मोबाइल से DTDC कोरियर ट्रैकिंग कैसे करें?I DTDC कोरियर कांटेक्ट नंबर

Online DTDC Courier Tracking Kaise Kare : आज के इस दुनिया में हर किसी के पास समय की कमी होती है, या यूं कहे कि वक्त बड़ी तेजी से भाग रहा हैI इसीलिए लोगों को सर्विस देने वाली कंपनियां बड़ी तेजी से काम कर रही हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहले जहां पोस्ट के जरिए एक जगह से दूसरी जगह किसी वस्तु को भेजने में 8 से 10 दिन लग जाती थीI लेकिन आज कई ऐसी कुरियर कंपनी है जो किसी भी सामान को दूसरी जगह 4 से 5 दिन में पहुंचा देते हैंI और अगर हम इंडिया के टॉप लेवल कोरियर सर्विस की बात करें, तो पहला नाम आता है डीटीडीसी काI

कस्टमर को सर्विस देने के लिए डीटीडीसी कोरियर सर्विस काफी तेजी से काम करती हैI आज के आर्टिकल में हमें यही जानने वाले हैं, कि अपने मोबाइल फोन से DTDC कोरियर ट्रैकिंग कैसे करें?

पेट्रोल पंप कैसे खोले?
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने
करणी माता जी मंदिर संपूर्ण जानकारी
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर संपूर्ण जानकारी

डीटीडीसी क्या है?

डीटीडीसी एक कोरियर सर्विस कंपनी है जिसकी शुरुआत 1990 में मिस्टर शुभाशीष चक्रवर्ती ने की थीI जो इसके चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैंI DTDC Courier Service थल, वायु और रेल के जरिए अपनी सर्विस को प्रदान करती हैI यह सर्विस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस पर बेस्ड हैI डीटीडीसी कोरियर कंपनी सन 2000 में दुबई, यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम में अपना बिजनेस शुरू कियाI 2007 में इस कंपनी की कमाई 200 करोड़ से ऊपर हो गई थी, इसीलिए रिलायंस ग्रुप ने भी इस कंपनी में निवेश किया हैI

डीटीडीसी कोरियर सर्विस का हेड ऑफिस बेंगलुरू में हैI इसके अलावा इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई, कोचीन, विजयवाड़ा, गाजियाबाद, हैदराबाद, कोयंबटूर, साउथ दिल्ली, चेन्नई, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, नॉर्थ दिल्ली, जयपुर, पटना, और कोलकाता में भी इसके Officers हैंI

आज इस डीटीडीसी कोरियर कंपनी में 50,000 से ज्यादा लोगों की टीम काम कर रही हैI आज आप डीटीडीसी कोरियर कंपनी के माध्यम से अपना सामान भारत के किसी भी शहर के अलावा विदेशों में भी अपना सामान कोरियर कर सकते हैI और घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online DTDC Courier Tracking कर सकते हैंI कि आपका सामान गंतव्य स्थान पर पहुंच गया है या फिर पहुंचने में कितना वक्त लगेगा, आदि बातेंI

DTDC Courier Tracking कैसे करें?

जैसा कि आप जानते हैं डीटीडीसी कूरियर सर्विस के माध्यम से आप अपना सामान भारत के अलावा विदेशों में भी कुरियर कर सकते हैंI इसके बाद घर बैठे ऑनलाइन डीटीडीसी कूरियर ट्रैकिंग कर सकते हैंI कि आपका सामान गंतव्य स्थान तक पहुंचा है या नहींI

s.m.s. द्वारा डीटीडीसी कूरियर ट्रैकिंग कैसे करें?

अगर आपके पास स्मार्टफोन है या नहीं है तो भी आप अपने छोटे फोन से भी DTDC पार्सल ट्रैकिंग कर सकते हैंI और अपने कोरियर सामान के बारे में पता कर सकते हैं, कि आपका सामान अभी कहां पहुंचा हैI मोबाइल फोन (SMS) से कूरियर ट्रैकिंग करने के लिए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंI

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है, वहां पर “Track <space> Consignment Number” टाइप करके इस नंबर 👉 9230092300 पर भेज देना हैI (उदाहरण : Track 87154273)
  • इसके अलावा अगर आप अपनी कुरियर समान का पता लगाना चाहते हैं, कि वह किस समय किस शहर में पहुंचा हैI तो आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना हैI वहां पर “PIN <space> Pin Code” टाइप करके इस नंबर 👉9230092300 पर भेज देना हैI (उदाहरण : PIN 223109)| DTDC Tracking Pin Code
  • इसके अलावा अगर आप किसी शहर के डीटीडीसी सर्विस की जानकारी पाना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना हैI वहां पर CITY <space> City Name टाइप करके इस नंबर 👉9230092300 पर भेज देना है, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगीI (उदाहरण : CITY MUMBAI)

App से DTDC Courier Tracking Kaise Kare.

Step1. मोबाइल एप से डीटीडीसी कूरिअर ट्रैकिंग करना बहुत ही आसान हैI इसके लिए आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाना है, सर्च करना है डीटीडीसी

Step2. इसके बाद आपको Install पर क्लिक करके DTDC Mobile App Download कर लेना है| ओपन करने पर इंटरफेस 👇

Step3. अगर आप पहली बार डीटीडीसी ऐप पर आ रहे हैं, तो आपको “Create New Account” पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाना होगाI

Step4. न्यू अकाउंट बनाना बड़ा ही आसान है, आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से बना सकते हैंI इसके बाद आपको Login हो जाना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5. यहां पर आपको Track a Shipment के ठीक नीचे तीर के सामने “Explore More” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6. यहां पर आपको AWB Number भरकर Order Details पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके कोरियर सामान का स्टेटस खुल जाएगाI

ऑनलाइन डीटीडीसी कोरियर ट्रेकिंग कैसे करें?

Step1. Online DTDC Courier Tracking आप अपने मोबाइल फोन से अथवा लैपटॉप दोनों तरीके से कर सकते हैंI

Step2. सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउज़र पर जाना है, और वहां पर सर्च करना है डीटीडीसीI

Step3. आपको सबसे ऊपर 👆 इस प्रकार से डीटीडीसी कोरियर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगीI इस पर आपको क्लिक कर देना है, नया इंटरफेस 👇

Step4. यहां पर आपको AWB/Consignment Number/Ref No. डालकर Track पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके कोरियर समान का डिटेल्स खुल जाएगा, कि आपका सामान अभी कहां पहुंचा हैI

Step5. इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से मोबाइल से ऑनलाइन डीटीडीसी कोरियर ट्रैकिंग कर सकते हैI

डीटीडीसी कोरियर कांटेक्ट नंबर

अगर आपको डीटीडीसी कूरियर संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी लेना है, तो नीचे दिए गए कुछ शहरों के नाम और डीटीडीसी कोरियर कांटेक्ट नंबर (डिलीवरी कोरिअर ट्रैकिंग नंबर) दिए गए हैंI जिन पर आप संपर्क कर सकते हैंI

S. No.शहरों के नामडीटीडीसी कूरियर कांटेक्ट नंबर
1.Pune020-67484411/020-67484414/020-67484422
2.Mumbai022-33004444
3.Kolkata033-40329899/033-40329890
4.Ahmedabad 079-30610701/079-30610702
5.Jaipur 0141-3020629/0141-3020630
6.Bangalore 7305770577
7.Hyderabad040-33004444
8.Chandigarh0172-5128556/0172-5128557
9.Ghaziabad 0120-4697813/7042492696
10.Chennai 044-33004444
11.Delhi7305770577

नोट : इसके अलावा आप डीटीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Contact Us पर क्लिक करके भी संपर्क कर सकते हैंI

DTDC Courier Inquiry Details in Hindi (FAQ)

1. डीटीडीसी क्या है?

DTDC का Full Form Desk to Desk Courier &Cargo होता हैI डीटीडीसी एक भारतीय कोरियर डिलीवरी सर्विस कंपनी हैI इस कंपनी की शुरुआत 1990 में शुभआशीष चक्रवर्ती द्वारा की गई थीI

2. DTDC Courier Tracking की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

डीटीडीसी ट्रैकिंग करने की ऑफिशियल वेबसाइट : https://www.dtdc.in/

3. डीटीडीसी कोरियर में मेरा पार्सल कहां है?

अगर आप डीटीडीसी कोरियर के माध्यम से अपना सामान मंगवा रहे हैं, और जानना चाहते हैं कि मेरा पार्सल कहां हैI तो आप दिए गए ऊपर आर्टिकल बढ़ सकते हैI

4. डीटीडीसी कोरियर डिलीवरी नहीं होने पर क्या होता है?

डीटीडीसी द्वारा किसी भी नुकसान या कमी के नुकसान के लिए गैर वितरण, टूटना, रिसाव, चोरी आदि के लिए कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगाI

5. डीटीडीसी कोरियर के लिए कितने दिन लगेंगे?

डीटीडीसी कोरियर संभवत: 2 से 7 दिनों के अंदर आपका सामान होम डिलीवरी कर देती हैI

6. DTDC Customer Care Number Mumbai.

मुंबई डीटीडीसी कस्टमर केयर नंबर : 7305770577

7. DTDC Customer Care Number Pune.

पुणे डीटीडीसी कस्टमर केयर नंबर : 7305770577

8. DTDC Courier Charges Per KG.

डीटीडीसी कोरियर कंपनी अलग अलग राज्य के हिसाब से प्रति किलो सामान का अलग-अलग चार्ज करती है| जैसे : Metro Cities – 95 रुपए/Kg, Rest of India – 105 रुपए/Kg, South India – 70 रूपए/Kg, Special Location – 155 रुपए/Kg, Tamil Nadu – 60 रुपए/Kg

9. DTDC में FDM तैयार का क्या अर्थ है?

DTDC में FDM का मतलब होता है, कि आपका कोरियर तैयार हैं, जो कि आपके घर पर कुछ समय बाद डिलीवर कर दिया जायेगाI
स्वयं सहायता समूह क्या हैं, पूरी जानकारी पायें
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें
5 मिनट में चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें
उमंग एप से पीएफ कैसे निकालें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment