उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े?I रजिस्टर नकल में मौजूद जानकारी

Uttarakhand Parivar Register mi Naam Kaise Jode : दोस्तों सबसे पहले आपको यह समझ लेना चाहिए, कि परिवार रजिस्टर नकल को कुटुंब नकल के नाम से भी जाना जाता हैI उत्तराखंड सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑफिशियल पोर्टल लांच किया गया हैI अब उत्तराखंड के रहने वाले नागरिक घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में नाम जोड़ सकते हैंI 

उत्तराखंड सरकार द्वारा लांच किया गया e-district पोर्टल की मदद से उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ा जा सकता हैI तथा परिवार रजिस्टर में सदस्य का नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती हैI

अतः दोस्तों अगर आप भी अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में जोड़ना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगI इस आर्टिकल को पढ़कर आप घर बैठे ऑनलाइन यूके परिवार रजिस्टर नकल में अपना नाम जोड़ सकते हैं तथा परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ने के लिए क्या दस्तावेज लगेगा, इसकी भी जानकारी आर्टिकल में बताया गया है

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
उत्तराखंड मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना
उत्तराखंड रोडवेज बस हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड भूलेख कैसे देखें

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल क्या होता है?

UK Parivar Register Nakal एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके अंदर किसी परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी जैसे : परिवार के सदस्यों का नाम, परिवार के सदस्यों की जन्म तिथि, लिंग, आयु आदि जानकारी उपलब्ध होती हैI e District Portal Uttarakhand पर उत्तराखंड परिवार रजिस्टर शुरू कर दिया गया हैI

जहां पर आप अपने परिवार की परिवार रजिस्टर नकल निकाल सकते है| uk family register में किसी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैंI चलिए आगे हम जानते हैं उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में क्या-क्या जानकारी उपलब्ध होती हैI

परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े Uttarakhand

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ना बहुत ही आसान हैI आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर घर बैठे बड़ी आसानी से परिवार के किसी सदस्य का नाम Uttarakhand Parivar Register mi Jode सकते हैंI

Step1 : E-district Portal उत्तराखंड पर जाएं.

UK Parivar Register mi Online New Name Jorde के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किया गया ई डिस्टिक पोर्टल पर जाना होगाI

Step2 : eservices.uk.gov.in पर जाएं.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “eservices.uk.gov.in” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : अपणि सरकार पोर्टल पर क्लि करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “अपणि सरकार पोर्टल” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : व्यक्तिगत लोंगिन पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे पीर के सामने “व्यक्तिगत लॉगइन” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5 : Sign in/Sign up here पर क्लिक करें.

यहां पर आपको User ID तथा Password और Captcha डालकर लागिन हो जाना हैI अगर इस पोर्टल पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको नीचे दिखाई दे रहे “Sign up here” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step6 अपनी जानकारी भरें.

यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : Email ID, First Name, Gender, Last Name, Mobile Number, Date of Birth, District, Tehsil, Address, Language आदि भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step7 : नये आवेदन भरें.

क्लिक करने के बाद आपको एक यूजर आईडी, पासवर्ड मिल जाता है, आपको फिर से होम पेज पर आना हैI वहां पर यूजर आईडी, पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना हैI इसके बाद नया इंटरफेस 👇

यहां पर पंचायती विभाग, सेवा का प्रकार, तथा नीचे “नया परिवार जोड़े” चुन लेना हैI

Step8 : नया परिवार जोड़े.

इसके बाद आपको घर की मुखिया की फोटो अपलोड करनी है, तथा दस्तावेज : ADO को आवेदन पत्र, एडीओ पंचायत के नाम पर शपथ पत्र, निवास प्रमाण पत्र (15 साल का), नवीनतम एक बिजली का बिल/पानी का बिल, पहचान पत्र, आदि दस्तावेज अपलोड करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नया परिवार जोड़े इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, जहां पर आपको परिवार रजिस्टर में जिस सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं, उसकी जानकारी डाल देनी हैI

Step9 : इसके बाद अन्य जानकारी के अंतर्गत धर्म, व्यवसाय, शिक्षित, वर्तमान स्थिति, दिनांक, मोबाइल नंबर, मकान नं, पता आदि जानकारी डालने के बाद नीचे “कुटुंब जोड़े” पर क्लिक कर देना हैI

Step10. इस प्रकार से आप कुटुंब जोड़े पर क्लिक करके एक-एक करके Online UK Parivar Register mi Name Jode सकते हैंI

Step11. इसके बाद आपको उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में परिवार सदस्य का नाम जोड़ने हेतु आनलाइन शुल्क जमा कर देना हैI

Step12. जिसके फलस्वरूप आपको आवेदन संख्या/रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा, जिसे अपने पास रख लेI क्योंकि इसके माध्यम से आप ऑनलाइन उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ने की स्थिति चेक कर सकते हैंI कि आपने जिस परिवार का नाम जोड़ा था, वह जुड़ गया है कि नहींI

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज

Uttarakhand Parivar Register mi Naam Kaise Jode. इसकी जानकारी हमने ऊपर आर्टिकल में बता दिया हैI अब आगे जान लेते हैं उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े Online के लिए लगने वाला आवश्यक दस्तावेजI

  • ADO को आवेदन पत्र
  • एडीओ पंचायत के नाम पर शपथ पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (15 साल का)
  • नवीनतम एक बिजली का बिल/पानी का बिल
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यूके परिवार रजिस्टर की सूची में नाम जोड़ने की स्थिति कैसे चेक करें?

1.अगर आपने उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ दिया है, और आप उत्तराखंड परिवार रजिस्टर आनलाइन Status Check करना चाहते हैं, कि उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में सदस्य का नाम जुड़ गया है कि नहींI तो आपको उत्तराखंड e-district पोर्टल पर जाना होगाI

2.यहां पर आपको UK Parivar Register mi Name Jodne का रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या डालकर Search पर क्लिक कर देना हैI

3.क्लिक करते ही आपके सामने उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल खुल जाएगा, जिसमें आप यह देख सकते हैंI कि उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में परिवार के सदस्य का नाम जुड़ गया है, कि नहींI इसके अलावा परिवार रजिस्टर की नकल फार्म Download UK भी डाउनलोड कर सकते हैंI

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में मौजूद जानकारी

Pariwar Register Nakal Uttarakhand एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसमें निम्नलिखित जानकारी मौजूद होती हैI जैसे : 

  • परिवार के मुखिया का नाम
  • परिवार के सभी सदस्य का नाम
  • सदस्यों की आयु
  • जाति और उपजाति
  • स्थायी पते की जानकारी
  • सदस्यों की शिक्षा
  • मुखिया के पिता का नाम
  • मुखिया की आयु
  • ब्लाक का नाम
  •  तहसील का नाम
  • जिले का नाम
  • मुखिया का वर्तमान पता
  • दस्तावेज जारी करने की तिथि
  • ग्राम और ग्राम पंचायत का नाम 

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल हेल्पलाइन नंबर

विभाग का नामराजस्व विभाग हेल्पडेस्क
कार्यालय अधिकारी श्री अमित बलूनी जी
टोल-फ्री हेल्पलाइन1800-3000-3468 (उत्तराखंड राज्य के चयन हेतु दो दबाएं)
अधिकारी मोबाइल नंबर+91-9761696435
हेल्प डेस्क ईमेल पताamitkumar.baluni@gmail.com
कार्य दिवस तथा समय 10:00 AM से 05:00 PM तक (सरकारी अवकाश छोड़कर)

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Uttarakhand Parivar Register mi Naam Kaise Jode. इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई हैंI इस आर्टिकल को पढ़कर UK परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े Online की पूरी जानकारी पा सकते हैंI इसके लिए आपको सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैI

उत्तराखंड बकरी पालन योजना
अपणि सरकार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कैसे करें
उत्तराखंड सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कैसे करें
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड

Leave a Reply