HDFC Bank Customer ID Kaise Nikale : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं एचडीएफसी बैंक में अकाउंट खोलने के बाद आपको बैंक की तरफ से कस्टमर आईडी दिया जाता है। ऐसे बहुत से बैंक से जुड़ी जरूरी कार्य होते हैं जब हमें कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ती है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी भूल गए हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ना बहुत जरूरी है। आज के आर्टिकल में मैं आपको एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता करने का तरीका बताने वाला हूं।
एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है, एचडीएफसी बैंक द्वारा अकाउंट खोलने पर अपने खाताधारक को कई बैंकिंग सुविधा दी जाती है। यही वजह है कि आज के समय में ज्यादातर लोग एचडीएफसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं। खैर चलिए आगे आर्टिकल में हम आपको ऐसे कई तरीके बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
एचडीएफसी कस्टमर आईडी क्या होता है?
एचडीएफसी बैंक द्वारा खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर दिया जाता है, जिसे कस्टमर आईडी कहते हैं। कस्टमर आईडी की मदद से बैंक अपने खाता धारक तथा उसके बैंक अकाउंट को अच्छे से वेरीफाई कर पाता है।
एचडीएफसी बैंक में जितने भी लोग अपना बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, प्रत्येक व्यक्ति का कस्टमर आईडी अलग-अलग होता है। यहां पर आपको एक चीज और जान लेना चाहिए कि कस्टमर आईडी को ही सीआईएफ नंबर भी कहते हैं।
HDFC Customer ID क्यों पता होना चाहिए?
कस्टमर आईडी किसी भी बैंक अकाउंट धारक के लिए बहुत जरूरी होता है। इसलिए आपको हमेशा अपने बैंक का कस्टमर आईडी याद रखना चाहिए। क्योंकि-
- इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर तथा लाॅगिन करने के लिए आपको अपने एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता होना चाहिए।
- HDFC Customer ID Password Forgot करने के लिए कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ती है।
- इसके अलावा एटीएम कार्ड का पिन बदलने के लिए अकाउंट नंबर या कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ती है।
एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी निकालने का तरीका
दोस्तों जैसा कि ऊपर आर्टिकल में हमने आपको बताया कि HDFC Bank का कस्टमर आईडी पता करने का कई तरीका है। जैसे-
- बैंक ब्रांच से
- चेक बुक से
- पासबुक से
- मोबाइल बैंकिंग एप से
- नेट बैंकिंग से
- कस्टमर केयर नंबर से
एचडीएफसी बैंक का कस्टमर आईडी पता कैसे करें?
कोई भी व्यक्ति एचडीएफसी बैंक में अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकता है। कस्टमर आईडी पता करने के 6 तरीके हैं, आगे आर्टिकल में हम एक-एक तरीका के बारे में विस्तार से जानेंगे।
बैंक ब्रांच से HDFC Bank अकाउंट का कस्टमर आईडी पता करें?
- सबसे पहले आपको अपने एचडीएफसी बैंक ब्रांच में जाना होगा।
- अपने साथ बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड का दस्तावेज लेकर जाना है।
- इसके बाद बैंक कर्मचारी से अपना कस्टमर आईडी पूछना है।
- बैंक कर्मचारी आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर पूछेगा, इसके बाद अपने सिस्टम में दी गयी जानकारी के आधार पर कस्टमर आईडी बता देता है।
- इस प्रकार आप आसानी से बैंक ब्रांच में जाकर अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
चेक बुक से कस्टमर आईडी कैसे निकाले?
- जब आप एचडीएफसी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं, तो बैंक द्वारा आपको चेक बुक दिया जाता है।
- चेक बुक के पहले पृष्ठ पर ही आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आपका कस्टमर आईडी लिखा रहता है।
- इस प्रकार आप चेक बुक की मदद से अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
पासबुक से HDFC Customer ID कैसे पता करें?
सभी बैंकों की भांति अगर आप एचडीएफसी बैंक में अपना बैंक अकाउंट खुलवाते हैं, तो बैंक द्वारा आपको एक पासबुक दिया जाता है।
- बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ पर ही आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आपका कस्टमर आईडी लिखा होता है।
- इस प्रकार आप बड़ी आसानी से एचडीएफसी बैंक पासबुक की मदद अपना कस्टमर आईडी मालूम कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग एप से HDFC कस्टमर आईडी कैसे निकाले?
अगर आप एचडीएफसी बैंक द्वारा शुरू किया गया मोबाइल ऐप का उपयोग करते हैं, तो अपने बैंक अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में HDFC Bank Mobile App को ओपन करना होगा।
- एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको प्रोफाइल टाइप में जाना है।
- प्रोफाइल के ठीक नीचे अकाउंट डिटेल्स तथा कस्टमर आईडी नंबर दिखाई देगा।
- इस प्रकार आप आसानी से मोबाइल ऐप की मदद से एचडीएफसी बैंक कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं।
HDFC NetBanking से कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है। अगर आप नेट बैंकिंग यूज करते हैं, तो बड़ी आसानी से कस्टमर आईडी निकाल सकते हैं।
सबसे पहले आपको एचडीएफसी नेट बैंकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपको तीर के सामने “Forgot Customer ID” पर क्लिक कर देना है।
यहां पर पूछा गया सभी जानकारी आपको सही-सही भरना होता है, इसके बाद “Continue” पर क्लिक कर देना है।
- Mobile Number : यहां पर अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर लिखना है। मोबाइल नंबर लिखने से पहले आपको Country Code अवश्य लिखना है। इंडिया का कोड +91 है।
- Date of Birth : यहां पर अपना जन्मतिथि भरना है, लेकिन ध्यान रहे वही जन्मतिथि भरना है जो आपके पैन कार्ड पर लिखा गया है।
- Pan Card Number : यहां पर अपना पैन कार्ड नंबर लिखना है।
- Security Check : इसके आगे जो 6 नंबर का कोड दिख रहा है। उसे Enter the text shown above के सामने खाली बाक्स में भरना हैं।
- सभी जानकारी भरने के बाद “Continue” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है, जिसे वेरिफाई करना है।
- ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके सामने कस्टमर आईडी दिखाई देगा। इस प्रकार आप नेट बैंकिंग की मदद से बड़ी आसानी से अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
कस्टमर केयर नंबर से कस्टमर आईडी कैसे पता करें?
एचडीएफसी बैंक द्वारा अपने कस्टमर के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर आप बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी निशुल्क फोन करके पूछ सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करके अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर- 18002026161 पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से फोन करना होगा।
- इसके बाद IVR Instructions का पालन करते हुए ग्राहक आईडी विकल्प का चयन करना है।
- इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपके बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको आपका कस्टमर आईडी बता देता है।
- इस प्रकार आप घर बैठे कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके अपना कस्टमर आईडी मालूम कर सकते हैं।
HDFC Bank Customer ID Kaise Nikale. (FAQ)
1. मुझे एचडीएफसी कस्टमर आईडी कहां मिल सकती है?
2. एचडीएफसी बैंक के कस्टमर आईडी का मतलब क्या है?
3. मैं एचडीएफसी कस्टमर केयर से सीधे कैसे बात कर सकता हूं?
4. क्या कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर एक ही है?
एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन कैसे लें |
यूनियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करें |
गाड़ी नंबर से मोटरसाइकिल की किस्त कैसे चेक करें |
यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें |
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।