उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल 2023, आनलाइन आवेदन फार्म, कुटुंब रजिस्टर नकल

परिवार रजिस्टर नकल उत्तर प्रदेश | Uttar Pradesh Pariwar Register Nakal 2023 | परिवार रजिस्टर नकल आवेदन फार्म | परिवार रजिस्टर फार्म | परिवार रजिस्टर की नकल फार्म डाउनलोड | Parivar register form Uttar Pradesh PDF | परिवार रजिस्टर की लिस्ट | E Sathi Portal

Uttar Pradesh Pariwar Register को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है। उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर में अब आम आदमी भी घर बैठे ऑनलाइन अपने परिवार को रजिस्टर्ड कर सकता हैं। दोस्तों अब आप को पहले की तरह उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर 2023 में अपने परिवार का नाम जोड़ने के लिए लोगों को ब्लॉक, तहसील, जिला में चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल में ऑनलाइन अपने परिवार का नाम रजिस्टर कैसे करें।

इसे भी पढ़ें

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023उत्तर प्रदेश नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें
यूपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करेंउत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना 2023

Table of Contents

कुटुंब रजिस्टर नकल क्या है?

सभी नागरिकों के लिए Parivar Register Nakal एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। चाहे आप किसी भी जाति, धर्म से संबंध क्यों नहीं रखते हो। मगर आपके पास उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल रहना बहुत जरूरी है। आज के समय में कुटुंब रजिस्टर नकल बहुत ही जरूरी हो गया है,

जब आप किसी पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या फिर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो उस समय आपसे UP Parivar Register Nakal जरूर मांगी जाती है। क्योंकि इसी के आधार पर आपका आय प्रमाण पत्र बनती हैं। तो चलिए दोस्तों आगे जान लेते हैं, यूपी कुटुंब रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

Pariwar Register Nakal UP 2023 (Highlight)

आर्टिकलउत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के नागरिक
विभाग पंचायती राज विभाग
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
पोर्टल ई डिस्टिक पोर्टल उत्तर प्रदेश
वेबसाइट क्लिक करें
Helpline Number0522-2304706

Pariwar Register Nakal Uttar Pradesh का लाभ

  • एक बार कुटुंब रजिस्टर नकल बन जाने के बाद आप उस के माध्यम से कोई भी सरकारी कागजात बनवा सकते हैं।
  • परिवार रजिस्टर नकल उत्तर प्रदेश के माध्यम से परिवार के रहने वाले सभी सदस्यों की आय निर्धारित होती है।
  • Kutumb Register Nakal में नए सदस्य का नाम रजिस्टर करने के लिए अब आपको ब्लॉक, तहसील, जिला का चक्कर बार-बार नहीं काटना पड़ेगा।
  • घर बैठे आनलाइन उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल में अपने किसी भी परिवार का नाम रजिस्टर कर सकते हैं।
  • उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन आवेदन करने से लोगों के समय की बचत होगी।
  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मिलने वाले किसी भी पेंशन योजना का लाभ कुटुंब परिवार रजिस्टर के माध्यम से उठा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश कुटुंब रजिस्टर नकल 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Uttar Pradesh Pariwar Register Nakal आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

1.दोस्तों अगर आप भी UP Pariwar Register Nakal 2023 ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2.यहां पर आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे, नवीन उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3.इस फार्म में पूछे अपना लॉगिन आईडी, आवेदक का नाम, जन्मतिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और सुरक्षा कोड को सही-सही भर दें, इसके बाद सुरक्षित करें पर क्लिक करें।

4.इसके बाद आपको एक बार फिर से अपनी होम पेज पर आ जाना है।

5.और ई सार्थी पोर्टल में लॉगिन कर लेना है, इसके बाद ही आप परिवार रजिस्टर नकल उत्तर प्रदेश ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ई साथी पोर्टल पर लाॅगिन कैसे करें

2.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने ई डिस्ट्रिक्ट लोगिन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

3.यहां पर आपको User Name, Password और कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है| इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से edistrict Portal UP पर Login हो सकते हैं|

ई साथी पोर्टल उत्तर प्रदेश पर उपलब्ध सुविधाओं की लिस्ट

ई साथी पोर्टल 2023 में राजस्व विभाग की सेवाएं

  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • राजस्व वाद – वाद वितरण
  • खतौनी की नकल
  • राजस्व वाद – न्यायालय आदेश प्रति
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • दैनिक राजस्व वाद तालिका
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

E Sathi Portal में पंचायती राज विभाग की सेवाएं

  • ई साथी पोर्टल में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग की सेवाएं
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र

E Sathi Portal में गृह विभाग की सेवाएं

  • आतिशबाजी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
  • आतिशबाजी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
  • विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
  • विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस (LE-3)
  • विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
  • विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
  • आतिशबाजी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
  • आतिशबाजी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
  • लोक सम्बोधन प्रणाली/लाउड स्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति

ई साथी पोर्टल में समाज कल्याण विभाग की सेवाएं

  • छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (सामान्य और अनु.जाति/जनजाति)
  • शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
  • अत्याचारों के बारे में शिक़ायत के लिए आवेदन

E Sathi Portal में महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की सेवाएं

  • दहेज प्रथा से परेशान महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
  • दहेज प्रथा से परेशान रहने वाली महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
  • विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
  • दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की योजना

ई साथी पोर्टल में दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की सेवाएं

  • दिव्यांग पेंशन
  • दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास के लिए ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
  • दिव्यांग व्यक्ति से शादी करने पर अनुदान के लिए आवेदन
  • दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान

E Sathi Portal में कृषि विभाग की सेवाएं

  • माननीय मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
  • माननीय मुख्यमंत्री खेत खलियान अग्निकांड दुर्घटना सहायता योजना

ई साथी पोर्टल उत्तर प्रदेश में कुल 29 इंटीग्रेटेड विभागीय सेवाएं

  • मुख्यमंत्री कार्यालय लोक शिकायत अनुभाग
  • नगरीय विकास विभाग
  • खाद्य एवं रसद विभाग
  • प्रशिक्षण और रोजगार विभाग
  • श्रम विभाग
  • खाद्य एवं औषधि विभाग
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि अनुभाग
  • वाणिज्य कर विभाग
  • धर्मार्थ कार्य विभाग
  • ऊर्जा विभाग ग्रामीण
  • मनोरंजन कर विभाग
  • पुलिस विभाग
  • प्राविधिक शिक्षा विभाग
  • परिवहन विभाग
  • स्टांप और पंजीकरण
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • पशुपालन विभाग
  • राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद
  • डेयरी विकास विभाग
  • उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग
  • उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
  • महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
  • विधिक माप विज्ञान
  • आबकारी विभाग
  • माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • आवास और शहरी नियोजन विभाग
  • उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग
  • उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग
  • कृषि विभाग

ई साथी यूपी 2023 मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें

1.दोस्तों अगर आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल में ई साथी यूपी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा।

2.इसके बाद वहां पर आपको सर्च करना है eSathi UP जिस प्रकार दिखाई देगा।

3.इसके बाद आप इंस्टॉल पर क्लिक करके E Sathi Mobile App Download कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Pariwar Register Nakal हेल्पलाइन नंबर

Phone No. : 0522-2304706

Email : ceghelpdesk@gmail.com

FAQ

1.ई-साथी मोबाइल ऐप या ई-साथी वेब पोर्टल क्या है।

eSathi मोबाइल ऐप / eSathi वेब पोर्टल 2023 में सरकारी विभागों की कई सेवाओं को आनलाइन प्रदान किया गया है। जिसके कारण आम जनता को अब बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

2.मैं ई-साथी मोबाइल ऐप/ई-साथी वेब पोर्टल के अंतर्गत आने वाली सरकारी सेवाओं का लाभ कैसे उठा सकता हूं।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की प्ले स्टोर में जाना है। और वहां से eSathi UP, NIC लखनऊ डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको यहां पर अपना न्यू पंजीकरण करना पड़ेगा, इसके बाद ही आप इसमें सभी सरकारी विभागों की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

3.eDistrict के eSathi मोबाइल ऐप/eSathi वेब पोर्टल में कौन कौन सी सेवाओं को शामिल किया गया है।

अगर आप भी ई साथी मोबाइल एप 2023 के अंतर्गत आने वाली सभी सरकारी सेवाओं के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पर क्लिक करें।

4.eSathi मोबाइल ऐप/eSathi वेब पोर्टल में अपलोड करते समय फोटो तथा जरूरी दस्तावेज की साइज कितनी होनी चाहिए।

अगर आप फोटो अपलोड करते हैं तो फोटो की साइज 50 केबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। और अगर आप दस्तावेजों को अपलोड करते हैं, तो उसकी साइज 100 केवी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

5.ई साथी मोबाइल ऐप में पंजीकृत पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट कैसे करें।

अगर आप ई साथी मोबाइल ऐप में पंजीकृत करने के बाद अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, और उसे रिसेट करना चाहते हैं, तो इस पर क्लिक करें।

6.उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर में अपना नाम कैसे चढ़ायें।

दोस्तों अगर आप अपना नाम, अपने बेटी, बेटे का नाम Parivar register में चढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक एप्लीकेशन फार्म तथा जन्म प्रमाण पत्र को लेकर अपने नजदीकी पंचायत नगर निगम या ब्लॉक पर चले जाएं। और वहां के अधिकारियों से संपर्क करें।

7.परिवार रजिस्टर की नकल कैसे निकाले UP 2023

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और UP Parivar register Nakal निकालना चाहते हैं। तो आप e-sathi पोर्टल पर जाकर परिवार रजिस्टर का नकल निकाल सकते हैं।

8.Uttar Pradesh Parivar Register Nakal क्या होती है।

दोस्तों आज के समय में परिवार रजिस्टर नकल बहुत जरूरी है यह एक प्रकार से भारत के हर नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेज होता है। आप चाहे किसी भी जाति धर्म से संबंध क्यों नहीं रखते हो। लेकिन आपके पास Parivar register Nakal होना बहुत जरूरी है। यहां तक अगर आप कोई सरकारी कार्य करते हैं, तो भी इस की जरूरत पड़ती है।

9.यूपी परिवार रजिस्टर नकल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है।

Utter Pradesh Parivar Register Nakal Official website

इसे भी पढ़ें

यूपी भूलेख खतौनी कैसे निकाले ऑनलाइन

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें 2023

उत्तर प्रदेश संविदा भर्ती 

ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर आनलाइन कैसे पता करें 

13 thoughts on “उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल 2023, आनलाइन आवेदन फार्म, कुटुंब रजिस्टर नकल”

Leave a Reply