उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन ई केवाईसी कैसे करें?। UP Vidhwa Pension EKYC.

यूपी विधवा पेंशन की KYC कैसे करें : दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपके लिए UP Vidhwa Pension EKYC के बारे में जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन के अंतर्गत यूपी सरकार के द्वारा विधवा महिलाओं को ₹6000 की आर्थिक सहायता हर साल दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन आज के समय में अगर आपका विधवा पेंशन E-केवाईसी हुआ होगा, तभी आपको उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगा, क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन ई केवाईसी कैसे करें, इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूं।

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन E-KYC क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Vidhwa Pension का लाभ उठाने वाली सभी विधवा औरतों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कि वे अपना विधवा पेंशन ईकेवाईसी करवा लें। अगर विधवा औरतें अपना ईकेवाईसी नहीं करवाती है, तो यूपी सरकार के द्वारा उन्हें विधवा पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा।

ईकेवाईसी करावाना इसलिए जरूरी है क्योंकि प्रत्येक साल बहुत से ऐसे लाभार्थी होते हैं जिनकी मृत्यु हो जाती है और पेंशन राशि समय समय पर खाते पर आती रहती हैं। इसीलिए यूपी सरकार के द्वारा ईकेवाईसी करवाया जाएगा, जो लाभार्थी जिंदा होगा उसे ही विधवा पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

यूपी विधवा पेंशन की KYC कैसे करें?

Step1. उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन ई केवाईसी करने के लिए आपको सबसे पहले Vidhwa Pension Uttar Pradesh (SSPY UP gov) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-

Step2. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने लिंक पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step3. यहां पर आपको सबसे पहले Select Pension Scheme पर क्लिक करके Old Age Pension/Widow Pension/Divyang Pension में से अपनी पेंशन चुन लेना है।

Step4. इसके बाद Bank Account Number में जिस बैंक खाता में आपका विधवा पेंशन का पैसा आता है, वह बैंक खाता संख्या भर देना है।

Step5. इसके बाद Enter Registration Number के स्थान पर आपको Vidhwa Pension Registration Number भर देना है, तथा New Mobile Number पर मोबाइल नंबर भर देना है, इसके बाद SEND OTP पर क्लिक कर देना है।

Step6. क्लिक करते ही आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिससे आपको Enter OTP वाले स्थान पर भर देना है।

Step7. इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step8. यहां पर Application Status में आपका Application Form Filled Successful और Application Finally Locked हो चुका है। लेकिन अभी Application Pending For Aadhar Card Verification नहीं हुआ है।

Step9. इसके लिए जब आप थोड़ा और नीचे आओगे, तो आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।👇

Step10. आधार कार्ड पर आवेदक का जो नाम होगा वह नाम दिखाई देगा, उसके आगे आधार कार्ड नंबर बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है।

Step11. इसके बाद पुरुष/स्त्री लिंग को चुनकर, नीचे छोटे बाक्स में क्लिक करके कैप्चा कोड भरकर Click For Aadhar Authentication पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस 👇

Step12. यहां पर आपका Aadhar Authentication Successed Successfully हो गया है, इसके बाद आप Proceed For Final Print पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Step13. इस प्रकार आप घर बैठे बड़ी आसानी से पेंशन 2022 KYC में SSPY UP gov की आफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं।

विधवा पेंशन खाते का रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर कैसे पता करें?

दोस्तों अगर आप UP Vidhwa Pension KYC करना चाहते हैं, लेकिन आपको अपना Registration Number या Bank Account Number या Register Mobile Number पता नहीं है, तो आप नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके पता कर सकते हैं।

Step1. सबसे पहले आपको UP Vidhwa Pension (SSPY.up.gov.in status) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना हैं। नया इंटरफेस 👇

Step2. यहां पर आपको निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक करना है। नया इंटरफेस 👇

Step3. यहां पर आपको पेंशनर सूची (2021-22) पर क्लिक कर देना है।

Step4. इसके बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी, उनमें से आपको अपना जिला चुन लेना है।

Step5. जिला चुनने के बाद आपके सामने विकासखंड/नगर निकाय की लिस्ट खुल जाएगी, जिनमें से आपको अपना विकास खंड/नगर निकाय को चुन लेना है।

Step6. इसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी, जिनमें से आपको अपना ग्राम पंचायत चुन लेना है। नया इंटरफेस 👇

Step7. यहां पर आपको कुल पेंशनर्स पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके ग्राम पंचायत में जितने भी लोगों को विधवा पेंशन मिलता होगा, उनकी लिस्ट खुल जाएगी।

Step8. जहां पर आप अपना नाम देख सकते हैं, और यहीं पर आपको विधवा पेंशन धारक से संबंधित सभी जानकारी जैसे : रजिस्ट्रेशन संख्या, पेंशनर्स का नाम, पिता का नाम, लिंग, आयु, वर्ग, मोबाइल नंबर, धनराशि, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, ट्रांजैक्शन की स्थिति आदि जानकारी दी गई होती है।

UP Vidhwa Pension EKYC (Highlight)

आर्टिकल का नामयूपी विधवा पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य की विधवा महिलाएं
उद्देश्य विधवा पेंशन का केवाईसी करना
ऑफिसियल वेबसाइटsspy-up.gov.in

इसे भी पढ़ें 👇

UP राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से 
यूपी शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फॉर्म
UP ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर आनलाइन कैसे पता करें
उत्तर प्रदेश विकलांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना
यूपी संपत्ति का बैनामा कैसे निकालें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment