Skip to content

Modi Yojana

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाएं

  • Home
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • About Us
  • Contact Us
Bandhan Bank Balance Check

[2023] बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | Bandhan Bank Balance Check Number

March 20, 2023 by Anil Yadav

बंधन बैंक नेट बैंकिंग से बंधन बैंक बैलेंस चेक | बंधन बैंक लोन स्टेटमेंट | बंधन बैंक अकाउंट नंबर Balance Check | बंधन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर | बंधन बैंक महिला लोन | बंधन बैंक कस्टमर केयर नंबर | बंधन बैंक मोबाइल नंबर I Bandhan Bank Balance Check

बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें 2023 | Bandhan Bank Balance Check/Enquiry Number : बंधन बैंक भारतीय बैंकों में एक उभरता हुआ बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा कंपनी है| देश के रहने वाले जिन भी नागरिकों का बंधन बैंक में बैंक अकाउंट है, वे बड़ी आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया से बंधन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं| क्योंकि बंधन बैंक अपने ग्राहकों को निम्नलिखित बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है| जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग सेवा, बैंकिंग लोन, मिस्ड कॉल, s.m.s., मोबाइल बैंकिंग एप आदि| 

इसलिए जिन भी नागरिकों का बंधन बैंक में खाता खुला हुआ है, वे बंधन बैंक द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सेवाएं जैसा कि मोबाइल बैंकिंग एप, पासबुक, एटीएम, टोल फ्री नंबर, इंटरनेट बैंकिंग, मिस्ड कॉल नंबर, एस एम एस आदि का लाभ उठा सकते हैं| इसके अलावा इन सब की मदद से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| 

दोस्तों इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं बंधन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें? बंधन बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं जैसा कि Missed Call द्वारा, s.m.s. द्वारा, Internet Banking द्वारा, Mobile Banking App द्वारा, ATM द्वारा, Passbook द्वारा आदि तरीके से बंधन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं| इस आर्टिकल में हम सभी तरीकों के बारे में जानेंगे|

इसे भी पढ़ें 👇

एसबीआई बैंक का चेक कैसे भरे बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक कैसे भरे
बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे लें बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें

Table of Contents

  • बंधन बैंक की संक्षिप्त जानकारी
  • बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?| Bandhan Bank Balance Check Number
    • मिस कॉल के माध्यम से Bandhan Bank Balance Check Online
    • इंटरनेट बैंकिंग से बंधन बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
    • मोबाइल का Bandhan Bank Balance Check App
    • SMS के द्वारा Bandhan Bank Balance Enquiry Number
    • पासबुक के द्वारा बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
    • एटीएम के द्वारा बंधन बैंक बैलेंस इन्क्वायरी करने की प्रक्रिया
    • USSD Code से बंधन बैंक का Balance कैसे Check करें
    • Google Pay से Bandhan Bank Balance Check Kaise Kare.
    • PhonePe से Bandhan Bank का Balance कैसे Check करें?
    • Paytm App से बंधन बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?
    • Bhim App से Bandhan Bank Balance Check कैसे करें?
    • बंधन बैंक कस्टमर केयर नंबर से बैलेंस कैसे पता करें?
  • बंधन बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर
  • Bandhan Bank Balance Check (FAQ)
  • निष्कर्ष
  • इसे भी पढ़ें👇

बंधन बैंक की संक्षिप्त जानकारी

23 अगस्त 2015 को देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली जी के द्वारा बंधन बैंक का उद्घाटन किया गया था| भारत की स्वतंत्रता के बाद पूर्वी भारत का यह पहला कमर्शियल बैंक था, जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता प्राप्त है| बंधन बैंक ने एक साथ 50 एटीएम, 2022 सेवा केंद्र, 501 शाखाओं के साथ 24 राज्यों में शुरुआत की| बंधन बैंक में लगभग 19500 कर्मचारी काम करते हैं और इस बैंक में करीब 10500 हजार करोड़ रुपए लोन बुक हो चुका है| बंधन बैंक की एक खास बात ही है किसकी 35% शाखाएं ऐसे क्षेत्रों में हैं जहां पहले कभी भी कोई बैंक नहीं था| जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 71% शाखाएं है|

कोलकाता में बंधन बैंक का मुख्यालय है, और इस बैंक का मकसद है कि देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना| बंधन बैंक की शाखाएं झारखंड में 15, त्रिपुरा में 20, उत्तर प्रदेश में 20, महाराष्ट्र में 21, असम में 60, बिहार में 67 और सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 220 है|

बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?| Bandhan Bank Balance Check Number

बंधन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बंधन बैंक के द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं दी गई है, जिसके माध्यम से आप बंधन बैंक में अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं|

  • मिस कॉल के माध्यम से Bandhan Bank Balance Check Online
  • इंटरनेट बैंकिंग से बंधन बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया
  • मोबाइल का Bandhan Bank Balance Check App
  • SMS के द्वारा Bandhan Bank Balance Enquiry Number
  • पासबुक के द्वारा बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
  • एटीएम के द्वारा बंधन बैंक बैलेंस इन्क्वायरी करने की प्रक्रिया
  • USSD Code से बंधन बैंक का Balance कैसे Check करें
  • Google Pay से Bandhan Bank Balance Check Kaise Kare
  • PhonePe से Bandhan Bank का Balance कैसे Check करें?
  • Paytm App से बंधन बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?
  • Bhim App से Bandhan Bank Balance Check कैसे करें?
  • कस्टमर केयर नंबर से बंधन बैंक बैलेंस कैसे पता करें?

मिस कॉल के माध्यम से Bandhan Bank Balance Check Online

अगर आप मिस कॉल के माध्यम से बंधन बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाता नंबर से लिंक होना चाहिए| तभी आप मिस कॉल के माध्यम से बंधन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| बंधन बैंक के द्वारा ग्राहक Bandana Bank Balance Check miss Call number 922-3008-666 नंबर जारी किया गया है| जिस पर ग्राहकों को अपने बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल मारना है| मिस कॉल मारने के कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक बैलेंस डिटेल का मैसेज आ जाएगा|

इंटरनेट बैंकिंग से बंधन बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया

बंधन बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करती है| जब आप खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तब बैंक द्वारा ग्राहकों की सुविधा के बारे में पूछा जाता है और उन्हें कस्टमर आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाता है| इस कस्टमर आईडी और पासवर्ड से आपको इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिग हो जाना है, जिसके बाद आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से बंधन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

मोबाइल का Bandhan Bank Balance Check App

बंधन बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग भी शुरू की गई है, इसके अलावा बंधन बैंक के द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन mBandhan भी शुरू किया गया है| यह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और IOS दोनों के लिए लांच किया गया है| इस मोबाइल एप्लीकेशन में आप फंड ट्रांसफर, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, अकाउंट बैलेंस आदि जानकारी पा सकते हैं|

SMS के द्वारा Bandhan Bank Balance Enquiry Number

बंधन बैंक के द्वारा ग्राहकों को एस एम एस बैंकिंग सेवा भी उपलब्ध कराई गई है| यह सेवा 24 घंटे के लिए उपलब्ध रहती है जिसमें ग्राहक बैंक में रजिस्टर अपने मोबाइल नंबर से एस एम एस भेज कर अकाउंट बैलेंस की जानकारी पा सकता है| इसके लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से BAL <Account Number> लिखकर 922-301-1000 पर एस एम एस कर देना है| s.m.s. करने के कुछ सेकंड बाद ही आप के मोबाइल नंबर पर आपके बंधन बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी|

पासबुक के द्वारा बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

बंधन बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को खाता खोलने पर एक पासबुक भी दिया जाता है, इस पासबुक में ग्राहक के खाते से निकाली वाली धनराशि और जमा होने वाली धनराशि का पूरा विवरण दिया रहता है| इस पासबुक के माध्यम से आप बड़ी आसानी से अपने खाते में बैलेंस देख सकते हैं| अगर आपका पासबुक काफी पुराना हो गया है तो आपको अपने ब्रांच में जाकर पासबुक प्रिंट करा लेना है| जिसमें आपके खाते में शेष राशि पासबुक पर प्रिंट हो जाएगी, इस प्रकार आप पासबुक के माध्यम से बड़ी आसानी से बंधन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

एटीएम के द्वारा बंधन बैंक बैलेंस इन्क्वायरी करने की प्रक्रिया

जैसा कि आप जानते हैं बंधन बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को खाता खोलने पर एक एटीएम कार्ड भी दिया जाता है| आप को अपना एटीएम कार्ड लेकर किसी नजदीकी एटीएम मशीन अथवा बंधन बैंक के एटीएम मशीन में चले जाना है| एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद आपसे चार नंबर का पिन पूछा जाता है, जिसे डालने के बाद आपके पास बैलेंस इंक्वायरी का एक ऑप्शन दिखाई देता है| जिस पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से बंधन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

USSD Code से बंधन बैंक का Balance कैसे Check करें

अगर आप यूएसएसडी कोड से Bandhan Bank का Balance Check करना चाहते हैं, तो आप चेक नहीं कर सकते| क्योंकि बंधन बैंक अपने ग्राहकों को USSD Code के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान नहीं करता है|

Google Pay से Bandhan Bank Balance Check Kaise Kare.

1.गूगल पे से बंधन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Google Pay App को ओपन करना है|

2.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “View account balance” पर क्लिक कर देना है|

3.इसके बाद आपको 4 या 6 digit PIN डालने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसके बाद Account Balance दिखाई देने लगेगा|

4.यहां पर आपको ध्यान देना है गूगल पे से बंधन बैंक का बैलेंस चेक आप तभी कर सकते हैं, जब आपका Google Pay Account से Bandhan Bank Account Link होगा|

PhonePe से Bandhan Bank का Balance कैसे Check करें?

1.फोन पे से बंधन बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App Open करना है|

2.यहां पर आपको तीर के सामने “Check Bank Balance” पर क्लिक कर देना है|

3.इसके बाद आपके सामने 4/6 pin डालने का ऑप्शन आएगा, पिन डालने के बाद आपके सामने बैंक खाता में मैजूद बैलेंस दिखाई देने लगेगा|

4.यहां पर आपको ध्यान देना है PhonePe से बंधन बैंक का बैलेंस चेकिंग आप तभी कर सकते हैं, जब आपका फोन पे अकाउंट से Bandhan Bank Account Link होगा|

Paytm App से बंधन बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?

  • पेटीएम एप से Bandhan Bank का Balance Check करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm App को Open करना होगा|
  • ऐप ओपन करने के बाद आपको Balance History का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपको Check Balance पर क्लिक करके 4 या 6 Digit का Pin डाल देना है|
  • पिन डालते ही आपकी स्क्रीन पर बैंक खाता में मौजूद धनराशि दिखाई देने लगेगा|
  • यहां पर आपको ध्यान देना है Paytm से बंधन बैंक का बैलेंस चेक आप तभी कर सकते हैं, जब आपका पेटीएम अकाउंट से Bandhan Bank Account Link होगा|

Bhim App से Bandhan Bank Balance Check कैसे करें?

  • Bhim App से Bandhan Bank का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Bhim App Open कर लेना है|
  • इसके बाद आपको my Profile के आप्शन पर जाना होगा, वहां से अपना बंधन बैंक का अकाउंट चुन लेना है|
  • इसके बाद आपको Check Balance पर क्लिक करके 4 या 6 digit का Pin डाल देना है|
  • पिन डालते ही आपके बैंक अकाउंट में मौजूद धनराशि दिखाई देने लगेगी|
  • यहां पर आपको ध्यान देना है Bhim App से बंधन बैंक का बैलेंस चेक आप तभी कर सकते हैं, जब आपका Bhim अकाउंट से Bandhan Bank Account Link होगा|

बंधन बैंक कस्टमर केयर नंबर से बैलेंस कैसे पता करें?

Bandhan Bank Customer Care Number : 1800-258-8181 पर कॉल कर सकते हैं| सबसे पहले ग्राहक प्रतिनिधि द्वारा आपसे आपका नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि पूछ कर आपके बैंक खाते का सत्यापन किया जाता है| सत्यापन पूरा होने के बाद आप ग्राहक प्रतिनिधि से अपने अकाउंट का बैलेंस पूछ सकते हैं| और कस्टमर केयर आपको आपके बंधन बैंक अकाउंट में शेष राशि की जानकारी बता देता है|

बंधन बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर

Bandhan Bank Customer Care Number033-4409-9090/033-6633-3333
Bandhan Bank Toll Free Number1800-258-8181
Bandana Bank Balance Check SMS Number 9223011000
Bandhan Bank Balance Check Number 9223008666/9223008777

Bandhan Bank Balance Check (FAQ)

1. बंधन बैंक कितना लोन देती है?

बंधन बैंक अपने ग्राहकों को 50000 से ₹500000 तक का लोन देती है, अगर आप बंधन बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो इस पर कोई सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है|

2. Bandha Bank के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कैसे करें?

अगर आप बंधन बैंक से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, अथवा Costmer Care से बात करना चाहते हैं| तो आप नीचे दिए नंबर से संपर्क कर सकते हैं|
टोल फ्री नंबर : 1800-258-8181
कस्टमर केयर नंबर : 033-4409-90900
बैंकिंग सहायता नंबर : 033-6633-3333
प्रधान कार्यालय नंबर : 033-6609-0909

3. बंधन बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बंधन बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालना बहुत ही आसान है आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 0922-3008-777 पर मिस कॉल कर देना है|

4. मैं बंधन बैंक में अपने पिछले 5 लेनदेन की जांच कैसे कर सकता हूं?

बंधन बैंक की पिछले 5 लेन देन चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 0922-3008-777 नंबर पर मिस कॉल कर देना है| मिस कॉल करने के कुछ सेकंड बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपके बैंक स्टेटमेंट का SMS आ जाएगा|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Bandhan Bank Balance Check कैसे करें, इसके विषय में पूरी जानकारी बताई हैं| इसके अलावा बंधन बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के और कई तरीकों के बारे में भी बताया है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से Bandhan Bank Balance Enquiry कर सकते हैं| अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो इस आर्टिकल में ऊपर दिए गए Helpline Number से संपर्क कर सकते हैं|

इसे भी पढ़ें👇

यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर

यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

Related

Categories बैंक और लोन Tags Bandhan Bank Account Details, Bandhan Bank Balance Check App, Bandhan Bank Balance Check Kaise Kare, Bandhan Bank Balance Check Number, Bandhan Bank Balance Check Online, बंधन बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर
Post navigation
मोबाइल से अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें, कि अभी कहां पहुंचा हैं | Apna Speed Post Tracking Kaise Kare
[2023] झारखंड जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें | Jharkhand Jameen Purana Record

7 thoughts on “[2023] बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें | Bandhan Bank Balance Check Number”

  1. Pingback: [2022] लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन | Laghu Udyog Loan Online kaise kare
  2. Pingback: [2022] SBI बैंक बैलेंस कैसे चेक करें | SBI Bank Account balance Kaise check Kare
  3. Pingback: पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें 2023 | PNB Grahak Seva Kendra | PNB BC Agent
  4. Pingback: Bandhan Bank Personal Loan 2023 | बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे देती हैं
  5. Pingback: सेंट्रल बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?| Central Bank Mini Statement Kaise Nikale.
  6. Pingback: एसबीआई (SBI) बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
  7. Pingback: Aadhar Card से Home Loan कैसे लें? | होम लोन प्रकार, ब्याज दर, अवधि

Leave a Reply Cancel reply

Categories

  • असम सरकार योजना
  • उड़ीसा सरकार योजना
  • उत्तर प्रदेश सरकार योजना
  • उत्तराखंड सरकार योजना
  • केन्द्र सरकार योजना
  • गुजरात सरकार योजना
  • गोवा सरकार योजना
  • छत्तीसगढ़ सरकार योजना
  • झारखंड सरकार योजना
  • त्रिपुरा सरकार योजना
  • दिल्ली सरकार योजना
  • पंजाब सरकार योजना
  • बिहार सरकार योजना
  • बैंक और लोन
  • मध्यप्रदेश सरकार योजना
  • महत्वपूर्ण जानकारी
  • महाराष्ट्र सरकार योजना
  • मेघालय सरकार योजना
  • राजस्थान सरकार योजना
  • सिक्किम सरकार योजना
  • हरियाणा सरकार योजना

Pages

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy

इसे भी पढ़ें👇

  • बिहार आयुष्मान कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Bihar Ayushman Card Online Apply Kaise Kare
  • महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना 2023 | आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, पात्रता | Maharashtra Vidhwa Pension Yojana
  • मनरेगा पशु शेड योजना 2023 | आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, Application Form | Mnrega Pashu Shed Yojana
  • शौचालय लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें | Sauchalay List me Apna Name Kaise Dekhye.
  • [2023] बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना | Mukhyamantri Saat Nischay Yojana
  • MMID क्या होता हैं | MMID क्यों जरूरी होता हैं | MMID Kya Hai in Hindi
  • मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Madhya Pradesh Sramik Card Online Registration Kaise Kare.
  • [2023] जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें | Jan Aadhar Card Download
  • उत्तर प्रदेश हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 2023 में कैसे लगाएं | UP High Security Number Plate
  • राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?| Rajasthan Marriage Certificate Download Kaise Kare.
© 2023 Modi Yojana • Built with GeneratePress
 

Loading Comments...