यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें? 2023-24 । लगने वाला दस्तावेज

UP Scholarship Form Kaise Bhare : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सरकार द्वारा गरीब परिवार के लिए अलग-अलग प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जाती है। ‌ताकि गरीब परिवार का जीवन और उनके बच्चों का जीवन पहले की अपेक्षा बेहतर हो सके। इसी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब परिवार के बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना शुरू किया है। इसलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत कक्षा 9वी, 10वीं, 11वीं, 12वीं के अलावा डिप्लोमा के छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से यूपी स्कालरशिप का फार्म भरने की प्रक्रिया, दस्तावेज तथा यूपी स्कालरशिप से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करेंगे।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना
CCC कोर्स क्या है?I CCC कोर्स की पूरी जानकारी
ITI का Full Form क्या है?I आईटीआई से जुड़ी पूरी जानकारी
12वीं के बाद दरोगा कैसे बनें

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

उत्तर प्रदेश के जो भी छात्र और छात्राएं यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना चाहते हैं। उनके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज और जानकारी होनी चाहिए।

  • छात्र का नाम
  • छात्र के माता का नाम
  • छात्र के पिता का नाम
  • छात्र का जन्मतिथि
  • छात्र का बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • छात्र का मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
  • छात्र का आधार कार्ड
  • छात्र का आय प्रमाण पत्र
  • छात्र का एड्रेस प्रुफ
  • छात्र का कालेज फीस स्लिप नंबर
  • छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र का मार्कशीट

यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना चाहते हैं। तो नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन की प्रक्रिया समझाया गया है। इसको फालो करें-

Step1 : UP Scholarship पर जाएं.

सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना होगा, वहां सर्च करना है – UP Scholarship इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।

Step2 : Registration पर क्लिक करें.

यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आने की बाद नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Registration” पर क्लिक कर देना है।

Registration पर क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाता है। जो इस 👇 प्रकार का दिखाई देता हैं।

यहां पर आपको चार कालम दिख रहा है, पहले इसका मतलब समझ लें। फिर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • समाज कल्याण विभाग उ प्र (For ST, SC, Category) (Fresh) : इस आप्शन में केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य जाति वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ प्र (For OBC Category) (Fresh) : इस आप्शन में केवल पिछड़ा जाति वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • अल्प-संख्यक कल्याण विभाग उप्र (For Minority Category) (Fresh) : इस आप्शन में केवल अल्प संख्यक वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
  • Prematric (Fresh) : कक्षा 9 पास करने के बाद जो छात्र पहली बार स्कालरशिप के लिए फार्म भरना चाहतें हैं। उन्हें Prematric (Fresh) आप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • Postmatric Intermediate (Fresh) : कक्षा 11 पास करने के बाद जो छात्र पहली बार स्कालरशिप के लिए फार्म भरना चाहतें हैं। उन्हें Postmatric Intermediate (Fresh) आप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • Postmatric Other Than Intermediate (Fresh) : कक्षा 12 पास करने के बाद जो छात्र कोई डिप्लोमा का कोर्स करना चाहते हैं। वे पहली बार स्कालरशिप के लिए फार्म भरना चाहतें हैं। उन्हें Postmatric Other Than Intermediate (Fresh) आप्शन पर क्लिक करना होता है।
  • Postmatric Other State (Fresh) : जो छात्र दूसरे राज्य से आकर उत्तर प्रदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें Postmatric Other State (Fresh) आप्शन पर क्लिक करना होता हैं।

Step3 : UP Scholarship Form Bhare.

  • जिला : यहां पर अपना जिला सलेक्ट करें।
  • शिक्षण संस्थान : यहां पर अपना शिक्षण संस्थान सलेक्ट करें।
  • वर्ग/जाति समूह : यहां पर जाति वर्ग सलेक्ट करें।
  • धर्म : यहां पर अपना धर्म सलेक्ट करें।
  • छात्र/छात्रा का नाम : यहां पर अपना नाम लिखें।
  • मोबाइल नंबर : यहां पर अपना मोबाइल नंबर भरना है।
  • हाई-स्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष : किस साल में हाई स्कूल पास किए थे, वह वर्ष भरें।
  • हाई-स्कूल बोर्ड : जिस बोर्ड से पास किए हैं, उस बोर्ड को सलेक्ट कर लें।
  • हाई-स्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक : यहां पर हाई-स्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक नंबर लिखना है।
  • स्वनिर्मित पासवर्ड डालें : अपने मन से 6-12 अंको में पासवर्ड डालें, जो केवल आपको याद रहे।

इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, उसे भरने के बाद “Submit OTP and Proceed Registration” पर क्लिक कर देना है।

Step4 : Generate OTP.

इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, उसे भरने के बाद “Submit OTP and Proceed Registration” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है।

Step5 : Login करें.

रजिस्ट्रेशन नंबर किसी कापी में नोट करके रख लेना है। इसके बाद होम पेज पर आ जाना है। यहां पर नीचे चित्र के अनुसार “Login” पर क्लिक कर देना है।

Step6 : रजिस्ट्रेशन तथा पासवर्ड डालें.

Login पर क्लिक करने के बाद नीचे चित्र के अनुसार इंटरफेस दिखाई देगा। यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।

Step7 : रजिस्ट्रेशन फार्म भरें.

  • पोर्टल में लागिन होने के बाद सबसे ऊपर बाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक कर देना है। आपको बता दे कि जैसे जैसे आप फार्म भरते जाते हैं। वो हरा रंग में टिक होता जाता है।
  • इसके बाद आपको तीसरे नंबर पर “डिजीलाकर से सत्यापन” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद “Click Here for Digilocker Verification” पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या और मोबाइल नंबर दिखाई देगी। आपको कैप्चा कोड भरकर, बाक्स में सही ✅ टिक लगाएं, इसके बाद “Generate OTP” पर क्लिक कर देना है। ओटीपी डालने के बाद “Next” आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना सभी डिटेल्स चेक करने के बाद “Verify Details” पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी भर देना है।
  • इसके बाद फार्म को प्रिंट करके अपने संस्था में जमा कर देना है। इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे यूपी स्कालरशिप का फार्म भर सकते हैं।

UP Scholarship Office Link

स्कालरशिप होम पेजLogin (Fresh)
नवीनीकरण (Renewal)New Registration
DashboardContact Us
12वीं के बाद लोको पायलट कैसे बनें
बिना पैसे के अमीर कैसे बनें
स्कूल अथवा कॉलेज प्रिंसिपल कैसे बनें
कोबरा कमांडो कैसे बनें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment