CCC Course in Hindi : सिलेब्स, फीस, परीक्षा, कोर्स ड्यूरेशन, परीक्षा चार्ट

CCC Course in Hindi : आपने जरूर CCC कोर्स के बारे में सुना होगा, आपको बता दे कि यह एक कंप्यूटर कोर्स हैं. जिसका पूरा नाम Course on Computer Concepts होता हैं. ट्रिपल सी कोर्स करने से आपका बेसिक कंप्यूटर से संबंधित जानकारी का इस्तेमाल करने में सक्षम हो जाते हैं. ट्रिपल सी कोर्स करके आप बड़ी आसानी से जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं, या कहीं पर नौकरी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रिपल सी का कोर्स एक ऐसा कोर्स है, जिसको सरकारी संस्था के द्वारा चलाया जाता है. उस संस्था का नाम है- NIELIT यानि National Institute of Electronics & Information Technology (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान हैं. लेकिन कई बार विद्यार्थी समझ नहीं पाते कि वे कौन सा कोर्स करें? CCC, DOEACC, CCC 

तो हम आपको बता दें DOEACC CCC का मतलब Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes होता हैं. आज के आर्टिकल में CCC से संबंधित सभी जानकारी जैसे : सीसीसी कोर्स के फायदे, सीसीसी फुल फॉर्म हिंदी में, सीसीसी करने के बाद जॉब Salary, सीसीसी एग्जाम, सीसीसी कंप्यूटर कोर्स एग्जाम पेपर आदि. 

इसे भी पढ़ें 👇

ITI कोर्स क्या होता हैं
मोबाइल से DTDC कोरियर ट्रैकिंग कैसे करें
भूमि पूजन किस दिशा में करें, भूमि पूजन मुहूर्त
MMID क्या होता हैं और क्यों जरूरी है

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है?

CCC कोर्स एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स होता है, जिसके अंतर्गत कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाती है. ट्रिपल सी को हिंदी में कंप्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम कहते हैं. CCC का फुल फॉर्म Course on Computer Concepts होता हैं.

National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) के द्वारा सीसीसी कोर्स कराया जाता है. ACC, BCC, CCC+, ECC कोर्स भी नाइलिट के द्वारा कराये जातें हैं. NIELIT (नाइलिट) DOEACC के नाम से जाना जाता थाI DOEACC का फुल फॉर्म Department of Electronics and Accreditation of Computer Classes होता है.

CCC कोर्स को Government के द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स माना जाता है. आज के वक्त में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए CCC Course को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप भी कोई सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपके पास सीसीसी कोर्स का होना अनिवार्य है.

CCC Course in Hindi (Highlight)

आर्टिकल का नामCCC (Course on Computer Concepts)
संस्थाNIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology)
कोर्स अवधि 80 घंटा
Exam प्रक्रिया आनलाइन प्रक्रिया
NIELIT Official Websitestudent.nielit.gov.in

सीसीसी कोर्स के फायदे

अगर आप CCC Course करते है, तो आपको बहुत सारे फायदे होते हैं. जो इस प्रकार है-

  • कोर्स करने पर Student से लेकर हाउसवाइफ महिलाओ तक सभी को फायदा मिलता है.
  • आज के वक्त में बदलती डिजिटल दुनिया के हिसाब से Computer Course स्टूडेंट और घर में काम करने वाली हाउसवाइफ महिलाएं आदि के लिए बहुत जरूरी हो गया है. इसलिए कंप्यूटर कोर्स सभी को करना चाहिए.
  • CCC Course करके आप बैकिंग सेवाएं, ऑनलाइन शॉपिंग, और Email जैसी आदि चीजों का इस्तेमाल करना भी सीख सकते हैं.
  • घर में काम करने वाली हाउसवाइफ को अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, जैसे खाना बनाना, घर को सजाना, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी आदि बातों को YouTube, Website पर सर्च कर सकते है, और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है. इसके लिए उनके पास कंप्यूटर कोर्स की बेसिक जानकारी होनी चाहिएI यहां पर भी ट्रिपल सी कोर्स उनकी काफी Help करेगा.
  • पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट भी अपने पाठ्यक्रम सामग्री से संबंधित आवश्यक जानकारी यूट्यूब, गूगल पर सर्च कर सकते हैं.
  • आज के समय में कोई भी सरकारी नौकरी पाने के लिए Computer Education अनिवार्य माना जाता है. इसलिए सरकारी नौकरी पाने में CCC कोर्स आपका काफी मदद करेगा.
  • CCC Course करके आप बड़ी आसानी से किसी कंपनी, अथवा ऑफिस में अपनी योग्यता के हिसाब से जॉब पा सकते हैं.
  • आज के डिजिटल दुनिया में सभी Government Scheme तथा Government Jobs का आवेदन करने की प्रक्रिया भी आप सीसीसी कोर्स करके पा सकते हैं.
  • CCC Course करने के बाद आप जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं, और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
  • इस प्रकार से देखा जाए आज के वक्त में धीरे-धीरे सारी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है. इसलिए सीसीसी कोर्स का करना बहुत अनिवार्य है, क्योंकि CCC Course करके ही आप ऑनलाइन चीजों के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं.

सीसीसी कोर्स कैसे करें?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में सीसीसी कोर्स करना बहुत ही अनिवार्य हो गया है. चलिए हम आपको CCC Course करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं. अगर आप सीसीसी कोर्स में Admission लेना चाहते हैं, तो दो तरीके से एडमिशन ले सकते हैं.

सीसीसी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन लेना

  • अगर आप CCC Course में Direct Admission लेते हैं तो यहां पर पूरी जिम्मेदारी खुद स्टूडेट पर होती है.
  • सीसीसी कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन लेने पर आपको केवल CCC Course Fees ही देनी पड़ती है. इसके अलावा आपसे किसी प्रकार का कोई फीस नहीं लिया जाता है.
  • जब कोई भी Student Direct CCC Course Admission लेता है. तो सभी जिम्मेदारी उसके ऊपर होती है, जैसे नाइलिट की वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर CCC Information प्राप्त करनी पड़ेगी, वेबसाइट पर जाकर खुद ही CCC Admit card Download करना पड़ेगा, और CCC Exam Center पर जाकर पेपर देनी पड़ेगी.
  • यहां तक सीसीसी कोर्स से संबंधित CCC Course Notes भी आपको खुद अपने हिसाब से जुटाने होंगे. सीसीसी कोर्स की परीक्षा की तैयारी भी आपको अपने हिसाब से करनी होगी. जहां पर आपको इंस्टिट्यूट की तरफ से किसी प्रकार का कोई मदद नहीं दिया जाएगा.
  • कुल मिलाकर अगर कोई स्टूडेंट सीसीसी कोर्स में Direct Admission लेना है. तो CCC Course की पूरी जिम्मेदारी स्टूडेंट पर ही होती है ऐसे स्टूडेंट्स का इंस्टिट्यूट के साथ कोई लेना देना नहीं होता है.

सीसीसी कोर्स में Institute द्वारा एडमिशन लेना

  • अगर आप नाइलिट द्वारा निर्धारित किसी निजी संस्थान में CCC Course Admission लेते हैं. तो आपको सीसीसी कोर्स के साथ-साथ इंस्टिट्यूट का फीस भी देना होगा.
  • इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने की बात CCC Exam Form फिल करना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करना, सीसीसी कोर्स के लिए सामग्री उपलब्ध कराना इंस्टीट्यूट की जिम्मेदारी होती है.
  • बस आपको केवल परीक्षा वाले दिन सीसीसी एग्जाम सेंटर पर जाकर परीक्षा देनी है. जब आपका CCC Exam Result आएगा तो भी आपको इंस्टीट्यूट द्वारा सूचित कर दिया जाएगा. अब आपके ऊपर निर्भर है कि आप सीसीसी कोर्स डायरेक्ट करना चाहते हैं, या इंस्टीट्यूट द्वारा करना चाहते हैं.

CCC ऑनलाइन आवेदन फार्म कैसे भरें?

जो भी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन ट्रिपल सी का फार्म भरना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से Online CCC Apply Form भर सकते हैं.

  • सीसीसी ऑनलाइन फार्म भरने के लिए सबसे पहले छात्र को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇
  • यहां पर आपको IT Literacy Programme के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “Course on Computer Concepts (CCC) के आप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपको I Agree Proceed पर क्लिक कर देना है. नया इंटरफेस👇
  • यहां पर आपको Examination Application Form से संबंधित सभी जानकारी : Registration Details, Applicant Personal Details, Contact Details, Address Details, Education/Qualification Details, Examination Details, Identification Details, Declaration आदि जानकारी भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से CCC Application Form Apply कर सकते हैं.

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स एग्जाम पेपर कहां, कैसे और कब होती है?

सीसीसी कोर्स की परीक्षा पूरी साल NIELIT द्वारा आयोजित करवाए जाते हैं. आप किसी भी महीने में इस परीक्षा का एग्जाम दे सकते हैं. लेकिन आपको बता दूं, कि CCC Course का Exam Form भरते समय उसी वक्त आपको एग्जाम सिटी, Exam Month का चुनाव करना पड़ता है.

इसके बाद एग्जाम वाले दिन आपको NIELIT वेबसाइट से अपना Admit card Download कर लेना है. और जाकर CCC Course Exam देनी है. सीसीसी एग्जाम में आप से 100 Questions पूछा जाता है और प्रत्येक Questions 1-1 अंक का होता है.

अगर आप 100 क्वेश्चन में से 50 Questions या उससे अधिक क्वेश्चन सही करते हैं तो आप CCC पास कर सकते हैं. यहां पर आपको यह जानकर खुशी होगी, कि CCC Exam में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. सीसीसी एग्जाम में आपको जितना नंबर मिलता है, उसी हिसाब से आपका Grade बनाई जाती है.

सीसीसी ग्रेड लिस्ट

नंबर ग्रेड
50 नंबर से कम आने परफेल माना जाता है
50 नंबर से 54 नंबर के बीचD Grade माना जाता है
55 नंबर से 64 नंबर की बीच C Grade मारा जाता है
65 नंबर 74 नंबर के बीचB Grade माना जाता है
75 नंबर से 84 नंबर तक A Grade माना जाता है
85 नंबर से ज्यादासुपर माना जाता है

CCC Syllabus in Hindi

चलिए हम जानते हैं, CCC में क्या क्या सिखाया जाता है. सीसीसी सिलेबस में पूरे 9 पाठ्यक्रम होते हैं, जो इस प्रकार है-

  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर
  • इंट्रोडक्शन टू ऑपरेटिंग सिस्टम
  • प्रोसेसिंग
  • स्प्रीड सीट
  • प्रेजेंटेशन
  • इंट्रोडक्शन टू इंटरनेट एंड डब्लू डब्लू डब्लू
  • ईमेल, सोशल नेटवर्किंग एंड ई-गवर्नेंस सर्विसेज
  • डिजिटल फाइनेंसियल टूल्स एंड एप्लीकेशंस
  • ओवरव्यू आफ फ्यूचर स्किल्स एंड सिक्योरिटी

सीसीसी कोर्स ड्यूरेशन

सीसीसी कोर्स का कार्यकाल 3 महीने का होता है. लेकिन अगर आप CCC Free Training Course पाना चाहते हैं तो आप NIELIT की वेबसाइट पर जाकर पा सकते हैं यह पूरा सीसीसी कोर्स आनलाइन फ्री 80 घंटे का है. जिसे प्रैक्टिकल, थ्योरी टुटोरिअल भागों में बांटा गया है.

Tutorial5 घंटा
Theory25 घंटा
Practical50 घंटा

CCC Course हमें कब करना चाहिए?

सीसीसी कोर्स वैसे आप कभी भी कर सकते हैं, लेकिन अगर मैं अपने हिसाब से कहूं तो आपको हाई स्कूल पास करने के तुरंत बाद ही CCC Course कर लेना चाहिए. क्योंकि हाई स्कूल पास करने के बाद अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आप से CCC Certificate मांगा जाता है.

अगर आप दसवीं पास करने के बाद सीसीसी कोर्स नहीं करते हैं तो ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. आप कभी भी यह कोर्स कर सकते हैं क्योंकि CCC Course 80 घंटे का कोर्स होता है. इसके बाद आप सीसीसी एग्जाम दे सकते हैंI एग्जाम देने के 15 दिन बाद ही आपका CCC Course Results भी आ जाता है.

CCC Computer Course Fees

अगर आप ट्रिपल सी कोर्स करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपका ₹500+GST Tax लगता है. आप ऑनलाइन कोर्स की फीस क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/एनईएफटी आदि के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से ट्रिपल सी का कोर्स करते हैं, तो आपको ज्यादा फीस देनी पड़ती है. प्राइवेट इंस्टीट्यूट से ट्रिपल सी का कोर्स करने पर आपका लगभग ₹3000 का खर्च आता है. जिसमें आपका लाइब्रेरी फीस, एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस सब निहित होती है.

CCC Course की परीक्षा चार्ट

यहां पर मैं सीसीसी करने वाली विद्यार्थियों को बता देना चाहता हूं, कि ट्रिपल सी की परीक्षा हर महीने आयोजित किया जाएगा, हर महीने का परीक्षा चार्ट प्रकार है-

S.N.परीक्षा माहपरीक्षा की तिथि आवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधि 
1.Januaryजनवरी का प्रथम शनिवारजनवरी 01-31
2.Februaryफ़रवरी का प्रथम शनिवारफरवरी 01-28
3.Marchमार्च का प्रथम शनिवारमार्च 01-31
4.Aprilअप्रैल का प्रथम शनिवारअप्रैल 01-30
5.Mayमई का प्रथम शनिवारमई 01-31
6.Juneजून का प्रथम शनिवारजून 01-30
7.Julyजुलाई का प्रथम शनिवारजुलाई 01-31
8.Augustअगस्त का प्रथम शनिवारअगस्त 01-31
9.Septemberसितम्बर का प्रथम शनिवारसितम्बर 01-30
10.Octoberअक्टूबर का प्रथम शनिवारअक्तूबर 01-31
11.Novemberनवंबर का प्रथम शनिवारनवम्बर 01-30
12.Decemberदिसम्बर का प्रथम शनिवारदिसम्बर  01-31

सीसीसी रिजल्ट कैसे देखें?

  • अगर आप CCC Results Online देखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले nielit की बेबसाईट पर आ जाना है.
  • यहां पर आपको दिखाई दे रही तीर कि सामने View Results पर क्लिक कर देना है.
  • यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Course on Computer Concepts (CCC) पर क्लिक कर देना है.
  • यहां पर आपको Examination Year, Examination Name, Enter Roll Number, Enter DoB, Captcha Code भरकर View पर क्लिक कर देना है.
  • View पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका CCC Results दिखाई देने लगेगा.

सीसीसी करने के बाद जॉब Salary

ट्रिपल सी कोर्स करने के बाद Jobs के कई अवसर आपके सामने होते हैं, जैसे : CCC कोर्स करने के बाद आप किसी कंप्यूटर संबंधित कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री, माइक्रोसॉफ्ट एक्सल आदि स्थान पर जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा आज के समय में ऐसी बहुत सी वर्क फॉर होम जाब मिलते हैं, जिसमें बेसिक कंप्यूटर की मांग होती है.

आप इन नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है, तो आप अपना खुद का साइबर कैफे, यूट्यूब चैनल, वेबसाइट आज शुरू कर सकते हैं. आज के इस बदलती डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है.

CCC (ट्रिपल सी) करने के बाद मिलने वाली सैलरी

ट्रिपल सी कोर्स करने के बाद अगर आप कहीं भी नौकरी करते हैं तो कम से कम आप को शुरुआती वेतन ₹15000 मिल ही जाएगा. इसके अलावा अगर आप सरकारी जॉब्स के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको अच्छी सरकारी नौकरी मिल सकती है.

FAQs

1. CCC Course करने के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?

सीसीसी कोर्स करने के लिए कोई योग्यता अनिवार्य नहीं माना गया है. आप किसी CCC Institute में एडमिशन ले कर अथवा खुद सीसीसी मैं Direct Admission लेकर यह कोर्स कर सकते हैं.

2. CCC Course in Hindi क्या है?

सीसीसी एक प्रकार का कंप्यूटर कोर्स है, नाइलिट के द्वारा CCC Computer Course करवाया जाता है. और आज के दौर में सरकारी नौकरियों के लिए सीसीसी कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है.

3. CCC Exam में बैठने के लिए कितनी आयु होनी अनिवार्य है?

सीसीसी एग्जाम में बैठने के लिए कोई आयु निर्धारित नहीं किया गया है. आप चाहे जब इस का कोर्स कर सकते हैं.

4. सीसीसी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CCC Admit card Download करने के लिए आपको नाइलिट की वेबसाइट पर जाना होगा.

5. CCC Results कब और कहां मिलता है?

सीसीसी परीक्षा देने के बाद एक माह के भीतर आप बड़ी आसानी से नाइलिट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CCC Certificate Online Download कर सकते है.

6. ट्रिपल सी की फीस कितनी होती है?

अगर आप Direct CCC Course Admission लेते हैं तो आपको सीसीसी फार्म फीस 590 रुपए देनी होती है. लेकिन वहीं पर अगर आप किसी इंस्टीट्यूट के द्वारा सीसीसी कोर्स में Admission लेते हैं तो आपको CCC Course Fees के अलावा इंस्टीट्यूट फीस भी देनी पड़ती है. यहां पर आपको बता दूं कि सभी इंस्टिट्यूट की फीस अपने हिसाब से अलग-अलग होते हैं.

7. Ccc में कितने नंबर से पास होते हैं?

सीसीसी में न्यूनतम 50% पानी वाले विद्यार्थी पास माने जाते हैं, 50% या उससे ऊपर आप जितना अंक पाते हैं उसी हिसाब से आपको ग्रेड मिलता है.

8. CCC Course का Form कब भरा जाएगा?

सीसीसी का फार्म आप किसी भी महीने भर सकते हैं, लेकिन आपको यहां पर ध्यान देना है आप जिस महीने CCC Course के लिए फार्म भरते हैं, उसके 3 महीने के बाद आपका सीसीसी एग्जाम होता है.

9. CCC Course Exam कितनी बार दे सकते है?

सीसीसी का एक्जाम देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है एक परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण होने के बाद जितनी बार चाहे CCC Exam दे सकता है. वहीं पर एक परीक्षार्थी उत्तीर्ण होने के बाद भी जितनी बार चाहे फिर से सीसीसी का एग्जाम दे सकता है.

10. ट्रिपल सी का रिजल्ट कितने दिनों में आता है?

ट्रिपल सी का एग्जाम देने के उपरांत 15 दिनों की बात सीसीसी रिजल्ट आ जाता है?

11. सीसीसी कोर्स का अध्ययन कौन-कौन से संस्थान से किया जा सकता है?

CCC Course का अध्ययन केवल उन्हीं संस्थानों से किया जा सकता है, जिन्हें नाइलिट द्वारा मान्यता प्राप्त हो.

12. सीसीसी फुल फॉर्म हिंदी में

CCC full form – Course on Computer Concepts (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स)

13. क्या CCC Course किसी अन्य राज्य में मान्य होगा?

जी हां अगर आपने सीसीसी कोर्स किसी भी राज्य से क्यों ना किया हो, लेकिन CCC Course Certificate (सीसीसी प्रमाण पत्र) पूरे भारत में मान्य होगा.

14. CCC Form भरते समय अगर कोई गलती हो जाती है, तो क्या उसे सुधारा जा सकता है?

आपको बता दें कि अगर आप सीसीसी फॉर्म भर रहे है तो आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक फार्म भरना चाहिए. क्योंकि CCC Application Form में दोबारा कुछ भी सुधारने का मौका नहीं दिया जाता है.

15. ADCA का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

ADCA : Advance Diploma in Computer Applications

16. ट्रिपल सी करने से क्या फायदा होता है?

आज के इस बदलती डिजिटल दुनिया में अगर आप ट्रिपल सी का कोर्स करते हैं, तो आपको कई फायदे होते हैं. जैसे : सरकारी नौकरी में ट्रिपल सी सर्टिफिकेट मांगा जाता है, इसके अलावा ट्रिपल सी कोर्स करके कंप्यूटर से जुड़ी हुई ऑनलाइन नौकरी कर सकते हैं. अपना ऑनलाइन डिजिटल मार्केट में कोई खुद का काम शुरू कर सकते हैं. 

17. ट्रिपल सी करने में कितना टाइम लगता है?

ट्रिपल सी कोर्स करने का कार्यकाल 3 महीने का होता है. लेकिन अगर आप CCC Free Training Curse पाना चाहते हैं, तो NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फ्री 80 घंटे का ऑनलाइन ट्रिपल सी कोर्स पा सकते हैं. 

18. क्या सीसीसी जीवन भर के लिए वैध है?

जी हां, अगर आप एक बार ट्रिपल सी का कोर्स कर लेते हैं, तो पूरे जीवन भरके के लिए CCC Certificate वैध माना जाता है.

19. ccc कैसे पास करें? 

ट्रिपल सी पास करने के लिए ट्रिपल सी से संबंधित जो भी पाठ्यक्रम स्कूल में पढाया जाता है, उसे घर आने के बाद अच्छे से समझे. इसके अलावा CCC परीक्षा प्रश्न को हल करते हैं. आप बड़ी आसानी से सीसीसी परीक्षा पास कर सकते हैं.

20. ccc परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं? 

ट्रिपल सी परीक्षा में बहुविकल्पी के 100 Questions पूछे जाते हैंI और प्रत्येक क्वेश्चन 11 अंक का होता है, यहां पर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. ट्रिपल सी एग्जाम में आपको जो नंबर मिलता है, उसी के आधार पर Grade बनाई जाती है. 

21. सीसीसी कितने महीने का कोर्स है?

ट्रिपल सी 3 महीने का कोर्स होता है, जिनमें 80 घंटे ( 25 घंटे थ्योरी, 50 घंटे प्रैक्टिकल, 5 घंटे ट्यूटोरियल) शामिल होता है.

22. सीसीसी के लिए क्या योग्यता चाहिए?

ट्रिपल सी करने के लिए छात्र का हाई स्कूल या इंटर पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा छात्र अगर आठवीं पास है, तो भी CCC Course कर सकता है.

23. क्या सीसीसी में नेगेटिव मार्किंग है?

CCC की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है.

24. सीसीसी कोर्स कितने मंथ का है?

CCC Course 3 मंथ का होता है.

25. सीसीसी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

ट्रिपल सी कोर्स में 50% अंक लाने वाला विद्यार्थी पास माना जाता है, इसके अलावा आप 50% से ऊपर जितना अच्छा अंक लाते हैं, आपको उसी हिसाब से ग्रेड दिया जाता है.

26. ट्रिपल सी करने से कौन सी नौकरी मिलती है?

ट्रिपल सी करने के बाद आप किसी ऑफिस अथवा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा ट्रिपल सी कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत से सरकारी जॉब हैं, जिनमें ट्रिपल सी की योग्यता मांगी जाती है.

27. कंप्यूटर में 3 महीने का कोर्स कौन सा होता है?

CCC कंप्यूटर कोर्स

28. क्या सीसीसी सरकारी नौकरी के लिए मान्य है?

जी हां, सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

29. सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

सरकारी नौकरी के लिए निम्नलिखित कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं. जैसे : CCC (कोर्स आन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट), ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन), O-Level (ऑर्डिनरी लेवल), DEO (डाटा एंट्री ऑपरेटर), BCA (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)

इसे भी पढ़ें 👇

काला पानी की सजा क्या हैं? और इतिहास की पूरी जानकारी
इंद्रधनुष कैसे और क्यों बनता है? इंद्रधनुष के रंग और दिशा
करणी माता जी मंदिर बीकानेर राजस्थान की संपूर्ण जानकारी
पीएफ में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment