नरेगा पेमेंट लिस्ट महाराष्ट्र चेक करें?: पेमेंट लिस्ट जानकारी मौजूद

Maharashtra Nrega Payment List Check : जैसा कि आप जानते हैं मनरेगा योजना भारत के सभी राज्यों में लागू की गई है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत नरेगा जॉब कार्ड धारकों 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। और 100 दिन रोजगार की मजदूरी सीधे जॉब कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उसी प्रकार से महाराष्ट्र के रहने वाले जो भी नरेगा जॉब कार्ड धारक है, उनके भी बैंक अकाउंट में मनरेगा की मजदूरी ट्रांसफर की जाती है। महाराष्ट्र के रहने वाले नागरिक बड़ी आसानी से घर बैठे महाराष्ट्र नरेगा पेमेंट लिस्ट Online Check कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, और मनरेगा योजना के तहत आपको 100 दिन का रोजगार मिला है। तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।

क्योंकि इस आर्टिकल में मैं विस्तार से बताया हूं, कि महाराष्ट्र नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें? मनरेगा योजना के तहत ऑफिशियल वेबसाइट लांच की गई है, जहां पर महाराष्ट्र का रहने वाला कोई भी नरेगा जॉब कार्ड धारक ऑनलाइन महाराष्ट्र नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकता है। और यह पता लगा सकता है, कि उसे मनरेगा योजना के तहत काम करने की कितनी मजदूरी मिली है।

महाराष्ट्र नरेगा पेमेंट लिस्ट क्या होता है?

दोस्तों एक बार मैं फिर आपको विस्तार से बता देना चाहता हूं, कि मनरेगा योजना के तहत भारत के सभी राज्यों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है। 100 दिन के रोजगार की मजदूरी जॉब कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है। इसी प्रकार यह योजना महाराष्ट्र में भी चालू है, महाराष्ट्र के ऐसे बहुत से नागरिक हैं जो मनरेगा योजना के तहत काम कर रहे हैं।

महाराष्ट्र नरेगा जॉब कार्ड धारक बड़ी आसानी से महाराष्ट्र नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं। जिसमें जॉब कार्ड धारक की जानकारी जैसे : प्रतिदिन किए गए कार्य की हाजिरी, जॉब कार्ड संख्या, कार्य किए गए दिनों की संख्या, पेमेंट की भुगतान आदि जानकारी मौजूद होती है।

नरेगा पेमेंट लिस्ट महाराष्ट्र (Highlight)

आर्टिकल का नामनरेगा पेमेंट लिस्ट महाराष्ट्र ऑनलाइन चेक कैसे करें
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीमहाराष्ट्र के नरेगा जॉब कार्ड धारक
उद्देश्यनरेगा पेमेंट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटClick here
हेल्पलाइन नंबर 945-4464-999/1800-111-555

महाराष्ट्र के उन जिलों का नाम – जिनका नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं?

आगे हम आपको यह बताने वाले हैं, कि महाराष्ट्र के उन जिलों का नाम अगर आप इन जिलों के रहने वाले हैं तो आप आनलाइन पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं।

अहमदनगर (Ahmednagar)अकोला (Akola)
अमरावती (Amravati)औरंगाबाद (Aurangabad)
बीड़ (Beed)भंडारा (Bhandara)
बुलढाणा (Bhldhana)चंद्रपुर (Chandrapur)
धुले (Dhule) गढ़चिरौली (Gadchiroli)
गोंदिया (Gondia)हिंगोली (Hingoli)
सिंधुदुर्ग (Sindhudurg)सोलापुर (Solapur)
ठाणे (Thane)वर्धा (Wardha)
वाशिम (Washim)यवतमाल (Yavatmal)
जलगांव (Jalgaon)कोल्हापुर (Kolhapur)
लातूर (Latur) जलना (Jalna)
नागपुर (Nagpur)नांदेड़ (Nanded)
नंदुरबार (Nandurbar)नासिक (Nashik)
उस्मानाबाद (Osmanabad) पालघर (Palghar)
परभणी (Parbhani)पुणे (Pune)
रायगढ़ (Raigad) रत्नागिरी (Ratnagiri)
सांगली (Sangli)सातारा (Satara)

महाराष्ट्र नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें?

  • नरेगा पेमेंट लिस्ट महाराष्ट्र ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Generate Reports” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇
  • आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Maharashtra” के आप्शन पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Financial Year, District, Block, Panchayat आदि जानकारी सही-सही भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर R3.Work के अंतर्गत 3.Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇
  • आपके ग्राम पंचायत के जितने भी लोग नरेगा योजना से जुड़े होंगे, उनकी लिस्ट दिखाई देगी। यहां पर आप बड़ी आसानी से Village, Job Card No., Applicant Name, Father/Husband Name, Work Name, Amount आदि जानकारी दिखाई देग। आपको “Work Name (Work Code) पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आप नरेगा पेमेंट लिस्ट महाराष्ट्र का विवरण सही से देख सकते हैं। और यह भी पता कर सकते हैं कि मनरेगा योजना के अंतर्गत आपके बैंक अकाउंट में अभी कितना पैसा आया है, और कितना पैसा आना अभी बाकी है।

नरेगा पेमेंट महाराष्ट्र में क्या जानकारी मौजूद होती है?

नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया आप ऊपर आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। यहां मैं आपको बताने वाला हूं, कि नरेगा लिस्ट में क्या-क्या जानकारी उपलब्ध होती है।

  • डाटा एंट्री में देरी
  • डाटा एंट्री तिथि
  • कुल नगद भुगतान
  • कुल उपस्थिति
  • मजदूरी प्रतिदिन
  • दिनांक प्रपत्र
  • की दिनांक
  • मस्टर रोल नंबर
  • आवेदक का नाम
  • जॉब कार्ड नंबर
  • कार्य कोड

नरेगा पेमेंट लिस्ट करने का लाभ

अगर महाराष्ट्र के रहने वाले नरेगा जॉब कार्ड धारक घर बैठे नरेगा पेमेंट सूची देखते हैं, तो उन्हें निम्न प्रकार के लाभ होते हैं-

  • ऑनलाइन सुविधा होने से महाराष्ट्र के नरेगा जॉब कार्ड धारकों अब विभागीय दफ्तर और ग्राम पंचायत दफ्तर का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा।
  • ऑनलाइन सुविधा शुरू होने से महाराष्ट्र का रहने वाला कोई भी नरेगा जॉब कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से नरेगा पेमेंट लिस्ट महाराष्ट्र में अपना नाम देख सकता है।
  • एमएच मनरेगा पेमेंट लिस्ट में प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी, क्या काम कर रहा है, कितने दिन से काम कर रहा है, आदि जानकारी जॉब कार्ड धारक की दी गई होती है।

इसे भी पढ़ें 👇

मनरेगा में नाम कैसे जोड़े
नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आनलाइन देखें
मोबाइल से नरेगा जाॅब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
मनरेगा पशु शेड योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें
नरेगा पेमेंट लिस्ट आनलाइन देखें
नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now