गोवा आरटीओ कोड लिस्ट 2024

Goa RTO Code List PDF : दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने गोवा आरटीओ कोड लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया हुआ है। गोवा के प्रत्येक जिले में एक RTO Office बना हुआ है और प्रत्येक आरटीओ ऑफिस का अपना अलग-अलग आरटीओ कोड नंबर होता है। प्रत्येक जिले के आरटीओ ऑफिस द्वारा उस जिले के वाहन संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप गोवा के किसी भी टू व्हीलर, फोर व्हीलर गाड़ी नंबर से Goa Vehicle Registration owner Details निकाल सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गोवा आरटीओ कोड क्या है?

किसी भी गाड़ी पर अंकित गाड़ी नंबर उस गाड़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण नंबर होता है, क्योंकि उस नंबर से यह पता किया जा सकता है कि इस Gadi Ka Registration कौन से आरटीओ ऑफिस से किया गया है। इसी प्रकार गोवा में आरटीओ ऑफिस से रजिस्ट्रेशन सभी गाड़ियों का नंबर इस प्रकार से होता है। कि उसे देखकर यह बताया जा सकता है, कि इस गाड़ी कर रजिस्टर गोवा के किस आरटीओ ऑफिस द्वारा किया गया है।

जैसे : अगर किसी गाड़ी का नंबर GA 06 GE5264 हैं, तो यहां पर GA गोवा राज्य के दो अक्षर को दर्शाता है, इसके अलावा 06 गोवा राज्य के वास्को RTO Office को दर्शाता है, जिस आरटीओ ऑफिस से इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। 

आरटीओ का हिंदी मतलब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होता है, जबकि आरटीओ को अंग्रेजी में Regional Transport Office (RTO) कहते हैं। गोवा की प्रत्येक आरटीओ ऑफिस में वाहन से संबंधित निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं, जैसे : ड्राइविंग लाइसेंस बनाना, परमिट बनाना, सड़क और यात्रा सुरक्षा बनाए रखना, टैक्स का संग्रह करना, टैक्स का संचालन करना, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करना आदि। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं, जो वाहन से संबंधित आरटीओ ऑफिस में किए जाते हैं।

गोवा आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत होने वाले कार्य

दोस्तों जैसा कि आर्टिकल में हमने बताया कि किसी भी जिले में आरटीओ ऑफिस द्वारा उस जिले के वाहन से संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं। किसी भी आरटीओ ऑफिस में वाहन से संबंधित निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं। जो इस प्रकार है-

  • नए कंडक्टर का लाइसेंस
  • कंडक्टर के लाइसेंस में प्रतिस्थापन/परिवर्तन
  • नए पंजीकरण चिन्ह का पुनः असाइनमेंट
  • नए वाहन का पंजीकरण
  • आरसी का नवीनीकरण
  • कंडक्टर के लाइसेंस का नवीनीकरण
  • लर्निंग लाइसेंस
  • परमानेंट लाइसेंस
  • डुप्लीकेट लाइसेंस
  • डुप्लीकेट कंडक्टर का लाइसेंस
  • वित्त/हाइपोथैकेशन समझौता
  • वाहन के स्वामित्व का स्थानांतरण
  • अन्य राज्य में वाहन पंजीकरण के लिए एनओसी जारी करना
  • परिवहन वाहनों के लिए परमिट
  • कंडक्टर के लाइसेंस का नवीनीकरण
  • ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण
  • फैंसी नंबर प्लेट जारी करना
  • वाहन के दूसरे वर्ग का जोड़
  • ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट

गोवा आरटीओ कोड लिस्ट

1.जीए-01पणजी (उत्तरी गोवा जिला)
2.जीए-02मडगांव (दक्षिण गोवा जिला)
3.जीए-03मापुसा
4.जीए-04बिचोलिम
5.जीए-05पोंडा
6.जीए-06वास्को
7.जीए-07पणजी
8.जीए-08मडगांव
9.जीए-09क्यूपेम
10.जीए-10कैनाकोना
11.जीए-11पेरनेम
12.जीए-12धरबंदोरा

Goa Number Plate Code

1.GA-01Panaji ( North Goa district)
2.GA-02Margao ( South Goa district)
3.GA-03Mapusa
4.GA-04Bicholim
5.GA-05Ponda
6.GA-06Vasco
7.GA-07Panaji
8.GA-08Margao
9.GA-09Quepem
10.GA-10Canacona
11.GA-11Pernem
12.GA-12Dharbandora

Goa RTO Code List (FAQ)

1.गोवा में कितने आरटीओ कार्यालय हैं?

गोवा में 12 आरटीओ कार्यालय हैं।

2.GA 01 RTO Code कितना हैं?

GA01 : पणजी (उत्तरी गोवा जिला

3.GA 03 RTO Code कितना हैं?

GA03 : मापुसा

4.GA 07 RTO Code कितना हैं?

GA07 : पणजी

इसे भी पढ़ें 👇

वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स कैसे निकालें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें 
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें 
गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें 
टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
रोड एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment