उत्तर प्रदेश सेवायोजन पंजीकरण कैसे करें?I UP Sewayojan Panjikaran kaise kare.

उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के शिक्षित नागरिकों को जो बेरोजगार बैठे हैं, उनके पास कोई नौकरी नहीं है उनके लिए रोजगार मेला का आयोजन करती हैI जहां से वे अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं, रोजगार पा सकते हैंI चलिए दोस्तों जान लेते हैं उत्तर प्रदेश सेवा योजना क्या है, तथा Utter Pradesh Sewayojan Panjikaran kaise kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान स्टेटस कैसे चेक करें

Uttar Pradesh Sewayojan Registration

रोजगार मेले की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में फैली बेरोजगारी को दूर करने के लिए क्या हैI इस मेले में शिक्षित युवा वर्ग जाकर अपनी योग्यता के अनुसार प्राइवेट कंपनियां तथा कई मल्टीनेशनल कंपनियां में नौकरी पा सकते हैं और अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकते हैंI दोस्तों अगर आप इसके विषय में और जानकारी पाना चाहते हैं तो आप उत्तर प्रदेश रोजगार मेला सेवायोजन पोर्टल पर जाकर और जानकारी ले सकते हैंI

यूपी रोजगार मेला पंजीकरण (Highlight)

आर्टिकल का नामUtter Pradesh Sewayojan Panjikaran kaise kare
शुरुआतउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
विभागसेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
लाभार्थीप्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार
उद्देश्य उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दूर करना
ऑफिशियल वेबसाइटsewayojan.up.nic.in

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार का कम से कम दसवीं / बारहवीं / B.A. / B.Sc. / B.Com. / M.A. / आदि होना अनिवार्य हैI

उम्मीदवारों की आयु सीमा

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की कोई आयु सीमा निश्चित नहीं हैI अगर आप पढ़े लिखे बेरोजगार हैं तो इस मेला में भाग ले सकते हैंI

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आवेदन शुल्क

दोस्तों इस मेला में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता हैI

रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step1. सबसे पहले आपको सेवायोजन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2. इसके बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे “प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची” में से अपना जिला चुन लेना हैI

Step3. अगर आप इस पोर्टल में पहले से साइन अप कर चुके हैं तो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैप्चा कोड भर दे उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंI

Step4. अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार आ रहे हैं, तो New User?Signup पर क्लिक करेंI

Step5. इस फार्म में आप अपना Name, Mobile No, Email ID, User I’d, 8digit Password, Confirm Password, Enter Captcha Code भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देI

Step6. इस प्रकार आपका सेवायोजन पोर्टल में पंजीकरण हो जाता है।

Uttar Pradesh Sewayojan Panjikaran के लिए दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सेवायोजन पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन मार्क शीट
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की सूची

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए हर जिले में रोजगार मेला आयोजित करती हैI उसी प्रकार Sewayojan Deportment UP के द्वारा नीचे दी गई निम्नलिखित योजनाएं भी संचालित की जाती हैI

  • सेवायोजन कार्यालय अधिनियम का प्रवर्तन
  • रोजगार बाजार सूचना
  • मॉडल करियर सेंटर
  • शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र
  • रोजगार मेला
  • करियर काउंसलिंग

उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं UP Sewayojan Portal पर आप नौकरी के बारे में सर्च कर सकते हैंI इस पोर्टल पर उपलब्धि विभागों की सूची हमने नीचे दी हुई है, इन्हीं विभागों से संबंधित आप नौकरी खोज सकते हैंI

गृह एंव गोपननियुक्ति
नगर निगमलघु उद्योग निर्यात प्रोत्साहन विभाग
आबकारी विभागअवस्थापना एवं औद्योगिक विभाग
सामान्य प्रशासनचीनी उद्योग एवं गन्ना विकास
कार्मिकग्राम्य विकास विभाग
पंचायत राज विभाग कृषि विभाग
सहकारिता विभाग खाद्य एवं रसद विभाग
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण न्याय
पुनर्गठन समन्वय नियोजन विभाग
प्राविधिक शिक्षाविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
परिवहन विभाग श्रम विभाग
कार्यक्रम क्रियान्वयन पर्यटन विभाग
वन विभागवित्त
स्टांप एवं निबंधन ऊर्जा विभाग
उच्च शिक्षा विभागसतर्कता
दुग्ध विकास विभाग आई टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स
उत्तर प्रदेश वर्क विकास विभागसंस्कृति
धर्मार्थ कार्य नागरिक उड्डयन
राष्ट्रीय एकीकरण View more

यूपी सेवायोजन पंजीकरण के अंतर्गत भर्ती के प्रकार

Uttar Pradesh Sewayojan Panjikaran कराने के बाद जवाब रोजगार मेला में शामिल होते हैंI तो वहां पर किसी भी युवक की नौकरी चार प्रकार से लगती हैI

  • स्थाई
  • संविदा
  • तदर्थ
  • नियत अवधि

UP Sewayojan Portal पर उपलब्ध समस्त पद के प्रकार

शिक्षकआईटी पेशेवर
मार्केटिंगतकनीशियन
डॉक्टरइंजीनियर
क्लर्कलेखाकार
ड्राइवरचतुर्थ श्रेणी
पुलिस प्रबंधक
प्रवक्ता प्रविधिककर्मशाला अनुदेशक
कनिष्ठ सहायक परियोजना प्रबंधक
Jrf प्रयोगशाला सहायक
अनुदेशकचालक
परिचालकनक्शा नवीस
कंप्यूटर ऑपरेटरराजस्व / कर निरीक्षक
जजसहायक
अधिकारी लेखा परीक्षक
सहसंगणकनिरीक्षक
टेक्निकल ऑफीसर View more

Uttar Pradesh Rojgar Mela का लाभ

सरकार द्वारा प्रदेश में यूपी रोजगार मेला आयोजन करने से प्रदेश में बेरोजगार लोगों की कमी आएगीI पढ़े-लिखे नौजवान युवा को रोजगार मिल सकेगा ताकि वे अपने आने वाले जीवन को उज्जवल बना सकेI इसीलिए सरकार द्वारा सभी जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जाता हैI ताकि जिले में रहने वाले बेरोजगार युवक बड़ी आसानी से Uttar Pradesh Sewayojan Panjikaran करा कर रोजगार मेला में शामिल हो जाए और अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकेI

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला शुरू होने का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में यूपी रोजगार मेला शुरू किया गया हैंI Uttar Pradesh Rojgar Mela में भाग लेने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगाI प्रदेश में बेरोजगारी काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण पढ़ें लिखें काफी मात्रा में लोग बेरोजगार हैंI

ऐसे बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाता हैI ताकि उस जिले के पढ़े-लिखे बेरोजगार लोग रोजगार मेला में जाकर अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैंI इस रोजगार मेले में बड़ी से बड़ी कंपनियां भाग लेती हैं, और वे अपने कंपनी में काम करने के लिए उम्मीदवारों का रोजगार मेले में चयन करती हैंI

उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल हेल्पलाइन नंबर

AddressGuru Govind Singh Marg Bans mandi chauraha Lucknow Uttar Pradesh, India
फोन नंबर0522-2638995 91-7839454211
Email idsewayojan-up[atr]gov [dot]in
Website http://sewayojan.up.nic.in
यूपी श्रमिक कार्ड रिन्यू कैसे करें
उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल
उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment