खाटू श्याम जाने का रास्ता (बस या ट्रेन) । कहां रुकें और दर्शन कब कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान के सीकर जिले में स्थित Khatu Shyam Jane Ka Rasta के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाला हूंI आप भारत के किसी भी कोने में क्यों ना हो, इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से बस अथवा ट्रेन द्वारा खाटू श्याम जी महाराज मंदिर का दर्शन करने जा सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खाटू श्याम जी का दर्शन करने के लिए आपको जाने से पहले खाटू श्याम आफिशियल वेबसाइट पर टिकट बुक कराना होता हैI जब आपके पास खाटू श्याम जी का दर्शन करने के लिए टिकट होगा, तभी आप खाटू श्याम जी महाराज का दर्शन कर पाएंगेI चलिए आगे हम विस्तार से जानते हैं की खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता कौन-कौन सा हैI इसके अलावा अगर आप ट्रेन से जाते हैं, तो याद रखें कि खाटू श्याम मंदिर राजस्थान नियर रेलवे स्टेशन “जयपुर” हैं।

करणी माता जी मंदिर बीकानेर राजस्थान की संपूर्ण जानकारी
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने का रास्ता
मेहंदीपुर बाला जी मंदिर संपूर्ण जानकारी
बागेश्वर धाम जाने का रास्ता (बस और ट्रेन की पूरी जानकारी) 

खाटू श्याम का इतिहास

Khatu Shyam Maharaj जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित हैI इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के साथ पांडव पुत्र भीम के पोते बर्बरीक की पूजा की जाती हैI खाटू श्याम मंदिर पर हर साल फागुन महीने की एकादशी से पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता हैI इस मेले में देश-विदेश के श्रद्धालु खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करने आते हैI

अगर आपने महाभारत देखा होगा तो आप जरूर पांडु पुत्र भीम के पोते बर्बरीक का नाम जानते होंगे, जिसने अपनी तप साधना से भगवान शिव को प्रसन्न किया थाI भगवान शिव प्रसन्न होकर उसे तीन ऐसे बाण दिए थे, जिससे वह किसी भी को हरा सकता थाI इसीलिए जब कौरव और पांडव के बीच युद्ध हुआ तो बर्बरीक पांडवों की तरफ से लड़ने की इच्छा जाहिर कीI

लेकिन भगवान श्री कृष्ण जानते थे अगर बर्बरीक इस युद्ध में भाग लेगा तो पांडव आसानी से जीत जाएंगे, मगर यह धर्म विरुद्ध युद्ध माना जाएगाI इसीलिए भगवान श्री कृष्ण ब्राह्मण का वेश रखकर बर्बरीक से दान में उसका सिर मांग लेते हैं, बर्बरीक बिना देरी किए उस ब्राह्मण को अपना सिर दान कर देता हैI

बर्बरीक द्वारा सिर दान किए जाने पर भगवान श्री कृष्ण अति प्रसन्न होते हैं और उसे वरदान देते हैं, कि तुम तीनों लोक में खाटू श्याम के नाम से जाने जाओगेI तभी से बर्बरीक को खाटू श्याम जी महाराज के नाम से जाना जाने लगाI

खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता

राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम नामक गांव में खाटू श्याम बाबा का मंदिर स्थित हैI अगर आप Khatu Shyam Mandir Darshan करना जाना चाहते हैं, तो कोई भी श्रद्धालु खाटू श्याम मंदिर 3 तरीके से पहुंच सकता हैI बस, ट्रेन, हवाई जहाज, चलिए एक एक करके सभी खाटू श्याम जी जाने का रास्ता के बारे में जानते हैंI

खाटू श्याम जाने का रास्ता by Train

अगर कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी कोने से खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करने आना चाहता है, तो उसे सबसे पहले अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम नियर रेलवे स्टेशन जयपुर (राजस्थान) के लिए टिकट निकालना होगाI

जब आप जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं, रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको सिंधी बस स्टैंड से खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए डायरेक्ट बस या टैक्सी मिल जाती हैI जयपुर रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 80 किलोमीटर हैI जयपुर रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर के लिए बस, टैक्सी हमेशा चलती रहती है, आप किसी भी समय जा सकते हैI

हवाई जहाज द्वारा खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता

अगर कोई भी श्रद्धालु हवाई जहाज के माध्यम से खाटू श्याम मंदिर जाने की सोच रहा है, तो उसे अपने नजदीकी एयरपोर्ट से जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए टिकट कटाना होगाI जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने के बाद जब आप एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे, तो आपको वही से बस या टैक्सी मिल जाएगी जो आपको लाकर खाटू श्याम मंदिर छोड़ देगाI जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से खाटू श्याम मंदिर की कुल दूरी 94 किलोमीटर हैI

खाटू श्याम जगह पर रुकने और खाने की व्यवस्था

अगर आप खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, तो आप सोच रहे होंगे रुकने और खाने का व्यवस्था कैसे होगाI लेकिन मैं आपको बता दूं, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैI Khatu Shyam आने के बाद यहां पर खाने और रहने की व्यवस्था बड़ी अच्छी होती हैI जो इस प्रकार है-

  • खाटू श्याम मंदिर आने के बाद यहां कई धर्मशालाएं बनी होती हैं, जिनका 1 दिन का चार्ज ₹300 से 500 होता है, आप यहां सहपरिवार के साथ रुक सकते हैंI
  • इसके अलावा यहां पर आपको कई प्राइवेट होटल भी मिल जाएंगे, जहां पर आप रुक सकते हैंI इनका 1 दिन का किराया मिनिमम ₹800 से हजार रुपए तक होता हैI
  • खाने की व्यवस्था भी यहां काफी अच्छी है, खाटू श्याम मंदिर आने के बाद यहां ऐसे कई रेस्टोरेंट मिल जाएगा, जहां पर आप 100-150 रुपए/थाली लेकर भरपेट भोजन कर सकते हैंI
  • यहां पर आपको जो भी होटल और रेस्टोरेंट मिलेंगे, वहां पर आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगाI क्योंकि आप जानते हैं खाटू श्याम मंदिर एक धार्मिक स्थान हैI

खाटू श्याम मंदिर का दर्शन कैसे करें?

जब आप अपने परिवार के साथ खाटू श्याम जगह पर पहुंच जाएं, वहां पर रहने के लिए धर्मशाला अथवा होटल में रुक जाए। इसके बाद जब आप Khatu Shyam Mandir Ka Darshan करने के लिए जा रहे हैं, तो विशेष बातों का ध्यान रखे?

  • अगर आप Khatu Shyam Darshan Ticket लिए बिना दर्शन करने जाते हैI तो ज्यादा भीड़ होने के नाते आपको अंदर नहीं जाने दिया जाएगा और आपको बाहर से ही दर्शन करना पड़ेगाI इसलिए जब भी आप खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करने जाएं, तो सबसे पहले खाटू श्याम दर्शन के लिए टिकट ले लेI
  • इसके अलावा इस कोरोना काल के दौरान अगर आप दर्शन करने जा रहे हैं, तो आप को कोरोना वैक्सीन लगा होना चाहिएI
  • खाटू श्याम मंदिर में प्रवेश करने से पहले ध्यान से मास्क लगा ले, अगर आप बिना मास्क के खाटू श्याम मंदिर में प्रवेश करते हैं, तो पकड़े जाने पर 2000 का जुर्माना देना पड़ेगाI
  • 18 साल से कम आयु वाले श्रद्धालुओं का खाटू श्याम दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगाI
  • खाटू श्याम मंदिर में आप कोई भी चीज लेकर प्रवेश नहीं कर सकते हैं, इसलिए आप जहां ठहरे हैं वहीं पर अपना सभी सामान रखकर केवल पूजा सामग्री लेकर खाटू श्याम मंदिर में प्रवेश करेंI

नोट : पूजा के लिए खाटू श्याम मंदिर में प्रवेश करने से पहले आपको श्याम कुंड में स्नान करना होगा, इसके बाद खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करने के लिए लाइन में लग जाना हैI यहां पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि श्याम कुंड से ही खाटू श्याम बाबा जी की मूर्ति प्रकट हुई थीI

खाटू श्याम मंदिर पूजा विधि और पूजा समाग्री

अगर आप खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने आ रहे है, तो आपको खाटू श्याम मंदिर में पूजा विधि के नियम मालूम होने चाहिएI खाटू श्याम मंदिर में पूजा विधि का नियम इस प्रकार है👇

खाटू श्याम मंदिर पूजा विधि और खास दिन

खाटू श्याम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए हमेशा खुला रहता है आप किसी भी मौसम में खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने आ सकते हैंI लेकिन खाटू श्याम बाबा का दर्शन करने के लिए हर महीने की आने वाली द्वादश का विशेष दिन होता हैI

इस दिन अगर कोई श्रद्धालु खाटू श्याम जी का पूजा करता है, तो वह साक्षात भगवान श्री कृष्ण का पूजा कर रहा है ऐसा माना जाता हैI अगर कोई श्रद्धालु पांच द्वादश लगातार व्रत रखता है, खाटू श्याम महाराज की सच्चे दिल से पूजा करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैI

खाटू श्याम मंदिर पूजा के लिए सामग्री

  • अक्षत
  • रोली
  • एक मीठा पान
  • चुरमा का लड्डू
  • खीर
  • देशी घी का लड्डू
  • बिना टूटा हुआ एक मुट्ठी चावल
  • शाम के वक्त गौ पूजा करते हो समय चौकी बनाकर उस पर रोली और अक्षत मिलाकर ज्योति अर्पण करें, इसके बाद 5 चूरमे के लड्डू का भोग लगाएंI
  • दीपक जलाने की बात 5 बार देसी घी से आहूति देते हुए खाटू श्यामाये नमः का जाप करना हैI बाबा खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैI

खाटू श्याम के दर्शन कितने बजे से कितने बजे तक होते हैं?

खाटू श्याम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए हर मौसम में अलग-अलग समय पर खोला जाता हैंI

सर्दियों के मौसम में खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय

  • सुबह 5:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
  • शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक

गर्मियों के मौसम में खाटू श्याम मंदिर खुलने का समय

  • सुबह 5:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
  • शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक

नोट : प्रत्येक साल फागुन मास में लक्खी मेले के वक्त खाटू श्याम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे के लिए खोला जाता हैI

खाटू श्याम की आरती कितने बजे होती है?

खाटू श्याम मंदिर में आरती वंदना का समय सर्दियों के मौसम में और गर्मियों के मौसम में अलग-अलग समय पर किया जाता हैI जो इस प्रकार है 👇

आरती वंदनागर्मियों का मौसमसर्दियों का मौसम
मंगला आरती प्रतिदिनसुबह 4:30 बजेसुबह 5:30 बजे
शृंगार आरती प्रतिदिनसुबह 7:00 बजेसुबह 8:00 बजे
भोग आरती प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजेदोपहर 12:30 बजे
संध्या आरती प्रतिदिनशाम 7:30 बजेशाम 6:30 बजे
विश्राम आरती प्रतिदिनरात्रि 10:00 बजेरात्रि 9:00 बजे

खाटू श्याम में क्या क्या देखने लाक है?

अगर आप खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करने के लिए आ रहे है, तो मैं आपको बताना चाहता हूं, खाटू श्याम के आसपास ऐसे कई जगह है, जहां पर आप घूम सकते हैंI

श्री श्याम कुंड

खाटू श्याम मंदिर के पास ही श्याम कुंड बना है, ऐसा माना जाता है कि इसी कुंड से खाटू श्याम जी का शीश अवतरित हुआ था। जो भी श्रद्धालु श्याम कुंड में डुबकी लगाता है, उसके शरीर की सभी बीमारियां खत्म हो जाती हैI श्याम कुंड को दो भागों में बांटा गया है, १. महिला श्याम कुंड २.पुरुष श्याम कुंड

श्री श्याम वाटिका

श्री खाटू श्याम मंदिर के बाई तरफ आपको श्याम बगीचा दिखाई देगीI श्याम बाबा के भक्त आलू सिंह जी इसी श्याम वाटिका के फूलों से खाटू श्याम महाराज का रोजाना सिंगार किया करते थेI श्याम वाटिका में ही श्याम भक्त आलू सिंह जी का मूर्ति लगा हुआ हैI जहां पर श्रद्धालु दर्शन करने जाते हैंI

सालासर बालाजी मंदिर

सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में स्थित हैI यहां पर हर वर्ष अश्विन पूर्णिमा और चैत्र पूर्णिमा पर बड़े मेला का आयोजन किया जाता हैI हनुमान बालाजी मंदिर सालासर कस्बे के ठीक मध्य में स्थित है, यहां भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैंI यहां भी आपको खाने और रहने के लिए सस्ते और अच्छे दामों पर धर्मशाला और रेस्टोरेंट्स मिल जाएंगेI खाटू श्याम मंदिर से सालासर बालाजी मंदिर की दूरी लगभग 108 किलोमीटर हैI

  • हनुमान मंदिर
  • गायत्री मंदिर
  • जीण मंदिर
  • हर्षनाथ मंदिर
  • गणेश्वर
  • दांतारामगढ़
  • देवगढ़ किला
  • सीकर म्यूसियम
  • लक्ष्मणगढ़ किला
  • जयपुर पिकनिक स्पॉट

Khatu Shyam Jane Ka Rasta (FAQ)

1. खाटू श्याम जाने के लिए कौन सा रास्ता सही है?

खाटू श्याम जाने के लिए आपको सबसे पहले जयपुर रेलवे स्टेशन (राजस्थान) जाना पड़ेगाI जहां से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 80 किलोमीटर है, या फिर आप रिंगस रेलवे स्टेशन (राजस्थान) जा सकते हैं, जहां से खाटू श्याम मंदिर की दूरी अट्ठारह किलोमीटर हैI

2. खाटू श्याम का दिन कौन सा है?

हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को खाटू श्याम महाराज जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैI

3. खाटू श्याम महाराज (बर्बरीक) का धड़ कहां है?

बर्बरीक का शीश हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित कमरु नाग का मंदिर देवभूमि में रखा गया हैI यहां पर बर्बरीक के शीश की पूजा आकाश भैरव के नाम से की जाती हैI

4. दिल्ली से खाटू श्याम की दूरी कितनी है?

नई दिल्ली से खाटू श्याम बाबा की दूरी 354 किलोमीटर हैI

5. उज्जैन से खाटू श्याम जाने का रास्ता

उज्जैन से खाटू श्याम की दूरी 618 किलोमीटर है, आप को बड़ी आसानी से उज्जैन रेलवे स्टेशन से जयपुर रेलवे स्टेशन राजस्थान के लिए ट्रेन मिल जाएगीI यहां से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 80 किलोमीटर हैI जयपुर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको बस और टैक्सी मिल जाएगा, जो आपको खाटू श्याम धाम तक पहुंचा देगाI

6. रींगस से खाटू श्याम की दूरी कितना है?

रींगस से खाटू श्याम की दूरी 17 किलोमीटर हैI

7. खाटू श्याम से सालासर बालाजी की दूरी 

खाटू श्याम से सालासर बालाजी की दूरी 102 किमी हैI

8. सीकर से खाटू श्याम की दूरी

सीकर से खाटू श्याम की दूरी 45.8 किमी हैI

9. जयपुर से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है?

जयपुर से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 80 किलोमीटर हैI

10. ट्रेन से खाटू श्याम कैसे जाएं?

खाटू श्याम मंदिर का सबसे नजदीकी स्टेशन रींगस रेलवे स्टेशन हैंI इसलिए जब भी आप ट्रेन से खाटू श्याम मंदिर जाने की सोच रहे हैं, तो आपको रींगस रेलवे स्टेशन के लिए टिकट कटाना पड़ेगाI

11. खाटू श्याम मंदिर कौन से दिन बंद रहता है?

शुक्ल पक्ष की एकादशी, द्वादशी और संडे एवं अन्य त्यौहार अथवा भीड़भाड़ वाले उत्सव के मौके पर खाटू श्याम मंदिर बंद रहता हैI

12. खाटू श्याम को हारे का सहारा क्यों कहा जाता है?

श्री कृष्ण भगवान ने जब बर्बरीक की गर्दन काटी थी, तब उसे वरदान देते हुए कहा था, कि जो भी हारा हुआ भक्त आपका दर्शन करेगा, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगीI इसीलिए खाटू श्याम जी को हारे का सहारा कहा जाता हैI 

13. खाटू श्याम जाने से क्या फायदा है?

खाटू श्याम जी का दर्शन करने से पहले जब आप श्याम कुंड में डुबकी लगाते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि आपके शरीर में जो भी रोग होते हैं वे दूर हो जाते हैंI इसके बाद जब आप खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन करते हैं, तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैI

14. खाटू श्याम का असली नाम क्या है?

खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक हैंI

15. खाटू श्याम मंदिर कौन से शहर में पड़ता है?

भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम जी का मंदिर स्थित हैI

16. जयपुर से खाटू श्याम के लिए ट्रेन कौन सी है?

18244 : भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस, 20844 : Bgkt Bsp Sf Express

17. खाटू श्याम जी का मंदिर सुबह कितने बजे खुलता है?

खाटू श्याम जी का मंदिर दिन में दो बार खुलता है सुबह के समय 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम को 4:00 बजे से 9:00 बजे तकI

18. खाटू श्याम कौन से दिन जाना चाहिए?

खाटू श्याम दर्शन करने के लिए वैसे तो आप 12 महीने में कभी भी जा सकते हैं, लेकिन अगस्त मार्च तक का समय खाटू श्याम दर्शन के लिए बहुत अच्छा होता हैI खास तौर पर जन्माष्टमी के दिन खाटू श्याम दर्शन करना काफी लाभकारी सिद्ध होता हैI

19. खाटू श्याम की फेमस चीज क्या है?

खाटूश्यामजी की फेमस चीज खाटू श्याम जी का मेला हैं, जो कि पूरे विश्व विख्यात हैंI

20. खाटू श्याम में दर्शन करने में कितना समय लगता है?

खाटू श्याम जी का दर्शन करने के लिए भक्त जनों का काफी लंबी लाइन लगती हैI लंबी लाइन होने के कारण खाटू श्याम जी के मूर्ति तक पहुंचने में 2 से 3 घंटे लग जाते हैंI और खाटू श्याम जी का दर्शन करने में मात्र 20 सेकेंड लगता है, क्योंकि ज्यादा भीड़ होने के कारण मंदिर के कार्यकर्ता मूर्ति के पास किसी को रुकने नहीं देते हैं, इसलिए भक्तगण जल्दी से दर्शन करके तुरंत आगे बढ जाते हैंI

21. खाटू श्याम को प्रसाद में क्या चढ़ता है?

खाटू श्याम बाबा को सबसे ज्यादा मुख्य प्रसाद के रूप में कच्चा दूध चढ़ाया जाता हैI 

22. खाटू श्याम कौन से शहर में पड़ता है?

भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में खाटू श्याम बाबा का विश्व विख्यात मंदिर स्थित हैI 

23. मेहंदीपुर बालाजी से खाटू श्याम कितने किलोमीटर हैं?

मेहंदीपुर बालाजी से खाटू श्याम की दूरी 195.7km हैंI

24. खाटू श्याम मंदिर कहां हैं?

खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के जिले सीकर में स्थित है। 

25. खाटू श्याम जाने का कितना खर्च आता है?

यहां पर सही अनुमान लगाना मुश्किल है, क्योंकि हर व्यक्ति अलग अलग स्थान से दर्शन करने जाता है। लेकिन हां वह पर 400-500 रुपए में एक रात के लिए कमरा मिलता है। जिसमें 3-4 लोग रूक सकते हैं। कमरे के अंदर ही लैटिन तथा नहाने की व्यवस्था होती है। इसके अलावा 100 रुपए थाली भोजन बिना लहसून प्याज का मिलता है। अब आप अपना खर्च इसके आधार पर जोड़ सकते हैं।

26. खाटूश्यामजी से सालासर बाला जी की दूरी कितनी है?

100 किलोमीटर

27. आगरा से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है? 

299 किलोमीटर

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं
इंद्रधनुष कैसे और क्यों बनता है? इंद्रधनुष के रंग और दिशा
द्रौपदी मुर्मू का संपूर्ण जीवन परिचय
खाटू श्याम जी दर्शन आनलाइन बुकिंग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment