिकल को पढ़कर Online Apne Gadi Ka Road Tax Check कर सकते हैंI

राजस्थान रोड टैक्स ऑनलाइन चेक कैसे करें?

Step1. राजस्थान रोड टैक्स आनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Parivahan.gov.in road tax की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2. Home Page पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Online Services” पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद कई आप्शन दिखाई देगा, सबसे पहले नंबर पर Vehicle Related Services” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Select State Name” पर क्लिक करके राजस्थान राज्य को चुन लेना हैI इसके बाद आप TRANSPORT DEPARTMENT, GOVERNMENT OF RAJASTHAN की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते हैंI नया इंटरफेस👇

Step4. आपने अपने गाड़ी का जिस आरटीओ ऑफिस से रजिस्ट्रेशन किया हैI दिखाई दे रहे तीर के सामने SELECT RTO” पर क्लिक करके आरटीओ ऑफिस चुन लेना है, और “Proceed” पर क्लिक करेंI नया इंटरफेस👇

Step5. ONLINE SERVICES के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “Pay Your Tax” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step6. Online Application (Road Tax) के अंतर्गत Vehicle Registration No. तथा Chassis Number भरने के बाद “VERIFY DETAILS” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step7. यहां पर आप Latest Tax Details के अंतर्गत अपने वाहन का रोड टैक्स डीटेल्स चेक कर सकते हैंI इसके अलावा थोड़ा और नीचे आने पर Tax Details के अंतर्गत Tax Mode पर क्लिक करके अपने गाड़ी का रोड टैक्स डिटेल्स चेक कर सकते हैंI

Step8. इस प्रकार इस आर्टिकल में बताए गये स्टेप को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल फोन से रोड टैक्स चेक कर सकते हैंI इसके बाद Rajasthan Online Road Tax Payment कर सकते हैंI

रोड टैक्स ऑनलाइन चेक करने के लिए जरूरी जानकारी

Rajasthan Road Tax Online Check करने अथवा पता करने के लिए आपके पास निम्नलिखित जानकारी अवश्य होनी चाहिएI

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर पता होना चाहिएI
  • वाहन का चेचिस नंबर पता होना चाहिएI
  • वाहन का रजिस्ट्रेशन आरटीओ ऑफिस पता होना चाहिएI

राजस्थान ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट कांटेक्ट नंबर

Transport DepartmentParivahan Bhawan, Sahkar Marg, Jaipur – 302005 (Rajasthan) INDIA
Phone0141-2740021/0141-2850600
Fax 0141-2740177
Emailtransport@rajasthan.gov.in 
Webwww.transport.rajasthan.gov.in 

राजस्थान रोड टैक्स प्रश्नोत्तर

1. मैं अपना राजस्थान टैक्स ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

Rajasthan Road Tax Online Check करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करेंI – parivahan.gov.in पोर्टल पर जाएं >> Online Services पर क्लिक करें >> Select State Name चुनें >> Select RTO फिर Proceed पर क्लिक करें >> Pay Your Tax पर क्लिक करें >> Vehicle Registration No तथा Chassis Number भरकर VERIFY DETAILS पर क्लिक करें >> राजस्थान रोड टैक्स ऑनलाइन चेक करेंI 

2. राजस्थान में कितने साल पुरानी गाड़ी चला सकते हैं?

राजस्थान परिवहन विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2022 से घोषित कर दिया गया हैI कि राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में 15 साल पुराने कमर्शियल वाहन को चलाने की अनुमति नहीं हैI 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Rajasthan Road Tax Online Check करने की प्रक्रिया विस्तार से बताई हुई हैI इसके अलावा रोड टैक्स ऑनलाइन चेक करने के लिए आवश्यक जानकारी के बारे में भी बताया गया हैI अगर आप राजस्थान के निवासी हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर ऑनलाइन अपने गाड़ी का रोड टैक्स चेक कर सकते हैI
इसे भी पढ़ें

जमीन का सरकारी रेट कितना है राजस्थान
शौचालय लिस्ट राजस्थान आनलाइन कैसे देखें
नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट राजस्थान
राजस्थान SSO ID लागिन कैसे करें

Leave a Reply