ऑनलाइन केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?2024 । समझें 11 आसान तरीका

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Canara Bank Balance Check Kaise Kare? क्योंकि हमारा बैंक खाता चाहे किसी भी बैंक में क्यों ना हो, लेकिन हमें आज नहीं तो कल अपने बैंक बैलेंस चेक करने की जरूरत जरूर पड़ती हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके लिए हमें या तो अपने बैंक शाखा में जाना पड़ता था, या फिर बैंक बैलेंस चेक करने के लिए हमें एटीएम मशीन पर जाना पड़ता थाI लेकिन अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे बड़ी आसानी से केनरा बैंक बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट चेक ऑनलाइन कर सकते हैंI

किसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकालें
एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन कैसे लें
किस्तों पर बाइक कैसे लें
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें

Table of Contents

केनरा बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर (Highlight)

आर्टिकल का नामCanara Bank Account Balance Check Kaise Kare
बैंक का नामकेनरा बैंक
केनरा बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन
चेक करने का माध्यमUSSD Code द्वारा, नेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, टोल फ्री नंबर, SMS द्वारा
मिनी स्टेटमेंट नंबर09015734734
केनरा बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर1800-425-0018, 1800 103 0018,
1800 208 3333, 1800 3011 3333
भारत से बाहर बैलेंस इंक्वायरी नंबर+91-80-22064232 (शुल्क लागू होगा)
केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर09015483483
केनरा बैंक खाते में पिछले 5 लेनदेन की जांच0-9015-734-734
केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक (अंग्रेजी)0-9015-483-483
केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक (हिंदी)0-9015-613-613
केनरा बैंक ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन

केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे विकल्प है, जैसे : बैंक पासबुक द्वारा अथवा एटीएम कार्ड द्वारा, केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैंI इसके अलावा केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के ऑनलाइन तरीके भी मौजूद है, जैसे : USSD Code द्वारा, मोबाइल बैंकिंग द्वारा, टोल फ्री नंबर द्वारा, SMS द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा आदिI

केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए बैंक धारकों के लिए यह बहुत ही आसान तरीका हैI केनरा बैंक खाताधारक अपनी इच्छा अनुसार इनमें से किसी भी तरीके से केनरा बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैंI इसके अलावा केनरा बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए e-Infoboook Mobile App भी लांच किया हुआ हैI

इस ऐप की मदद से आप अपने बैंक का मिनी स्टेटमेंट या ट्रांजैक्शन बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैंI चलिए केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के एक-एक तरीकों के बारे में आगे विस्तार से जानते हैंI

मिस कॉल के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

जैसा कि आप जानते हैं कि केनरा बैंक अपने ग्राहकों को मिस कॉल बैंकिंग की सेवा भी प्रदान करता हैI जिसके फलस्वरूप आपको बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होती और आप घर बैठे बड़ी आसानी से केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस बैलेंस चेक कर सकते हैंI

केनरा बैंक में खाता खुलवाने समय आपका जो केनरा बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन हुआ है, उस रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015613613 पर मिस्ड कॉल करना हैI मिस कॉल करने के एक 2 मिनट के अंदर आपके मोबाइल पर अकाउंट बैलेंस का मैसेज आ जायेगाI यहां पर आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही मिस कॉल करना हैI अगर आप किसी और मोबाइल नंबर से मिस कॉल करते हैं, तो मैसेज नहीं आएगाI

अगर आप केनरा बैंक का बैलेंस अंग्रेजी में चेक करना चाहते हैं, तो आपको केनरा बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9015-483-483 पर मिस कॉल करना हैI वहीं अगर आप केनरा बैंक का बैलेंस हिंदी भाषा में चेक करना चाहते हैं, तो आपको केनरा बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9015-613-613 पर मिस कॉल करना हैI

Canara Bank Balance Check Number Mini Statement

अगर आप चाहे तो अपने केनरा बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट निकाल कर भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैंI मिनी स्टेटमेंट में आपके बैंक अकाउंट की पिछली पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी दी जाती हैI

इसके लिए आपको केनरा बैंक मोबाइल नंबर से 09015734734 पर फोन करना हैI घंटी जाते ही फोन अपने आप कट जाएगा, इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपके बैंक अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट का मैसेज आ जाएगाI जहां पर आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैI

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर SMS

अगर आप एस एम एस के माध्यम से केनरा का बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आपके पास केनरा बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन वाला मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिएI

इसके लिए आपको 09015483483 या 5607060 नंबर पर केनरा बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करना हैI मैसेज करने के कुछ मिनट के अंदर आपके नंबर पर आपकी बैंक खाता से संबंधित सारी जानकारी मैसेज बाक्स में आ जाएगीI

SMS आप को इस प्रकार से लिखना हैI CANBAL<space>userid<space>MPIN इतना लिखने के बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5607060 या 09015483483 पर भेज देना हैI

टोल फ्री नंबर से Canara Bank Balance Check Kaise Kare

केनरा बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए Toll Free Number भी जारी किया गया हैI इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से आप घर बैठे बड़ी आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैंI इस पर फोन लगाने पर आपका किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं कटेगाI

इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 18004250018 या 18004251906 पर कॉल करना हैI कॉल करने की बाद आप कस्टमर केयर के सहयोग से अपने बैंक अकाउंट में बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI

एटीएम के द्वारा Canara Bank Account Balance Check Kaise Kare.

एटीएम के माध्यम से आप केनरा बैंक बैलेंस तभी चेक कर सकते हैं, जब आपके पास केनरा बैंक का एटीएम कार्ड होगाI

इसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन में जाना हैI और अपने एटीएम कार्ड को स्वाइप करना है, इसके बाद आपको एटीएम मशीन के डिस्प्ले पर Balance Enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैI क्लिक करने के बाद आपको अपने एटीएम कार्ड के चार नंबर का पिन कोड डाल देना हैI पिन कोड डालते ही आपके बैंक खाता में जितनी भी धनराशि होगी, वह दिखाई देने लगेगीI

मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस पता करें?

केनरा बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए CANDI APP शुरू किया गया है, जिसे आप डाउनलोड करके केनरा बैंक से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैंI

CANDI APP Download करने के बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बना लेना है, इसके बाद यहीं पर आपको बैंक बैलेंस चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैंI

USSD CODE के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

केनरा बैंक अपने ग्राहकों की अच्छी सुविधाएं देने के लिए यूएसएसडी कोड भी जारी किया है, जिसके माध्यम से भी आप बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैंI

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99*46# डायल करना है, डायल करते ही आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको बैलेंस चेक या बैलेंस इंक्वायरी के ऑप्शन पर क्लिक करना हैI क्लिक करते ही आपके बैंक खाता की धनराशि दिखाई देने लगेगीI

केनरा बैंक पासबुक से बैलेंस कैसे चेक करें?

बैंक शाखा के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको केनरा बैंक की शाखा में जाना है, और वहां के अधिकारी को अपना बैंक पासबुक दे कर के अपने खाते की जानकारी मांगना हैI अधिकारी आपके बैंक नंबर से जांच करके आपको बता देगा, कि आपके बैंक खाता में कितना पैसा हैI

आधार कार्ड से केनरा अकाउंट का बैलेंस चेक करें?

आधार कार्ड से केनरा बैंक बैलेंस इंक्वारी करना आसान हैI इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, तभी आप आधार कार्ड से केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैंI

इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाना हैI और वहां पर अपने बैंक खाता में धनराशि की जानकारी पूछना हैI जन सेवा केंद्र कर्मचारी आपके Aadhar Card के माध्यम से आप का अंगूठा लगवा कर आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपको बता देगाI

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर एप्प 

केनरा बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट में जमा धनराशि का विवरण मोबाइल एप्लीकेशन से देखने की सुविधा के लिए Canara e-Infoboook (केनरा ई-इन्फोबूक) लांच किया हैI इस एप्लीकेशन को केनरा बैंक पासबुक की तरह प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें आप अपने बैंक अकाउंट संबंधित सभी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन देख सकते हैंI

UPI द्वारा Canara Bank Balance Check Kaise Kare.

दोस्तों आज के समय में Miss Call, USSD Code, ATM Card, Bank Passbook, Net Banking के अलावा अगर आप चाहे तो UPI App के द्वारा अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैंI UPI App : Google Pay, Phone Pay, Paytm आदिI

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप को डाउनलोड करना होता है, इसके बाद यूपीआई एप से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होता हैI लिंक करने के बाद जब आप इस ऐप को Open करते हैं, तो आपके सामने “Check Account Balance” का ऑप्शन दिखाई देता हैI

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Transaction Pin डालने के बाद आपके केनरा बैंक में कुल बैलेंस दिखाई देने लगता हैI इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से यूपीआई ऐप की मदद से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैंI 

केनरा बैंक का इतिहास

भारत के सबसे बड़े और सबसे पुरानी सार्वजनिक बैंकों में केनरा बैंक एक माना जाता हैI केनरा बैंक की स्थापना अम्मेबल सुब्बा राव पाई के द्वारा 1906 में मंगलौर में की गई थीI कर्नाटक की बंगलुरु में केनरा बैंक का मुख्यालय हैI

पूरे भारत में केनरा बैंक की 13406 एटीएम तथा 10403 शाखाएं फैली हुई हैI भारत के साथ-साथ केनरा बैंक की विदेशों में भी कई शाखाएं हैं, जैसी न्यूयार्क, तंजानिया, दुबई, शंघाई, मास्को, हांगकांग, लंदन, आदिI भारत सरकार के द्वारा केनरा बैंक को 1969 में राष्ट्रीयकरण का दर्जा दिया गयाI

केनरा बैंक बैलेंस संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. केनरा बैंक बैलेंस कैसे पता करें?

केनरा बैंक बैलेंस चेक आप कयी तरीके से कर सकते हैंI जैसी: एटीएम कार्ड के माध्यम से, पासबुक के माध्यम से, यूएसएसडी कोड के माध्यम से, SMS के माध्यम से, मोबाइल नंबर के माध्यम से, आधार कार्ड के माध्यम से, नेट बैंकिंग के माध्यम सेI

2. बैंक के यूजर आईडी का क्या मतलब होता है?

अगर आप किसी भी बैंक का नेट बैंकिंग यूज करते हैं, तो नेट बैंकिंग में User ID ही user-id होता हैI

3. केनरा बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

18004250018 18004251906

4. केनरा बैंक की वेबसाइट क्या है?

Official Website : https://canarabank.com/

5. केनरा बैंक खाता में कम से कम कितना बैलेंस होना चाहिए?

अगर आप शहरी, अर्ध शहरी क्षेत्रों में रहते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में कम से कम न्यूनतम राशि ₹1000 होनी चाहिएI वहीं पर अगर आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, तो आपके केनरा बैंक खाता में कम से कम ₹500 हमेशा रहना चाहिएI

6. क्या केनरा मोबाइल ऐप के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते हैं?

जी हां, आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर केनरा बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन “CANDI” डाउनलोड कर सकते हैं, और बड़ी आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैंI

7. केनरा बैंक सरकारी बैंक हैं क्या?

केनरा बैंक भारत सरकार की सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में से एक माना जाता है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में हैI केनरा बैंक की स्थापना 1906 में किया गया था, जबकि 1969 में सरकार द्वारा इस बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया थाI

8. केनरा बैंक का ऐप कौन सा है?

केनरा बैंक मोबाइल एप्लीकेशन “CANDI” गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड कर सकते हैंI और इस ऐप के माध्यम से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैंI

9. बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है, तो भी आप आधार कार्ड के माध्यम से अथवा बैंक ब्रांच में जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैंI
बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे देती हैं
Umang Loan App से लोन कैसे लें
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment