मेहंदीपुर बाला जी मंदिर का इतिहास, कैसे जायें, दर्शन समय, अर्जी कैसे लगायें?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर हैI यह मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित हैI जहां पर हर दिन देश विदेश के हजारों लाखों श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैंI ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर प्रेत भूत आत्मा का साया होता हैI उस व्यक्ति को जरूर Mehandipur Balaji Mandir (राजस्थान) का दर्शन करना चाहिएI अगर आप भी बाला जी मंदिर राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िएगाI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के बारे में सभी जानकारी जैसे : मंदिर कैसे जाएं, बालाजी मंदिर कब जाना चाहिए, मेहंदीपुर कौन से जिले में आता है, मंदिर में अर्जी कैसे लगाएं, मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान से लौटने के बाद क्या-क्या खाना चाहिए, मंदिर में प्रसाद क्या चढ़ाया जाता है, आरती कब होती है आदि जानकारी इस आर्टिकल में बताया जायेगाI

मेहंदीपुर बालाजी की अर्जी कैसे लगाएं
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं
खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता (बस और ट्रेन की पूरी जानकारी)

Table of Contents

Mehandipur Balaji Mandir का इतिहास

आज से 1000 साल पहले मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के स्थान पर बेहद घनी झाड़ियां बसी हुई थीI जहां पर जंगली जानवरों का निवास थाI लेकिन एक दिन श्री महंत जी महाराज को सपना आया और वे स्वप्न में उठे और चल पड़े, कहां जा रहे हैं उन्हें पता नहींI तभी अचानक उन्होंने देखा एक और से हजारों दीपक चलते आ रहे हैं, इसके साथ-साथ हाथी घोड़ों की आवाज आ रही थीI एक बहुत लंबी फौज चली आ रही थीI उस फौज ने महाराज बालाजी मंदिर की मूर्ति की तीन प्रदक्षिणाएं की, इसके बाद वापस चली गईI

यह देखकर महंत जी को आश्चर्य भी हुआ और डर भी लगने लगा, वे अपने गांव चले आएI और जब सो गए तो रात में उन्हें स्वप्न में तीन मूर्तियां दिखाई दीI महंत जी के कानों में आवाज आई, उठो और मेरे सेवा का भार संभालोI लेकिन महंत जी समझ नहीं पाए यह कौन कह रहा हैI इसके बाद हनुमान जी ने स्वप्न में उन्हें अपना रूप दिखाया और पूजा का आग्रह कियाI फिर क्या इसके बाद महंत जी ने अपने सपने की कहानी गांव वालों को बताया और गांव वालों की मदद से उस स्थान पर खुदाई की गई तो वहां से महाराज बालाजी की मूर्ति प्रकट हुईI जिसके बाद आगे जाकर यही स्थान बालाजी मेहंदीपुर मंदिर के नाम से जाना जाने लगाI

मुस्लिम शासन काल में कुछ बादशाहो ने इस बालाजी मूर्ति को नष्ट करने की सोची, बालाजी महाराज मूर्ति को उखाड़कर फेंकना चाहते थेI लेकिन अफसोस मूर्ति की खुदाई के लिए जितना अधिक जमीन खोदी जाती उतना ही मूर्ति का जड़ गहरा होता जाताI मूर्ति की जड़ कितनी गहरी है यह पता मुस्लिम बादशाह नहीं लगा पाएI और अंत में भगवान बालाजी महाराज का मूर्ति वहां से फेंकने का विचार छोड़ दियाI

मेहंदीपुर बालाजी की कहानी

इसके बाद सन् 1910 में बालाजी महाराज ने स्वता अपने सैकड़ों वर्ष पुराने चोला का त्याग कर दियाI इस चोले को लेकर श्रद्धालु मंडावर रेलवे स्टेशन पहुंचे, क्योंकि इस चोले को ले जाकर गंगा में प्रवाहित करना थाI यहां पर भी घटी एक घटना प्रसिद्ध है, उस समय ब्रिटिश स्टेशन मास्टर ने चोले को निशुल्क ले जाने के लिए रोक लियाI और उसका लगेज करने लगेI लेकिन महाराज बालाजी की महिमा चोला कभी ज्यादा भारी दिखाई देता, तो कभी कम भारी दिखाई देगाI

इसलिए ब्रिटिश स्टेशन मास्टर द्वारा चोला का लगेज शुल्क वसूलना मुश्किल हो गयाI उन्हें विवश होकर निशुल्क चोले को जाने देना पड़ाI इसके बाद छत्तीसगढ़ कुछ चोली को ले जाकर गंगा नदी में प्रवाहित करते हैं और महाराज बालाजी को नया चौड़ा चढ़ाया जाता हैI

पूरे विश्व में भूत प्रेत ऊपरी बाधाओं के निवारण के लिए बालाजी मंदिर विख्यात हैI तंत्र मंत्र ऊपरी भूत प्रेत बाधाओं से ग्रसित व्यक्ति बालाजी महाराज का दर्शन करने के बाद बिना दवा के स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटते हैंI मेहंदीपुर बालाजी आने के बाद आपको तीनों देवगणों को प्रसाद चढ़ाना चाहिएI बालाजी को लड्डू का प्रसाद, प्रेतराज सरकार को चावल का प्रसाद, कोतवाल कप्तान भैरव जी को उड़द का प्रसाद चढ़ाना चाहिएI

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भगवान हनुमान जी का मंदिर है, यह मंदिर भारत के राजस्थान के दौसा जिले में स्थित हैI भगवान बालाजी को हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है| मंदिर में स्थापित बालाजी मूर्ति में बाई छाती पर एक छेद है, जिनमें से हमेशा पानी की धार बहती रहती हैI इस पानी को एक टैंक में इकट्ठा करके भगवान बालाजी के चरणों में अर्पित करने के बाद इसे श्रद्धालुओं में प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाता हैI

राजस्थान बालाजी मंदिर की बनावट 

मंदिर की बनावत राजपूत वास्तुकला से पूरी तरह से प्रभावित हैI मंदिर में चार प्रांगन है, पहले दो में भैरव बाबा की मूर्ति और बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की गई हैI इसके अलावा तीसरे और चौथे प्रांगण में प्रेतराज की मूर्ति स्थापित की गई है| जिन व्यक्तियों के ऊपर दुष्ट आत्माओं का साया रहता है, वे यहां पूजा करते हैंI इस मंदिर का वास्तु कला दृष्टि इस मंदिर की शोभा को और बढ़ा देती हैI हर दिन यहां हजारों लोग मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने आते रहते हैंI

मेहंदीपुर बालाजी कब जाना चाहिए

बालाजी मंदिर मेहंदीपुर श्रद्धालुओं के लिए साल के 12 महीने खुले रहते हैं| कोई भी भक्तगण कभी भी किसी भी समय मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जा सकता हैI अगर हम अपनी बात करें, तो मैं अगस्त के महीने में गया थाI यानी बरसात के मौसम में, इस मौसम में ना तो ज्यादा ठंडी होती है ना ही गर्मीI बल्कि बरसात के मौसम में चारों तरफ मौसम सुहावना होता हैI

अगर मेरी माने तो बरसात के मौसम में ही मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जरूर जाना चाहिएI क्योंकि गर्मी के मौसम में अत्यधिक गर्मी के कारण आप परेशान हो जाएंगेI और ठंडी के मौसम में ठंड के कारण आपको दर्शन करने में काफी परेशानी होगीI इसलिए बरसात के मौसम में जाएं, हल्के हल्के बारिश में भीग कर बाबा मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करना अत्यंत आनंद पूर्ण होता हैI

इसके अलावा जब आप बालाजी का दर्शन करने के बाद पहाड़ पर भैरव बाबा का दर्शन करने जाते हैं वहां से बरसात के मौसम में पहाड़ों से जो नजारा देखने को मिलता है वह अद्भुत होता है| हल्की हल्की बारिश में मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करना सच में बहुत ही आनंददायी होता हैI

मेहंदीपुर बालाजी जाने से पहले क्या करना चाहिए?

अगर आप मेहंदीपुर मंदिर जाने की सोच रहे हैं, तो मेहंदीपुर बालाजी जाने का नियम पता होना चाहिए। क्योंकि अगर आप बिना नियम का पालन किये बालाजी का दर्शन करते हैं, तो आपका दर्शन करना व्यर्थ जाएगाI

  • जिस तारीख को आप जाना चाहते हैं उस तारीख से लगभग 10 दिन पहले से आपको प्याज और लहसुन खाना बंद कर देना हैI
  • इसके अलावा 10 दिन लगातार नहा धोकर हनुमान जी की पूजा (हनुमान चालीसा) करनी हैI
  • जाने से 1 दिन पहले आपको एक सूखा नारियल, डेढ़ मीटर लाल कपड़ा, मिर्च, लौग, अक्षत यानि खड़ा चावल, घर के चारों कोने की मिट्टी और 21 रुपया ले लेना हैI
  • लाल कपड़े में इन सभी चीजों को बांध देना चाहिए, यहां पर आप को ध्यान देना चाहिए, बांधते समय लाल कपड़े में केवल 3 गांठ मारेंI
  • इसके बाद परिवार का जो जो सदस्य मेहंदी बालाजी जा रहा है उन सभी के सिरों को एक बार में एक साथ 21 बार इस लाल कपड़े में बंधे वस्तु को घुमा लेना चाहिएI इसके बाद इसे खूंटी में टांग देना चाहिएI
  • इसके अगले दिन जब आप सुबह उठे तो नहा धोकर परिवार के जो सदस्य मेहंदी बालाजी मंदिर जाना चाहते हैं, एक साथ पूजा करें, पूजा करने के बाद इस लाल गट्ठर को फिर से सभी सिर को मिलाकर एक बार में 21 बार घुमा ले, और तुरंत घर से बाहर निकल जाएंI
  • एक बार जब घर से बाहर निकल जाएं दोबारा ना घर लौट कर आए और ना घर की तरफ मुड़ कर देखेंI
  • इसके अलावा अगर आप Mehandipur Balaji Mandir दर्शन करने जा रहे हैं तो कम से कम 2-3 सेट कपड़े लेकर जरूर जाए, इसके अलावा रास्ते में खाने का भोजन अवश्य लेकर जाएI क्योंकि रास्ते में आपको जो भोजन मिलेगा, उसमें प्याज लहसुन मिला होगाI प्याज और लहसुन वाला भोजन आपको खाना नहीं हैI

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आप बस द्वारा, ट्रेन द्वारा, हवाई जहाज द्वारा जा सकते हैंI लेकिन ज्यादातर यात्री रेलवे द्वारा मंदिर जाते हैंI अगर हम अपनी बात करें तो हम भी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रेन के द्वारा गए थेI मैंने शाहगंज रेलवे स्टेशन से सीधे बांदीकुई रेलवे स्टेशन (राजस्थान) का टिकट निकाला थाI वहां तक टिकट निकालने का मेरा लगभग ₹400 स्लीपर का खर्च आया थाI शाहगंज से बालाजी मंदिर जाने वाली ट्रेन मरुधर एक्सप्रेस हैI

इस प्रकार अगर आप भारत के किसी भी कोने से हो, और ट्रेन के द्वारा मेहंदी बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैंI तो आपको बांदीकुई रेलवे स्टेशन राजस्थान का टिकट कटाना होगाI बांदीकुई रेलवे स्टेशन से बालाजी मंदिर की दूरी 36 किलोमीटर हैI जब बांदीकुई रेलवे स्टेशन से बाहर आएंगे तो वहीं पर आपको टेंपो/फोर व्हीलर वाहन मिल जाएंगेI जो आपको मंदिर पहुंचा देंगेI

अगर हम अपनी बात करें तो हम पूरे 15 लोग सपरिवार मेहंदीपुर बालाजी जाने के लिए बांदीकुई रेलवे स्टेशन से फोर व्हीलर वाहन बुक किया थाI जो हमें ले जाकर बालाजी मंदिर के निकट पहुंचा दिया थाI

मेहंदीपुर बालाजी में रुकने की जगह और खाने की व्यवस्था

अगर हम अपनी बात करें तो हम ट्रेन द्वारा 11:00 बजे के आसपास बांदीकुई रेलवे स्टेशन पहुंच गए थेI इसके बाद फोर व्हीलर वाहन बुक करके बालाजी मंदिर 12:30 के करीब पहुंच गई थेंI मेहंदीपुर बालाजी धाम आने के बाद आपको रहने की व्यवस्था के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैI

क्योंकि यहां श्रद्धालुओं के रुकने के लिए बहुत से धर्मशाला और होटल में कमरे बने हुए हैंI यहां आते ही लोग खुद आपके पास आते हैं और कमरे के बारे में बताने लगते हैI आपको जाकर रहने के लिए कमरा देख लेना है| अगर हम अपनी बात करें तो हम लोग पूरे 15 लोग थे इसलिए रहने के लिए तीन कमरा बुक किए थे, यहां पर कमरे में रहने के लिए कोई पाबंदी नहीं है, आप अपनी सुविधानुसार चाहे जितने लोग एक ही कमरे में रुक सकते होI

Mehandipur Balaji Mandir पर एक रात के लिए एक कमरे की कीमत लगभग ₹500 होती हैI कमरे के अंदर आपको पंखा, लाइट, अटैच लेट्रिन बाथरूम दिया जाता हैI इसके अलावा कमरे में एक बड़ी सी बेड होती है जिस पर गद्दा बिछा होता हैI इसके अलावा 2-3 तकिया भी रखा होता है जिस पर आप आराम से सो सकते हैंI

इसके अलावा अगर हम खाने की व्यवस्था की बात करें, तो आप किसी भी होटल में बेझिझक खाना खा सकते हैंI क्योंकि यहां पर आपको किसी भी होटल में भोजन में लहसुन और प्याज नहीं मिलेगाI

अगर हम अपनी बात करें तो हमने एक होटल में खाना खाया था जहां पर ₹60 में आप भरपेट भोजन खा सकते हैंI जिसमें दाल, चावल, कड़ी, चटनी, सब्जी, रोटी दी जाती हैI इसके अलावा हमने पानी पुरी, कचौड़ी आदि भी खाया थाI क्योंकि यहां पर कहीं भी आपको लहसुन प्याज से बना हुआ भोजन नहीं मिलेगाI

मेहंदीपुर बालाजी अर्जी लगाने का तरीका

मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जो भी श्रद्धालु जाते हैं उन्हें सबसे पहले बालाजी मंदिर में अर्जी लगानी पड़ती हैI क्योंकि ऐसा माना जाता है अर्जी लगाने से श्रद्धालु के ऊपर भूत प्रेत आदि का जो साया होता है, वह हट जाता हैI मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में अर्जी आप सुबह 7:00 बजे के बाद और शाम को 3:00 बजे के बाद लगा सकते हैंI

इसके लिए आपको बालाजी मंदिर के आस पास बहुत से दुकानें मिल जाएंगी, जहां से आपको अर्जी का सामान ले लेना हैI अर्जी के सामान के अंतर्गत आपको एक नारियल, अगरबत्ती, मिश्री, आदि चीजें दी जाती हैंI जिसकी कीमत ₹100 होती हैI अर्जी का सामान दुकान से लेने के बाद आपको बालाजी मंदिर धाम में प्रवेश करना है, गेट पर ही आपसे मंदिर सहायक कर्मियों द्वारा अर्जी का सामान ले लिया जाता हैI

इसके बाद आपको मेहंदी बालाजी के दर्शन करने को मिलते हैं, मेहंदी बालाजी का दर्शन करने का समय बहुत कम होता है, इसीलिए एक झलक बालाजी का दर्शन करें दान पेटी में अपनी इच्छा अनुसार दान करें और तुरंत आगे बढ़ जाएI बालाजी मंदिर में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक आपको कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना हैI

जब आप बालाजी का दर्शन करने के बाद दूसरे गेट से बाहर निकले, तो आपको फिर से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के मेन गेट पर आ जाना हैI और वहीं पर गेट पकड़ कर बैठ जाना हैI आंख बंद करके हाथ जोड़कर प्रभु हनुमान जी से अपनी अर्जी लगानी हैI यहां पर आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे जो भूत प्रेत बाधा से परेशान होकर चिल्लाते चीखते रहते हैंI और बहुत से लोग गेट को पकड़कर चिल्ला चिल्ला कर अपनी अर्जी लगाते हैंI

इसके बाद शाम को 7:00 बजे मेहंदी बालाजी मंदिर के ठीक सामने राम जानकी मंदिर में नगाड़ा, मजीरा के साथ बहुत ही मधुर धुन में राम जानकी की आरती होती हैI इसके बाद Mehandipur Balaji महाराज की आरती होती हैI इसके बाद राम जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है, प्रसाद लेने के बाद आप अपने रूम पर आ सकते हैंI

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कैसे करें?

वैसे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में अर्जी लगाना भी बालाजी का दर्शन करना ही हुआ, लेकिन जब आप सुबह मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जाते हैं तो दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की काफी लंबी लाइन लगती हैI इसलिए जब भी आप सुबह के टाइम मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जाएं तो जल्दी जाने की कोशिश करें ताकि आपका नंबर जल्दी आ जाएI मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने के लिए गेट 7:00 बजे खुल जाता हैI यानि मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन का समय सुबह 7:00 बजे से शुरू होता है।

इसके बाद लाइन में लगे सभी श्रद्धालु हाथ में लड्डू लेकर बालाजी महाराज का दर्शन करने के लिए धीरे धीरे एक कतार में आगे बढ़ते हैंI बालाजी महाराज का दर्शन करने के बाद दान पेटी में कुछ रुपए डालने के बाद दूसरी मंजिल पर चले जाना हैं, वहां पर भी भैरव काल का दर्शन करने के बाद दूसरी गेट से बाहर निकल आना हैंI

दर्शन करने के बाद आसपास आपको और भी देवी-देवताओं जैसे काली माता, काल भैरव, आदि का मंदिर भी मिल जाता हैI जहां पर आप को दर्शन करना चाहिए| जब आप पहाड़ी पर काली माता का दर्शन करने जाएं, तो ₹120 का नींबू और नारियल, चुनरी लेकर अपने ऊपर बाधा को पुरोहित के द्वारा कटवा सकते हैंI

ऐसा माना जाता है कि मेहंदी पुर बाला जी का दर्शन करने के दौरान आप जितना प्रसाद चढ़ाते हैं उस प्रसाद को घर नहीं ला सकते हैंI वह प्रसाद वहीं पर खाकर खत्म करना होता है, और जो व्यक्ति जितना प्रसाद चढ़ाया है उसे ही वह प्रसाद खाना पड़ता हैI

बालाजी मंदिर के आसपास घूमने वाली जगह

अगर आप अपनी मनोकामना लेकर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैं| तो भगवान बालाजी महाराज का दर्शन करने की साथ साथ मंदिर के आसपास इन जगहों पर जरूर जाएंI जहां पर आपको बेहद शांति और आनंद का अनुभव होगाI

बालाजी मंदिर के आसपास कई मंदिर है जहां पर आप को दर्शन करने अवश्य जाना चाहिएI जैसे : अंजली माता मंदिर, तीन पहाड़ पर स्थित काली माता जी का मंदिर, गणेश जी का मंदिर जो कि सात पहाड़ पर स्थित है, पंचमुखी हनुमान जी का मंदिरI इसके अलावा यहीं पर आपको समाधि वाले बाबा का स्थान मिल जाएगा, जहां पर लोग दर्शन करने जाते हैंI

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आने के बाद आपको इस प्रकार तस्वीर में दिखाई दे रहे काफी विशाल काय हनुमान जी का मूर्ति देखने को मिल जाएगाI जहां पर आप को सुरसा डायन, राम सीता, इसके अलावा अन्य देवी देवताओं की मूर्ति देखने को मिल सकती हैI

हनुमान जी का बना हुआ यह मूर्ति काफी विशालकाय हैI आप इस तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं, कि हर व्यक्ति हनुमान जी की मूर्ति के सामने कितना छोटा छोटा दिख रहा हैI इसलिए जब भी आप मेहंदीपुर बालाजी जाएं तो इस स्थान पर बना विशालकाय हनुमान जी की मूर्ति देखने जरूर जाएंI

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से वापस आते समय जरूरी बातें

मंदिर से वापस लौटते समय आपको नीचे दी गई निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिएI नहीं तो आपका मेहंदीपुर बालाजी महाराज का दर्शन करना व्यर्थ चला जाएगाI

  • मेहंदीपुर बालाजी महाराज का दर्शन करते समय कभी भी पीछे मुड़कर ना देखें, बस दर्शन करते हुए आगे निकलते चले जाएI
  • मंदिर के आसपास किसी भी व्यक्ति से कोई बात नहीं करनी चाहिए और ना ही किसी वस्तु को छूना चाहिएI
  • मेंहदीपुर बालाजी महाराज का दर्शन करने के बाद घर आते समय वहां से प्रसाद नहीं लाना चाहिएI इसके अलावा वहां से और कोई खाने वाला सामान नहीं लाना चाहिएI
  • बल्कि अगर आपके पास खाने का सामान है तो उसे रास्ते में ही फेंक देना चाहिए और खाली झोली अपने घर आना चाहिएI
  • घर आने के बाद आप को 11 दिन या 21 दिन लगातार रोजाना हनुमान जी की पूजा (हनुमान चालीसा और आरती) करनी है| इसके अलावा गाय के घी से ज्योति जलानी हैI
  • मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने के बाद जब आप घर आए तो आपको लगातार 40 दिन तक लहसुन, प्याज, शराब, मांसाहारी भोजन से दूर रहना हैI

मेहंदीपुर बालाजी प्रश्नोत्तर

1. मेहंदीपुर बालाजी की अर्जी कैसे लगाई जाती है?

मेंहदीपुर बालाजी महाराज की अर्जी लगाने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर दिया गया है जिससे आप पढ़ सकते हैंI

2. Mehandipur Balaji Mandir के लिए कौन सा स्टेशन है?

अगर आप मेहंदीपुर बालाजी महाराज का दर्शन करने ट्रेन के द्वारा जा रहे हैI तो सबसे नजदीकी स्टेशन बांदीकुई रेलवे स्टेशन (राजस्थान) हैंI यहां से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की दूरी 36 किलोमीटर हैI बांदीकुई रेलवे स्टेशन से टैक्सी बुक करके आप बड़ी आसानी से जा सकते हैंI

3. मेंहदीपुर बालाजी कौन से राज्य में पड़ता है?

बालाजी मंदिर मंदिर राजस्थान के जिला दौसा, तहसील सिकराय, गांव मेहंदीपुर में पड़ता हैI

4. बांदीकुई रेलवे स्टेशन से बालाजी कितनी दूर है?

बांदीकुई रेलवे स्टेशन से बालाजी मंदिर की दूरी 36 किलोमीटर हैI

5. दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी कितने घंटे का रास्ता है?

दिल्ली से बालाजी मंदिर जाने का लगभग 4 घंटे 58 मिनट का रास्ता हैI

6. बालाजी जाने से क्या फायदा होता है?

बालाजी मंदिर जाने से ऐसा माना जाता है, जो भी भूत प्रेत ऊपरी बाधाएं होती है वह खत्म हो जाती हैI

7. मेहंदीपुर बालाजी से आने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?

मंदिर से आने के बाद 41 दिन तक सात्विक आहार लेना चाहिएI यानी आपको 41 दिन तक लहसुन प्याज से बने भोजन का त्याग करना पड़ेगाI इसके अलावा मांसाहारी भोजन और शराब से दूर रहना पड़ेगाI

8. जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी कितना किलोमीटर पड़ता है?

जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी 299 किलोमीटर हैI

9. मेहंदीपुर बालाजी के परहेज क्या है?

अगर अब मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जाने की सोच रहे है, तो जाने से 10 दिन पहले से आपको लहसुन, प्याज, मांस, शराब खाना छोड़ देना होगाI इसके बाद जब आप मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करके घर वापस आते हैं, तो 41 दिन तक आपको लहसुन, प्याज, मांस-मदिरा का परहेज करना होगाI 41 दिन के बाद पंडित को बुलाकर हवन कराएं, इसके बाद लहसुन प्याज मांस मदिरा खा सकते हैंI

10. मेहंदीपुर बालाजी का मेला कब लगता है?

होली के अवसर पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जाते हैं, इसलिए प्रतिवर्ष होली के दिन मेहंदीपुर बालाजी का मेला लगता हैI 

11. मेहंदीपुर बालाजी कौन से दिन जाना चाहिए?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं बजरंग बालाजी की पूजा शनिवार और मंगलवार को की जाती हैI इसलिए मेहंदीपुर बालाजी शनिवार और मंगलवार के दिन जाना ज्यादा लाभकारी होता हैI शनिवार और मंगलवार के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की बहुत ज्यादा भीड़ होती हैI

12. मेहंदीपुर बालाजी कौन से जिले में है?

मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर राजस्थान के दौसा जिले के पास स्थित हैI

13. मेहंदीपुर बालाजी सुबह कितने बजे खुलता है?

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर सुबह खुलने का समय 6:00 बजे, जबकि सुबह दर्शन करने का समय 7:30 से 11: 30 बजे तक हैI परदा गिरने का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक हैI

14. मेहंदीपुर बालाजी se प्रसाद घर क्यों नहीं लाते?

ऐसी मान्यता है कि मेहंदीपुर बालाजी से प्रसाद घर लाते समय भूत प्रेत आदि बाधाएं वापस चली आती हैI इसलिए मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने के बाद कोई भी श्रद्धालु घर आते समय वहां से प्रसाद नहीं लाता हैI

15. क्या हम मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद खा सकते हैं?

नहीं, मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद ना तो खाया जाता है, ना किसी को दिया जाता है, ना घर लाया जाता है, बस इसे मंदिर में चढ़ाया जाता हैI

16. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कहां है?

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर बांदीकुई रेलवे स्टेशन राजस्थान से 34 किलोमीटर की दूरी पर दौसा जिला (राजस्थान) में स्थित है।
करणी माता जी मंदिर बीकानेर राजस्थान की संपूर्ण जानकारी
खाटू श्याम जी दर्शन आनलाइन बुकिंग
कोर्ट मैरिज कैसे करें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
बागेश्वर धाम जाने का रास्ता (बस और ट्रेन की पूरी जानकारी)
धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

30 thoughts on “मेहंदीपुर बाला जी मंदिर का इतिहास, कैसे जायें, दर्शन समय, अर्जी कैसे लगायें?”

  1. Mere bhai aur poore parivar ko sankat hai,mere bhai ko pariwar ke sabhi members, related to our family, shop, poorwajo ki jo wealth thi unke ghar, poorwajo ki aatma bandhan mai dikhti hai unka sab kuch mind, sharir everything related to poorwaj sab dikhai deta hai sab par sankato ka attack hota continuously dikh raha hai, kala jadu, bhoot pret, tantrik, bal, kapde, blood, masan, etc everything related to sankat, usko yeh dikhta hai badi behan ke ghar wale hamari photos,hair,cloths things related to our family uska istemal continuously kar rahe hai according to my brother.
    Apne jo mehndipur balaji arji kaise lgaye usme likha hai 10 din pehle hanuman chalisa,hanuman ji aarti isse koi aisa effect aata hai ki jo sabhi sankat sabhi jagah se ekatrit ho kar bhai ko apne sharir mai dikh rahe hai aisa 10 din pehle ke niyam se possible hai kya? Aur ek ye bhi btana ki Arji ke saath Darkhast lagani bhi zaruri hoti hai agar haan to uska kya niyam hota hai

    प्रतिक्रिया
  2. Mere bhai aur poore parivar ko sankat hai,mere bhai ko pariwar ke sabhi members, related to our family, shop, poorwajo ki jo wealth thi unke ghar, poorwajo ki aatma bandhan mai dikhti hai unka sab kuch mind, sharir everything related to poorwaj sab dikhai deta hai sab par sankato ka attack hota continuously dikh raha hai, kala jadu, bhoot pret, tantrik, bal, kapde, blood, masan, etc everything related to sankat, usko yeh dikhta hai badi behan ke ghar wale hamari photos,hair,cloths things related to our family uska istemal continuously kar rahe hai according to my brother.
    Apne jo mehndipur balaji arji kaise lgaye usme likha hai 10 din pehle hanuman chalisa,hanuman ji aarti isse koi aisa effect aata hai ki jo sabhi sankat sabhi jagah se ekatrit ho kar bhai ko apne sharir mai dikh rahe hai aisa 10 din pehle ke niyam se possible hai kya? Aur ek ye bhi btana ki Arji ke saath Darkhast lagani bhi zaruri hoti hai agar haan to uska kya niyam hota hai

    प्रतिक्रिया
  3. कृपा मदद करें और बताएं कि 41 दिन कब से गिने, जिस दिन घर आए उसी दिन से या अगले दिन से और यज्ञ बयालीसवे दिन करना होता है या बाद में कोई भी दिन पर करवा लें?

    प्रतिक्रिया
  4. पिछले उत्तर के लिए शुक्रिया कृपा एक बात और बताएं क्या 41 दिन में संकट पूरी तरह ख़तम हो जाता है या ज़्यादा समय भी लग सकता है और अगर 41 दिन में पूरी तरह ना ठीक हो तो क्या दोबारा अर्जी लगाएंगे? और अगर दोबारा अर्जी लगनी हो तो हवन हर बार करवाएं वही नियम पूरे करते हुए, या हवन एक ही बार होगा जब पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।

    प्रतिक्रिया
  5. कृपा ये बताएं कि सवामनी क्या पूरी तरह ठीक होने पर एक ही बार करवाते हैं या हर 41 दिन बाद कारवानी है जब तक ठीक नहीं हो रहे। और 41 दिन बाद मेहंदीपुर दोबारा कितने दिनों में जाना होता है जल्दी या थोड़ा रुक कर भी जा सकते हैं, कृपा ज्ञान दें।

    प्रतिक्रिया
  6. कृपा ये भी बताएं कि सवामनी क्या पूरी तरह ठीक होने पर एक ही बार करवाते हैं या हर 41 दिन बाद कारवानी है जब तक ठीक नहीं हो रहे। और 41 दिन बाद मेहंदीपुर दोबारा कितने दिनों में जाना होता है जल्दी या थोड़ा रुक कर भी जा सकते हैं, कृपा ज्ञान दें

    प्रतिक्रिया
  7. कृपा सवामनी का भी बताएं वो कब करनी होती है, मतलब सवामनी की पूरी प्रक्रिया बताएं कि एक ही बार करते हैं जब पूरा ठीक हो जाते हैं या बार-बार करते हैं क्योंकि सवामनी का आपने कुछ बताया नहीं हुआ पेज पर।

    प्रतिक्रिया
  8. कृपा मेरी मदद करें, अभी कुछ दिन पहले मैंने बालाजी की अर्जी लगाई थी जिसे अभी 22 दिन हुए हैं पर मैंने गलती से चावलों का आटा खा लिया है तो क्या मेरी अर्जी टूट गई होगी। मैं बहुत टेंशन में हूं कि क्या करूं अब अगर ऐसी गलती हो गई तो क्या किया जा सकता है?
    अर्जी में चावल और उड़द की दाल खानी चाहिए या नहीं, और अगर नहीं तो अब क्या करूं कृपा मदद करें और इसका कुछ हल बताएं।

    प्रतिक्रिया
  9. राम राम जी… आपसे निवेदन है कि कृपया हमारी उलझन का समाधान दें जो हमने आपसे पूछा है कि जो गलती से हमने चावल का आटा खा लिया था उससे हमारी अर्जी टूट गई होगी क्या या बालाजी ने हमारी गलती माफ कर दी होगी
    कृपा इसका उपाय बताएं कि अब क्या करें

    प्रतिक्रिया
  10. जय श्री राम पिछले सवाल के जवाब देने के लिए धन्यवाद कृपा ये बताएं अगर हमारा कोई दुश्मन अर्जी के दौरान हम पर और संकट छोड़ रहा है तो क्या बालाजी की शक्ति हमारा साथ छोड़ देती है या वो शक्ति नए संकट/चीज़ों को भी ख़तम कर देती है!

    प्रतिक्रिया
  11. कृपा हमारा कष्ट समझे मेरा भाई बहुत परेशानी में है, वो बहुत ज्यादा सोचो में रहता है कोई कहता है डॉक्टर को दिखाओ पर असल में उसको संकट है। आपसे अनुरोध है कि ऊपर पूछे प्रश्न का उत्तर जल्दी दे।

    प्रतिक्रिया
  12. हमें बालाजी पर पूर्ण विश्वास है कि हम वहां से ठीक हो जाएंगे। हम अब जगह नहीं बदलना चाहते। आपको अगर जानकारी है तो बस इतना बताएं कि हमारी अर्जी टूटी है या नहीं? हमने बालाजी मंदिर के आस-पास जो भोजनालय है वहां से भोजन खाया और देखा की वहां पर हर कोई चावल वाला पानी तड़के में इस्तेमाल करता है जिस कारण हमें डर है कि हमारी अर्जी टूट न गई हो क्योंकि हमने कम से कम वहां 32 बार खाना खाया होगा। हमने बालाजी को अर्ज़ी में ये भी लिखा था कि हमें जो दिमाग की बीमारी है या और शारीरिक रोग है वो भी ख़त्म हो जाएँ। हमारा मुख्य प्रश्न ये है कि ये सब जानते हुए कि हम और हमारा परिवार होश में नहीं हैं क्या बालाजी ने हमें माफ कर दिया होगा या हमारी अर्जी टूट गई होगी?

    प्रतिक्रिया
      • मैने लसन प्याज़ नहीं कहा मैंने चावल का पूछा है, बालाजी की अर्जी में चावल और उड़द की दाल भी मना है। पर वहां हर कोई चावल बनाता है और सब एक ही कढ़ाई में बनाते हैं तो ना चाहते हुए भी चावल खाये जाते हैं
        मै पूछ रही हूं कि हमारी सारी स्थिति जानते हुए, क्या बालाजी ने हमें माफ किया होगा या अर्जी टूट गई होगी क्योंकि हमने अंजाने में चावल खाए हैं।

        प्रतिक्रिया

Leave a Comment