दोस्तों अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के यूजर्स होंगे, तो आप जानते होंगे कि एमपिन कितना जरूरी है। लेकिन बहुत से एयरटेल पेमेंट बैंक के यूजर अपना एमपिन बदलना चाहते हैं। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Airtel Payment Bank mPIN Change Kaise Kare.
अगर आप भी एयरटेल पेमेंट बैंक का एमपिन भूल गए हैं या चेंज करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताया गया है। जिसे फॉलो करके आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एमपिन चेंज कर सकते हैं।
एयरटेल एमपिन क्या होता है?
किसी भी मोबाइल बैंकिंग द्वारा सुरक्षित लेनदेन करने के लिए एमपिन का प्रयोग होता हैं। जिसका फुलफार्म – Mobile Banking Personal Identification Number हैं। जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में लगभग हर चीज डिजिटल होता जा रहा है। पैसों का लेनदेन करने के लिए ज्यादातर लोग मोबाइल बैंकिंग का ही यूज करते हैं।
लेकिन मोबाइल बैंकिंग के द्वारा बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने से पहले एमपिन का उपयोग किया जाता है। सरल भाषा में समझे तो एमपिन एक कोड नंबर होता है, जो आप अपने अनुसार कुछ भी बना सकते हैं। जब आप मोबाइल बैंकिंग ऐप ओपन करते हैं, तो सबसे पहले आपको एमपिन कोड डालना पडता है।
एमपिन कोड डालने के बाद मोबाइल बैंकिंग में लागिन हो जाते हैं। इसके बाद आप किसी के बैंक अकाउंट में पैसा आसानी से भेज सकते हैं। लेकिन भेजने से पहले आपको ट्रांजैक्शन पिन डालना पड़ता है। ऐसे बहुत से यूजर्स हैं जो अपना एमपिन भूल जाते हैं जिसके कारण मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन नहीं कर पाते हैं। आज के आर्टिकल में मैं एयरटेल पेमेंट बैंक यूजर्स के लिए एमपिन रिसेट करने की प्रक्रिया बताने वाला हूं।
एयरटेल पेमेंट बैंक का एमपिन कैसे बदलें?
जो भी एयरटेल पेमेंट बैंक के यूजर्स घर बैठे अपना एमपिन बदला जाते हैं, वे मोबाइल ऐप की मदद से आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा दो से तीन बार गलत पिन डालने के कारण उनका एमपिन ब्लॉक हो जाता है। ऐसी स्थिति में आप नीचे बताए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक एमपिन रिसेट कर सकते हैं।
Step1 : My Airtel Open करें.
जो भी एयरटेल पेमेंट बैंक यूजर्स किसी कारण बस अपना एमपिन चेंज करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले My Airtel App ओपन करना होगा। इसके बाद आपको दायी तरफ सबसे नीचे “More” का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
Step2 : Settings पर क्लिक करें.
More पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार नया इंटरफेस खुल जाता है। यहां पर आपको तीर के सामने “Setting” पर क्लिक कर देना है।
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाता है। यहां पर आपको “Payment Settings” के आप्शन पर क्लिक करना होता है।
Step3 : Airtel Payment Bank सलेक्ट करें.
Payment Settings” के आप्शन पर क्लिक करते ही एक बार फिर आपके सामने नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार इंटरफेस खुल जाता है। यहां पर आपको तीर के सामने “Airtel Payment Bank” पर क्लिक कर देना है।
Step4: Forgot mPIN सलेक्ट करें.
Payment Settings” के आप्शन पर क्लिक करते ही एक बार फिर आपके सामने नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार इंटरफेस खुल जाता है। यहां पर आपको तीर के सामने “Forgot mPIN” पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है, इसके बाद “Send OTP” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है।
- जिसे Enter OTP वाले बाक्स में भरकर “SUBMIT” बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अपना First Name, Last Name, Date of Birth डालकर “Next” बटन पर क्लिक कर देना है।
Step5 : अपना mPIN चुनें.
- इसके बाद एक बार फिर से ओटीपी डालना है। फिर Create mPIN – में कोई भी 4 अंक डालना है। वही 4 अंक Confirm mPIN में डालकर “Next” बटन पर क्लिक कर देना है। अपना एमपिन को याद रखें।
- क्लिक करते ही आपका एमपिन बन जाता है। इस प्रकार आप आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक एमपिन बदल सकते हैं।
mPIN बनाते समय ध्यान दें?
- एमपिन बनाते समय इस बात का ध्यान देना है कि कभी भी सिंपल अंको को न डालें। जैसे – 1234, 1111, 0000 7890 आदि। ताकि कोई व्यक्ति समझ न पाये।
- एमपिन कभी भी अपने आईडेंटिटी से नहीं बनाना चाहिए। जैसे – अपने मोबाइल का शुरू के 4 अंक, अपने मोबाइल के लास्ट के 4 अंक, अपना जन्मतिथि, बैंक अकाउंट के शुरुआती/अंतिम 4 अंक आदि।
- एमपिन बनाते समय हमारे ऐसे 4 अंकों को उपयोग करना चाहिए, जिसका कोई मेल ही न हो। कोई व्यक्ति अनुमान न लगा पायें। लेकिन अपना एमपिन याद रखें।
- इसके अलावा कभी भी किसी के सामने एमपिन का उपयोग न करें और न ही किसी को एमपिन बताएं।
- अगर आप तीन बार गलत mPIN डाल देते हैं, तो एमपिन लाॅक हो जाता है। ऐसी स्थिति में तुरंत अनलाक करने के लिए आपको Forgot PIN पर क्लिक करके mPIN रिसेट कर सकते हैं।
- एमपिन तीन बार गलत डालने पर लाॅक हो जाता है, लेकिन 12 घंटे बाद पुनः अनलाॅक हो जाता है।
Airtel Payment Bank mPIN Change. (FAQ)
1. एयरटेल पेमेंट बैंक में एमपिन का अर्थ क्या है?
2. क्या एमपिन एक एटीएम पिन हैं?
3. एयरटेल पेमेंट बैंक में एमपिन कैसे भूले?
यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म कैसे भरें |
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें |
आधार कार्ड से होम लोन कैसे लें |
यूनियन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें |
मनीटैप से लोन कैसे लें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।