दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर हैI यह मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित हैI जहां पर हर दिन देश विदेश के हजारों लाखों श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैंI ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति के ऊपर प्रेत भूत आत्मा का साया होता हैI उस व्यक्ति को जरूर Mehandipur Balaji Mandir (राजस्थान) का दर्शन करना चाहिएI अगर आप भी बाला जी मंदिर राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िएगाI
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के बारे में सभी जानकारी जैसे : मंदिर कैसे जाएं, बालाजी मंदिर कब जाना चाहिए, मेहंदीपुर कौन से जिले में आता है, मंदिर में अर्जी कैसे लगाएं, मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान से लौटने के बाद क्या-क्या खाना चाहिए, मंदिर में प्रसाद क्या चढ़ाया जाता है, आरती कब होती है आदि जानकारी इस आर्टिकल में बताया जायेगाI
मेहंदीपुर बालाजी की अर्जी कैसे लगाएं |
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं |
खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता |
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता (बस और ट्रेन की पूरी जानकारी) |
Mehandipur Balaji Mandir का इतिहास
आज से 1000 साल पहले मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के स्थान पर बेहद घनी झाड़ियां बसी हुई थीI जहां पर जंगली जानवरों का निवास थाI लेकिन एक दिन श्री महंत जी महाराज को सपना आया और वे स्वप्न में उठे और चल पड़े, कहां जा रहे हैं उन्हें पता नहींI तभी अचानक उन्होंने देखा एक और से हजारों दीपक चलते आ रहे हैं, इसके साथ-साथ हाथी घोड़ों की आवाज आ रही थीI एक बहुत लंबी फौज चली आ रही थीI उस फौज ने महाराज बालाजी मंदिर की मूर्ति की तीन प्रदक्षिणाएं की, इसके बाद वापस चली गईI
यह देखकर महंत जी को आश्चर्य भी हुआ और डर भी लगने लगा, वे अपने गांव चले आएI और जब सो गए तो रात में उन्हें स्वप्न में तीन मूर्तियां दिखाई दीI महंत जी के कानों में आवाज आई, उठो और मेरे सेवा का भार संभालोI लेकिन महंत जी समझ नहीं पाए यह कौन कह रहा हैI इसके बाद हनुमान जी ने स्वप्न में उन्हें अपना रूप दिखाया और पूजा का आग्रह कियाI फिर क्या इसके बाद महंत जी ने अपने सपने की कहानी गांव वालों को बताया और गांव वालों की मदद से उस स्थान पर खुदाई की गई तो वहां से महाराज बालाजी की मूर्ति प्रकट हुईI जिसके बाद आगे जाकर यही स्थान बालाजी मेहंदीपुर मंदिर के नाम से जाना जाने लगाI
मुस्लिम शासन काल में कुछ बादशाहो ने इस बालाजी मूर्ति को नष्ट करने की सोची, बालाजी महाराज मूर्ति को उखाड़कर फेंकना चाहते थेI लेकिन अफसोस मूर्ति की खुदाई के लिए जितना अधिक जमीन खोदी जाती उतना ही मूर्ति का जड़ गहरा होता जाताI मूर्ति की जड़ कितनी गहरी है यह पता मुस्लिम बादशाह नहीं लगा पाएI और अंत में भगवान बालाजी महाराज का मूर्ति वहां से फेंकने का विचार छोड़ दियाI
मेहंदीपुर बालाजी की कहानी
इसके बाद सन् 1910 में बालाजी महाराज ने स्वता अपने सैकड़ों वर्ष पुराने चोला का त्याग कर दियाI इस चोले को लेकर श्रद्धालु मंडावर रेलवे स्टेशन पहुंचे, क्योंकि इस चोले को ले जाकर गंगा में प्रवाहित करना थाI यहां पर भी घटी एक घटना प्रसिद्ध है, उस समय ब्रिटिश स्टेशन मास्टर ने चोले को निशुल्क ले जाने के लिए रोक लियाI और उसका लगेज करने लगेI लेकिन महाराज बालाजी की महिमा चोला कभी ज्यादा भारी दिखाई देता, तो कभी कम भारी दिखाई देगाI
इसलिए ब्रिटिश स्टेशन मास्टर द्वारा चोला का लगेज शुल्क वसूलना मुश्किल हो गयाI उन्हें विवश होकर निशुल्क चोले को जाने देना पड़ाI इसके बाद छत्तीसगढ़ कुछ चोली को ले जाकर गंगा नदी में प्रवाहित करते हैं और महाराज बालाजी को नया चौड़ा चढ़ाया जाता हैI
पूरे विश्व में भूत प्रेत ऊपरी बाधाओं के निवारण के लिए बालाजी मंदिर विख्यात हैI तंत्र मंत्र ऊपरी भूत प्रेत बाधाओं से ग्रसित व्यक्ति बालाजी महाराज का दर्शन करने के बाद बिना दवा के स्वस्थ होकर खुशी-खुशी घर लौटते हैंI मेहंदीपुर बालाजी आने के बाद आपको तीनों देवगणों को प्रसाद चढ़ाना चाहिएI बालाजी को लड्डू का प्रसाद, प्रेतराज सरकार को चावल का प्रसाद, कोतवाल कप्तान भैरव जी को उड़द का प्रसाद चढ़ाना चाहिएI
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भगवान हनुमान जी का मंदिर है, यह मंदिर भारत के राजस्थान के दौसा जिले में स्थित हैI भगवान बालाजी को हनुमान जी के नाम से भी जाना जाता है| मंदिर में स्थापित बालाजी मूर्ति में बाई छाती पर एक छेद है, जिनमें से हमेशा पानी की धार बहती रहती हैI इस पानी को एक टैंक में इकट्ठा करके भगवान बालाजी के चरणों में अर्पित करने के बाद इसे श्रद्धालुओं में प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाता हैI
राजस्थान बालाजी मंदिर की बनावट
मंदिर की बनावत राजपूत वास्तुकला से पूरी तरह से प्रभावित हैI मंदिर में चार प्रांगन है, पहले दो में भैरव बाबा की मूर्ति और बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की गई हैI इसके अलावा तीसरे और चौथे प्रांगण में प्रेतराज की मूर्ति स्थापित की गई है| जिन व्यक्तियों के ऊपर दुष्ट आत्माओं का साया रहता है, वे यहां पूजा करते हैंI इस मंदिर का वास्तु कला दृष्टि इस मंदिर की शोभा को और बढ़ा देती हैI हर दिन यहां हजारों लोग मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने आते रहते हैंI
मेहंदीपुर बालाजी कब जाना चाहिए
बालाजी मंदिर मेहंदीपुर श्रद्धालुओं के लिए साल के 12 महीने खुले रहते हैं| कोई भी भक्तगण कभी भी किसी भी समय मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जा सकता हैI अगर हम अपनी बात करें, तो मैं अगस्त के महीने में गया थाI यानी बरसात के मौसम में, इस मौसम में ना तो ज्यादा ठंडी होती है ना ही गर्मीI बल्कि बरसात के मौसम में चारों तरफ मौसम सुहावना होता हैI
अगर मेरी माने तो बरसात के मौसम में ही मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जरूर जाना चाहिएI क्योंकि गर्मी के मौसम में अत्यधिक गर्मी के कारण आप परेशान हो जाएंगेI और ठंडी के मौसम में ठंड के कारण आपको दर्शन करने में काफी परेशानी होगीI इसलिए बरसात के मौसम में जाएं, हल्के हल्के बारिश में भीग कर बाबा मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करना अत्यंत आनंद पूर्ण होता हैI
इसके अलावा जब आप बालाजी का दर्शन करने के बाद पहाड़ पर भैरव बाबा का दर्शन करने जाते हैं वहां से बरसात के मौसम में पहाड़ों से जो नजारा देखने को मिलता है वह अद्भुत होता है| हल्की हल्की बारिश में मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करना सच में बहुत ही आनंददायी होता हैI
मेहंदीपुर बालाजी जाने से पहले क्या करना चाहिए?
अगर आप मेहंदीपुर मंदिर जाने की सोच रहे हैं, तो मेहंदीपुर बालाजी जाने का नियम पता होना चाहिए। क्योंकि अगर आप बिना नियम का पालन किये बालाजी का दर्शन करते हैं, तो आपका दर्शन करना व्यर्थ जाएगाI
- जिस तारीख को आप जाना चाहते हैं उस तारीख से लगभग 10 दिन पहले से आपको प्याज और लहसुन खाना बंद कर देना हैI
- इसके अलावा 10 दिन लगातार नहा धोकर हनुमान जी की पूजा (हनुमान चालीसा) करनी हैI
- जाने से 1 दिन पहले आपको एक सूखा नारियल, डेढ़ मीटर लाल कपड़ा, मिर्च, लौग, अक्षत यानि खड़ा चावल, घर के चारों कोने की मिट्टी और 21 रुपया ले लेना हैI
- लाल कपड़े में इन सभी चीजों को बांध देना चाहिए, यहां पर आप को ध्यान देना चाहिए, बांधते समय लाल कपड़े में केवल 3 गांठ मारेंI
- इसके बाद परिवार का जो जो सदस्य मेहंदी बालाजी जा रहा है उन सभी के सिरों को एक बार में एक साथ 21 बार इस लाल कपड़े में बंधे वस्तु को घुमा लेना चाहिएI इसके बाद इसे खूंटी में टांग देना चाहिएI
- इसके अगले दिन जब आप सुबह उठे तो नहा धोकर परिवार के जो सदस्य मेहंदी बालाजी मंदिर जाना चाहते हैं, एक साथ पूजा करें, पूजा करने के बाद इस लाल गट्ठर को फिर से सभी सिर को मिलाकर एक बार में 21 बार घुमा ले, और तुरंत घर से बाहर निकल जाएंI
- एक बार जब घर से बाहर निकल जाएं दोबारा ना घर लौट कर आए और ना घर की तरफ मुड़ कर देखेंI
- इसके अलावा अगर आप Mehandipur Balaji Mandir दर्शन करने जा रहे हैं तो कम से कम 2-3 सेट कपड़े लेकर जरूर जाए, इसके अलावा रास्ते में खाने का भोजन अवश्य लेकर जाएI क्योंकि रास्ते में आपको जो भोजन मिलेगा, उसमें प्याज लहसुन मिला होगाI प्याज और लहसुन वाला भोजन आपको खाना नहीं हैI
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आप बस द्वारा, ट्रेन द्वारा, हवाई जहाज द्वारा जा सकते हैंI लेकिन ज्यादातर यात्री रेलवे द्वारा मंदिर जाते हैंI अगर हम अपनी बात करें तो हम भी मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रेन के द्वारा गए थेI मैंने शाहगंज रेलवे स्टेशन से सीधे बांदीकुई रेलवे स्टेशन (राजस्थान) का टिकट निकाला थाI वहां तक टिकट निकालने का मेरा लगभग ₹400 स्लीपर का खर्च आया थाI शाहगंज से बालाजी मंदिर जाने वाली ट्रेन मरुधर एक्सप्रेस हैI
इस प्रकार अगर आप भारत के किसी भी कोने से हो, और ट्रेन के द्वारा मेहंदी बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैंI तो आपको बांदीकुई रेलवे स्टेशन राजस्थान का टिकट कटाना होगाI बांदीकुई रेलवे स्टेशन से बालाजी मंदिर की दूरी 36 किलोमीटर हैI जब बांदीकुई रेलवे स्टेशन से बाहर आएंगे तो वहीं पर आपको टेंपो/फोर व्हीलर वाहन मिल जाएंगेI जो आपको मंदिर पहुंचा देंगेI
अगर हम अपनी बात करें तो हम पूरे 15 लोग सपरिवार मेहंदीपुर बालाजी जाने के लिए बांदीकुई रेलवे स्टेशन से फोर व्हीलर वाहन बुक किया थाI जो हमें ले जाकर बालाजी मंदिर के निकट पहुंचा दिया थाI
मेहंदीपुर बालाजी में रुकने की जगह और खाने की व्यवस्था
अगर हम अपनी बात करें तो हम ट्रेन द्वारा 11:00 बजे के आसपास बांदीकुई रेलवे स्टेशन पहुंच गए थेI इसके बाद फोर व्हीलर वाहन बुक करके बालाजी मंदिर 12:30 के करीब पहुंच गई थेंI मेहंदीपुर बालाजी धाम आने के बाद आपको रहने की व्यवस्था के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हैI
क्योंकि यहां श्रद्धालुओं के रुकने के लिए बहुत से धर्मशाला और होटल में कमरे बने हुए हैंI यहां आते ही लोग खुद आपके पास आते हैं और कमरे के बारे में बताने लगते हैI आपको जाकर रहने के लिए कमरा देख लेना है| अगर हम अपनी बात करें तो हम लोग पूरे 15 लोग थे इसलिए रहने के लिए तीन कमरा बुक किए थे, यहां पर कमरे में रहने के लिए कोई पाबंदी नहीं है, आप अपनी सुविधानुसार चाहे जितने लोग एक ही कमरे में रुक सकते होI
Mehandipur Balaji Mandir पर एक रात के लिए एक कमरे की कीमत लगभग ₹500 होती हैI कमरे के अंदर आपको पंखा, लाइट, अटैच लेट्रिन बाथरूम दिया जाता हैI इसके अलावा कमरे में एक बड़ी सी बेड होती है जिस पर गद्दा बिछा होता हैI इसके अलावा 2-3 तकिया भी रखा होता है जिस पर आप आराम से सो सकते हैंI
इसके अलावा अगर हम खाने की व्यवस्था की बात करें, तो आप किसी भी होटल में बेझिझक खाना खा सकते हैंI क्योंकि यहां पर आपको किसी भी होटल में भोजन में लहसुन और प्याज नहीं मिलेगाI
अगर हम अपनी बात करें तो हमने एक होटल में खाना खाया था जहां पर ₹60 में आप भरपेट भोजन खा सकते हैंI जिसमें दाल, चावल, कड़ी, चटनी, सब्जी, रोटी दी जाती हैI इसके अलावा हमने पानी पुरी, कचौड़ी आदि भी खाया थाI क्योंकि यहां पर कहीं भी आपको लहसुन प्याज से बना हुआ भोजन नहीं मिलेगाI
मेहंदीपुर बालाजी अर्जी लगाने का तरीका
मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जो भी श्रद्धालु जाते हैं उन्हें सबसे पहले बालाजी मंदिर में अर्जी लगानी पड़ती हैI क्योंकि ऐसा माना जाता है अर्जी लगाने से श्रद्धालु के ऊपर भूत प्रेत आदि का जो साया होता है, वह हट जाता हैI मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में अर्जी आप सुबह 7:00 बजे के बाद और शाम को 3:00 बजे के बाद लगा सकते हैंI
इसके लिए आपको बालाजी मंदिर के आस पास बहुत से दुकानें मिल जाएंगी, जहां से आपको अर्जी का सामान ले लेना हैI अर्जी के सामान के अंतर्गत आपको एक नारियल, अगरबत्ती, मिश्री, आदि चीजें दी जाती हैंI जिसकी कीमत ₹100 होती हैI अर्जी का सामान दुकान से लेने के बाद आपको बालाजी मंदिर धाम में प्रवेश करना है, गेट पर ही आपसे मंदिर सहायक कर्मियों द्वारा अर्जी का सामान ले लिया जाता हैI
इसके बाद आपको मेहंदी बालाजी के दर्शन करने को मिलते हैं, मेहंदी बालाजी का दर्शन करने का समय बहुत कम होता है, इसीलिए एक झलक बालाजी का दर्शन करें दान पेटी में अपनी इच्छा अनुसार दान करें और तुरंत आगे बढ़ जाएI बालाजी मंदिर में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक आपको कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना हैI
जब आप बालाजी का दर्शन करने के बाद दूसरे गेट से बाहर निकले, तो आपको फिर से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के मेन गेट पर आ जाना हैI और वहीं पर गेट पकड़ कर बैठ जाना हैI आंख बंद करके हाथ जोड़कर प्रभु हनुमान जी से अपनी अर्जी लगानी हैI यहां पर आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे जो भूत प्रेत बाधा से परेशान होकर चिल्लाते चीखते रहते हैंI और बहुत से लोग गेट को पकड़कर चिल्ला चिल्ला कर अपनी अर्जी लगाते हैंI
इसके बाद शाम को 7:00 बजे मेहंदी बालाजी मंदिर के ठीक सामने राम जानकी मंदिर में नगाड़ा, मजीरा के साथ बहुत ही मधुर धुन में राम जानकी की आरती होती हैI इसके बाद Mehandipur Balaji महाराज की आरती होती हैI इसके बाद राम जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है, प्रसाद लेने के बाद आप अपने रूम पर आ सकते हैंI
मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कैसे करें?
वैसे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में अर्जी लगाना भी बालाजी का दर्शन करना ही हुआ, लेकिन जब आप सुबह मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जाते हैं तो दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की काफी लंबी लाइन लगती हैI इसलिए जब भी आप सुबह के टाइम मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने जाएं तो जल्दी जाने की कोशिश करें ताकि आपका नंबर जल्दी आ जाएI मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने के लिए गेट 7:00 बजे खुल जाता हैI यानि मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन का समय सुबह 7:00 बजे से शुरू होता है।
इसके बाद लाइन में लगे सभी श्रद्धालु हाथ में लड्डू लेकर बालाजी महाराज का दर्शन करने के लिए धीरे धीरे एक कतार में आगे बढ़ते हैंI बालाजी महाराज का दर्शन करने के बाद दान पेटी में कुछ रुपए डालने के बाद दूसरी मंजिल पर चले जाना हैं, वहां पर भी भैरव काल का दर्शन करने के बाद दूसरी गेट से बाहर निकल आना हैंI
दर्शन करने के बाद आसपास आपको और भी देवी-देवताओं जैसे काली माता, काल भैरव, आदि का मंदिर भी मिल जाता हैI जहां पर आप को दर्शन करना चाहिए| जब आप पहाड़ी पर काली माता का दर्शन करने जाएं, तो ₹120 का नींबू और नारियल, चुनरी लेकर अपने ऊपर बाधा को पुरोहित के द्वारा कटवा सकते हैंI
ऐसा माना जाता है कि मेहंदी पुर बाला जी का दर्शन करने के दौरान आप जितना प्रसाद चढ़ाते हैं उस प्रसाद को घर नहीं ला सकते हैंI वह प्रसाद वहीं पर खाकर खत्म करना होता है, और जो व्यक्ति जितना प्रसाद चढ़ाया है उसे ही वह प्रसाद खाना पड़ता हैI
बालाजी मंदिर के आसपास घूमने वाली जगह
अगर आप अपनी मनोकामना लेकर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने की सोच रहे हैं| तो भगवान बालाजी महाराज का दर्शन करने की साथ साथ मंदिर के आसपास इन जगहों पर जरूर जाएंI जहां पर आपको बेहद शांति और आनंद का अनुभव होगाI
बालाजी मंदिर के आसपास कई मंदिर है जहां पर आप को दर्शन करने अवश्य जाना चाहिएI जैसे : अंजली माता मंदिर, तीन पहाड़ पर स्थित काली माता जी का मंदिर, गणेश जी का मंदिर जो कि सात पहाड़ पर स्थित है, पंचमुखी हनुमान जी का मंदिरI इसके अलावा यहीं पर आपको समाधि वाले बाबा का स्थान मिल जाएगा, जहां पर लोग दर्शन करने जाते हैंI
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आने के बाद आपको इस प्रकार तस्वीर में दिखाई दे रहे काफी विशाल काय हनुमान जी का मूर्ति देखने को मिल जाएगाI जहां पर आप को सुरसा डायन, राम सीता, इसके अलावा अन्य देवी देवताओं की मूर्ति देखने को मिल सकती हैI
हनुमान जी का बना हुआ यह मूर्ति काफी विशालकाय हैI आप इस तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं, कि हर व्यक्ति हनुमान जी की मूर्ति के सामने कितना छोटा छोटा दिख रहा हैI इसलिए जब भी आप मेहंदीपुर बालाजी जाएं तो इस स्थान पर बना विशालकाय हनुमान जी की मूर्ति देखने जरूर जाएंI
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से वापस आते समय जरूरी बातें
मंदिर से वापस लौटते समय आपको नीचे दी गई निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिएI नहीं तो आपका मेहंदीपुर बालाजी महाराज का दर्शन करना व्यर्थ चला जाएगाI
- मेहंदीपुर बालाजी महाराज का दर्शन करते समय कभी भी पीछे मुड़कर ना देखें, बस दर्शन करते हुए आगे निकलते चले जाएI
- मंदिर के आसपास किसी भी व्यक्ति से कोई बात नहीं करनी चाहिए और ना ही किसी वस्तु को छूना चाहिएI
- मेंहदीपुर बालाजी महाराज का दर्शन करने के बाद घर आते समय वहां से प्रसाद नहीं लाना चाहिएI इसके अलावा वहां से और कोई खाने वाला सामान नहीं लाना चाहिएI
- बल्कि अगर आपके पास खाने का सामान है तो उसे रास्ते में ही फेंक देना चाहिए और खाली झोली अपने घर आना चाहिएI
- घर आने के बाद आप को 11 दिन या 21 दिन लगातार रोजाना हनुमान जी की पूजा (हनुमान चालीसा और आरती) करनी है| इसके अलावा गाय के घी से ज्योति जलानी हैI
- मेहंदीपुर बालाजी का दर्शन करने के बाद जब आप घर आए तो आपको लगातार 40 दिन तक लहसुन, प्याज, शराब, मांसाहारी भोजन से दूर रहना हैI
मेहंदीपुर बालाजी प्रश्नोत्तर
1. मेहंदीपुर बालाजी की अर्जी कैसे लगाई जाती है?
2. Mehandipur Balaji Mandir के लिए कौन सा स्टेशन है?
3. मेंहदीपुर बालाजी कौन से राज्य में पड़ता है?
4. बांदीकुई रेलवे स्टेशन से बालाजी कितनी दूर है?
5. दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी कितने घंटे का रास्ता है?
6. बालाजी जाने से क्या फायदा होता है?
7. मेहंदीपुर बालाजी से आने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए?
8. जयपुर से मेहंदीपुर बालाजी कितना किलोमीटर पड़ता है?
9. मेहंदीपुर बालाजी के परहेज क्या है?
10. मेहंदीपुर बालाजी का मेला कब लगता है?
11. मेहंदीपुर बालाजी कौन से दिन जाना चाहिए?
12. मेहंदीपुर बालाजी कौन से जिले में है?
13. मेहंदीपुर बालाजी सुबह कितने बजे खुलता है?
14. मेहंदीपुर बालाजी se प्रसाद घर क्यों नहीं लाते?
15. क्या हम मेहंदीपुर बालाजी का प्रसाद खा सकते हैं?
16. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कहां है?
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Ghar tasveer laye to balaji ki hum use apni Pooja m rakh skte hai yaa nhi
rakh skte hai
श्री मान जी,राम राम,,लाल कपडा जिसमे सुखा नारियल और लाल मिर्च इत्यादी है उस का क्या करना है आपने नही बताया ,,,किरपा बताये,,,जय हनुमानजी
mandir mi badhana hai
Ghar k 3 members hain to hm sbhi ka aan jruri hai ya koi b ek bhi aa skta hai.Ghr mein buri shktiyan bhi hain.
ek log bhi ja sakte hai
Mere bhai aur poore parivar ko sankat hai,mere bhai ko pariwar ke sabhi members, related to our family, shop, poorwajo ki jo wealth thi unke ghar, poorwajo ki aatma bandhan mai dikhti hai unka sab kuch mind, sharir everything related to poorwaj sab dikhai deta hai sab par sankato ka attack hota continuously dikh raha hai, kala jadu, bhoot pret, tantrik, bal, kapde, blood, masan, etc everything related to sankat, usko yeh dikhta hai badi behan ke ghar wale hamari photos,hair,cloths things related to our family uska istemal continuously kar rahe hai according to my brother.
Apne jo mehndipur balaji arji kaise lgaye usme likha hai 10 din pehle hanuman chalisa,hanuman ji aarti isse koi aisa effect aata hai ki jo sabhi sankat sabhi jagah se ekatrit ho kar bhai ko apne sharir mai dikh rahe hai aisa 10 din pehle ke niyam se possible hai kya? Aur ek ye bhi btana ki Arji ke saath Darkhast lagani bhi zaruri hoti hai agar haan to uska kya niyam hota hai
Mere bhai aur poore parivar ko sankat hai,mere bhai ko pariwar ke sabhi members, related to our family, shop, poorwajo ki jo wealth thi unke ghar, poorwajo ki aatma bandhan mai dikhti hai unka sab kuch mind, sharir everything related to poorwaj sab dikhai deta hai sab par sankato ka attack hota continuously dikh raha hai, kala jadu, bhoot pret, tantrik, bal, kapde, blood, masan, etc everything related to sankat, usko yeh dikhta hai badi behan ke ghar wale hamari photos,hair,cloths things related to our family uska istemal continuously kar rahe hai according to my brother.
Apne jo mehndipur balaji arji kaise lgaye usme likha hai 10 din pehle hanuman chalisa,hanuman ji aarti isse koi aisa effect aata hai ki jo sabhi sankat sabhi jagah se ekatrit ho kar bhai ko apne sharir mai dikh rahe hai aisa 10 din pehle ke niyam se possible hai kya? Aur ek ye bhi btana ki Arji ke saath Darkhast lagani bhi zaruri hoti hai agar haan to uska kya niyam hota hai
कृपा मदद करें और बताएं कि 41 दिन कब से गिने, जिस दिन घर आए उसी दिन से या अगले दिन से और यज्ञ बयालीसवे दिन करना होता है या बाद में कोई भी दिन पर करवा लें?
agle din se gino, 42 din bad jitna jaldi ho saki aayga karva lena chahiye
पिछले उत्तर के लिए शुक्रिया कृपा एक बात और बताएं क्या 41 दिन में संकट पूरी तरह ख़तम हो जाता है या ज़्यादा समय भी लग सकता है और अगर 41 दिन में पूरी तरह ना ठीक हो तो क्या दोबारा अर्जी लगाएंगे? और अगर दोबारा अर्जी लगनी हो तो हवन हर बार करवाएं वही नियम पूरे करते हुए, या हवन एक ही बार होगा जब पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।
अगर 41 दिन में पूरी तरह ना ठीक हो तो दोबारा अर्जी लगाएंगे? baki sab vise hi kerna hoga
कृपा ये बताएं कि सवामनी क्या पूरी तरह ठीक होने पर एक ही बार करवाते हैं या हर 41 दिन बाद कारवानी है जब तक ठीक नहीं हो रहे। और 41 दिन बाद मेहंदीपुर दोबारा कितने दिनों में जाना होता है जल्दी या थोड़ा रुक कर भी जा सकते हैं, कृपा ज्ञान दें।
कृपा ये भी बताएं कि सवामनी क्या पूरी तरह ठीक होने पर एक ही बार करवाते हैं या हर 41 दिन बाद कारवानी है जब तक ठीक नहीं हो रहे। और 41 दिन बाद मेहंदीपुर दोबारा कितने दिनों में जाना होता है जल्दी या थोड़ा रुक कर भी जा सकते हैं, कृपा ज्ञान दें
dham se aane ke bad 1 bar havan kervana padega bus, ha ager aap chahe to chahe jab ja sakti hai, mager prakriya pura jarur karo.
कृपा सवामनी का भी बताएं वो कब करनी होती है, मतलब सवामनी की पूरी प्रक्रिया बताएं कि एक ही बार करते हैं जब पूरा ठीक हो जाते हैं या बार-बार करते हैं क्योंकि सवामनी का आपने कुछ बताया नहीं हुआ पेज पर।
सवामनी ye samjha nahi ji
किसी मनोकामना या मन्नत मांगते समय बोला गया प्रशाद सवामणी कहलाती है। जब आपका काम बन जाय ,या आपकी मांगी हुई मन्नत पूरी हो जाय तब अच्छा दिन वार देखकर ,सवामणी लगा दीजिए। Mai Balaji ki Sawamani jo bhog Lagta hai vo puchh Rahi hu
कृपा मेरी मदद करें, अभी कुछ दिन पहले मैंने बालाजी की अर्जी लगाई थी जिसे अभी 22 दिन हुए हैं पर मैंने गलती से चावलों का आटा खा लिया है तो क्या मेरी अर्जी टूट गई होगी। मैं बहुत टेंशन में हूं कि क्या करूं अब अगर ऐसी गलती हो गई तो क्या किया जा सकता है?
अर्जी में चावल और उड़द की दाल खानी चाहिए या नहीं, और अगर नहीं तो अब क्या करूं कृपा मदद करें और इसका कुछ हल बताएं।
Kripya iska jawaab dein…. Hum request karte hain🙏🏻
Please upar puchhe huye question Ka Answer de… Bahut zaruri hai hum Kaafi chinta me hain.
राम राम जी… आपसे निवेदन है कि कृपया हमारी उलझन का समाधान दें जो हमने आपसे पूछा है कि जो गलती से हमने चावल का आटा खा लिया था उससे हमारी अर्जी टूट गई होगी क्या या बालाजी ने हमारी गलती माफ कर दी होगी
कृपा इसका उपाय बताएं कि अब क्या करें
Nahi
जय श्री राम पिछले सवाल के जवाब देने के लिए धन्यवाद कृपा ये बताएं अगर हमारा कोई दुश्मन अर्जी के दौरान हम पर और संकट छोड़ रहा है तो क्या बालाजी की शक्ति हमारा साथ छोड़ देती है या वो शक्ति नए संकट/चीज़ों को भी ख़तम कर देती है!
कृपा हमारा कष्ट समझे मेरा भाई बहुत परेशानी में है, वो बहुत ज्यादा सोचो में रहता है कोई कहता है डॉक्टर को दिखाओ पर असल में उसको संकट है। आपसे अनुरोध है कि ऊपर पूछे प्रश्न का उत्तर जल्दी दे।
बागेश्वर धाम भी जा सकते हो
हमें बालाजी पर पूर्ण विश्वास है कि हम वहां से ठीक हो जाएंगे। हम अब जगह नहीं बदलना चाहते। आपको अगर जानकारी है तो बस इतना बताएं कि हमारी अर्जी टूटी है या नहीं? हमने बालाजी मंदिर के आस-पास जो भोजनालय है वहां से भोजन खाया और देखा की वहां पर हर कोई चावल वाला पानी तड़के में इस्तेमाल करता है जिस कारण हमें डर है कि हमारी अर्जी टूट न गई हो क्योंकि हमने कम से कम वहां 32 बार खाना खाया होगा। हमने बालाजी को अर्ज़ी में ये भी लिखा था कि हमें जो दिमाग की बीमारी है या और शारीरिक रोग है वो भी ख़त्म हो जाएँ। हमारा मुख्य प्रश्न ये है कि ये सब जानते हुए कि हम और हमारा परिवार होश में नहीं हैं क्या बालाजी ने हमें माफ कर दिया होगा या हमारी अर्जी टूट गई होगी?
वहां पर जो भी भोजन बनता है, उसमें लहसून प्याज नहीं होता है। इसलिए अर्जी टूटने का सवाल ही नही है
मैने लसन प्याज़ नहीं कहा मैंने चावल का पूछा है, बालाजी की अर्जी में चावल और उड़द की दाल भी मना है। पर वहां हर कोई चावल बनाता है और सब एक ही कढ़ाई में बनाते हैं तो ना चाहते हुए भी चावल खाये जाते हैं
मै पूछ रही हूं कि हमारी सारी स्थिति जानते हुए, क्या बालाजी ने हमें माफ किया होगा या अर्जी टूट गई होगी क्योंकि हमने अंजाने में चावल खाए हैं।
अनजाने में हुई गलती को भगवान माफ कर देते हैं