मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना लड़कियों के लिए शुरू की गई एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश की बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसलिए कई माता-पिता अपनी बेटियों के लिए योजना फॉर्म भरना चाहते हैं लेकिन वे नहीं जानते कि Ladli Laxmi Yojana Form Kaise Bhare.
इसलिए आज के इस लेख में हम यह जानकारी प्राप्त करेंगे की लाडली योजना फॉर्म कैसे भरें? साथ ही हम योजना की पात्रता और लाडली लक्ष्मी पोर्टल के बारे में भी जानेंगे। तो आइए बिना देरी किए लेख को शुरू करते हैं।
लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?
इस योजना में आवेदन करने से पहले हम योजना के बारे में कुछ जानकारियां प्राप्त कर लेते हैं। तो हम आपको बता दें कि यह योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा 1 अप्रैल 2007 को शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लड़कियों को ₹118000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो कि उन्हें किस्तों में दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जब बालिका कक्षा पांचवी पास करके छठवीं क्लास में जाती है तो उसे सहायता राशि मिलने शुरू हो जाती है।
जिसमें कि उसे सबसे पहले ₹2000 तीन किस्तों में दिए जाएंगे और उसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश करने पर ₹4000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
इसके बाद 11वीं कक्षा से ₹6000 प्रदान किए जाएंगे। 21 वर्ष की हो जाएगी तो उसे ₹100000 की राशि प्रदान की जाएगी। यह सहायता बालिकाओं को उनकी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे।
लाडली योजना की पात्रता क्या है?
आइए हम आपको यह भी बता दें कि यदि कोई माता पिता अपनी बेटी के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें किन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
- लड़की का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद हुआ हो।
- बालिका का स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण होना चाहिए।
- बालिका के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
- बालिका के माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
- माता पिता के दो या उससे कम बच्चे होने चाहिए और उन्होंने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद परिवार नियोजन को अपनाया हो।
- यदि पहले डिलीवरी से बालिका का जन्म होता है तो उसे परिवार नियोजन की आवश्यकता के बिना लाभ प्राप्त होगा। हालांकि दूसरी डिलीवरी में बालिकाओं के लिए माता या पिता को लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार नियोजन अपनाना आवश्यक है।
योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज
फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगीI जो कि इस प्रकार है-
- परिवार एवं बालिका का समग्र आईडी
- बालिका एवं माता-पिता का एक साथ फोटो।
- माता-पिता का परिवार नियोजन प्रमाण पत्र
- बालिका एवं माता-पिता का आधार कार्ड
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
लाडली लक्ष्मी योजना फॉर्म कैसे भरें?
आप योजना का फॉर्म खुद से ऑनलाइन भी भर सकते हैं या किसी CSC Center पर भी जाकर भरवा सकते हैं। तो यहां पर हम आपको इस योजना में ऑनलाइन फार्म भरने की जानकारी दे रहे हैं।
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप समझ सकते हैं कि फॉर्म भरने का तरीका क्या है।
- सबसे पहले योजना की आफिशियल वेबसाइट पर आ जाएं।
- पोर्टल पर आने के बाद आपको सबसे पहले स्क्रीन पर “आवेदन करें” का एक विकल्प दिखाई दे रहा होगा जिस पर आप क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने लाडली योजना की पात्रता और आवश्यक दस्तावेज खुलकर आ जाएंगे जिससे आप सावधानी पूर्वक पढ़ ले। उसके बाद स्वघोषणा वाले सेक्शन में आकर तीनों बॉक्स में क्लिक करें और “आगे बढ़े” के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने लाड़ली योजना हेतु आवेदन फॉर्म खोल कर आ जाएगा। हालांकि यह लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 आवेदन फॉर्म होगाI
- तो आपका फॉर्म 3 चरणों में भरा जाएगा सबसे पहले समग्र की जानकारी फिर परिवार की जानकारी और फिर अन्य विवरण लिए जाएंगे और उसके बाद आपका फॉर्म सबमिट किया जाएगा।
Step1. समग्र जानकारी भरें.
आवेदन फॉर्म में सबसे पहले आप अपने बालिका की Samagra ID Number डालें फिर परिवार की समग्र आईडी नंबर डालें और यह चयन करें कि आपकी बेटी का जन्म पहले प्रसव के दौरान हुआ है या दूसरे प्रसव के दौरान।
- उसके बाद “समग्र से जानकारी प्राप्त करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके परिवार की सभी समग्र जानकारियां खुलकर आ जाएंगी। लिस्ट में से आप अपने बालिका के अनुसार माता पिता और भाई का नाम का चयन करेंगे।
- नाम चयन करने और संबंध चयन कर लेने के बाद अब आप “आगे बढ़े” पर क्लिक करें।
Step2. परिवार की जानकारी भरें.
- अब हम अगले स्टेप की और आगे बढ़ेंगे जहां पर परिवार की जानकारी भरनी होगी।
- सबसे पहले आप यह भरेंगे कि परिवार नियोजन किसने अपनाया है? यानि कि माता या पिता ने।
- ध्यान रहे कि अगर यह आपकी दूसरी बेटी है तो आपको परिवार नियोजन अपनाने की जरूरत होगी। अगर यह आपकी पहली बेटी है, तो परिवार नियोजन अपनाने की जरूरत नहीं है।
- अब आप सभी जानकारियां भरेंगे और साथ में अपना मोबाइल नंबर भी भरेंगे और अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP को वेरीफाई भी करेंगे।
Step3. अन्य विवरण भरे.
जैसे ही आपका OTP Verify हो जाता है आप फॉर्म भरने के तीसरे चरण पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भरने होंगे जैसे – आंगनबाड़ी पंजीयन से संबंधित जानकारी, आपके परिवार से संबंधित जानकारी इत्यादि।
इसके बाद आप पेज पर स्क्रालडाउन करके थोड़ा और नीचे आएंगे और अपनी बालिका के टीकाकरण से संबंधित और परिवार से संबंधित कुछ जानकारियां को भरेंगे।
Step4. दस्तावेज अपलोड करें.
- अब अंत में आपको कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना है जो कि हमने इस लेख में बताया है। और इसके लिए आप दस्तावेज अपलोड करें के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- तो यहां पर आपके सामने एक एक दस्तावेज अपलोड करने का विकल्प आता जाएगा और आप एक-एक करके दस्तावेज अपलोड करते जाएंगे। दस्तावेज अपलोड करने के बाद “सुरक्षित करें” पर क्लिक करना है।
- इस तरह से आपका लाडली योजना फॉर्म पूरा भरा जा चुका है। फॉर्म भरने के तुरंत बाद ही आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जहां पर लिखा होगा कि लाडली का आवेदन फॉर्म सुरक्षित कर लिया गया है।
- साथ ही आपको यहां पर आवेदन क्रमांक यानी एप्लीकेशन नंबर भी मिल जाएगा, जिसे आप अच्छे से नोट कर लेंगे। क्योंकि आगे पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको इसी Application Number की जरूरत पड़ेगी।
Ladli Laxmi Yojana Form Kaise Bhare. (FAQ)
1. लाडली लक्ष्मी योजना के नियम क्या है?
2. लाडली योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
3. योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
4. योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से कागज लगते हैं?
5. लाडली योजना के लिए कौन पात्र है?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।