खाटू श्याम जी दर्शन आनलाइन बुकिंग I Khatu Shyam Online Booking.

श्री श्याम मंदिर कमेटी राजस्थान द्वारा खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए 3 फरवरी 2022 से मंदिर के दरवाजे खोल दिए गए हैंI अगर आप Khatu Shyam Ji Darshan करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले Online Booking करना होगाI बिना Khatu Shyam Online Registration के आप दर्शन नहीं कर सकते, इसलिए आज के आर्टिकल में हम Khatu Shyam Online Booking कैसे करेंI इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता
मेहंदीपुर बाला जी मंदिर संपूर्ण जानकारी
मेहंदीपुर बालाजी की अर्जी कैसे लगाएं
बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

Table of Contents

खाटू श्याम जी दर्शन ऑनलाइन बुकिंग

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जब हमारे देश में कोरोनावायरस 2020 में शुरू हुआ था, उस समय यह बीमारी भीड़ भाड़ स्थानों पर काफी ज्यादा फैलती थीI इसलिए इस बीमारी से निजात पाने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे बाजार, स्कूल, मंदिर आदि को बंद करा दिया गयाI यहां तक कि पूरे देश में लाकडाउन भी लग गया था, लेकिन जैसे-जैसे वैक्सीन बनाया गया लोगों को डबल डोज दिया गया और इस प्रकार से धीरे-धीरे कोरोनावायरस खत्म होने लगेI

और फिर से बाजार, स्कूल, मंदिर खुलने लगे कोरोनावायरस के दौरान खाटू श्याम धाम के सभी मंदिर भी बंद थीI और जब लॉकडाउन हटा तो खाटू श्याम धाम की मंदिर में भी दर्शन के लिए खोल दी गईI लेकिन सरकार द्वारा नियम बनाया गया कि अगर आप Khatu Shyam Ji ka Darshan करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन बुकिंग करना होगाI Khatu Shyam Darshan Booking करने के बाद ही आप धाम का दर्शन करने जा सकते हैंI

इसके लिए सरकार के द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया गया है, जिसके माध्यम से आप Khatu Shyam ji Darshan Online Booking कर सकते हैंI

Khatu Shyam Ji Darshan Registration (Highlight)

आर्टिकल का नामखाटू श्याम ऑनलाइन बुकिंग
मंदिर का नामबाबा खाटू श्याम जी
अथॉरिटीखाटू श्याम मंदिर कमेटी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानजिला सीकर राजस्थान
दर्शन चरण 2
प्रति चरण दर्शनार्थियों की संख्या 7500
ऑफिसियल वेबसाइट क्लिक करें

खाटू श्याम जी दर्शन ऑनलाइन बुकिंग के लिए पात्रता

खाटू श्याम जी महाराज का दर्शन करने के लिए भारत देश का अथवा विदेश का कोई भी व्यक्ति आनलाइन टिकट बुक कर सकता हैI लेकिन दर्शन करते समय मंदिर समिति के द्वारा जारी नियमों का पालन करना होगाI

Khatu Shyam Online Booking के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • कोविड-19 डबल डोज सर्टिफिकेट

खाटू श्याम जी के दर्शन टाइम

अगर आप बाबा खाटू जी का ऑनलाइन दर्शन करना चाहते हैं, तो उसके लिए कुछ निर्धारित समय हैंI जब आप ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं, ऑनलाइन दर्शन करने का समय सारणी इस प्रकार हैI

1.सुबह का समय : सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक

2.शाम का समय : शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक

खाटू श्याम जी की आरती कितने बजे होती है?

खाटू जी की आरती में कई प्रकार की आरती शामिल होती है, और हर आरती का अपना अलग-अलग समय होता हैI जो इस प्रकार है-

आरती का नामगर्मी का समयसर्दी का समय
मंगला आरतीसुबह 4:30 बजेसुबह 5:30 बजे
शृंगार आरती सुबह 7:00 बजेसुबह 8:00 बजे
भोग आरतीदोपहर 1:30 बजेदोपहर 12:30 बजे
संध्या आरती शाम 7:30 बजेशाम 6:30 बजे
शयन आरतीरात 10:00 बजेरात 9:00 बजे

Khatu Shyam Online Booking की प्रक्रिया

अगर आप बाबा खाटू जी का दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो मैं आपको बता देना चाहता हूं, आप 3 तरीके से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैंI

खाटू श्याम दर्शन के लिए Online General Booking

Step1. अगर आप Khatu Shyam Darshan के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते हैं, तो पहला तरीका है Online General Booking

Step2. इसके लिए सबसे पहले आपको Khatu Shyam Online Registration करने की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगाI

Step3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे : तिथि, समय, स्लॉट, कुल सदस्य, आपका नाम, संपर्क, नंबर ईमेल आईडी, आधार कार्ड संख्या, आदि भरने के बाद Book Darshan पर क्लिक कर देना हैI

Step4. क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसे आपको वेरीफाई कर लेना हैI

Step5. ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके सामने Online Booking Ticket दिखाई देने लगेगाI जिसे आप को प्रिंट करके रख लेना हैI

खाटू श्याम दर्शन Tatkal Booking

Step1. अगर आप खाटू जी का दर्शन करने के लिए तत्काल बुकिंग करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2. यहां पर आपको दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे Tatkal Booking के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3. दोस्तों अभी आप तत्काल बुकिंग नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यहां पर लिखकर आ रहा है कि तत्काल बुकिंग सुविधा के लिए अपडेट का इंतजार करेंI

Step4. अगर आप Khatu Shyam Online Tatkal Booking करना चाहते हैं, तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगाI

Khatu Shyam Online Foreigner Booking

Step1. बाबा खाटू श्याम धाम का दर्शन करने के लिए केवल भारतीय लोग ही ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सकते हैंI बल्कि विदेशी लोग भी Khatu Shyam Darshan Online Booking कर सकते हैंI

Step2. अगर कोई विदेशी व्यक्ति महाराज खाटू जी का दर्शन करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना चाहता है, तो सबसे पहले उसको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI नया इंटरफेस 👇

Step3. यहां पर आपको तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे Foreigner Booking पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4. यहा पर Foreiner Registration Form में पूछी गई सभी जानकारी जैसे : Date, Your Name, Contact No, Email ID, Passport No. आदि भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step5. इस प्रकार आप घर बैठे केवल अपने मोबाइल फोन से खाटूश्याम ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैंI

खाटू श्याम दर्शन Search Booking Details

Step1. जो भक्तजन महाराज जी का दर्शन करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर लिए है, और Tickets Booking Details देखना चाहते हैंI उन्हें सबसे पहले Khatu Shyam Darshan Ticket Booking की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2. यहां पर आपको दाई तरफ सबसे ऊपर दिखाई दे रहे Search Ticket पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3. यहां पर आप Ticket Number डालकर Search पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने टिकट बुकिंग की पुरी जानकारी खुल जायेगीI

खाटू श्याम दर्शन गाइडलाइंस

  • अगर कोई भी भक्तजन महाराज खाटू जी का दर्शन करने के लिए जा रहा है, तो उसके लिए कुछ नियम कानून बनाए गए हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य होगाI
  • Khatu Shyam महाराज जी मंदिर में प्रसाद, फूल माला, नारियल, ध्वजा लेकर आना दर्शनार्थियों के लिए अनिवार्य होगाI
  • पंजीकरण निरीक्षण केंद्र पर भक्तगण को सबसे पहले अपना बुकिंग टिकट, आधार कार्ड और कोविड-19 के दूसरी डोज का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगाI
  • इसके बाद ही भक्तगण महाराज जी के दर्शन करने के कतार में लग सकते हैं, बिना प्रमाण के दर्शन कतार में प्रवेश वर्जित होगाI
  • जिन भक्तजनों ने Cowin Vacine की दूसरी डोज नहीं लगाई है, उन्हें 72 घंटे तक की RTPCR निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगाI
  • दर्शन कतार में खड़े होने वाले भक्तजनों को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगाI
  • मंदिर प्रांगण में प्रत्येक दर्शनार्थी को एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगीI
  • खाटू महाराज जी का दर्शन करने से पहले दर्शनार्थी को अपने हाथों को साबुन से धोना होगा और सैनिटाइजर लगाना होगाI
  • मंदिर प्रांगण में सभी दर्शनार्थी अथवा कतार में खड़े हुए दर्शनार्थी अनावश्यक किसी भी वस्तु को न छुएंI
  • सभी दर्शनार्थी को अपने जूते-चप्पल गाड़ी में अथवा अपने रुकने वाले स्थान पर छोड़ कर आना होगाI
  • खाटू जी महाराज का दर्शन करने के उपरांत दर्शनार्थी को मंदिर प्रांगण में रुकना सख्त मना हैI
  • दर्शन पंजीकरण के माध्यम से दिन में केवल एक ही बार दर्शन होगा, दोबारा दर्शन के लिए प्रवेश नहीं मिलेगाI
  • एकादशी, द्वादशी और रविवार को दर्शनार्थियों के लिए दर्शन की व्यवस्था बंद रहेगी| लेकिन इस दिन ऑफिशियल वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर खाटू श्याम महाराज जी का दर्शन लाइव कराया जाएगाI
  • वे बच्चे जिनकी आयु 10 साल से कम है, 60 साल से अधिक आयु के लोग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, दर्शन करने के लिए ना आए| जब हालात ठीक हो जाए तभी दर्शन करेंI

खाटू श्याम के आस पास घूमने की जगह

खाटू जी महाराज के आसपास निम्नलिखित स्थान जैसे : एक महिला श्याम कुंड, एक पुरुष श्याम कुंड, श्री श्याम वाटिका, श्री सालासर बालाजी मंदिर (खाटूश्यामजी से सालासर की दूरी 108 किलोमीटर है), गोल्डन वाटर पार्क, जीन माता मंदिर, वीर हनुमान मंदिर, गणेश्वर धाम, आदि स्थान है, जहां पर आप घूम सकते हैंI

खाटू श्याम जी महाराज का इतिहास

Khatu Shyam महाराज जी को बर्बरीक के नाम से भी जाना जाता हैI हिंदी पौराणिक कथाओं के अनुसार खाटू जी का जन्म महाभारत काल के दौरान हुआ था, वे नागकन्या मौरवी और गदाधारी भीम के पुत्र थेI बर्बरीक बचपन से ही वीर योद्धा थेंI जिन्होंने युद्ध कला कौशल अपनी मां और भगवान श्री कृष्ण जी से सीखे थेI इसके बाद बर्बरीक ने भगवान भोलेनाथ की घोर तपस्या की थी और उनसे तीन बाण प्राप्त किए थे, इन तीन बाणों से वे पूरे जगत को जीत सकते थेंI

लेकिन आपको पता होगा कि जब कौरव और पांडवों में युद्ध हो रहा था, तो उस युद्ध में भाग लेने के लिए जब बर्बरीक ने अपनी मां से आज्ञा मांगीI तो मां ने कहा कि हे पुत्र जो पक्ष हारेगा, आप उसकी तरफ से युद्ध लड़नाI जिसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक से उसका सिर दान में मांग लेते हैंI और बर्बरीक को कलयुग में खाटू श्याम जी के नाम से पूजे जाने का वरदान दे देते हैंI भारत में प्रसिद्ध सभी कृष्ण मंदिरों में खाटू श्याम जी का मंदिर भी प्रमुख माना जाता हैI

खाटू श्याम टिकट बुकिंग प्रश्नोत्तर

1. मंदिर के कपाट भक्त जनों के लिए कब से खोले गए हैं?

3 फरवरी 2022 से Khatu Shyam Ji मंदिर के कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए हैंI

2. Khatu Shyam Online Booking की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

दर्शन करने की इच्छुक भक्तजन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Khatu Shyam Online Tickets Booking करा सकते हैंI

3. खाटू श्याम जी का मंदिर कहां पर स्थित है?

गांव-खाटू शयाम जी, जिला-सीकर (राजस्थान) में स्थित हैI

4. पंजीकरण निरीक्षण केंद्र में दर्शनार्थियों से क्या क्या दस्तावेज माना जाएगा?

खाटू जी का दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से पंजीकरण निरीक्षण केंद्र पर Khatu Shyam Online Registration Form, आधार कार्ड, Cowin-19, का दूसरे डोज का सर्टिफिकेट मांगा जाएगाI

5. महाराज का आरती का समय क्या है?

खाटू श्याम जी की आरती कौन-कौन सी होती है और किस-किस समय पर होती है, इसकी जानकारी इस आर्टिकल में ऊपर दी गई हैI जिसे आप पढ़ सकते हैंI

6. खाटू श्याम कांटेक्ट नंबर क्या है?

श्री श्याम मंदिर खाटू श्याम जी Contact Number : 01576-231-182

7. खाटू श्याम जी के दर्शन चालू हैं क्या?

इस समय सभी दर्शनार्थियों के लिए खाटू महाराज जी का दर्शन करने के लिए मंदिर खोल दिया गया हैI अब कोई भी भक्तगण बाबा खाटू जी का दर्शन करने जा सकते हैंI

8. खाटू श्याम का आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होता हैं?

खाटू श्याम दर्शन बुकिंग करने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैंI
कोर्ट मैरिज कैसे करें
करणी माता जी मंदिर बीकानेर राजस्थान की संपूर्ण जानकारी
काला पानी की सजा क्या हैं
भूमि पूजन किस दिशा में करें, भूमि पूजन मुहूर्त
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment