खसरा नंबर से जमीन का नक्शा Rajasthan कैसे देखें? – Modi Yojana

Khasra Number Se Jamin Ka Naksha Rajasthan Dekhe : आज के समय में बदलते डिजिटल युग में सरकारी कार्य भी ऑनलाइन होने लगे हैं। आप घर बैठे अब बड़ी आसानी से सरकारी विभाग से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा जमीन से जुड़ी हुई जानकारी जैसे : भू नक्शा, खाता नंबर, खसरा नंबर, भूस्वामी, आबादी, खेत का क्षेत्रफल इत्यादि की जानकारी घर बैठे मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को खसरा नंबर से जमीन का नक्शा चेक करना है, तो वह बड़ी आसानी से घर बैठे मोबाइल फोन से चेक कर सकता है। राजस्थान खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए उसे जन सेवा केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन खसरा नंबर से जमीन का नक्शा राजस्थान कैसे निकाले? भारत के किसी भी राज्य जैसे : उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि के निवासी इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से राजस्थान खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं।

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा Rajasthan कैसे निकाले? (Highlight)

आर्टिकल का नाम राजस्थान खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे देखें?
विभागराजस्व विभाग
लाभार्थी भारत के सभी नागरिक
उद्देश्यघर बैठे खसरा नंबर से जमीन का नक्शा चेक करना
जमीन की नक्शा देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
Official PortalClick here

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा Rajasthan

दोस्तों ऑनलाइन खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखना बहुत ही आसान है। क्योंकि देश के प्रत्येक राज्यों द्वारा ऑफिशियल पोर्टल जारी किया गया है, जिसकी मदद से उस राज्य के निवासी ऑनलाइन घर बैठे खसरा नंबर से अपने खेत का यानी जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं।

इसके साथ ही नीचे दिए गए निम्नलिखित जानकारियों का होना भी जरूरी है, जिनकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा देख सकता है। किसी भी व्यक्ति को अब अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए राजस्व विभाग का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • जमीन का खसरा नंबर
  • तहसील का नाम
  • हल्का नाम
  • गांव का नाम
  • जिला का नाम
  • RI तथा Sheet Number

अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए नागरिकों को अपने राज्य की राजस्व विभाग की ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। ऊपर दिए गए सभी जानकारियों को भरने के बाद कोई भी व्यक्ति केवल खसरा नंबर के द्वारा अपने जमीन या खेत का नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकता है।

सभी राज्यों का खसरा नंबर से जमीन का भू नक्शा देखने की प्रक्रिया

दोस्तों जैसा कि इस आर्टिकल में हमने बताया भारत के किसी भी राज्य का रहने वाला कोई भी निवासी खसरा नंबर से ऑनलाइन जमीन का नक्शा देख सकता है। खसरा नं से जमीन का नक्शा चेक करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • नागरिक को सबसे पहले अपने राज्य के भू नक्शा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद अपना जिला नाम चुने, ब्लॉक/तहसील नाम चुने, गांव का नाम चुने।
  • इसके बाद खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने के लिए सर्च बॉक्स में जमीन का खसरा नंबर भरना है।
  • इसके अलावा आपके सामने जो मैप खुला हुआ है, उसमें भी अपने खेत अथवा जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट कर लेना है| इसके बाद मैप रिपोर्ट पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपके जमीन का नक्शा खुल जाएगा। अगर आप चाहें तो अपने खेत अथवा जमीन का नक्शा डाउनलोड भी कर सकते हैं।

नीचे सारणी में हमने भारत के सभी राज्यों का भू नक्शा वेबसाइट की सूची दी हुई है। अगर आप इनमें से किसी राज्य के रहने वाले हैं, तो अपने राज्य के सामने Click here पर क्लिक करके अपने राज्य के भू नक्शा वेबसाइट पर जा सकते हैं। और वहां से केवल खसरा नंबर से अपने जमीन का नक्शा देख सकते हैं ।

राज्यों के नाम जिसका भू नक्शा उपलब्ध हैखसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखें ऑनलाइन
आंध्र प्रदेशClick here
असमClick here
अरुणाचल प्रदेशClick here
बिहारClick here
छत्तीसगढ़Click here
दिल्लीClick here
गुजरातClick here
गोवाClick here
हरियाणाClick here
हिमाचल प्रदेशClick here
झारखंडClick here
केरलClick here
कर्नाटकClick here
महाराष्ट्रClick here
मध्य प्रदेशClick here
मणिपुरClick here
मेघालयClick here
मिजोरमClick here
नागालैंडClick here
उड़ीसाClick here
पंजाबClick here
राजस्थानClick here
सिक्किमClick here
तमिलनाडूClick here
तेलंगानाClick here
त्रिपुराClick here
उत्तर प्रदेशClick here
उत्तराखंडClick here
पश्चिम बंगालClick here

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा Rajasthan देखें?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने राजस्थान के निवासियों के लिए खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया बताई हुई है। इसी प्रक्रिया की तरह आप भारत के किसी भी राज्य का भू नक्शा ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर खसरा नंबर से ऑनलाइन जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

Step1 : राजस्थान भू नक्शा पर जाएं.

राजस्थान में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2 : Location भरें.

यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : District, Tehsil, RI, Halkas, Village, Sheet No. भर देना है।

Step3 : अपना खसरा नंबर खोजें.

इस नक्शे में आपको अपना खसरा नंबर खोजना है, + पर क्लिक करके नक्शा को बड़ा कर सकते हैं। तथा — पर क्लिक करके नक्शा को छोटा कर सकते हैं। अगर आपको नक्शे में अपना खसरा नंबर खोजने में परेशानी हो रही है, तो पर प्लॉट नंबर से सर्च कर सकते हैं। आप के जमीन का प्लॉट नंबर जमीन के कागज में दिया गया होगा।

Step4 : Nakal पर क्लिक करें.

प्लॉट नंबर सर्च करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार प्लॉट का क्षेत्रफल, खाता संख्या आदि जानकारी दिखाई देगी। यहां पर आपको “Nakal” पर क्लिक कर देना है।

Step5 : खसरा नंबर से जमीन का नक्शा Rajasthan देखें?

यहां पर आप अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं। इसके अलावा जमीन से जुड़े हुए अन्य जानकारी भी यहां देख सकते हैं। अगर आप नक्शे को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो चित्र में दिखाई दे रहे तीर के सामने “Show Report PDF” पर क्लिक करे।

Show Report PDF पर क्लिक करते ही आपके सामने Open का आप्शन दिखाई देगा। Open पर क्लिक करते ही जमीन का नक्शा आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है। इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने राजस्थान खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

जमीन की तरमीम कैसे करायें
आबादी की जमीन कैसे चेक करें
जमीन का 50 साल पुराना रिकॉर्ड कैसे निकालें
मोबाइल से जमीन कैसे नापे
कुसुम योजना राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं
राजस्थान शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment