कौन बनेगा करोड़पति में घर बैठे कैसे खेलें?I Ghar Baithe KBC Khele.

दोस्तों आज के समय में KBC के बारे में कौन नहीं जानता है, लोग केबीसी में भाग लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देकर करोड़पति बन रहे हैI आप भी अगर चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन कौन बनेगा करोड़पति में खेल सकते हैंI इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, कौन बनेगा करोड़पति में घर बैठे कैसे खेले (Ghar Baithe KBC Khele).

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kaun Banega Karorpati Show को अमिताभ बच्चन जी द्वारा होस्ट किया जाता हैI केबीसी में भाग लेने के लिए सबसे पहले Sony Channel App के माध्यम से आवेदक को रजिस्टर करना पड़ता हैI इसके बाद कई प्रक्रिया से गुजरने के बाद आवेदक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुंचता हैI इसके बाद अमिताभ बच्चन जी द्वारा सवाल पूछे जाते हैं, उसका जवाब सही-सही आवेदक को देना पड़ता हैI

कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न उत्तर का जवाब देकर आवेदक करोड़ों रुपए जीत सकता हैI इसलिए दोस्तों अगर आप एक हाउसवाइफ हैं, स्टूडेंट हैं, नौकरी करते हैं, तो बड़ी आसानी से घर बैठे केबीसी खेल सकते हैI इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं Ghar Baithe Kaun Banega Karorpati Me Kaise Khele. और सवालों का सही जवाब देकर अच्छा उपहार कैसे जीते?

केबीसी मे रजिस्टेशन कैसे होता है
5 मिनट में चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें
MMID क्या होता हैं | MMID क्यों जरूरी होता हैं
बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

केबीसी क्या है?

के बी सी का फुल फार्म (KBC Full Form in Hindi) होता है कौन बनेगा करोड़पति, केबीसी एक रियलिटी शो हैं, जो सोनी टीवी द्वारा प्रसारित किया जाता हैI कौन बनेगा करोड़पति शो को महानायक अमिताभ बच्चन जी द्वारा होस्ट किया जाता हैI 

अमिताभ बच्चन जी द्वारा हॉट सीट पर बैठे हुए आवेदक से सवाल पूछा जाता है, जैसे जैसे सवाल बढ़ते जाते हैं वैसे वैसे इनाम की राशि भी बढ़ती जाती हैI कौन बनेगा करोड़पति शो में लगभग 15 सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देकर आवेदक करोड़ों रुपए जीत सकता हैI

अगर आप कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग नहीं ले सकते हैं, तो आप Ghar Baithe Online Kaun Banega Karorpati Game खेल सकते हैं, अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब आपको घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल फोन से देना होगाI चलिए इस आर्टिकल में आगे हम विस्तार से जानते हैं घर बैठे कौन बनेगा करोड़पति कैसे खेले?

कौन बनेगा करोड़पति में घर बैठे कैसे खेलें?

अगर आप भी कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेने में असमर्थ हैं, तो आप घर बैठे कौन बनेगा करोड़पति ऑनलाइन प्ले कर सकते हैंI अगर आप भी घर बैठे कौन बनेगा करोड़पति खेलना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करेंI

Step1 : SonyLIV App डाउनलोड करें.

कौन बनेगा करोड़पति एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है, वहां पर सर्च करना है- Sony LIV, इसके बाद Install बटन पर क्लिक करके कौन बनेगा करोड़पति गेम डाउनलोड हिंदी में कर लेना हैI

Step2 : Male और Date of Birth चुनें.

SonyLIV App डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करने पर नया इंटरफेस खुलेगा, जहां पर कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन के लिए Male/Female में से एक आप्शन को चुनें, इसके बाद जन्मतिथि चुनें, फिर नीचे तीर के बटन पर क्लिक कर देंI

Step3 : Mobile Number डालें.

यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, इसके बाद Continue पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे वेरीफाई कर लेना हैI

Step4 : Play Along पर क्लिक करें.

ऐप में लॉगिन होने के बाद होम पेज पर आ जाना है, इसके बाद धीरे-धीरे स्क्रोल डाउन करते हुए नीचे आना हैI यहां पर आपको Play Along & Registration का आप्शन दिखाई देगाI आपको “PLAY ALONG” पर क्लिक कर देना हैI

PLAY ALONG पर क्लिक करने के बाद आपको लॉग इन करना होगा, Login करने के लिए Google/Facebook की मदद से Login कर सकते हैंI इसके बाद पुनः PLAY ALONG पर क्लिक कर देना हैI

Step5 : Online Ghar Baithe KBC Khele.

यहां पर आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिसे सही सही भरने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद अपना State, City चुनने के बाद Next बटन पर क्लिक कर देना हैI

क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जहां पर आप से कौन बनेगा करोड़पति के अंतर्गत सवाल पूछा जाएगाI जिसका सही जवाब देकर आप भी बहुत महंगी गिफ्ट जीत सकते हैंI 

दोस्तों इस प्रकार से आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे जीतो जैकपॉट केबीसी गेम को रात 9 बजे खेल सकते हैंI

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) से जुड़ी जानकारी

  • Kaun Banega Karorpati आनलाइन रात को 9 बजे से शुरू होगाI
  • KBC गेम सोमवार से शुक्रवार तक खेला जाएगाI
  • कौन बनेगा करोड़पति में पूछ गये सवाल का सही जवाब देने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगेI
  • केबीसी में पूछे गए सवाल का जवाब कुछ समय के अंदर ही देना पड़ता हैI

घर बैठे ऑनलाइन केबीसी खेलने का लाभ

अगर आप कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेने के बजाय घर बैठे अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से Online KBC Game खेलते हैंI तो आपको निम्नलिखित लाभ होंगे-

  • घर बैठे ऑनलाइन केबीसी खेलने का पहला लाभ यह है कि आपका हाट सीट तक पहुंचने कि निराशा समाप्त हो जाएगीI
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र और छात्राएं ऑनलाइन घर से केबीसी खेल कर पैसा जीत सकते हैं और अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ा सकते हैंI
  • अगर आप घर बैठे ऑनलाइन केबीसी शो में भाग लेते हैं, तो आपको फास्टेट फिंगर फर्स्ट की प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैI
  • Kaun Banega Karorpati Show कौन बनेगा करोड़पति शो के दौरान आप भी घर बैठे ऑनलाइन Liv प्रतियोगियों के साथ केबीसी गेम खेल सकते हैंI 
  • घर बैठे केबीसी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को कौन बनेगा करोड़पति की तरफ से आकर्षक गिफ्ट दिया जाता हैI
  • घर बैठे ऑनलाइन कौन बनेगा करोड़पति जीतने वाले विजेताओं को कौन बनेगा करोड़पति शो के फाइनल वीक में मुंबई जाने का मौका मिलता हैI

घर बैठे ऑनलाइन केबीसी खेलने पर ईनाम 

कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेने वाले प्रतिभागी अमिताभ बच्चन जी के सामने हॉट सीट पर बैठकर सही सवालों का जवाब देकर करोड़ों रुपए जीत सकते हैंI लेकिन जो प्रतिभागी घर बैठे ऑनलाइन केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति शो में भाग लेते हैं, ऐसे विजेता प्रतिभागी को पैसा नहीं दिया जाता है, बल्कि उन्हें महंगी महंगी गिफ्ट दिया जाता हैI 

कौन बनेगा करोड़पति शो में घर बैठे ऑनलाइन पूरे देश के लाखों-करोड़ों लोग भाग लेते हैंI सप्ताह भर के दौरान सबसे सही उत्तर देने वाले व्यक्ति को बहुत ही शानदार उपहार कौन बनेगा करोड़पति शो की तरफ से दिया जाता हैI

इसके अलावा केबीसी शो के अंत तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को कौन बनेगा करोड़पति शो की तरफ से सबसे शानदार उपहार के रूप में कार दी जाती हैI इस प्रकार से दोस्तों आप घर बैठे ऑनलाइन केबीसी शो में भाग लेकर सबसे महंगा उपहार कार जीत सकते हैंI

Ghar Baithe KBC Khele. (FAQ)

1. कौन बनेगा करोड़पति में खेलने के लिए क्या करना पड़ेगा?

कौन बनेगा करोड़पति में घर बैठे गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले सोनी लाइव ऐप डाउनलोड करना पड़ेगाI उसके बाद इस आर्टिकल में बताए गये प्रक्रिया को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगाI तत्पश्चात कौन बनेगा करोड़पति शो में ऑनलाइन घर बैठे भाग ले सकते हैंI

2. कौन बनेगा करोड़पति का मोबाइल नंबर क्या है?

KBC का ऑफिशियल कोई भी मोबाइल नंबर नहीं हैI आप सीधे SonyLiv App Download करके वहां से कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंI इसलिए आप किसी धोखाधड़ी के चक्कर में ना फंसेI

3. कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन है?

कौन बनेगा करोड़पति शो सोनी चैनल द्वारा प्रसारित किया जाता है, सोनी चैनल का मालिक ही कौन बनेगा करोड़पति शो का मालिक हैI

4. अमिताभ बच्चन kbc के लिए कितना चार्ज करते हैं?

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो में होस्ट करने के लिए प्रति एपिसोड 1.5 से 2 करोड़ रुपए चार्ज लेते हैंI

5. केबीसी ग्राउंड ऑडियंस में कौन से सवाल पूछे जाते हैं?

केबीसी ग्राउंड ऑडियंस में GS, बॉलीवुड, इतिहास, पौराणिक कथाएं, और करंट अफेयर से संबंधित कुछ भी सवाल पूछा जा सकता हैI

काला पानी की सजा क्या हैं? काला पानी का जेल कहां हैं
Aeps क्या होता हैं, कैसे काम करता है
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें
मोबाइल से DTDC कोरियर ट्रैकिंग कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “कौन बनेगा करोड़पति में घर बैठे कैसे खेलें?I Ghar Baithe KBC Khele.”

Leave a Comment