epos bihar gov in login I बिहार राशन कार्ड (PDS Bihar)

EPOS Bihar Portal को बिहार सरकार के द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से बिहार में रहने वाले राशन कार्ड धारकों को गेहूं, चावल, चीनी, खाद्य सामग्री रियायती दाम पर सरकारी राशन की दुकान से दिया जाता है। इसके अलावा ईपीडीएस बिहार पोर्टल पर राशन कार्ड धारकों को अन्य प्रकार की सुविधाएं भी दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल में हम epos bihar gov in पोर्टल के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाले हैं, कि आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पड़ेगा।

Table of Contents

EPOS Bihar Portal क्या है?

EPOS Bihar Portal को बिहार सरकार के द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के सुविधा के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से बिहार में रहने वाले राशन कार्ड धारकों को कम दाम पर सरकारी दुकान से राशन मुहैया कराया जाता है। इसके अलावा इस पोर्टल पर राशन कार्ड से संबंधित कई प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध है जिसका फायदा राशन कार्ड धारक उठा सकता है। इसके अलावा सरकारी राशन दुकानदारों के लिए भी इस पोर्टल पर कई सुविधाएं प्रदान की गई है, जिसका फायदा सरकारी दुकानदार अथवा कोटेदार उठा सकता है।

बिहार सरकार की तरह भारत के सभी राज्यों के द्वारा अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों के लिए AEPDS Portal जारी किया गया है। इस पोर्टल पर राशन कार्ड धारकों को कई सुविधाएं मिलती हैं जैसे : PMGKAY Details, FPS Status, Stock Register, RC Details, आदि।

epos bihar gov in (Highlight)

आर्टिकल का नामEPOS बिहार पोर्टल
राज्यबिहार
लाभार्थीप्रदेश के राशन कार्ड धारक
उद्देश्यनागरिकों को कम दाम पर राशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटepos.bihar.gov.in

EPDS बिहार पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएं

epos bihar gov in पर राशन कार्ड धारकों को अथवा सरकारी दुकानदारों को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है। जो इस प्रकार है-

  • पीएमजीकेएवाई (PMGKAY)
  • विस्तृत लेनदेन (Detailed Transactions)
  • आरसी विवरण (RC Details)
  • स्टाक रजिस्टर (Stock Register)
  • एफपीएस स्थिति (FPS Status)
  • आरसी ट्रांसफर (RC Transfer)
  • लाभार्थी सत्यापन (Beneficiary Verification)
  • % वितरण स्थिति (Distribution Status)
  • सदस्य सत्यापन (Member Verification)
  • नामांकित सार (Nominee Abstract)
  • प्रधानमंत्री कल्याण गरीब अन्न योजना

epos bihar gov in Login कैसे करें?

  • EPOS बिहार पोर्टल लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा। नया इंटरफेस
  • यहां पर आपको दिखाई दे तीर के सामने Login पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस
  • यहां पर आप यूज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर बड़ी आसानी से लॉगिन हो सकते हैं।

PMGKAY Details निकालें की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले http://epos.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको बाई तरफ Reports के नीचे PMGKAY पर क्लिक कर देना हैं। नया इंटरफेस
  • यहां पर आपको Month और Year चुनकर Submit पर क्लिक कर के PMGKAY Details देख सकते हैं।

विस्तृत लेनदेन (Detailed Transactions) देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Bihar AePDS Portal पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको बाई तरफ Reports के नीचे Detailed Transactions पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस
  • यहां पर आपको Date चुनकर Submit बटन पर क्लिक करके विस्तृत लेनदेन देख सकते हैं।

आरसी विवरण (RC Details) निकालें की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले EPOS Bihar Portal पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको बाई तरफ Reports के नीचे RC Details पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस
  • यहां पर आपको Month, Year, और RC No. भरकर Submit पर क्लिक करके RC Details Bihar देख सकते हैं।

स्टाक रजिस्टर (Stock Register) करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले epos bihar gov in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको बाई तरफ Reports के नीचे Stock Register पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस
  • यहां पर आपको Month, Year, और FPS भरकर Submit पर क्लिक करके FPS Stock Details देख सकते हैं।

एफपीएस स्थिति (FPS Status) देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले epos bihar पोर्टल पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको बाई तरफ Reports के नीचे FPS Status पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस
  • यहां पर आप FPS ID भरकर FPS Status पर क्लिक करके EPDS Status देख सकते हैं।

आरसी ट्रांसफर (RC Transfer) कैसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले http://epos.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको बाई तरफ Reports के नीचे RC Transfer पर क्लिक कर देना है। और बड़ी आसानी से आरसी ट्रांसफर कर सकते हैं।

% वितरण स्थितियां (Distribution Status) कैसे देखें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले epos bihar की बेवसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको बाई तरफ Reports के नीचे Distribution Status पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस
  • यहां पर आप सभी जिले के Pending, Rejected, Approved वितरण स्थितियां देख सकते हैं।

Grievance Registration करने का तरीका

  • Grievance Registration करने के लिए आपको Bihar EPOS Portal की ऑफिशियल वेबसाइट – http://epos.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Grievance पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस
  • यहां पर आपको Grievance Registration Application Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद Register पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से epos bihar gov in पर आकर Grievance Registration कर सकते हैं।

PDS Transactions-February

कुल कार्ड18157660
उपलब्ध कार्ड15504301
पोर्टेबिलिटी कार्ड5367536
कुल दुकाने49798
सक्रिय दुकानें8311
महीना ट्रांस%85.38%
PMGKAY Cards15500988

UIDAI And EPOS Error Code कौन कौन से हैं?

999 : Unknown error
998 : Invalid Aadhar Number or Non Availability of Aadhar Data
997 : Aadhar Suspended
996 : Aadhar Cancelled
811 : Missing Biometric Data in CIDR for the given Aadhar Number
510 : Invalid Auth xml Format, Because of UID is less than 12 digits
300 : Biometric Data did not Match

epos Bihar Portal का लाभ

ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड पोर्टल के शुरू होने से बिहार नागरिकों को निम्नलिखित लाभ होंगे। जो इस प्रकार हैं-

  • राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी बिहार के नागरिक बड़ी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से EPOS बिहार पोर्टल पर पा सकते हैं।
  • इस पोर्टल के शुरू होने से अब नागरिकों को सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राशन कार्ड धारक बड़ी आसानी से ट्रांजैक्शन, प्रतिशत डिस्ट्रीब्यूशन स्टेटस, एफपीएस स्टेटस, बेनेफिशरी वेरिफिकेशन, आरसी ट्रांसफर आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस पोर्टल के शुरू होने से अब आप कभी भी, किसी भी समय, घर बैठे बड़ी आसानी से उपलब्ध सुविधाओं का लाभ पा सकते हैं।

AEPDS Bihar पोर्टल का लाभ और उद्देश्य

जैसा कि आप जानते हैं भारत के सभी राज्यों के द्वारा राज्य में रहने वाले गरीब मध्यमवर्गीय लोगों को सरकार के द्वारा राशन दिया जाता है। इसी प्रकार बिहार सरकार ने अपने राज्य में रहने वाले राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए EPOS पोर्टल शुरू की है। इस पोर्टल पर Ration Card से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध होती है।

इस पोर्टल को शुरुआत करने का उद्देश्य यही है कि गरीब आम जनता लोगों को कम मूल्य पर सही तरीके से राशन मुहैया कराया जा सके। राशन कार्ड संबंधित जानकारी के लिए उन्हें सरकारी दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े। और वे बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन इस पोर्टल से राशन कार्ड संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें।

EPOS Bihar Portal हेल्पलाइन नंबर

अगर आप बिहार EPOS से संबंधित कोई जानकारी पाना चाहते हैं अथवा राशन कार्ड संबंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं, तो आप दिए गए Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Toll Free Number : 1800-3456-194
  • Toll Free Number : 1967
  • Mail : sfcpgrms[at]gmail[dot]in

epos bihar gov in (FAQ)

1. epos bihar gov in Login कैसे करें?

epos bihar लॉगइन करना बहुत ही आसान है, आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Login कर सकते हैं।

2. EPOS Bihar Portal पर राशन कार्ड धारकों को क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है?

इस पोर्टल पर बिहार राशन कार्ड धारकों को नॉमिनी नामांकित सार, वितरण की स्थिति, बेनिफिशियरी वेरिफिकेशन, एफपीएस स्टेटस, प्रतिशत डिसटीब्यूशन स्टेटस, ट्रांजैक्शन डीटेल्स, आदि जानकारी दी जाती है।

3. AEPDS का फुल फॉर्म क्या है?

AePDS Full Form in Hindi : Aadhar enabled Public Distribution System

4. AePDS की शुरुआत कब की गई थी?

मई 2015 में Aadhar enabled Public Distribution System की शुरुआत की गई थी।

5. बिहार EPOS पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Bihar EPOS Portal Official Website : http://epos.bihar.gov.in/

6. www. epos.bihar.gov पर कौन कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं?

epos.gov.in Bihar पर आप कई प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे : NACO, FPS TRANSACTION, Beneficiary Verification, UID Seeding Abstract, Nominee Cards Abstract, FPS Status, Stock Register, % Distribution Status, RC Details, PMGKAY, Detailed Transactions

7. पीडीएस बिहार का फुल फॉर्म क्या होता हैं?

PDS Bihar Full Form in Hindi : Public Distribution System (सार्वजनिक वितरण प्रणाली)

इसे भी पढ़ें 👇

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार
बिहार विवाह पंजीकरण कैसे करें
बिहार रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें
बिहार विधवा पेंशन योजना
बिहार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना
बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना
बिहार राशन कार्ड चेक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment