आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Aabadi Bhumi Ka Patta Lene Hetu Awedan Patra के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं। जैसे : आबादी भूमि क्या होती है, पट्टा क्या होता है, आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन फार्म कैसे भरें या आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन कैसे करें आदि जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी जाएगीI इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आबादी भूमि क्या होती है?

ऐसी खाली पड़ी हुई जमीन जो किसी व्यक्ति या संस्था के नाम पर ना हो, यानी उस खाली पड़ी जमीन की किसी व्यक्ति के नाम पर कोई रजिस्ट्री ना हुई हो, तो उसे आबादी भूमि कहा जाता है। गांव, शहर, कस्बों में ऐसे बहुत सी आबादी भूमि पड़ी हुई है, जिस पर मालिकाना हक सरकार की होती है। इस आबादी भूमि को स्थानीय प्रशासन अपने अनुसार उपयोग कर सकती है।

भूमि का पट्टा क्या होता हैं?

भूमि दो प्रकार की होती है संक्रमयी भूमि, असंक्रमयी भूमि, संक्रमयी भूमि : यह भूमि किसी व्यक्ति के नाम पर होती है, असंक्रमयी भूमि : यह भूमि किसी के नाम पर नहीं होती है, ऐसी भूमि को आबादी भूमि भी कहा जाता है। जो एक प्रकार से सरकारी जमीन होती है। आबादी भूमि को प्राप्त करने के लिए पट्टा बनवाना पड़ता है।

आबादी भूमि का पट्टा बनवाने पर वह भूमि सरकार द्वारा एक निश्चित अवधि के लिए, एक निश्चित उद्देश्य के लिए दे दी जाती है। जैसे : खेती करने के लिए, आबादी भूमि का पट्टा कराने पर उस भूमि को आप बेच नहीं सकते है। और पट्टे की भूमि पर आप वही काम कर सकते हैं, जिस उद्देश्य के लिए वह भूमि ली हुई है।

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र PDF डाउनलोड कैसे करें?

  • अगर आप आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको ग्राम पंचायत रारह की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇
  • ग्राम पंचायत रारह के होम पेज पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “डाउनलोड” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇
  • बहुत सी एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने की लिस्ट दिखाई देगी, यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “पट्टा प्राप्त करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म” पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपका Aabadi Bhumi Ka Patta Lene Hetu Awedan Patra PDF Download हो जाएगा।

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन फार्म कैसे भरें?

अगर आप Aabadi Bhumi Ka Patta Lene Hetu Awedan Form भरना चाहते हैं, तो आपको पूरी जानकारी उसमें सही-सही भरनी चाहिए| ताकि आपको पट्टा बड़ी आसानी से मिल सके।

  • ग्राम पंचायत : इसके आगे आवेदक को अपने ग्राम पंचायत का नाम लिख देना हैं।
  • पंचायत समिति : इसके आगे आवेदक को पंचायत समिति का नाम लिख देना है।
  • जिला : इसके आगे आवेदक को जिला का नाम लिख देना है।
  • प्रार्थी : इसके आगे आवेदक को अपना नाम लिख देना है।
  • पिता श्री : इसके आगे आवेदक को अपने पिता का नाम लिख देना है।
  • जाति : इसके आगे आवेदक को अपनी जाति के बारे में लिख देना है।
  • निवासी : यहां पर अभी तक जिस राज्य का निवासी है उस राज्य का नाम लिख देना है।
  • राजस्व गांव : यहां पर आवेदक को अपने गांव का नाम लिख देना है।
  • खसरा नंबर : यहां पर आवेदक को अपने भूमि का खसरा नंबर लिख देना है।
  • इसके बाद नीचे दिए गए चित्र में आपको आबादी भूमि को दर्शाता है।
  • स्थल का क्षेत्रफल : यहां पर आबादी भूमि का क्षेत्रफल लिख देना है।
  • वर्ग फिट : यहां पर आबादी भूमि का वर्ग फिट लिख देना है।
  • प्रार्थी के हस्ताक्षर/अंगूठा निशान : यहां पर आवेदक को अपना हस्ताक्षर/ अंगूठे का निशान लगा देना है। इसके बाद पिता/ पति के आगे पिता या पति का नाम लिख देना है।
  • दिनांक : आप जिस दिन आवेदन पत्र जमा करने जा रहे हैं, उस दिन की तारीख यहां पर भर देनी है।

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन कैसे करें?

Aabadi Bhumi Ka Patta Lene Hetu Awedan Form को ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर भर लेना है। और इस आवेदन पत्र के साथ अपनी सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर देनी है। इसके बाद आवेदन भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र ले जाकर अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या स्थानीय प्रशासन के पास जमा कर देना है। इसके बाद आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी। अगर आप उसके पात्र पाए जाते हैं, तो आपको आबादी भूमि का पट्टा दे दिया जाता है।

Aabadi Bhumi Ka Patta Lene Hetu Awedan Patra के साथ लगने वाले दस्तावेज

अगर आप आबादी भूमि का पट्टा लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आवेदन फार्म के साथ नीचे दी गई निम्नलिखित दस्तावेजों की फोटोकॉपी सलंग्न कर लेना चाहिए।

  • निवास प्रमाण पत्र
  • मकान का फोटो
  • पटवारी रिपोर्ट
  • सहमति (परिवार के समस्त सदस्य)
  • पुराने मकान के प्रमाण स्वरूप दो मौतबिरान के गवाह पत्र

आबादी भूमि का पट्टा कौन ले सकता है?

आबादी भूमि का पट्टा लेने के लिए अगर आप आवेदन कर रहे हैं, तो आपको Aabadi Bhumi Ka Patta Lene Hetu नियम शर्ते और पात्रता की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। जो इस प्रकार है👇

  • आवेदक जिस राज्य में भूमि पट्टा या जमीन का पट्टा लेने के लिए आवेदन कर रहा है, वह उस राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक भूमिहीन होना चाहिए, यानी आवेदक के नाम पर कहीं कोई जमीन नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कोई जमीन नहीं है, इसका प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत से जारी होना चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए।

आबादी भूमि आवेदन पत्र संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. आबादी जमीन पर किसका हक होता है?

गांव, शहर, कस्बों में जो भी आबादी जमीन होती है उस पर सरकार का हक होता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन उस आबादी जमीन को अपने अनुसार उपयोग कर सकती है।

2. Aabadi Bhumi Ka Patta Lene Hetu Awedan Patra PDF Download कैसे करें?

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन फार्म डाउनलोड करने की आफिशियल वेबसाइट : http://rarah.in/index.php

3. क्या आबादी की जमीन की रजिस्ट्री होती है?

आबादी भूमि की रजिस्ट्री नहीं होती, लेकिन आबादी भूमि को एक निश्चित उद्देश्य से और एक निश्चित समय के लिए किसी व्यक्ति के नाम पट्टा किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें 👇

मोबाइल से जमीन कैसे नापे
अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें
भू नक्शा आनलाइन कैसे देखें 
यूपी भूलेख खतौनी कैसे निकालें
बिहार जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें
मध्य प्रदेश जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment