दिल्ली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगवायें?I Delhi High Security Number Plate

दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Delhi High Security Number Plate कैसे लगाएंI क्योंकि आप जानते हैं आज के समय में सरकार द्वारा सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य हो गया हैI हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट साधारण नंबर प्लेट से अलग होती है, जो 7 अंकों का यूनिक नंबर होता हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को स्कैन करके वाहन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त किया जा सकता हैI HSRP नंबर प्लेट दिल्ली आनलाइन रजिस्ट्रेशन की जनकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई हैI

इसे भी पढ़ें 👇

गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें
भारत सड़क सुरक्षा नियम
आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें

Table of Contents

Delhi High Security Number Plate क्या है?

सभी नए और पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया हैI हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एलूमीनियम की बनी होती है और इस प्लेट पर होलोग्राम और यूनिकोड होता हैI यह यूनिकोड 7 अंकों का होता है, इसी कोर्ड के माध्यम से वाहनों की सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैI जैसे : रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर आदिI इस आर्टिकल को पढ़कर आप दिल्ली उच्च सुरक्षा नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैं, और अपने वाहन परHSRP Delhi Number Plate लगवा सकते हैI

HSRP Delhi (Highlight)

आर्टिकल का नामHSRP दिल्ली नंबर प्लेट
राज्यदिल्ली
विभागपरिवहन मंत्रालय भारत सरकार
लाभार्थीदिल्ली राज्य के नागरिक
उद्देश्य HSRP Online Apply
HSRP Delhi Official Websitebookmyhsrp.com

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिल्ली फीस

अगर देखा जाए सभी राज्यों ने सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की कीमत अलग-अलग होती हैI और सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत लगने वाली वाहन पर निर्भर करती हैI इस प्रकार अगर हम अपने कार के लिए दिल्ली एचएसआरपी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्लेट लगाते हैं, तो लगवाने की कीमत 1100 रुपए आएगीI वहीं पर अगर हम मोटरसाइकिल के लिए HSRP Plate लगवाते हैं, तो लगवाने की कीमत ₹400 के आसपास आती हैI

HSRP दिल्ली ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है, जिसे आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना हैI

  • दिल्ली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन (Delhi HSRP High Security Number Plate Registration) के लिए आपको सबसे पहले इसकी Book my-HSRP Delhi पर जाना होगाI
  • इसके बाद आपको Only Colour Sticker पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस
  • Booking Details में पूछी गई सभी जानकारी जैसे : State, Registration Number, Chassis No., Engine No., Front Laser Code, Rear Laser Code, Captcha Code आदि भरने के बाद Click Here पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने Delhi Fitment Location का आप्शन खुल जायेगा, जहां पर पूरी जानकारी भर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने Delhi Appointment Slot Book करने का इंटरफेस खुल जाएगा, यहां पर अपने इच्छानुसार तारीख़ चुन लेना हैI
  • इसके आपको आपको Application Form की जांच करने के बाद Online Payment कर देना हैI
  • आनलाइन पेमेंट करने के बाद आपको एचएसआरपी दिल्ली रिसेप्ट  दिखाई देगा, जिसे आपको Download करके रख लेना हैI इस प्रकार आप अपने घर बैठे एचएसआरपी दिल्ली नंबर प्लेट अप्लाई कर सकते हैंI

दिल्ली नंबर प्लेट स्टेटस चेक करें?

  • एचएसआरपी दिल्ली रिसेप्ट करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • यहां पर आपको Track Your Order पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Order Number, Vehicle Reg No., Captain भरकर Search पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार से आप आनलाइन Check my hsrp Status Delhi की जानकारी पा सकते हैंI

Delhi HSRP आनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • गाड़ी का इंजन नंबर
  • गाड़ी का चेसिस नंबर
  • बैका पासबुक
  • गाड़ी का पेपर
  • Vahan RC
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड

दिल्ली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पात्रता और आवश्यक शर्तें

  • Delhi HSRP Number Plate आवेदन करते समय हमको सही सही जानकारी भरना हैI
  • सभी वाहनों को ईधन के अनुसार ही स्टीकर लगवाना चाहिए, यह एक अनिवार्य शर्त हैंI
  • अगर आप नंबर प्लेट को Home Delivery मंगवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अलग से चार्ज देना पड़ेगाI
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए भारत का कोई भी नागरिक कर सकता हैI
  • आवेदक के पास ईधन संचालित वाहन अवश्य होनी चाहिएI
  • आवेदक के पास गाड़ी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होनी चाहिएI

Delhi HSRP Sticker Online Apply कैसे करें?

अगर आप HSRP दिल्ली कलर स्टीकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो नीचे सभी जानकारी दिए गए हैंI

  • सबसे पहले आपको दिल्ली एचएसआरपी स्टीकर आनलाइन आवेदन करने के लिए आपको BookmyHsrp की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना हैI
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आप को ह “Colour Coded Sticker का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना हैI
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आप को संपूर्ण जानकारी भर देना हैI
  • इसके बाद Click Here पर क्लिक करके अन्य जानकारी जैसे : Appointment Slot, Booking Summary, Fitment Location, Verify Details and Payment Process आदि जानकारी भर देना हैI
  • पूरी प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपको एक Receipt मिल जाती है, जिसे डाउनलोड करके रख लेना हैI

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत क्या है?

दिल्ली में कार की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत 1100 रुपए के आसपास है, जबकि मोटरसाइकिल की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत ₹400 के आसपास हैI

High Security Number Plate Online Apply Delhi Two Wheeler

टू व्हीलर वाहनों के लिए भी नंबर प्लेट अनिवार्य है| इसलिए आप BookmyHsrp की वेबसाइट पर जाकर Delhi Two Wheeler Hsrp के लिए आवेदन कर सकते हैंI इसके अलावा दिल्ली के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध हैI आप चाहे तो अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होम डिलीवरी मंगवा सकते हैंI

कार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिल्ली

दिल्ली के जो भी नागरिक अपने कार के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आवेदन करना चाहते हैं, वे Book My HSRP Portal से आवेदन कर सकते हैंI इसके अलावा अगर आप चाहे तो Home Delivery की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैंI दिल्ली एचएसआरपी कार नंबर प्लेट अप्लाई करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया हैI 

HSRP Delhi Reschedule Appointment कैसे लें?

  • Reschedule Appointment के लिए आपको HSRP Registration Delhi की बेबसाइट पर जाना हैI
  • यहां पर आपको Reschedule Appointment के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Order Number, Vehicle Reg No., तथा कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से HSRP Delhi Reschedule Appointment फिर से लें सकते हैंI

HSRP Delhi Home Delivery

  • अगर आपको नंबर प्लेट होम डिलीवरी मंगवाना चाहते हैं, तो आप को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI यहां पर आपको दिखाई दे रहे Check For Home Installation पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Delhi State पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर दिल्ली के सभी क्षेत्रों का पिन कोड दिखाई देगा, जिनमें से आपको अपने क्षेत्र का पिन कोड चुन लेना हैI
  • इस प्रकार से आप HSRP Delhi Online Registration करने के बाद High Security Number Plate होम डिलीवरी मंगवा सकते हैंI इसके अलावा Hsrp Delhi Car Number Plate भी मंगवा सकते हैंI

Delhi HSRP Receipt Validity Online Check कैसे करें?

  • Receipt Validity चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Book my HSRP दिल्ली ऑनलाइन नंबर प्लेट की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • होम पेज पर आने के बाद आपके सामने Receipt Validity के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक कर देना हैI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन दिल्ली Validity Check कर सकते हैंI

दिल्ली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैंसल कैसे करें?

  • अगर आपने दिल्ली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक कर लिया है, लेकिन अब एचएसआरपी दिल्ली कैंसिल करना चाहते हैं, तो आपको इस की बेवसाइट पर जाना होगाI
  • यहां पर आपको Cancel Order पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको Order Number, Vehicle Reg No., Captain भरकर Search पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद आपको अपना Order दिखाई देने लगेगी, इसके बाद आप बड़ी आसानी से एचएसआरपी दिल्ली आर्डर कैंसिल कर सकते हैंI

हेल्पलाइन नंबर

  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिल्ली संबंधित संपर्क करने के लिए आपको Official Website पर जाना हैI
  • यहां पर आपको Contact Us के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI यहां पर आपको General Enquiry, Grievance तथा Corporate Office Address दिखाई देगा, आप संपर्क कर सकते हैंI

Delhi HSRP का लाभ

  • इस स्कीम के शुरू होने से दिल्ली के अंतर सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा हुआ दिखाई देगाI
  • सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए Online Fees जमा कर सकते हैंI
  • नंबर प्लेट संबंधित हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है, जहां पर आप अपनी शिकायत अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI
  • HSRP लगा हुआ वाहनों को कई प्रकार की सुविधाएं भी प्राप्त होगीI
  • घर बैठे आप HSRP Order Cancell भी कर सकते हैंI
  • इसके अलावा Delhi HSRP की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर Receipt Validity भी प्राप्त कर सकते हैंI
  • Home Delivery भी मंगवा सकते हैंI
  • सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने से अपराधों में कमी आयेगीI
  • इसके अलावा आप आनलाइन कलर स्टीकर भी बुक कर सकते हैंI

FAQ

1. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दिल्ली Price

Delhi Car HSRP की कीमत लगभग 1100 होती हैं, दिल्ली बाइक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत लगभग 400 रुपए होती हैI

2. Delhi High Security Number Plate की आफिशियल वेबसाइट क्या है?

Delhi HSRP Official Website : https://www.bookmyhsrp.com/

3. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में क्या क्या जानकारी होती है?

नंबर प्लेट में चेचक नंबर, गाड़ी नंबर, गाड़ी मालिक का नाम, आदि जानकारी मिली होती हैI

4. किस वाहन के लिए कौन सा स्टीकर प्रयोग किया जाता है?

पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले वाहनों के लिए हल्के नीले रंग का स्टीकर प्रयोग किया जाता है, जबकि डीजल से चलने वाले वाहनों के लिए नारंगी रंग का स्टीकर प्रयोग किया जाता हैI इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ग्रे कलर प्रयोग किया जाता हैI

5. दिल्ली में HSRP के लिए आवेदन कैसे करें?

Delhi HSRP Online Apply करना बहुत ही आसान है, आप BookmyHsrp की वेबसाइट पर जाकर नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान पेमेंट कैसे करें
दिल्ली विधवा पेंशन योजना
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
दिल्ली आरटीओ कोड लिस्ट
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक दिल्ली
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment