दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सरकार के द्वारा बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैI इसी प्रकार से महाराष्ट्र सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए Bal Sangopan Yojana Maharashtra की शुरुआत की हैI
तो चलिए दोस्तों हम इस आर्टिकल में जान लेते हैं बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र क्या है, इसके लिए पात्रता और दस्तावेज क्या हैI इस योजना में Online Apply कैसे करें, यह सभी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंंI
इसे भी पढ़ें 👇
Bal Sangopan Yojana Maharashtra
महाराष्ट्र की महिला तथा बाल विकास विभाग द्वारा 2008 में बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र शासन द्वारा शुरुआत की हैI इस योजना के अंतर्गत एकल अभिभावक के बच्चे को उनकी पढ़ाई करने के लिए हर महीने ₹425 की आर्थिक मदद की जाएगीI इस योजना के अंतर्गत अभी तक लगभग 100 परिवारों को फायदा मिल चुका हैI इस योजना का लाभ एकल परिवार के बच्चे उठा ही सकते हैं तथा इसके साथ-साथ ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता मर गए हैI तलाकशुदा माता-पिता की बच्चे, और ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता अस्पताल में भर्ती है, इस योजना का लाभ उठा सकते हैंI
इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार के द्वारा कोरोनावायरस के दौरान इस योजना में उन बच्चों को भी जोड़ा गया, जिन बच्चों के माता-पिता कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मर गएI अगर कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बच्चे के माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है, और दूसरा बेरोजगार है, ऐसी स्थिति में भी बच्चे को महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना का लाभ दिया जाएगाI
बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र (Highlight)
योजना का नाम | महाराष्ट्र बाल संगोपन स्कीम |
राज्य का नाम | महाराष्ट्र |
योजना के लिए लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य के बच्चे |
योजना का उद्देश्य | बच्चों की शिक्षा स्तर को ऊपर उठाना |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग महाराष्ट्र |
योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि | ₹425 प्रति माह |
योजना की आधिकारिक वेबसाइट | womenchild.maharashtra.gov.in |
बालसंगोपन योजना अर्ज PDF | यहां से डाउनलोड करें |
योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि में बढ़ोतरी
जब यह योजना 2008 में महाराष्ट्र के महिला तथा बाल विकास विभाग द्वारा शुरू किया गया था उस समय एकल परिवार के बच्चों की पढ़ाई के लिए ₹425 हर महिना दिया जाता थाI लेकिन इस समय यह आर्थिक राशि ₹425 से बढ़ाकर 1125 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया हैI इसके साथ भारत में कोरोना के दौरान अनाथ हो चुके बच्चों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगाI
या फिर ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु कोरोना वायरस से हो गई है उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगाI लेकिन इस कोरोना काल के दौरान 1125 रुपए की धनराशि को बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया गया हैI तथा इसके साथ-साथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान किया जाएगाI
500000 रुपए बच्चों के खाते में भेजने का प्रस्ताव
महाराष्ट्र सरकार के द्वारा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है, कि प्रदेश के जो भी बच्चे जिनके माता-पिता इस कोरोनावायरस के दौरान चल बसे और वे बच्चे अनाथ हो गए हैंI ऐसे बच्चों के पालन पोषण के लिए सरकार द्वारा एक नीति तैयार किया गया है, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा इस मीटिंग में इन अनाथ बच्चों के ऊपर चर्चा की जाएगीI सूत्रों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है इन अनाथ बच्चों के पालन पोषण के लिए तथा पढ़ाई लिखाई के लिए सरकार ₹500000 इनके खाता में भेजने का विचार बना रही हैI
Bal Sangopan Yojana Maharashtra का उद्देश्य
महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत ऐसे एकल अभिभावक जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैंI ऐसे बच्चों को इस योजना के अंतर्गत अच्छी शिक्षा प्रदान करना है, ताकि महाराष्ट्र राज्य में शिक्षा का स्तर ऊपर उठ सके और बेरोजगारी की दर कम हो सकेI
बाल संगोपन योजना की विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत जो एकल गरीब परिवार अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगाI
- इस योजना के अंतर्गत हर महीने बच्चों को शिक्षा के लिए ₹425 की धनराशि दी जाएगीI
- महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना की शुरुआत महिला तथा बाल विकास विभाग महाराष्ट्र के द्वारा 2008 में हुई थीI
- इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 100 से अधिक परिवारों को लाभ मिल चुका हैI
- इस योजना के अंतर्गत बच्चे की उम्र 1-18 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
- महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म भरना होगाI
- बालसंगोपन योजना की शुरुआत महिला तथा बाल विकास विभाग महाराष्ट्र द्वारा शुरू की गई हैI
Bal Sangopan Yojana Maharashtra Online Apply करने की प्रक्रिया
Step1. इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको महिला व बाल विकास योजना महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैI
Step2. वेबसाइट के होम पेज पर आने पर आपको बाल संगोपन योजना Online form दिखाई देगाI
Step3. इस फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर अपने जरूरी दस्तावेजों को लगा देना है, और फार्म सबमिट कर देना हैI
Step4. इस प्रकार से आपका महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैI
Step5. इस योजना से जुड़े और जानकारी अगर आप पाना चाहते हैं, तो इस लिंक पर 👉 पीडीएफ़ डाउनलोड करके पढ़ सकते हैंI
Bal Sangopan Yojana in Marathi के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चे का महाराष्ट्र का निवासी होना अनिवार्य हैI
- आवेदन करने वाली व्यक्ति की उम्र 1 से 18 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
- जिन बच्चों के माता-पिता का पता नहीं है, और जिन बच्चों को गोद नहीं लिया जा सकताI वही बच्चे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI
- परिवारिक संकट, मृत्यु, तलाक, अविवाहित मातृत्व, गंभीर बीमारी, माता-पिता की अस्पताल में भर्ती होने आदि से पीड़ित बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकते हैंI
- बाल मजदूर श्रम विभाग द्वारा प्रमाणित बच्चे
- माता-पिता की गंभीर कलह, अदालत या पुलिस की शिकायतें, घोर अपेक्षा से गुजर रहे बच्चे
बाल संगोपन योजना कागदपत्रे
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बालक की पासपोर्ट साइज फोटो
- माता-पिता में से किसी की भी मृत्यु होने पर उनका प्रमाण पत्र
- अभिभावक की पासपोर्ट साइज फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
बाल संगोपन केंद्र (Child Care Institution)
महाराष्ट्र सरकार द्वारा बालसंगोपन योजना को कार्यान्वयन को अच्छे से संचालित करने के लिए पूरे महाराष्ट्र में चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट खोले गए हैंI जो बच्चों की देखभाल से जुड़ी योजनाओं के कार्यान्वयन में मदद करते हैंI चाइल्ड केयर केंद्र सामाजिक देखभाल और सहायता सेवाओं के आधार पर आपातकालीन पहुंच प्रदान करने के लिए अपने संस्थागत ढांचे को मजबूत करते हैंI इसी आधार पर जिला, राज्य, क्षेत्र, देश आदि स्तरों पर काम करते हैंI
संस्था द्वारा बच्चों की भेदता को कम करना ताकि उन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो, इसके अलावा बच्चा सामाजिक सुरक्षा कवच से बाहर ना जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाता हैI
महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना हेल्पलाइन नंबर
Women and Child Development Department, Maharashtra
Telephone No. : 22027050, 22814906
Bal Sangopan Yojana Maharashtra (FAQ)
1. संगोपन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
2. बालसंगोपन योजना फॉर्म PDF Download कैसे करें?
3. बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र की शुरुआत कब की गई थी?
4. बालसंगोपन योजना के अंतर्गत बच्चों को कितनी राशि दी जाएगी?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Bal Sangopan yojnechi link kay ahe