यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024 । पात्रता, दस्तावेज और सैलरी स्लिप

UP Police Pay Slip से संबंधित सेवाओं को प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने Online Web Portal लांच किया हैI जिसकी मदद से उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मचारी अपनी सैलरी से संबंधित सभी जानकारी इस पोर्टल पर पा सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें कि पुलिस कर्मचारियों की सैलरी देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य हैI आज के इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश पुलिस वेतन पर्ची डाउनलोड कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैंI

अगर आप UP Police Pay slip Salary से संबंधित सभी जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
यूपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें
उत्तर प्रदेश नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

उत्तर प्रदेश पुलिस वेतन पर्ची

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस कर्मचारियों को अपनी पुलिस वेतन पे स्लिप के लिए वेब पोर्टल शुरू की हैI इस वेब पोर्टल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगाI इसके बाद ही कोई भी उत्तर प्रदेश का नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकता हैI आपको बता दें कि इस आनलाइन पोर्टल के माध्यम से सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, इंस्पेक्टर आदि पुलिस कर्मचारियों को सुविधा प्रदान की गई हैI अब कोई भी नागरिक किसी भी समय, कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, इसके साथ ही पुलिस कर्मचारी यूपी पुलिस पेमेंट स्लिप को देख सकते हैI

उत्तर प्रदेश पुलिस पेमेंट स्लिप

आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश पुलिस वेतन पर्ची
राज्यउत्तर प्रदेश
ऑनलाइन पोर्टल का नामउत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मचारी और नागरिक
उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों और नागरिकों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटuppolice.gov.in
यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन फॉर्मClick here

उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं

जैसा कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी पुलिस कर्मचारियों के लिए uppolice.gov.in पोर्टल शुरू की गई हैI इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उठा सकते हैं| यूपी पुलिस पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैI

  • Constable Monthly Salary
  • Allones and Perks Details
  • Monthly Salary Slip/Statement
  • UP Police Salary Slip
  • Nominal Role Login

उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल (uppolice.gov.in) का लाभ

यूपी सरकार के द्वारा यूपी पुलिस पोर्टल शुरू होने से उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों को कई प्रकार का लाभ मिलेगा जो इस प्रकार हैं-

  • उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कर्मचारी इस पोर्टल से up police pay slip बड़ी आसानी से देख सकते हैंI
  • उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक इस पोर्टल पर Online Registration कराने के बाद अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैंI
  • Uttar Pradesh Police विभाग संबंधित किसी भी सेवा के लिए पुलिस कर्मचारी और नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगीI
  • घर बैठे ऑनलाइन कभी भी, किसी भी समय, कहीं से भी, पुलिस कर्मचारी और प्रदेश के नागरिक इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते हैंI
  • उत्तर प्रदेश के नागरिकों को पुलिस विभाग से संबंधित सुविधाओं को प्रदान करने के लिए यह ऑनलाइन पोर्टल uppolice.gov.in शुरू किया गया हैI

UP Police Salary Slip पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए नीचे दी गई सभी बातों का स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-

  • यूपी पुलिस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको सबसे पहले UP Police Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • होम पेज पर आने के बाद आपको New Sign Up पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड संबंधित सारी जानकारी भर देना हैI
  • इसके बाद आपकी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगाI
  • ओटीपी के माध्यम से वेरीफाइड करने की बाद आपका उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता हैI
  • फिर आप उस लॉगइन आईडी और पासवर्ड से uppolice.gov.in पर Login हो सकते हैंI

यूपी पुलिस पोर्टल संबंधित पात्रता और दस्तावेज

अगर आप uppolice.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज और पात्रता आए होनी चाहिएI

  • यूपी पुलिस पोर्टल पर राज्य में तैनात पुलिस कर्मचारी नागरिक ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंI
  • लॉगइन आईडी नंबर (Login ID Number)
  • पर्सनल इंफॉर्मेशन (Personal Information)

uppolice.gov.in Login प्रक्रिया

1.यूपी पुलिस पोर्टल (uppolice.gov.in) Login करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

2.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Login बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

3.यहां पर आपको अपना USERNAME, Password और कैप्चा कोड भरकर Login पर क्लिक कर देना हैI

4.इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से यूपी पुलिस पोर्टल पर लॉगिन हो सकते है| और इस पोर्टल में नागरिकों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैंI

यूपी पुलिस पोर्टल लॉगिन पासवर्ड भूल जाने पर

1.अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैंI और कुछ दिनों बाद अगर आप लॉगिन पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको सबसे पहले लागिन पर क्लिक करना हैI

2.यहां पर आपको सबसे नीचे दिखाई दे रहे हैं Forgot Password पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

3.यहां पर आप Login ID, Email id, Mobile Number, CAPTCHA कोड भरकर Proceed पर क्लिक कर देना हैI

4.इस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल Forgot Password के माध्यम से नया पासवर्ड बना सकते हैंI

उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें?

1.upp pay slip Download करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना है- यूपी पुलिस सैलरी स्लिप,

2.आपको Uttar Pradesh Police – Employee Salary System पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

3.यहां पर अपना Personal Number, Enter Month, Enter Year डालकर Show Report पर क्लिक कर सकते हैंI

4.क्लिक करते ही आपके सामने यूपी पुलिस पेमेंट स्लिप दिखाई देने लगेगी, आप आसानी से UPP Salary Pay Slip Online Download कर सकते हैंI

up police nominal roll payslip (Bio-Data Information)

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा नियुक्ति होने वाली प्रत्येक पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी को उत्तर प्रदेश पुलिस नॉमिनल रोल नंबर प्रदान किया जाता हैI प्रत्येक पुलिसकर्मी और अधिकारी के लिए यह Nominal Roll नंबर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है| जो एक प्रकार से यूपी पुलिस पोर्टल का पंजीकरण संख्या / लॉगइन आईडी होता हैI

1.यूपी पुलिस नामिनल रोल (बायो डाटा इंफॉर्मेशन) देखने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना हैI UP Police Nominal Roll System

2.यहां पर आपको Nominal Roll System पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

3.यहां पर आपको अपना नाम, पिता का नाम, पर्सनल नंबर, नियुक्ति वर्ष, पद, जनपद, जन्मतिथि, नियुक्ति की तिथि, गृह, जनपद आदि जानकारी भरकर यूपी पुलिस नामिनल रोल बायो डाटा इंफॉर्मेशन पा सकते हैंI

यूपी पुलिस सैलरी स्केल

पोस्ट नामग्रेड पे यूपी पुलिस पे स्लिप
DG (डायरेक्टर जनरल)—–अप टू रूपीस 80,000
SDG (स्पेशल डायरेक्टर जनरल)—–75,500 से 80,000 रुपये
ADG (एडिशनल डायरेक्टर जनरल)—–79,000 रूपए
IG (इंस्पेक्टर जनरल)37,400 से 67,000 रुपये
DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल)30,000 रुपयेअप टू रूपीस 67,000
कमांडेंट26,100 रुपयेअप टू रूपीस 67,000
सेकंड-इन-कमांडेंट22,800 रुपए39,100 रुपये
डिप्टी कमांडेंट19,800 रुपये15,600 से 39,100 रुपये
असिस्टेंट कमांडेंट16,200 रुपये15,600 से 39,100 रुपये
इंस्पेक्टर13,800 रुपये9300 से 34,800 रुपये
यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर12,600 रुपये9300 से 34,800 रुपये
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर10,400 रुपये5200 से 20,200 रुपये
हेड कांस्टेबल 9400 रुपये5200 से 20,200 रुपये
यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरी7200 रुपयेअप टू रूपीस 20,200

[7 वें वेतन आयोग] यूपी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की सैलरी

Police officer PostSalary under 7th pay commission
DG 2,50,000 रुपये
SDG2,25,000 से 2,30,300 रुपये
ADGअप टू रूपीस 2,25,000
IG1,12,000 से 2,01,000 रुपये
DIGअप टू रूपीस 2,01,000
कमांडेंटअप टू रूपीस 2,01,000
सेकंड-इन-कमांडेंट1,17,300 रुपये
डिप्टी कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
असिस्टेंट कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरअप टू रूपीस 60,600
हेड कांस्टेबल15,600 से 60,600 रुपये
यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरीअप टू रूपीस 60,600

यूपी पुलिस को मिलने वाली सुविधाएं

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा पुलिस कर्मचारियों को सैलरी के साथ-साथ कई प्रकार की भत्ता सुविधाएं भी दी जाती है जो इस प्रकार है-

  • Leave and Travel Allowance
  • Loan Services
  • Allowance city Compensation
  • High Altitude
  • Medical Allowance
  • Dearness Allowance
  • House Allowance

यूपी पुलिस सैलरी पे स्लिप Important Link

UP Karmchari Bio DataUP Police Salary SlipUP Police Roll System

यूपी पुलिस ऑनलाइन आवेदन फॉर्मClick Here
यूपी पुलिस सैलरी स्लिप Click Here
UP Police Nominal Roll System Click Here

UP Police Pay Slip (FAQ)

1.पुलिस विभाग पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

पुलिस विभाग पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आपके पास लॉगइन आईडी और पासवर्ड होगाI

2.उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मचारियों को कितनी प्रकार की भत्ता सुविधाएं दी जाती है?

यूपी पुलिस कर्मचारी को वेतन के अलावा हाउस अलाउंस, महंगाई भत्ता, शहर मुआवजा भत्ता, मेडिकल एलाउंस, लोन सेवाएं, लीव एंड ट्रैवल एलाउंस, हाई एल्टीट्यूड अलाउंस आदि भट्टा सुविधा दी जाती हैI

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना
यूपी भूलेख खतौनी कैसे निकाले ऑनलाइन
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें 
ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर आनलाइन कैसे पता करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment