Yes बैंक का Customer ID कैसे निकालें?। 6 आसान तरीका समझें

Yes Bank Customer ID Kaise Nikale : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं एस बैंक में अकाउंट खोलने के बाद आपको बैंक की तरफ से कस्टमर आईडी दिया जाता है। ऐसे बहुत से बैंक से जुड़ी जरूरी कार्य होते हैं जब हमें कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ती है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी भूल गए हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ना बहुत जरूरी है। आज के आर्टिकल में मैं आपको यस बैंक का कस्टमर आईडी पता करने का तरीका बताने वाला हूं। ‌

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यस बैंक द्वारा अकाउंट खोलने पर अपने खाताधारक को कई बैंकिंग सुविधा दी जाती है। यही वजह है कि आज के समय में ज्यादातर लोग यस बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं। खैर चलिए आगे आर्टिकल में हम आपको ऐसे कई तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप यस बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

HDFC बैंक Customer ID कैसे निकालें
PhonePe, Paytm, GooglePay का UPI पिन कैसे पता करें
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें
एयरटेल पेमेंट बैंक का एमपिन कैसे बदलें
एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें

Table of Contents

यस बैंक का कस्टमर आईडी क्या होता है?

यस बैंक द्वारा खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है, जिसे कस्टमर आईडी कहते हैं। कस्टमर आईडी की मदद से बैंक अपने खाता धारक तथा उसके बैंक अकाउंट को अच्छे से वेरीफाई कर पाता है। 

यस बैंक में जितने भी लोग अपना बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, प्रत्येक व्यक्ति का कस्टमर आईडी अलग-अलग होता है। यहां पर आपको एक चीज और जान लेना चाहिए कि कस्टमर आईडी को ही सीआईएफ नंबर भी कहते हैं।

Yes Bank Customer ID क्यों पता होना चाहिए?

कस्टमर आईडी किसी भी बैंक अकाउंट धारक के लिए बहुत जरूरी होता है। इसलिए आपको हमेशा अपने बैंक का कस्टमर आईडी याद रखना चाहिए। क्योंकि-

  • इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर तथा लाॅगिन करने के लिए आपको अपने यस बैंक का कस्टमर आईडी पता होना चाहिए।
  • Yes Bank Customer ID Password Forgot करने के लिए कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ती है। 
  • इसके अलावा एटीएम कार्ड का पिन बदलने के लिए अकाउंट नंबर या कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ती है।

यस बैंक का कस्टमर आईडी निकालने का तरीका

दोस्तों जैसा कि ऊपर आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Yes Bank का कस्टमर आईडी पता करने का कई तरीका है। जैसे-

  • बैंक ब्रांच से
  • चेक बुक से
  • पासबुक से
  • मोबाइल बैंकिंग एप से
  • कस्टमर केयर नंबर से
  • S.M.S. द्वारा

यस बैंक का कस्टमर आईडी पता कैसे करें?

कोई भी व्यक्ति यस बैंक में अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकता है। कस्टमर आईडी पता करने के 6 तरीके हैं, आगे आर्टिकल में हम एक-एक तरीका के बारे में विस्तार से जानेंगे।

बैंक ब्रांच से Yes Bank का कस्टमर आईडी पता करें?

  • सबसे पहले आपको अपने यस बैंक ब्रांच में जाना होगा।
  • अपने साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड का दस्तावेज लेकर जाना है।
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी से अपना कस्टमर आईडी पूछना है।
  • बैंक कर्मचारी आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर पूछेगा, इसके बाद अपने सिस्टम में दी गयी जानकारी के आधार पर कस्टमर आईडी बता देता है।
  • इस प्रकार आप आसानी से बैंक ब्रांच में जाकर अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

चेक बुक से कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

  • जब आप यस बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं, तो बैंक द्वारा आपको चेक बुक दिया जाता है।
  • चेक बुक के पहले पृष्ठ पर ही आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आपका कस्टमर आईडी लिखा रहता है।
  • इस प्रकार आप Yes Bank Customer ID on Cheque Book से पता कर सकते हैं।

पासबुक से Yes Bank Customer ID कैसे पता करें?

  • सभी बैंकों की भांति अगर आप यस बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, तो बैंक द्वारा आपको एक पासबुक दिया जाता है।
  • बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ पर ही आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आपका कस्टमर आईडी लिखा होता है।
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से यस बैंक पासबुक की मदद से अपना कस्टमर आईडी मालूम कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग एप से यस बैंक कस्टमर आईडी कैसे निकाले?

अगर आप यस बैंक द्वारा शुरू किया गया मोबाइल ऐप का उपयोग करते हैं, तो अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Yes Bank Mobile App को ओपन करना होगा।
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको एप्लीकेशन लाॅगिन करना होगा।
  • एप्लिकेशन लाॅगिन करने के बाद “My Info” के आप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपका कस्टमर आईडी दिखाई देता है।
  • इस प्रकार आप आसानी से YES Bank Mobile Banking की मदद से यस बैंक का कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं।

कस्टमर केयर नंबर से कस्टमर आईडी कैसे पता करें?

यस बैंक द्वारा अपने कस्टमर के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर आप बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी निशुल्क फोन करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करके अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको YES Bank Customer Care Number- 18001200 पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से फोन करना होगा।
  • इसके बाद IVR Instructions का पालन करते हुए ग्राहक आईडी विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको आपका कस्टमर आईडी बता देता है।
  • इस प्रकार आप घर बैठे कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके अपना कस्टमर आईडी मालूम कर सकते हैं।

S.M.S. द्वारा यस बैंक कस्टमर आईडी पता कैसे करें?

यस बैंक द्वारा अपने बैंक खाता धारकों के लिए एसएमएस भेजने के लिए नंबर +9198409000 लांच किया गया है। इस पर आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा। इस प्रकार से Yes Bank Customer ID by SMS द्वारा पता कर सकते हैं।

Yes Bank Customer ID Kaise Nikale. (FAQ)

1. मुझे अपना यस बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता चलेगा?

यस बैंक का कस्टमर आईडी कई तरीके से पता कर सकते हैं। बैंक पासबुक में कस्टमर आईडी दिया रहता है, चेक बुक में कस्टमर आईडी दिया रहता है। बैंक ब्रांच में जाकर अधिकारी से कस्टमर आईडी पूछ सकते हैं। यस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग से कस्टमर आईडी मालूम कर सकते हैं।

2. यस बैंक के कस्टमर आईडी का मतलब क्या है?

यस बैंक द्वारा प्रत्येक खाताधारक को एक कस्टमर आईडी दिया है, जो एक प्रकार से यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है। 

3. यस बैंक का कस्टमर केयर का नंबर क्या है?

यस बैंक का कस्टमर केयर नंबर – 18001200

4. क्या कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर एक ही है?

नहीं, कस्टमर आईडी अलग होता है, बैंक अकाउंट नंबर अलग होता है।

5. यस बैंक के लिए कौन सा ऐप है?

यस बैंक ने 17 अगस्त को नया मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच किया है जिसका नाम – आईरिस (Iris) हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक UPI ID कैसे बनाएं
एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन कैसे लें
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें
यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment