महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना I आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, लाभ

Maharashtra Kukut Palan Karj Yojana : केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर देश में बेरोजगारी दर को कम करने और अपने राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित करती रहती हैI इसी प्रकार महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी अपने राज्य के नागरिकों के हित के लिए महाराष्ट्र कुकुट पालन कर्ज योजना शुरू किया गया हैI इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं तथा व्यापार में वृद्धि ला सकते हैंI

महाराष्ट्र कुकुट पालन कर्ज योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा आने वाले लाभार्थी को कुक्कुट पालन करने के लिए लोन तथा सब्सिडी प्रदान करेगीI ताकि राज्य में मुर्गी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सके, और मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़े हुए नागरिक अच्छा मुनाफा कमा सकेंI इसके अलावा राज्य में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक भी महाराष्ट्र कुकुट पालन कर्ज योजना का लाभ उठाकर अपना मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू कर सकेंI

दोस्तों अगर आप महाराष्ट्र के निवासी हैं और आप भी महाराष्ट्र कुकुट पालन कर्ज योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़िएगाI इस आर्टिकल में हमने महाराष्ट्र कुकुट पालन कर्ज योजना आवेदन प्रक्रिया, महाराष्ट्र कुकुट पालन कर्ज योजना के लिए दस्तावेज, महाराष्ट्र कुकुट पालन कर्ज योजना के लिए पात्रता, महाराष्ट्र कुकुट पालन कर्ज योजना का लाभ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी बताया हुआ हैI

मुर्गी पालन लोन कैसे लें
गांव में बकरी पालन कैसे करें, लागत और कमाई
मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन कैसे लें

Table of Contents

कुक्कुट पालन कर्ज योजना महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सरकार ने अपने नागरिकों को रोजगार का अवसर देने के लिए Kukut Palan Karj Yojana की शुरुआत की हैI महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य में मुर्गी पालन के व्यवसाय को बढ़ावा देने और उस व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कुक्कुट पालन कर्ज देने की सुविधा प्रदान की हैI नाबार्ड नेशनल बैंक ऑफ़ एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट के द्वारा पोल्ट्री फार्म योजना समर्थित हैI

इस योजना के आ जाने से महाराष्ट्र के वे नागरिक जो बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझने के कारण अपना खुद का व्यवसाय नहीं कर पाते हैंI लेकिन अब वे बड़े आराम से महाराष्ट्र सरकार के द्वारा पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी लेकर अपना मुर्गी फार्म खोल सकते हैंI और खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैंI

Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra (Highlight)

आर्टिकल का नामकुक्कुट पालन कर्ज योजना
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार नागरिक,
उद्देश्यरोजगार के लिए लोन देना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटdbt.mahapocra.gov.in

महाराष्ट्र कुक्कुट पालन ऋण सब्सिडी देने वाली बैंक

यदि आप Maharashtra Kukkut Palan Karj Yojana के अंतर्गत मुर्गी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप इन संस्थाओं से लोन ले सकते हैंI

  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • सभी वाणिज्यिक बैंक
  • राज्य सहकारी बैंक
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक

महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना आवेदन कैसे करें?

मुर्गी पालन यानि Kukut Palan Karj लेने के लिए आप इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नाबार्ड द्वारा पुनर्वित्त के लिए पात्र संसाधन, सभी व्यवसायिक बैंक, इन सभी बैंकों में से किसी भी बैंक में जाकर पोल्ट्री फार्म रजिस्ट्रेशन करके लोन ले सकते हैंI मुर्गी पालन कर्ज योजना से संबंधित और सारी जानकारी ले सकते हैI

Maharashtra Kukut Palan Karj Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बिजनेस प्लान से संबंधित रिपोर्ट
  • आवेदक का बैंक स्टेटमेंट की फोटो कॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • पोल्ट्री फार्म बिजनेस परमिट
  • पिंजड़ा, पक्षियों की खरीद, उपकरण आदि का बिल
  • इंश्योरेंस पॉलिसी
  • एनिमल केयर स्टैंडर्ड्स से परमिट

Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra के लिए पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिएI
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति गरीब, बेरोजगार, श्रमिक, अथवा किसान होना चाहिएI
  • महाराष्ट्र की सहकारी संगठन भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैंI
  • संगठित और असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिक भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI
  • non-government ऑर्गेनाइजेशन भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास मुर्गी पालन योजना से जुड़े पर्याप्त अनुभव होना चाहिएI
  • इस योजना को शुरू करने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त भूमि होनी चाहिएI
  • अकेला व्यक्ति विशेष या एंटरप्रेन्योर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI

कुक्कुट पालन कर्ज योजना महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण शर्तें

  • आवेदन करने वाले किसान या व्यवसायी के पास मुर्गी पालन से संबंधित अनुभव और पर्याप्त प्रशिक्षण होनी चाहिएI
  • मुर्गी पालन फार्म व्यवसायियों के पास यातायात की विशेष सुविधा होनी चाहिएI
  • मुर्गी पालन फार्म खोलने के लिए व्यवसायी के पास काफी मात्रा में पर्याप्त जमीन होनी चाहिएI
  • इस योजना के लिए किसान महाराष्ट्र सरकार द्वारा चयनित नोबर्ड बैंक जैसे- राज्य सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सभी वाणिज्यिक बैंक, राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक से लोन ले सकते हैंI
  • मुर्गी पालन योजना को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए किसान के पास कम से कम 50 हजार से 1 लाख रुपए होने चाहिएI
  • इस व्यवसाय को और बड़ा करने के लिए नाबार्ड बैंक से 7 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैंI

महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना का लाभ

  • मुर्गी पालन योजना यह व्यवसाय बहुत कम पूंजी में शुरू किया जा सकता हैI
  • मुर्गी पालन करने वाले व्यवसायी मुर्गी के अंडे को बेच का लाभ कमा सकते हैंI
  • पोल्ट्री फार्म के व्यवसायी मुर्गियों के मांस को बेचकर पैसा कमा सकते हैंI
  • मुर्गी पालन करने वाले व्यवसायी अन्य छोटे व्यवसायियों को मुर्गी के छोटे बच्चे यानी चूजों को बेचकर भी लाभ कमा सकते हैंI
  • इस योजना के अंतर्गत पोल्ट्री शेड, फिर रूम बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार का सहयोग मिलेगाI
  • महाराष्ट्र में बेरोजगार युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगेI
  • वर्तमान समय में महाराष्ट्र राज्य में लगभग 30 लाख लोग कुक्कुट पालन योजना से जुड़ कर 26000 करोड रुपए का राष्ट्रीय आय में योगदान दे रहे हैंI

Kukut Palan Karj Yojana Maharashtra का उद्देश्य

महाराष्ट्र के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए, तथा बेरोजगार युवाओं को रोजगार का नया अवसर देने के लिए कुक्कुट पालन कर्ज योजना की शुरुआत की गई हैI इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के रहने वाले, गरीब किसान श्रमिक बेरोजगार युवक, मुर्गी पालन फार्म खोल सकते हैंI और इसके लिए वे कुक्कुट पालन कर्ज योजना के अंतर्गत बैंकों से लोन भी ले सकते हैंI

महाराष्ट्र कुक्कुट पालन लोन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि

दोस्तों अगर आप महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी कुक्कुट पालन योजना के अंतर्गत मुर्गी फार्म की शुरुआत करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो आप बड़ी आसानी से किसी भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक, ग्रामीण विकास बैंक, व्हाट इस बैंक से 50 हजार रुपए से 1.5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैंI लेकिन अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख रुपए से 3.5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैंI 

कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र महाराष्ट्र

यहां पर हमने महाराष्ट्र के जिलों की सूची और उन जिलों में स्थापित कुक्कुट प्रशिक्षण केंद्र की सूची बताई हुई हैI जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं, कि आपके जिले में कितना कुकुट प्रशिक्षण केंद्र खुला हुआ हैI

जिले का नाम (महाराष्ट्र) कुक्कुट प्रशिक्षण केंद्र
गडचिरोली0
चंद्रपुर0
गोंदिया0
भंडार0
वर्धा6
नागपुर13
यवतमाली0
बुलढाना0
वाशिम 0
अकोला0
अमरावती408
हिंगोली0
नांदेड़0
उस्मानाबाद169
लातूर185
बीड0
परभनी0
जलना0
औरंगाबाद 0
कोल्हापुर9
सोलापुर8
सांगली0
सातारा0
कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र पुणे331
अहमदनगर 43
जलगांव0
नंदुरबारी0
धुले19
कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र नासिक 12
सिंधुदुर्ग0
रत्नागिरी0
रायगढ़ 0
थाइन0
कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र मुम्बई 0

योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर

Helpline Number : 022-22153351

मुर्गी पालन से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

दोस्तों अगर आप मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए कुछ बातों को विशेष ध्यान देना चाहिएI

मुर्गी पालन फार्म किस प्रकार से बनानी चाहिए?

  • Murgi Palan Farm ऊंची जगह पर बनाना चाहिएI
  • जिस जगह पर बहुत ज्यादा धूप हो, यह बहुत ज्यादा वर्षा होता हो, या बहुत ज्यादा गर्मी हो, ऐसे जगह पर मुर्गी पालन फार्म नहीं बनाना चाहिएI
  • मुर्गी पालन फार्म के ऊपर यानी छत के रूप में घास, फूस का प्रयोग करना चाहिएI
  • Murgi Palan Farm का फर्श पक्का बनाना चाहिए ताकि उस में चूहा, सांप अपना बिल ना बना सके और मुर्गी के बच्चों को कोई नुकसान ना होI
  • मुर्गी पालन फार्म की दीवारें चारों ओर से इस प्रकार से बनी होनी चाहिएI कि वह मजबूत भी हो और उसमें हवा का आदान-प्रदान अच्छे से होता रहेI

मुर्गियों को कौन सा आहार खिलाना चाहिए?

  • मुर्गियों को ज्यादातर पानी, शर्करा, चिकनाई, प्रोटीन, खनिज पदार्थ तथा विटामिन खिलाना चाहिए जिससे उसके अंदर स्वास्थ्य और उत्पादन क्षमता बनी रहेI
  • जहां तक हो सके मुर्गियों को खिलाने वाला आहार खुद घर पर तैयार करेंI
  • मकई, चावल का कड़, चोकर, चिनिया बादाम की खली, मछली का चूरा, चूने का पत्थर, नमक, मैंगनीज सल्फेट, पोषक खाद्य सप्लीमेंट, आदि चीजें आहार के रूप में खिला सकते हैंI

कुक्कुट पालन संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. महाराष्ट्र कुक्कुट पालन लोन किस बैंक से लें सकते हैं?

Maharastra Kukkut Palan Loan : राज्य सहकारी बैंक और ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी बैंक, सभी वाणिज्य बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से लोन ले सकते हैंI 

2. महाराष्ट्र कुक्कुट पालन प्रशिक्षण केंद्र क्या है?

जैसा कि आप जानते हैं इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के किसान लोन लेकर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैंI मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए महाराष्ट्र में कई प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैंI महाराष्ट्र के किस जिले में कितना प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है, इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगीI 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने महाराष्ट्र कुक्कुट पालन कर्ज योजना के लिए दस्तावेज, कुक्कुट पालन कर्ज योजना महाराष्ट्र पात्रता, Kukut Palan Karj Yojana Maharastra का उद्देश्य, इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से बताने का प्रयास किया हैI यह आर्टिकल आप लोगों को कैसा लगा और इस पर आपका क्या विचार है, प्लीज कमेंट करके जरूर बताइएगाI

महाराष्ट्र आरटीओ कोड लिस्ट
महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आनलाइन देखें
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना
महाराष्ट्र राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Leave a Reply